कुल पाठक

बुधवार, 16 दिसंबर 2015

राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के किचन में बिखरेगी भागलपुरी  कतरनी की खुशबु ।।


जल्द ही देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय मंत्रियों और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के किचन में भागलपुरी  कतरनी की खुशबू बिखरेगी।
दरअसल, जिला प्रशासन चाहता है कि जिस तरह भागलपुर के जर्दालु आम की ब्रांडिंग दिल्ली में रह रहे वीवीआईपी तक हुई है उसी तर्ज पर कतरनी चावल की भी ब्रांडिंग हो। इससे इस उत्पाद को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
बुधवार को कृषि, उंद्यान और आत्मा की समीक्षा में जिला पदाधिकारी आदेश तितरमारे ने कतरनी चावल की पैकेजिंग कराकर दिल्ली भेजने का निर्देश दिया है। पिछले 10 वर्षो से भागलपुर का जर्दालु आम देश के नामचीन हस्तियों को पैकिंग कराकर भेजा जाता है। इससे जर्दालु की देश स्तर पर ब्रांडिंग हुई है। वैसे समीक्षा के क्रम में यह कहा गया कि कतरनी चावल का साइज छोटा है इसलिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी मांग नहीं बढ़ रही है। बड़े बाजार के व्यापारी इस उत्पाद को उचित मूल्य पर बेच नहीं पा रहे हैं। डीएम ने जैविक उत्पाद की खुली बिक्री के लिए शहर में स्टॉल लगाने का भी सुझाव दिया। यह स्टॉल कृषि विभाग के परिसर में भी हो सकता है। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि मांग बढ़ने से उपज और उत्पादन भी बढ़ती है। दिल्ली स्तर पर ब्रांडिंग होने से कतरनी की मांग बढ़ेगी और किसानों को इसका उत्पादन करने में प्रोत्साहन भी मिलेगा।

अजीब : इस माता मंदिर में चोरी करने से पूरी होती है मनोकामना ।।

उत्तराखंड में देवी का एक ऐसा मंदिर है जिसके बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर में चोरी करने से मनोकामना पूरी होती है.
रुड़की के चुड़ियाला गांव के भगवानपुर में प्राचीन सिद्धपीठ चूड़ामणि देवी मंदिर में भक्त देश के हर कोने से आते हैं. लोगों का मानना है कि इस मंदिर में चोरी करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और खासकर जिन्हें बेटे की चाह होती है वह जोड़े  इस मंदिर में आकर माता के चरणों से लोकड़ा (लकड़ी का गुड्डे) चोरी करके अपने साथ ले जाएं तो बेटा होता है.
स्थानीय लोगों के अनुसार मन्नत पूरी होने के बाद बेटे के साथ माता-पिता को यहां माथा टेकने आना होता है. बेटा होने पर दंपती यहां से ले जाए हुए लोकड़े के साथ ही एक अन्य लोकड़ा भी अपने बेटे के हाथों देवी के चरणों में चढ़वाते हैं.
स्थानीय लोगों की माने तो  इस मंदिर का निर्माण 1805 में लंढौरा रियासत के राजा ने करवाया था. एक कहानी के अनुसार एक बार लंढौरा रियासत के राजा शिकार करने जंगल में आए हुए थे तभी घूमते-घूमते उन्हें माता की पिंडी के दर्शन हुए. राजा का कोई पुत्र नहीं था. इसलिए राजा ने उसी समय माता से बेटे की मन्नत मांगी. राजा की इच्छा पूरी होने पर उन्होंने इस मंदिर का निर्माण करवाया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि माता के इस मंदिर में आने वाले भक्त कभी खाली हाथ नहीं आते. मन्नत पूरी होने पर भक्त साल में एक बार होने वाले भंडारे में आते हैं.

सोमवार, 14 दिसंबर 2015

TEACHER बनने का सुनहरा मौका, CTET के लिए ऐसे करें आवेदन

देशभर में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा I से VIII तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अगले साल 21 फरवरी 2016 को शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) आयोजित करेगा.
सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन जारी किए हैं. शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थी फरवरी 2016 की पात्रता परीक्षा के लिए CTET की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. CBSE की जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, देशभर में लिखित परीक्षा अगले साल 21 फरवरी (रविवार) को आयोजित की जाएगी.
आवेदन के लिए पात्रता :
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को सीबीएसई/केन्द्रीय सरकार की संचालित केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) अथवा शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास करना अनिवार्य होगा.
कैसे करें आवेदन : आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट लेना होगा. इस पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर और हस्ताक्षर करके बैंक ड्राफ्ट के साथ सीबीएसई सीटीईटी यूनिट को भेजना है. अगर शुल्क चालान के माध्यम से भुगतान किया है तो चालान की मूल प्रति भी इस कार्यालय को भेजनी होगी. ऑनलाइन आवदेन करने के लिए छात्र सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

आवेदन शुल्क :
सामान्य व ओबीसी के उम्मीदवारों को पेपर-1 या पेपर-2 देने के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि दोनों पेपर में बैठने के लिए भुगतान 1000/- रुपये होगा. वहीं, एससी-एसटी को पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 300 रुपये का भुगतान करना होगा, दोनों पेपर के लिए 500 रुपये देने होंगे.
कैसे करें शुल्क का भुगतान: शुल्क चालान के माध्यम से, सिंडीकेट बैंक के सीबीएसई खाते में या ई-पोस्ट ऑफिस में सचिव, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली के पक्ष में या फिर डेबिट/क्रेडिट कार्ड से जमा किया जा सकता है.

परीक्षा की तिथि :
21/02/2016 - Paper II (समय 09:30-12:00 बजे तक) 21/02/2016 - Paper I (समय 02:00-04:30 बजे तक)
महत्वपूर्ण तिथियां : ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि : 04/12/2015-28/12/2015 शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 29/12/2015 दोपहर 03:30 PM आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधारने की तिथि : 30/12/2015-04/01/2016 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि : 25/01/2016 विवरण एवं स्थिति जांचने की अंतिम तिथि: 30/12/2015
CTET में अहर्ता प्राप्त करना किसी भी व्यक्ति को भर्ती/रोजगार के लिए अधिकार नहीं देता क्योंकि नियुक्ति के लिए यह सिर्फ पात्रता मानदंड है.
ऑनलाइन आवेदन करने से अभ्यर्थी दिशा-निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें. दिशा निर्देशों को पढ़ने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ें. ऑनलाइन आवेदन की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.

लालू यादव ने किया मोदी सरकार का साथ देने का ऐलान ।

औरंगाबाद : बिहार चुनाव में शानदार जनादेश हासिल करने वाले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। संसद में अपने महत्वाकांक्षी जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) बिल पर मोदी सरकार को समर्थन का ऐलान किया है। उन्होंने नीतीश के साथ-साथ मोदी सरकार के बिल का समर्थन किया है।

'खतरनाक है बीजेपी-आरएसएस मॉडल'

सोमवार को हिच्छन बिगहा गांव में राव रणविजय सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे लालू ने कहा, 'हम हर अच्छे काम का समर्थन करते हैं।' हालांकि केंद्र सरकार पर पिछड़े राज्यों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए लालू ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस का मॉडल खतरनाक है।

गुस्से में है मोदी सरकार- लालू

लालू ने कहा कि बिहार में हार से मोदी सरकार गुस्से में है। इसके चलते इंदिरा आवास योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन में कटौती कर दी गई। इसके अलावा हाल ही में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिये जापान के साथ हुए समझौते पर उन्होंने कहा कि देश पहले से कर्ज के बोझ तले दब रहा है, ऊपर से और कर्ज लादा जा रहा है। लालू ने दिल्ली में शकूरबस्ती इलाके में गरीबों का आशियाना उजाड़ने के लिये रेलवे पर भी जमकर हल्ला बोला।

नौगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत NH31मकंदपुर  से गोपालपुर प्रखंड व थाना जाने वाली मुख्य सड़क की सुरक्षा रात्रि 9 बजे तक वो भी लाठी वाले 2-3 चौकीदार के भरोसे है ।
जबकि ज्ञात हो की गोसाईं गाँव के बाद भमरा पुल पर का बहुत की खतरनाक इतिहास रहा है ।
लुट , हत्या व गोलीबारी की कई दर्जन मामले अभी भी न्यायालय में चल रही है ।

हलाकि गोपालपुर पुलिस की गश्ती गाड़ी हमेशा दौड़ती रहती है ।
मगर रात्रि में वाहन जाने के बाद सड़कें पूरी तरह से सुनी  हो जाती है । रात्रि 9 बजे के बाद पहरेदार भी घर चला जाता है । ऐसे में
वाहन चालक भी भयभीत हो गाड़ी चलाता है ।

अगर वक्त पर प्रशासनिक कदम नही उठा तो कहीं कोई अनहोनी ना हो जाय ..?????

कुहासे में नहीं दिखती पुलिस की गश्ती ।।।


कुहासा और घना होते जा रहा पर कुहासे में पुलिस की गश्ती नहीं दिखती है। जाहिर है कि दृश्यता घटकर दो-तीन मीटर ही रह जाती है। इसमें दुर्घटना की आशंका बलवती रहती है। और फर्ज करें कि दुर्घटना हो जाए तो पीड़ितों को तत्काल राहत की जरूरत होगी। इधर, ऐसे मौसम में अधिकतर सड़कें सूनी रहती है। बहुत जरूरत वाले ही कुहासे में सफर करते हैं। नतीजा, दुर्घटना हो जाए तो कोई सूचना देने वाला भी न मिले। और राहत में विलंब होता है तो दुर्घटना से पीड़ित के लिए जख्म के अतिरिक्त ठंड भी जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसी दशा में पुलिस की गश्ती अत्यावश्यक है।

हाल ही में गोसाईं गाँव के नजदीक सड़क दुर्घटना में  आर्मी अमित की मौत हो गयी अगर मौके पर गश्ती के जवान भी पहुँचती तो शायद  जान बच सकती थी । मगर कड़ाके की ठंड में 2 बजे रात्रि कुछ संभव सा प्रतीत नहीं होता है ।

रविवार, 13 दिसंबर 2015

शिंजो अबे ने चाटकर खाई रबड़ी तो पीएम मोदी को पसंद आए मालपुआ-इमरती!


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जापानी पीएम शिंजो अबे को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी ले गए थे. वाराणसी के सांस्‍कृतिक और धार्मिक महत्‍व से रूबरू कराने के लिए पीएम मोदी ने शिंजो अबे को दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा की आरती दिखाई. इसके बाद पीएम मोदी और शिंजो अबे ने बनारसी खाने का भी लुत्‍फ उठाया. दिलचस्‍प बात यह है कि जापानी पीएम बनारसी व्‍यंजनों को छककर खाते देखे गए.
होटल गेटवे के नदेसर पैलेस में आयोजित हुए इस खास भोज में करीब 30 व्‍यंजन परोसे गए थे. सबसे अच्‍छी बात यह है कि इस भोज में परोसे गए सभी व्‍यंजन पूरी तरह सात्‍विक थे यानी इनमें लहसुन और प्‍याज तक का प्रयोग नहीं किया गया था.
शिंजो अबे ने छककर खाई रबड़ी
भोज में परोसने के काम में जुटे एक होटल कर्मचारी के मुताबिक जब थाली में व्‍यंजन परोसे जा रहे थे तो जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे उसे गौर से निहार रहे थे. बगल में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका हाव-भाव देखकर उनकी जिज्ञासा समझ गए और व्‍यंजनों के नाम और उनकी खूबी समझाने लगे.
बताया जा रहा है कि शिंजो अबे लसूनी दाल तड़का बेहद चाव से खाते दिखे. इसके अलावा ताजे कटे फल और रबड़ी भी जमकर खाए. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालपुआ और इमरती के अलावा मिर्च के अचार को मन से खाया.
दोनों राजनेताओं ने भरवा कचौड़ी और मिस्सी रोटी भी बड़े चाव से खाई. मोदी ने चिलगोजा पुलाव भी मांगकर खाए.
मोदी-शिंजो को परोसे गए ये व्‍यंजन
नाश्‍ता : आलू टिक्की चाट, भुट्टे के शामी, ताजे कटे फल, फ्रेश फ्रूट जूस, बदामी शोरबा, दार्जिलिंग चाय और फिल्टर कॉफी.
भोजन : रॉयल बनारसी थाली, बनारसी कढ़ी पकौड़ा, पनीर पालक कोफ्ता, अदरकी आलू मैथी, बैंगन कलौंजी, लसूनी दाल तड़का, खोजा पुलाव, अचार और दही.
मिठाई : केसरिया इमरती, लच्छा रबड़ी और मालपुआ. इसके अलावा बनारसी सादा और मीठा पान.
भोज में शामिल थे चुनिंदा मेहमान
शिंजो अबे के स्‍वागत में वाराणसी की धरती पर दिए गए इस भोज में बेहद चुनिंदा लोग आमंत्रित थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा यूपी के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इनमें शामिल थे.

यूपी में शिक्षा की दुर्दशा: परीक्षा में बैठे 12 हजार छात्र, रिजल्‍ट आया 20 हजार का

यूपी में शिक्षा की दुर्दशा: परीक्षा में बैठे 12 हजार छात्र, रिजल्‍ट आया 20 हजार का

उत्‍तर प्रदेश के भीमराव अंबेडकर विश्‍वविद्यालय की ओर से आयोजित बीएड की परीक्षा में चौंकाने वाले परिणाम आए हैं. विश्‍वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि बीएड की परीक्षा में 12,097 अभ्‍यर्थी शामिल हुए थे, जबकि रिजल्‍ट में 20 हजार से ज्‍यादा लोगों को पास कर दिया गया.
टाइम्‍स ऑफ इंडिया के मुताबिक रिजल्‍ट को सार्वजनिक करने से पहले यह बात विश्‍वविद्यालय के कुलपति मोहम्‍मद मुजम्‍मिल को पता चल गई. इसके बाद आनन-फानन में कुलपति ने रिजल्‍ट रोकने और मामले की जांच के आदेश दे दिए.
विश्‍वविद्यालय के प्रवक्‍ता मनोज श्रीवास्‍तव ने बताया कि विश्‍वविद्यालय से मान्‍यता सभी कॉलेजों को मिलाकर बीएड में 12,097 सीटें हैं. ऐसे में इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर 20,089 अभ्‍यर्थियों के रिजल्‍ट क्‍यों बना दिए गए.
विश्‍वविद्यालय से मान्‍यता प्राप्‍त प्राइवेट कॉलेजों ने स्‍वीकार किया है कि उन्‍होंने तय सीटों से ज्‍यादा छात्रों का पंजीकरण कराया है. इस घटना के बाद विश्‍वविद्यालय ने जिन आठ हजार छात्रों को चिट्ठी लिखकर जवाब मांगा है वे सभी इन्‍हीं प्राइवेट कॉलेजों के हैं. कुलपति तय सीट से ज्‍यादा छात्रों का पंजीकरण करने के लिए प्राइवेट कॉलेजों को भी चिट्ठी भेजकर जवाब मांगा है.
सूत्रों का कहना है कि बीआर अंबेडकर विश्‍वविद्यालय से मान्‍यता प्राप्‍त 191 कॉलेजों में 2013-14 सत्र के दौरान बीएड की ज्‍यादातर सीटें खाली रह गई थीं. इस कारण इन कॉलेजों को नुकसान उठाना पड़ा था.

शनिवार, 12 दिसंबर 2015

पीएम मोदी के साथ आबे ने भी की गंगा की पूजा ।।


वाराणसी. काशी के मशहूर दशाश्वमेध घाट पर जापान के पीएम शिंजो आबे और पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 मिनट तक गंगा आरती देखी। इसके पहले दोनों ने दूध और जल और पुष्‍प गंगा में अर्पित किए। इसके बाद मां गंगा का पंचोपचार पूजन किया। दोनों पीएम की कलाई में पुजारियों ने कलावा बांधा।
 
खास बात ये रही कि जापानी पीएम शिंजो आबे पीएम मोदी को श्लोक पर ताल देते देखकर खुद भी ताल देते नजर आए। इस दौरान मोदी ने शिंजो आबे को गंगा आरती का महात्म्य भी बताया। गंगा आरती के दौरान श्लोक और संगीत सुनकर दोनों पीएम झूमते नजर आए।
 
भारतीय संस्‍कृति से जापानी पीएम हुए रूबरू
सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुति में एक ओर जहां ढोल-तासे बजाए जा रहे थे तो दूसरी ओर मंच पर कथक, भरत नाट्यसम की प्रस्‍तुति हो रही थी।  इसके अलावा भारत रत्‍न उस्‍ताद बिस्‍मिल्‍लाह खां के बेटे जामिन हुसैन खां ने शहनाई का वादन किया। दूसरी ओर, वहां मौजूद बौद्ध भिक्षुओं ने तिब्‍बति वाद्यसयंत्र तुगसेन का वादन कर शिंजो को अभिभूत कर दिया। इस तरह पीएम शिंजो आबे भारतीय नृत्‍य और संगीत की परंपरा से रूबरू हुए।

शातिर चोर ने बनाया भगवान को निशाना, पुजारी को बेहोश कर उड़ा ली 2 करोड़ की मूर्ति


रोहतास जिले के विक्रमगंज से भगवान की मूर्ति के चोरी होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चोरों ने पुजारी को नशे की दवा खिलाकर 60 किलो के सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति को चुरा ली.
घटना बिक्रमगंज थाना के ही शिवपुर गांव के ठाकुरबाड़ी की है. चोरी गयी मूर्ति की कीमत दो करोड़ रूपए बतायी जा रही है. चोरों की करतूत के बाद से जहां मूर्ति गायब है वहीं ठाकुरबाड़ी का पुजारी प्रभु दयाल मिश्रा बिक्रमगंज के अस्पताल में भर्ती हैं.
पुलिस एफआईआर दर्ज कर चोरी गई अष्टधातु के मूर्तियों की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है. ग्रामीणों ने बताया की शिवपुर का यह ठाकुरबाड़ी करीब 71 साल पुराना है.
ठाकुरबाड़ी के स्थापना के समय ही इसमें मूर्तियां स्थापित की गयी थी, जो अष्टधातु की थी. जानकारी के मुताबिक बुधवार को एक राहगीर ठाकुरबाड़ी में आया था, जिसे पुजारी ने आतिथ्य भाव का ख्याल कर रात को रोक लिया.
इस दौरान युवक ने पुजारी को नशे का सामान खिलाकर बेहोश कर दिया और मूर्ति को ले उड़ा. ठाकुरबाड़ी का दरवाजा खोला गया तो राम, लक्ष्मण व सीताजी की मूर्तियों के स्थान से लक्ष्मण व सीता की मूर्ति गायब मिली.
पुजारी भी बेहोश अपने सोये हुए स्थान पर मिले. जिस युवक पर चोरी का शक है वह 10 दिन पहले भी ठाकुरबाड़ी में रात गुजार चुका था. पुजारी के परिजनों ने बताया की लक्ष्मण और सीता की मूर्तियों से अधिक भारी भगवान राम की मूर्ति थी. अधिक वजनी होने के कारण उसने उस मूर्ति को छोड़ दिया.

समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन में एक दर्जन से अधिक यात्रियों से लूटपाट

खगड़िया के महेशखुंट रेल थाना के गौछारी के पास कल देर रात आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन में एक दर्जन से अधिक यात्रियों के साथ लूटपाट की और विरोध करने पर कई यात्रियों के साथ मारपीट भी की गई.
लूटपाट के बाद अपराधियों नें हवाई फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए. घटना की सूचना मिलने के बाद कटिहार रेल एसपी, एएसपी सहित कई थाने की पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए.
इस घटना में रेल पुलिस की लापरवाही साफ तौर पर देखने को मिल रही है क्योंकि ट्रेन में लाठीवाले सुरक्षाकर्मी तैनात थे  लिहाजा  हथियार नहीं होने के कारण वह अपराधियों का विरोध नही कर पाए.
घटना के बाद से रेल यात्री काफी दहशत में है. वही पूरे मामले में महेशखुंट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है.

POK को पाक का हिस्‍सा बताने वाले बयान पर फारूक अब्‍दुल्‍ला के खिलाफ बिहार में FIR

POK को पाक का हिस्‍सा बताने वाले बयान पर फारूक अब्‍दुल्‍ला के खिलाफ बिहार में FIR

बिहार की एक अदालत ने जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ सीतामढ़ी के थाने को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिया है. फारूक के खिलाफ यह आदेश भारतीय सेना के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए एक याचिका की सुनवाई पर दिया गया है.
सीतामढ़ी के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) रामबिहारी की अदालत ने शुक्रवार को अधिवक्ता ठाकुर चंदन कुमार सिंह की ओर से दायर परिवाद पर सुनवाई के बाद सीतामढ़ी के डुमरा थाना को फारूख के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. साथ ही थाना प्रभारी को पूरे मामले की जांच के लिए कहा है.
अधिवक्ता सिंह अपने परिवाद में कहा है, "फारूक ने 27 नवंबर को जम्मू एवं कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के आधिपत्य पर सवाल उठाते हुए सेना की काबिलियत पर भी प्रश्न किया था. इससे भारतीय सेना का अपमान हुआ है."
उन्होंने कहा कि फारूक का बयान भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(2) खंड(1) के उपखंड(क) का उल्लंघन है. इसी मामले को लेकर उन्होंने सीतामढ़ी अदालत में सोमवार को एक परिवाद दायर किया था.
अबदुल्ला ने कहा था कि पीओक पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा रहेगा.

गया में पासिंग आउट परेड का आयोजन, 193 जाबांज भारतीय सेना में शामिल

गया के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी यानि ओटीए में 8वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया जिसमे कुल 193 कैडेट्स पास आउट हुए. इस समारोह मे शामिल होकर कैडेट्स के परिजन भी काफी उत्साहित नजर दिखे. इस मौके पर जेंटलमैन कैडेटस द्वारा प्रस्तुत परेड मे उपस्थित सैन्य एवं असैन्य गणमान्य व्यक्तियों का, प्रशिक्षुओ ने मन मोह लिया.  अभिभावकों ने अपने बेटे के कंधे पर पीपिंग लगाकर आशीर्वाद दिया जिसके बाद सभी कैडेट्स ने एक साथ मिलकर खुशी का इजहार किया.
ओटीए गया मे आयोजित 8वीं पासिंग आउट परेड मे मुख्य अतिथि पश्चिमी कमान के अति वि‌शिष्ठ सेवा मैडल एण्ड बार कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेट जनरल के.जे. सिंह थे. उन्होंंने सफल कैडेट्स को बधाई दी.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय सेनाओं मे अफसरों की कमी काफी सालों से है लेकिन हाल के सालों में ऑफिर्सस की कमी को काफी हद तक  दूर कर लिया गया है.. के.जे. सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान की सेना हरेक तरह की चुनौतिया का सामना करने को तैयार है.
बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले आकाश सिन्हा ने बताया कि मै इंजीनियरिंग की पढाई छोड़ कर अपने पिता के मार्ग दर्शन में भारतीय सेना में शामिल हो रहा हूं. क्योंकि मेरे पिता भी एयर फोर्स से रिटायर्ड हैं. उन्होंने मुझे डिफेंस में कैरियर बनाने के लिए उत्साहित किया.
वही समारोह मे शामिल होने आये कैडेट्स के अभिभावक भी अपने बच्चों के सपने को पूरा होते देख गर्व महसूस कर रहे थे.

ये हैं शराफत मियां, नमाज अदा करने के बाद करते हैं मंदिर में पूजा

image

कुछ लोग अपने मजहब के बजाय इंसानियत को तवज्‍जो देते हैं. ऐसे ही लोगों में से एक हैं कोटद्वार के रहने वाले शराफत मियां, जो दूसरे धर्म के लोगों के लिए भी मिसाल बने हैं.
शराफत मियां मस्जिद में नमाज अदा करने के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी करते हैं. ऐसा करने की वजह पूछने पर कहते हैं कि मेरा अंतिम उद्देश्‍य समाज और देश की भलाई है. मुझे उम्‍मीद है कि अलग-अलग जगहों पर अपने मालिक को याद करने से शायद वह इस देश और समाज में अमन कायम रखे.
अपने नाम के समान ही शराफत मियां इंसानियत के धर्म का फर्ज निभाते हैं. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले शराफत मियां ज्यादा पढ़े-लिखे तो नहीं हैं, लेकिन उनकी इंसानियत की तालीम दूसरों के लिए नजीर बनी हुई है. शहर में कौमी एकता की मिसाल के रूप में पहचान रखने वाले शराफत मियां एक ओर जहां मस्जिद में अल्ला की इबादत करते हैं, वहीं दूसरी ओर मंदिर में श्याम रंग में रंगे होते हैं. बचपन से ही सभी धर्मों को एक समान मानने वाले शराफत मियां नाम से ही शराफत की नहीं बल्कि अपने कर्मों से भी शराफत की जीती जागती तस्वीर हैं.
शहर में मजहब के कुछ तथाकथित ठेकेदारों ने जब-जब कोटद्वार शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की, तब-तब शराफत मियां सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बनकर सामने आए. इतना ही नहीं, आज शराफत मियां अपनी लेखनी से भी समाज की कुरीतियों के खिलाफ जेहाद छेड़े हुऐ हैं. कोटद्वार की गलियों में पले-बढ़े शराफत मियां ने कौमी एकता की जो मिसाल इस शहर में पेश की है, उसकी जानकार भी तारीफ करते हैं.

ये क्या :-शाहरुख की ‘दिलवाले’ के खिलाफ धमकी भरा बैनर, फिल्म प्रदर्शन पर फोड़ देंगे टॉकीज

image
ये क्या :-शाहरुख की ‘दिलवाले’ के खिलाफ धमकी भरा बैनर, फिल्म प्रदर्शन पर फोड़ देंगे टॉकीज
इंदौर में शाहरुख खान की ‘दिलवाले’ फिल्म को लेकर एक विवादित पोस्टर सामने आया है. मुख्य चौराहे पर हिंद राष्ट्र संगठन के नाम से लगे पोस्टर में 18 दिसंबर को ‘टॉकीज फोड़ो अभियान’ की घोषणा की गई है.
दरसअल, हिन्द राष्ट्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि इंदौर में दिलवाले फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा. यदि फिल्म का प्रदर्शन होता है तो संगठन के कार्यकर्ता टॉकीज में जाकर तोड़फोड़ करने से भी परहेज नहीं करेंगे.
संगठन के कार्यकर्ता 10 दिसंबर से शहर में अलग-अलग स्थानों पर आम जनता से शाहरुख खान की फिल्म नहीं देखने की अपील कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि ‘दिलवाले’ फिल्म देखने के दौरान टॉकीज में हंगामा होता है या फिर भगदड़ की स्थिति बनती है, तो इसके लिए दर्शक खुद ही जिम्मेदार होंगे.
इसके साथ ही कार्यकर्ता सभी सिनेमाघरों में जाकर प्रबंधन से निवेदन कर रहे हैं कि वे अपने यहां शाहरुख की फिल्म का प्रदर्शन नहीं करें. इसके बावजूद भी ‘दिलवाले’ लगाने पर टॉकीज में तोड़फोड़ कर फिल्म का प्रदर्शन रोका जाएगा.
दरअसल, शाहरुख ने पिछले दिनों देश में असहिष्णुता को लेकर एक बयान दिया था. संगठन के कार्यकर्ता इसी बयान को लेकर दिलवाले का विरोध कर रहे है. उनकी मांग है कि यदि शाहरुख खान अपने बयान के लिए देश से माफ़ी मांग लेंगे तो वह फिल्म का विरोध नहीं करेंगे.

भड़काउ भाषण देने के मामले में अकबरुद्दीन ओवैसी को मिली किशनगंज कोर्ट से जमानत ।।

भड़काउ भाषण देने के मामले में अकबरुद्दीन ओवैसी को मिली किशनगंज कोर्ट से जमानत ।।
एआईएमआईएम पार्टी के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को पीएम के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के मामले में किशनगंज सिविल कोर्ट से जमानत मिल गई है. तेलंगाना से पार्टी के विधायक अकबरउद्दीन शुक्रवार को कोर्ट के एसीजेएम पुष्पम कुमार झा के न्यायलय में उपस्थित हुए.उन्हें 10-10 हजार रुपये के दो प्रतिभूति बान्ड पर जमानत मिली.
मालूम हो कि विधानसभा चुनाव के पूर्व कोचाधामन में चार अक्टूबर को एक सभा में अकबरुउद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत अन्य के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था और इसी मामले में उन पर प्राथमिकी दायर की गई थी.
इस मामले में सुनवाई करते हुए 19 नवंबर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार रतेरिया ने वरीय अधिवक्ता की दलील के उपरांत उन्हे जमानत दी थी और निचली आदालत में बांड दाखिल करने का आदेश दिया.

न्यायालय से ओवैसी की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी हुआ था तब से अकबरुद्दीन दोबारा इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार में नही आये थे. इस बीच न्यायालय से अग्रिम जमानत के लिए ओवैसी के सीनियर अधिवक्ता ओम कुमार और उनके जूनियर वकील मिथिलेश मिश्रा और अनुज राज ने न्यायालय में अपील दायर की थी.

गाँव प्रवेश करनी वाली मुख्य सड़क । कोहरे से लगा सकते ठंड का अंदाज ।। तस्वीर आज 10 बजे दिन की है

मंगलवार, 17 नवंबर 2015