कुल पाठक

शुक्रवार, 30 सितंबर 2016

शराब बंदी था नितीश कुमार की मनमानी , हाई कोर्ट ने किया सही : बिपिन यादव लोजपा नेता

GS:
पटना उच्च न्यायलय के शराब बंदी पर रोक लगाने के फैसले को लोजपा नेता व नवगछिया के कदवा दियारा पुत्र कहे जाने वाले डॉo बिपिन यादव ने हार्दिक स्वागत किया और कहा कि माननीय नितीश कुमार के मनमानी पर लगाम लगाना जरूरी था ।  बिहार सरकार को दिल्ली के तरह देसी व अंग्रेजी का लाइसेंस सरकारी जगहों पर दें ।  जिससे राजस्व में काफी वृद्धि होगी ।

डॉo यादव ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा हैं कि
" नितीश बाबू आपका हाल  केजरीवाल से भी बुरा होगा केजरीवाल  तो अपने पैर पर खड़े है आप तो बैसाखी पर चल रहे है । ना जाने आपकी अनुकंपा वाली गाड़ी कब और कहाँ फिसल जायगी ये तो वक्त बतायेगा । "

बिहार : देसी दारू बंद , विदेशी चालू ।

GS:
पटना हाई कोर्ट ने आज बड़ा फैसला देते हुए बिहार में लागू किए जाने वाले नए शराबबंदी कानून को रद कर दिया है। कोर्ट के मुताबिक अब देसी पर प्रतिबंध जारी रहेगी लेकिन विदेशी पर छूट रहेगी।*

पटना ।आज पटना हाई कोर्ट ने एतिहासिक फैसला सुनाते हुए राज्य मे लागू नए शराबबंदी कानून को रद कर दिया है। राज्य में नई उत्पाद नीति के तहत राज्य के दोनों सदनों से सर्वसम्मति से पास कर दिया था। दोनोें सदनोें से पास होने के बाद राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने भी इसपर मुहर लगा दी थी।

आज पटना हाई कोर्ट में नए उत्पाद अधिनियम पर सुनवाई शुरु हुई और कोर्ट ने तमाम दलीलों को सुनने के बाद बड़ा फैसला देते हुए इस नए कानून को गलत करार दिया और इसे रद करने का आदेश दिया। इस कानून के रद होने के बाद बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नए शराबबंदी कानून को करारा झटका लगा है।

कोर्ट ने कहा है कि राज्य में अब देशी शराब पर प्रतिबंध रहेगी लेकिन विदेशी शराब पर प्रतिबंध नहीं रहेगी। नई शराबबदी कानून के लागू होने से पहले ही विवाद शुरु हो गया था। नया शराबबंदी कानून दो अक्टूबर से पूरे राज्य में लागू किया जाना था। उससे पहले ही इसे करारा झटका देते हुए दो दिनोें पहले इसे गलत करार दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी कराने के लिए नई उत्पाद नीति को मंजूरी देते हुए कहा कि, शराबबंदी को लेकर पहले बनाए गए कानून में कुछ खामियां थी, जिसे दूर करते हुए नया कानून बनाया गया है। जिसे 2 अक्टूबर से पूरे बिहार में लागू कर दिया जाएगा।

गुरुवार, 29 सितंबर 2016

GS का नवरात्रि स्पेशल : पूजा के पहलें जरूर पढ़े नवरात्रि में कैसे करें माता दुर्गा को प्रसन्न। जानिए पूजा विधि और विधान


गोसाईं गाँव समाचार :
नवरात्रि का पर्व नज़दीक आ रहा है। दुर्गा सपत्शती में लिखा है कि जब असुरों का अत्याचार बढ़ने लगा और देवताओं ने माता दुर्गा से उन्हें प्रसन्न करने का उपाय पूछा तो देवी ने उन्हें चैत्र तथा अश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से दशमी तिथि तक देवी के पूजन और व्रत का विधान बताया। उस दिन से ही नवरात्रि उत्सव मनाने की परंपरा का प्रचलन हुआ। इस बार अश्विन मास में नवरात्रि का पर्व 1 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा और 11 अक्टूबर दशमी तिथि तक मनाया जाएगा। जानें कैसे करें इस बार नवरात्रि में माता को प्रसन्न।

घट स्थापना व नवरात्रि पूजन विधि।

1. अश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को जब नवरात्रि पर्व का आरम्भ होगा प्रातः काल स्नान कर लें।

2. मिट्टी का बर्तन(वेदी) लें और उसमें जौ और गेहूँ दोनों को मिलाकर बो दें।

3. उसी वेदी के समीप धरती का पूजन करें और इस पूजित स्थान के पास कलश की स्थापना करें। कलश सोने, चांदी, तांबे या मिट्टी का होना चाहिए।

4. कलश पर रोली से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और कलश के गले में मौलि लपेटें।

5. कलश स्थापित किए जाने वाली भूिम अथवा चैकी पर अष्टदल कमल बनाएं तत्पश्चात उस पर कलश स्थापित करें।

6. कलश में जल भरें और उसके अन्दर चंदन, दूर्वा, सुपारी, साबुत हल्दी, बादाम शुद्ध स्थान की मिट्टी, सिक्के डालें।

7. कलश पर चावल या जौ से भरा पात्र रखें और उस पर लाल वस्त्र लपेटे हुए नारियल रखें।

8. इसके बाद मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, व मां दुर्गा का आहवाहन करें।

9. सबसे पहले आसन पर बैठकर तीन बार शुद्ध जल ग्रहण करें और अपने ऊपर छिड़कें और बोलें ऊँ केशवाय नमः, ऊँमाधवाय नमः, ऊँनारायणाय नमः। इसके पश्चात हाथ धों लें।

10. इसके बाद हाथ में चावल लेकर मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, व मां सरस्वती, का आहवाहन करें। अब कहें ऊँ श्री दुर्गा देवी माँ-

पंचामृत समर्पयामि - माता के समक्ष पंचामृत चढ़ायें।

जल समर्पयामि - जल चढ़ायें।

नैवेधं समर्पयामि - ताजा बना भोजन चढ़ायें।

मिष्ठान्न समर्पयामि - मिठाई चढ़ायें।

दीपकं दर्शयामि- माता की दीपक से आरती करें।

गंध समर्पयामि - माता के समक्ष अगरबती जलाएं।

पुष्पं समर्पयामि- माता को पुष्प चढ़ायें।

फलं समर्पयामि- माता को फल चढ़ायें।

तांबुल समर्पयामि- माता को सुपारी, लौंग, इलायची युक्त पान चढ़ायें।

वस्त्रं समर्पयामि- माता को वस्त्र चढ़ायें।

धन समर्पयामि- माता को धन चढ़ायें।

इसके बाद माता दुर्गा की आरती उतारनी चाहिए।

नवरात्रि पूजा मंत्र

प्रथम दिन माता शैलपुत्री के मंत्र ऊँ शां शीं शूं शैलपुत्र्ये स्वाहा।। का जाप करें।

द्वितीय दिन माता ब्रह्मचारिणी के मंत्र ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रूं ब्रह्मचारिण्ये नमः स्वाहा।। का जाप करें।

तृतीय दिन माता चंद्रघंटा के मंत्र ऊँ ह्रीं क्लीं श्रीं चन्द्रघंटायै स्वाहा।। का जाप करें।

चतुर्थ दिन माता कूष्माण्डा के मंत्र ऊँ ह्रीं कूष्मांडायै जगत्प्रसूत्यै नमः।। का जाप करें।

पाँचवे दिन माता स्कंदमाता के मंत्र ऊँ ह्रीं सः स्कंदमात्र्यै नमः।। का जाप करें।

छठवें दिन माता कात्यायनी के मंत्र ऊँ ह्रीं श्रीं कात्यायन्यै नमः।। का जाप करें।

सातवें दिन माता कालरात्रि के मंत्र ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं कालरात्र्यै नमः।। का जाप करें।

आठवे दिन माता महागौरी के मंत्र ऊँ ह्रीं श्रीं ग्लौं गं गौरी गीं स्वाहा।। का जाप करें।

नवे दिन माता सिद्धिदात्रि के मंत्र ऊँ ह्रीं सः सिद्धिदात्र्यै नमः।। का जाप करें।

इसके साथ ही मात्रा दुर्गा के मंत्र ऊँ दुं दुर्गाय नमः। एवं ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चै का भी जाप करें।

दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।

नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती पाठ करने का विशेष महत्व है। दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से घर में शांति रहती है, धन और पुत्र सुख की प्राप्ति होती है। ये पाठ भय से मुक्ति दिलाने वाला, राज्य से लाभ प्राप्त करवाने वाला माना गया है। इस कल्याणकारी पाठ से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है और सभी तरह की बाधाओं से मुक्ति मिलती है।

नवरात्रि व्रत की कथा

पीठत नगर में एक ब्रह्माण रहता था। वह भगवती दुर्गा का बड़ा भक्त था। उसके घर में अनेक गुणों वाली सुन्दर सुमति नाम की कन्या का जन्म हुआ। वह कन्या प्रतिदिन शुक्लपक्ष के चन्द्रमा के समान बढ़ने लगी। उसके पिता प्रतिदिन माता दुर्गा की पूजन और हवन करते और वो कन्या वहां उपस्थित होती। एक दिन वह कन्या पूजन में उपस्थित नहीं हुई। ये देखकर उसके पिता को बड़ा क्रोध आया और उसने कहा कि हे पुत्री आज तुमने माँ भगवती का पूजन नहीं किया इस कारण मैं तेरा विवाह कुष्ठ रोगी और दरिद्री मनुष्य से करूँगा।

पिता के वचन सुनकर सुमति को बड़ा दुख हुआ पर वो बोली मैं आपकी पुत्री हूँ। इस कारण आपकी जैसी इच्छा हो मेरा विवाह कर सकते हैं। पर वही होगा जो मेरे भाग्य में लिखा है। पुत्री की ऐसी निर्भयता देखकर ब्राह्मण को और क्रोध आ गया और उसने सुमति का विवाह एक कुष्ठी और दरिद्री के साथ कर दिया। इसके बाद उसने अपनी पुत्री से कहा कि अब देखें केवल भाग्य के भरोसे रहकर तुम क्या करती हो?

सुमति अपने पति के साथ वन में चली गई और उस भयावने स्थान पर बड़ी कष्ट के साथ रात व्यतीत की। उस गरीब बालिका की ऐसी दशा देखकर भगवती उसके पूर्व पुण्य के प्रभाव से प्रकट होकर कहने लगीं कि तुम जो चाहो वो वरदान मांग सकती हो। माता भगवती ने सुमति को बताया कि सुमति पूर्व जन्म में भील की स्त्री थी और अत्यंत पतिव्रता थी। एक दिन उसके पति ने चोरी की जिसके कारण तुम दोनों को जेलखाने में बन्द कर दिया गया। जेल में तुझे और तेरे पति को भोजन और पानी भी नहीं मिला। उस वक्त नवरात्र का समय था इसलिए तुम दोनों का नौ दिन तक नवरात्र का व्रत हो गया। उसी व्रत के प्रभव से मैं तुम्हें वरदान देना चाहती हूँ, इसलिए जो चाहो वो माँग लो। तब सुमति ने माता से कहा कि यदि आप मुझसे से प्रसन्न हैं तो मेरे पति का कुष्ठ रोग दूर कर दीजिए। तब उसके पति का शरीर भगवती दुर्गा की कृपा से निरोगी और कांति युक्त हो गया। ये देखकर सुमति माता दुर्गा को बार-बार प्रणाम कर अनेक बार स्तुति करने लगी। उसकी स्तुति सुनकर माता भगवती प्रसन्न हो उठीं और उसे आशीर्वाद दिया कि उसे अति बुद्धिमान, धनवान, जितेन्द्रिय, प्रसिद्ध उदालय नाम का पुत्र होगा। इसके साथ ही माता भगवती ने सुमति से कुछ और मांगने को कहा। तब सुमति ने माता से व्रति की विधि जाननी चाही।

नवरात्र व्रत विधि

माता ने बताया कि नवरात्रि में नौ दिन तक व्रत करें और यदि दिन भर व्रत नहीं कर सकते तो एक समय भोजन करें। व्रत की कथा पढ़ें। कलश स्थापना करें और वाटिका बनाकर गेहूँ और जौ को प्रतिदिन जल से सींचें। महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती की मूर्तियों का विधिपूर्वक पूजन कर विधि पूर्वक पुष्प चढ़ायें। व्रत में सिंघाड़े या कूटू से बनी चीज़ें, दूध, दही, फल, आलू, साबूदाना, मूंगफली, नारियल, गारज, लौकी से बने व्यंजन, संवा के चावल आदि ले सकते हैं। इस प्रकार नौ दिन तक व्रत और पूजन कर फिर हवन करें।

नवरात्रि हवन विधि

हवन सामग्री-

हवन मिश्रण- बाज़ार से पैकेट खरीद लें। हवन की लकड़ी (समिधा)- आम/पीपल की लकड़ी, अन्य साम्रगी- कपूर, अगरबती, कलावा, सुपारी-9, पान, बताशे, पंचफल, हवन कुंड।

1. हवन कुंड में लकड़ी रखें

2. ऊँ पावकाग्नये नमः इस मंत्र को बोलकर अग्नि प्रज्ज्वलित करें।

3. अब बीच की दों ऊँगली से हवन सामग्री थोड़ी-थोड़ी हवन कुण्ड में डालते जाएं और निम्न मंत्र बोलते जाएंः-

ऊँ गणपतये स्वाहा।। इदं गणपतये।

ऊँ विष्णवे स्वाहा।। इदं विष्णवे।

ऊँ शंभवे स्वाहा।। इदं शंभवे।

ऊँ ब्रहमै स्वाहा।। इदं ब्रहमै।

ऊँ लक्ष्मयै स्वाहा।। इदं लक्ष्मयै।

ऊँ पार्वत्यै स्वाहा।। इदं पार्वत्यैै।

ऊँ सरस्वत्यै स्वाहा।। इदं सरस्वत्यैैै।

ऊँ सर्व देवी देवताय।। इदं सर्व दैव्ये।

इस प्रकार अन्य देवी देवताओं, नवग्रहों के नाम भी लिए जा सकते है।

जब समस्त आहुतियाँ हो जायें तो हवन कुण्ड के समक्ष हाथ जोड़ें, आरती करें और जब अग्नि शांत हो जाएं तो कुछ बून्द जल हवन कुण्ड में डालें तथा हवन कुण्ड के धुएं को सारे घर में फेलाकर उसे किसी स्वच्छ जगह रख दें।

कन्याओं को भोजन करायें।

हवन के बाद अष्टमी या नवमी के दिन विधिवत कन्या पूजन किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि कन्या रूप में पूजन करने से माता दुर्गा प्रसन्न हो जाती हैं। इस दिन नौ छोटी कन्याओं के पैर धोकर उन्हें आसन पर बैठाया जाता है। माता को चने, हलुआ, पूड़ी, खीर आदि का भोग लगाने के बाद कन्याओं को भोजन कराया जाता है। इसके बाद कन्याओं का रोली से तिलक कर उन्हें दक्षिणा दी जाती है। ऐसा करने से आपके जीवन में धन, संपदा, सुख की कोई कमी नहीं रहेगी।

प्राप्त होता है शीघ्र विवाह का आशीर्वाद।

वे कन्यायें जिनके विवाह में बिलम्ब हो रहा है वो इस नवरात्रि पर माता पार्वती का पूजन कर माता से शीघ्र विवाह होने का आशीर्वाद प्राप्त कर सकती हैं। इसके लिए ऊपर बतायी हुई विधि से माता की आराधना कर व्रत रखें और नवरात्रि में पूर्ण भक्ति के साथ माता के मंदिर में माता को साड़ी और श्रृंगार की सामग्री चढ़ायें। ऐसा करने से विवाह की मनोकामना माता शीघ्र पूरी कर देती है और अच्छे घर-वर की प्राप्ति होती है।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का बड़ा एक्शन, LoC पार भारतीय सेना ने किया सर्जिकल स्ट्राइक, कई आतंकी मारे गए

GS:
भारत ने बीती रात नियंत्रण रेखा के पार स्थित आतंकी शिविरों पर सर्जिकल हमले किए जिनमें आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचा है और अनेक आतंकवादी मारे गए हैं । सेना द्वारा आतंकवादियों को निशाना बनाने के लिए अचानक की गई इस कार्रवाई के बारे में घोषणा सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह ने आनन-फानन में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में की। संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप भी मौजूद थे ।

भागलपुर : नवंबर में राष्टपति का दौरा ।


GS:
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी विक्रमशिला विश्वविद्यालय देखने आयेंगे. उनका दौरा नवंबर में होनेवाला है. राष्ट्रपति के नवंबर में आगमन को लेकर तिथि स्पष्ट नहीं है. बताया जाता है कि अक्तूबर के अंतिम सप्ताह तक राष्ट्रपति के दौरे की तिथि की घोषणा होगी.

प्रशासनिक स्तर पर तिथि की घोषणा होने पर गतिविधि शुरू होगी. राष्ट्रपति का दौरा विक्रमशिला क्षेत्र के विकास को लेकर अहम साबित होगा. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों राष्ट्रपति भवन से जिला प्रशासन को पत्र मिला था.

महामहिम ने अति प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के देखने की इच्छा जतायी थी. उनके आगमन को लेकर प्रशासन की तरफ से हामी भर दी गयी है और रिपोर्ट भेज दी गया ।

राष्ट्रपति भवन से जिला प्रशासन को मिला पत्र ।

विक्रमशिला देखने की राष्ट्रपति ने जतायी इच्छा ।

विक्रमशिला के विकास को लेकर दौरा बहुत ही अहम होगा ।

बुधवार, 28 सितंबर 2016

शर्मनाक : नवगछिया में डिग्री के परीक्षा में जम कर चल रही हैं नक़ल ।

GS:

नवगछिया : पार्ट1 की परीक्षा में चल रही हैं जम कर नक़ल , हाल नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय का । हर पाली चिट्टा पुर्जा खोलकर वीक्षक के सामने लिख रहे हैं परीक्षार्थी ।

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में डिग्री पार्ट 1 की परीक्षा में खुलें आम जम कर नक़ल चल रहा हैं । हर पाली में परीक्षार्थी नक़ल कर कॉपियां भर रहे हैं ।


तस्वीर केंद्र की हैं ।

साभार : DB 

एक सूत्री मांग को लेकर कदवा के ग्रामीण करेंगें , उपमुख्यमंत्री का घेराव ।

आज और अभी दोपहर 4 बजे नवगछिया के कदवा दियारा के लोग बैनर पोस्टर के साथ उप मुख्यमंत्री का घेराव करेंगें । व अपनी मांग को रखेंगें ।

अर्जी सुनिये मेरी भी उप मुख्यमंत्री साहब : डॉ बिपिन यादव

GS:

आज 28 सितम्बर को कदबा दियारा पंचायत के उच्च विद्यालय में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की आम सभा आयोजित की जायेगी । उपमुख्यमंत्री जी पहली बार सांसद जी के पहल पर आ रहें हैं । लोजपा नेता बिपिन यादव ने उपमुख्यमंत्री व सांसद महोदय को अर्जी दी हैं । एक बार दियारा वासी का भी दर्द सुनें ।

नवगछिया  को पूर्ण जिला का दर्जा दिया जाय । कदवा दियारा के तीनों पंचायत में बिहार सरकार के सुविधा अनुसार प्रखंड बनाया जाए ।
तीस हजार आबादी के बाबजूद एक हॉस्पिटल नहीं है । जिसमें एक लेडी डॉ० भी हो । लड़कियो के लिए एक  विद्यालय हो ।

शुक्रवार 30 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या , करें ऐसे काम जिससे भाग्य बदल जाए : डॉo रजनीकांत देव

GS:

शुक्रवार 30 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या है इस दिन उपाय करने से कभी नष्ट न होने वाला फल प्राप्त होता है । पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। जिससे दिन दुनी रात चौगनी तरक्की मिलती है।

उपाय जो बदल सकती है आपकी आर्थिक स्थिति :-

(1) पीपल पर जल चढ़ाकर उसकी सात परिक्रमा करें। इस उपाय से कुंडली में खराब चल रहे शनि, राहू तथा केतु का दोष दूर होता है  

(2)एक नारियल को सात शनिवार किसी बहते हुए नदी में अपने सर से घुमा कर नदी में विसर्जित करे

(3) इस दिन अपने पूर्वजों के नाम पर किसी गाय, ब्राह्मण अथवा जरूरतमंद भिखारी को भोजन दान करें। इससे सारे बिगड़े हुए काम बन जाएंगे।

(4) यदि संभव हो तो किसी मंदिर में अनाज का दान करे।

(6) अमावस्या को किसी पीपल के वृक्ष की पूजा करें तथा पेड़ को जनेऊ व अन्य पूजन सामग्री अर्पित करें। इसके बाद भगवान विष्णु के मंत्र ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें। इससे श्रीहरि तथा मां महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और घर की सभी परेशानियां दूर होकर धन, सुख-संपत्ति आनी आरंभ हो जाती है।

(7) शनि से पीड़ित लोग अमावस्या पर तेल, काली उड़द, काले तिल, लोहा, काले कपड़े, काले जूते आदि का दान कर सकते हैं। इससे शनि के नकारात्मक प्रभावों में कमी आती है।

(8) शिवलिंग की आराधना से तुरंत दूर होती है हर समस्या।

भूल कर भी ना करें यह काम :

@ अमावस्या के दिन भूल कर भी तुलसी के पत्ते या बिलव पत्र नहीं तोड़ने चाहिए। यदि देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के लिए आपको तुलसी के पत्ते या बील पत्र चाहिए तो अमावस्या के एक दिन पहले ही तोड़ कर रख लें। अन्यथा पुराने पत्तों को ही पानी से धोकर काम में लें।

साभार : डॉo रजनीकांत देव
             नवगछिया

मंगलवार, 27 सितंबर 2016

भागलपुर : आज 28 व 29 को बिहार के उपमुख्यमंत्री भागलपुर में , कार्यक्रम की तैयारी पूरी ।

GS:
आज 28 सितंबर को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भागलपुर के ऐतिहासिक मैदान सैंडिस कम्पाउंड में पहुंचेंगें । श्री यादव के संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के जिले के हर प्रखंड में राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक किया गया ।
प्रखंडों के बैठक में लाखों -लाख की संख्या में लोग भागलपुर पहुँच कर , उपमुख्यमंत्री के जन- संवाद के कार्यक्रम को सफ़ल बनाने का निर्णय लिया गया ।

ज्ञात हो की आज दिन के 12 बजे सैंडिस कंपाउंड में उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव पधारेंगें व 29 को वो भागलपुर से वापस पटना के लिए प्रस्थान करेंगें । साथ ही इन दो दिनों में वो कई कार्यक्रम का उद्घाटन व शुभारंभ करेंगें  ।

बाढ़ की त्रासदी : तेजी से निकल रहा अनुमंडल परिसर का पानी ।

GS:

 नवगछिया अनुमंडल , कचहरी , जेल सहित सभी अधिकारी के कार्यालय व ऑफिस से बाढ़ का पानी निकालनें में थोड़ी मदद पाई हैं । हर दिन जेसीबी व पॉपुलेन से हथिया नाला से बढ़ा गड्ढा खोदा जा रहा हैं । और हर दिन अब तेजी से पानी निकल रहा हैं । लगभग 15 दिनों से चल रहे पम्प सेट नें भी काफ़ी मदद की हैं  जिससे प्रशासन की चिंता की लकीरें थोड़ी कम हुई हैं ।

सिंघिया मकंदपुर : मुख्य सड़क पर बह रहे , दुर्गन्धित पानी पर आ- जा रहे लोग ।

गोसाईं गाँव समाचार GS:
गोपालपुर प्रखंड के सिंघिया मकंदपुर गाँव के साह टोला के मुख्य सड़क पर 2 फिट तक गड्ढे का सड़ा पानी बारिश के पानी से मिलकर बह रहा हैं । पानी इतना ही सड़ गया हैं कि राहगीरों को  सड़क से गुजरने में नाक पर रुमाल रख कर गुजरना पड़ रहा है ।

विगत 3 दिनों से ऐसी स्थिति बनीं हैं ।  निकास नहीं होने के कारण पानी फंसा हुआ हैं । मगर किन्हीं ने इसकी सुधि नहीं ली हैं । ग्रामीण के दिलचस्पी ना लेनें पर महामारी फ़ैलाने की और पानी अग्रसारित हो रहा हैं ।

सोमवार, 26 सितंबर 2016

जियो का जुगाड़ : नवगछिया में मिल रहा है ₹300 से ₹1000 तक में जियो का सिमकार्ड ।

गोसाईं गाँव समाचार GS :

रिलायंस जियो के सिम कार्ड ने देशभर के शहर के साथ साथ  नवगछिया बाजार में भी धूम मचा दी हैं । जियो का मुफ्त सिम कार्ड हेतु दुकानदारों की मनमानी जम कर चल रहीं हैं । सिम कार्ड की कीमत आज ₹300 से लेकर ₹1000 तक पहुंचीं । सिमकार्ड भी दुकानदार पहलें अपनें जानकार ग्राहक को बेच रहे हैं फ़िर नए ग्राहक को । नवगछिया के HDFC बैंक के पास स्थित जियो के मिनी स्टोर ने सिम के मामले में पहले ही दोनों हाथ खड़ें कर दिया है कि उनके पास अब सिम उपलब्ध नहीं हैं । पूछनें पर ग्राहक को बताया कि सिम मोबाइल दुकानदारों के पास ही बचा हैं जो महगें व 4जी मोबाइल के साथ दिए जाते हैं ।

ज्ञात हो की गोसाईं गाँव समाचार टीम के पास लगभग 1 महीनें से जियो का सिम सक्रिय हैं । नवगछिया बाजार क्षेत्र  में स्पीड 10MB/s तक पहुंचीं  हैं ।

मकंदपुर चौक : सड़क ही हैं ऑटो स्टैंड ।

गोसाईं गाँव समाचार GS:

नवगछिया मकंदपुर चौक NH31 पर सड़क ही ऑटो स्टैंड है जहाँ दर्जनों ऑटो सड़क पर ही खड़ी कर वाहन चालक सवारी को बिठाते व उतारते हैं  सड़क पर खड़ी ऑटो के कारण चौक पर हमेशा जाम लगा रहता हैं । मकंदपुर के निवासी धीरज शर्मा ने बताया कि चौक पर सैदपुर की और जाम लगना एक आम बात हैं और यह गोपालपुर पुलिस के आँखों के सामने होता हैं । कहीं मोड़ ना होने के कारण सड़क पर ही गाड़ी को टर्न भी करा दिया जाता हैं । स्टैंड किरानी भी देख इसे नजरअंदाज कर देता हैं व टिकट काटने में मशगूल रहता हैं । जिससे वाहन चालक की मनमानी बढ़ती जा रहीं हैं । मकंदपुर चौक से सैदपुर तक सबसे अधिक ऑटो दौड़ती हैं जिसके कई कारण हैं तीनपहिया वाहन की कभी चेकिंग नहीं होती हैं । लगभग वाहन चालक के पास ना तो लाइसेंस हैं और कई ऑटो चालक की उम्र 18 से भी कम हैं । जिससे आये दिन कई दुर्घटना होती रहती हैं ।।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मना जयंती : ईo शैलेंद्र

गोसाईं गाँव समाचार GS:

सोमवार को बिहपुर डाकबंगला में भारतीय जनसंघ के प्रथम महासचिव पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जयंती मनाया गया । समाज के अंतिम पायदान के व्यक्तिगत के विकास के लिए प्रयत्नशील व्यक्ति पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के आदर्शों पर चलने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प लिया । बैठक के मुख्य अतिथि ई शैलेन्द्र ने कहा बिहपुर के सभी पंचायतों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन को मनाया जाएगा ।इस मौके पर  नवगछिया जिला अध्यक्ष विनोद मंडल ,जिला परिषद घंटु सिंह,प्रो भोला कुँवर , शंभू कुँवर, जिलासिंह ,गोपाल चौधरी ,कामो बाबू ,मृत्युन्जय पाठक ,नवीन चौधरी ,संजय राय ,अभय कुमार राय ,अनिल कसेरा,अभिजित कुमार,मनोज मंडल,मो0 नाइम,उपस्थित थे

शारदीय नवरात्र 10 दिन तक माँ की हर रूप बरसायेगी आप पर कृपा , जानें इस वर्ष की नवरात्री के मुख्य तथ्य : डॉo रजनीकांत देव

गोसाईं गाँव समाचार GS:

🙏शारदीय नवरात्र 2016  इस बार 10 दिन तक सुख- समृद्धिदायक होगें। दूज तिथि लगातार दो दिन होने के कारण शारदीय नवरात्र 9 की जगह 10 दिन का होगा। 1 अक्टूबर से नवरात्र आरंभ होंगे।

शारदीय नवरात्र अश्विन मास के शुक्ल पक्ष से आरंभ होंगे।
नवरात्र में शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है।
1 अक्टूबर से शुरू होकर शारदीय नवरात्र उत्सव 10 अक्टूबर तक रहेगा। शनिवार के दिन हस्त नक्षत्र में घट स्थापना के साथ शक्ति उपासना का पर्व काल शुरु होगा। शनिवार के दिन हस्त नक्षत्र में यदि देवी आराधना का पर्व शुरू हो, तो यह देवीकृपा व इष्ट साधना के लिए विशेष रूप से शुभ माना जाता है।

- 1 अक्टूबर- घटस्थापना, गजकेशरी योग।
- 2 अक्टूबर- द्वितीया, द्विपुष्करयोग
- 3 अक्टूबर- द्वितीया,रवियोग
- 4 अक्टूबर- तृतीया,रवियोग
- 5 अक्टूबर- चतुर्थी,रवियोग, अमृतसिद्धियोग
- 6 अक्टूबर- पंचमी षष्ठी, सर्वार्थ सिद्धियोग,रवियोग
- 7 अक्टूबर- षष्ठी रवियोग
- 8 अक्टूबर - पर्जन्य सप्तमी,सरस्वती पूजन
- 9 अक्टूबर- महाष्टमी रवियोग सर्वार्थ सिद्धियोग
-10 अक्टूबर - महानवमी,रवियोग

साभार : डॉo रजनीकांत देव
             नवगछिया ।

नहीं रुक रहा कल संध्या से शुरू हुआ मदरौनी में कटाव ।

GS: 
कल रविवार  शाम के 4:30 बजे एकएक कटाव शुरू होने से मदरौनी गाँव में कोतुहल का माहौल बन गया ।

गत एक महीने से पानी बढ़ जाने के कारण कटाव बंद हो गया था । जिससे लोग राहत महसूस कर रहे थे । लेकिन चारो तरफ़ पानी से घिरने के बाद एकएक कटाव चालू होने से लोग काफी सहमें हैं व अपने अपने घर से निकल कर शिव मंदिर के पास एकत्रित हो गए । सैकड़ों ग्रामीण अपने बाँस व मिट्टी भरी बोरी कोशी में डालने लगे ।

कल संध्या से शुरू हुई कटाव आज सुबह तक जारी हैं ।

बारिश ने बढ़ाई प्रशासनिक मुश्किलें , बढ़ गया पानी का स्तर ।

नवगछिया अनुमंडल सह कचहरी परिसर में जमा पानी निकालनें में जहाँ 12 दिनों से कर्मचारी व प्रशासनिक शक्ति की हालत ख़राब हैं वहीँ रविवार दिन-रात हुई बारिश ने जल स्तर को और बढ़ा दिया हैं । परिसर में तक़रीबन 12 दिनों से पानी वाला पम्प सेट चालू हैं जिससे जल स्तर में काफ़ी कमी आई थी मगर बरसात ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं ।

शनिवार, 24 सितंबर 2016

श्रीपुर में आयोजित हुआ कबड्डी प्रतियोगिता : नविन कुशवाहा

गोसाईं गाँव समाचार GS :
नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत श्रीपुर गाँव में शनिवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का उद्धघाटन जमुनिया पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश भगत ने किया । मौके पर पुलकित सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे । प्रतियोगिता में खिलाडियों को पुरुस्कृत किया गया  जिसकी जानकारी खेल प्रेमी नवीन कुशवाहा ने दी ।

लगातार 4 घंटे से हो रही हैं बारिश , जन-जीवन तबाह ।।

गोसाईं गाँव समाचार GS :
लगातार 4 घंटे से हो रही बारिश से जन-जीवन तबाह हो रहा हैं । गाँव के अधिकतर सड़कों पर बारिश का पानी बह रहा हैं । नवमुखिया , सरपंच सहित पंचायत समिति तीनों के एक ही वार्ड 12 की स्थिति भी महाबद्तर हैं । मुख्य सड़क पर 2 फ़िट तक कीचड़ पड़ा हैं । लोग सहित वाहन भी टस-मस नहीं होनें की स्थिति में नहीं हैं । लगातार बारिश ने गड्ढों में जमा कचड़े व पानी को भी सड़क पर बहा दिया हैं ।

लोग खासकर बाढ़ पीड़ित इस तबाही को आँखों से देख रहे हैं ।

बारिश : लगातार 3 घंटे हुए बारिश से सडकों पर निकला बाढ़ वाला जमा पानी ।

गोसाईं गाँव समाचार GS:
शनिवार संध्या लगातार 3 घंटे जम कर हुई बारिश ने गोसाईं गाँव सहित नवगछिया अनुमण्डल के कई जगहों पर जीवन का अस्त व्यस्त कर दिया हैं । बारिश नें छोटे-बड़े गड्ढों में जमा बाढ़ का पानी बारिश की पानी के साथ मिलाकर कचड़े के साथ सड़क पर बहा दिया हैं । सडकों पर कचड़ा बहने के कारण सड़क पर चलनें वाले लोगों को काफ़ी कठिनाई हो रही हैं ।

लापरवाही : नवगछिया खगड़ा के पास होटल वैभव में अभी तक लगा हैं बीयर बार का बोर्ड ।

गोसाईं गाँव समाचार GS:
बिहार में शराब बिक्री एक इतिहास बन कर रह गया हैं मगर नवगछिया भागलपुर मार्ग पर खगड़ा के पास स्थित होटल वैभव में लगा बोर्ड अभी तक कॉकटेल बार लिखा हुआ हैं । जिससे आते-जाते राहगीरों भी काफ़ी अचंभित हैं ।
हालाकिं यह लापरवाही के वजह से हुआ हैं । होटल प्रशासन व होटल के मालिक भागलपुर विधायक कांग्रेस नेता अजित शर्मा का ध्यान भी बोर्ड की ओर नहीं गया हैं ।

ज्ञात हो की बिहार में पूर्णतया शराब बंद हैं । शराब बिक्री व शराब पीकर बाहर निकलना क़ानूनन जुर्म हैं ।

नवगछिया मकंदपुर चौक : शनिवार - रविवार रात्रि जानवरों के साथ हो रहा आपत्तिजनक सामग्री की तस्करी ।

गोसाईं गाँव समाचार GS:
नवगछिया मकंदपुर चौक पर हर शनिवार- रविवार को जानवरों के खरीद - बिक्री के लिए अनुमण्डल के पकरा हाट में लगनें वाले हटिया में कई तरह के जानवर बिहार व बंगाल के कई जिलों से लाये- ले जाए जाते हैं । मगर जानवरों से ठसाठस भरें वाहन में  कई तरह के आपत्तिजनक सामग्री का भी तस्करी जम कर हो रहा हैं । सूत्रों के अनुसार बंगाल से नवगछिया पकरा तक में इस धंधें में कई सौदागर हैं । प्रशासन की निगाह हटिया पर तो हैं मगर नजर आवागमन वाली वाहन पर थोड़ी कम हैं । गुज़रते वाहन से वसूली को आम-जन भी आसानी से देख सकते हैं । जिससे माफिया सौदागर की चाँदी कट रही हैं ।

प्रशासन की अगर निगाह समय पर नहीं गया तो एक बड़ा ख़तरा नवगछिया के लिए हो सकता हैं ।

शुक्रवार, 23 सितंबर 2016

जिउतिया के एक दिन पहले ले ली पड़ोसी के बच्चे की जान ।

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में एक जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी ने जिउतिया के एक दिन पहले पड़ोसी के बच्चे की जान ले ली ।
मैदान में खेल रहे 7 वर्षीय अंकित कुमार की गुरूवार दोपहर गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को घर के पीछे खाई के पानी में फेंक दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही परवत्ता पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद परवत्ता पुलिस ने आरोपी पड़ोसी लखन लाल मंडल एवं उसकी पत्नी रेखा देवी को गिरफ्तार कर मृतक के पिता दयानंद मंडल के बयान पर मामला भी दर्ज किया।
जिउतिया के एक दिन पहले हुए घटना सुनने के साथ ही हर मां छटपटा जाती हैं कई महिला कहती आ रहीं हैं कि दुश्मनी माँ-बाप से मगर बेटा ने क्या बिगाड़ा था ।।

गुरुवार, 22 सितंबर 2016

रंगरा : तिनटंगा में बाढ़ के पानी में डूबने से एक दस वर्षीय बच्ची की मौत ।

रंगरा थाना क्षेत्र भीम दास टोला टिनटंगा निवासी जयप्रकाश यादव की दस वर्षीय पुत्री आस्था कुमारी की डूबने से मौत हो गयी. आस्था चौथी क्लास की छात्रा थी. परिजनों के मुताबिक आस्था अपने साथी बच्चियों के साथ घर से बाहर घूमने गयी थी, जिस दौरान बच्ची पानी के तेज बहाव में चली गयी, साथी बच्चियों के सोर गुल के बाद स्थानीय लोग वहां पहुचे और बच्ची को बचाने का प्रयास किया गया. बच्ची को पानी से निकलने के बाद उसके परिजन द्वारा तुरंत आस्था को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया गया जहाँ डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. छोटी बच्ची की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

नवगछिया : एक वर्ष के बाद मृतक के परिजन को मिला चेक

नवगछिया प्रखंड के कदवा दियारा पंचायत के बगड़ी टोला निवासी सुशीला देवी पति देवानंद मंडल के दो पुत्र कदवा माराधार में नाव पलटने से एक साल पहले मौत हुई थी ।  आज नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन, अंचालाधिकारी उदय कृष्ण यादव, अंचल निरीक्षक शर्मानंद प्रसाद, हितेश चन्द्र कदवा दियारा पंचायत के मुखिया देवानंद सिंह उर्फ अशोक सिंह ने पीड़ित  परिवार को चेक दिया गया । मौके पर दर्जनों  ग्रामीण उपस्थित  थे ।

लगाये जा रहे रोड लाइट ,गोसाईं गाँव पंचायत को चकाचोंध करनें की तैयारी : मुखिया

गोसाईं गाँव में गोसाईं गाँव पंचायत के तरफ से बिजली खंभें में भेपर लाइट लगाया जा रहा हैं जिससे गाँव का मुख्य चौराहा सहित कई अन्य सुनसान व अंधेरें वाले जगहों पर शानदार रौशनी मिल रहीं हैं ।
पंचायत के मुखिया धनंजय यादव ने बताया कि लाइट अभी गोसाईं गाँव पंचायत के चिन्हित मुख्य चौराहें पर मुख्य रुप से लगाया जा रहा हैं । दूसरी पाली में और अन्य जगहों पर भी लगाई जाएगी ।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक सैनिक की जिज्ञासा भरी खत : पढनें के बाद आप भी हो जाएंगे द्रविभूत

जम्मू कश्मीर के उडी में हुए आतंकी हमले के बाद किसी लेखक द्वारा रचित एक ख़त सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा हैं जो निम्न हैं ।

आदरणीय,
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, जयहिंद।
मैं भारतीय फौज का एक मामूली सा सिपाही हूं। मेरी तैनाती भी इस वक्‍त कश्‍मीर में ही है। लेकिन, दुर्भाग्‍य से मेरी तैनाती उरी के बेस कैंप में नहीं है। जब से हमें ये पता चला है कि उरी अटैक में हमारे 18 साथी शहीद हो गए हैं। हम अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं। हमारा खून खौल रहा है। लेकिन, फौज की नौकरी में हुँ इसलिए बेहद ही अनुशासित भी हूं। मैं अनुशासन के खिलाफ नहीं जा सकता। इसी अनुशासन को ध्‍यान में रखते हुए मैं अपनी पहचान भी छिपा रहा हूं। क्‍योंकि ड्यूटी में रहते हुए मेरी जिम्‍मेदारियां मुझे इस बात की इजाजत नहीं देती कि मैं आपको खत लिखूं। लेकिन, हम हर मिनट अपने साथियों के भीतर गुस्‍सा देखते हैं।
इसलिए जरुरी है कि फौज की भावनाएं भी आप तक पहुंचे। मेरी आपसे अपील है कि उरी अटैक के बाद ये वक्‍त सोचने का नहीं बल्कि ठोंकने का है। हमें बस आपके एक आदेश का इंतजार है। हम पाकिस्‍तानी आतंकियों को जवाब देने के लिए तैयार नहीं हैं। पता है प्रधानमंत्री जी एक सैनिक को सबसे ज्‍यादा तकलीफ कब होती है। शायद आपको ना पता हो। मैं आपको बताता हूं। एक सैनिक को सबसे ज्‍यादा तकलीफ इस बात की होती है कि जब वो बिना लड़े शहीद हो जाता है। उरी अटैक में भी ज्‍यादातर सैनिकों के साथ भी यही हुआ। हम लोग जब खाली वक्‍त में एक दूसरे से बात करते हैं तो यही कहते हैं कि हम पर कोई पीछे से वार ना करे। हमे सोते हुए ना मारे। ऐसे में हमारे अरमान दिल में ही मर जाते हैं।
एक सैनिक की आत्‍मा को शांति नहीं मिलती है। मरने के बाद भी हमे और हमारे परिवारवालों को ये अफसोस रहेगा कि हम बिना लड़े ही शहीद हो गए। इसलिए हमारी आपसे विनती है कि आप सबकुछ देख-समझ कर हमें आदेश दें ताकि हम दुश्‍मन की छाती पर वार कर खुद की छाती पर भी गोली खा सकें। यकीन मानिए प्रधानमंत्री जी, उरी अटैक से पहले और बाद दोनों ही वक्‍त देश की जनता के साथ-साथ भारतीय फौज को भी आप पर बहुत भरोसा है। आप बस हमारे इस भरोसे को मत तोडिएगा। मेरी एक कजन है। वो भी आपका बहुत बडी फैन है। उरी अटैक के बाद उसने मुझे फोन किया था। वो मुझसे पूछ रही थी कि भाई आप ठीक तो हो ना। आपको कहीं गोली तो नहीं लगी।
मेरी शादी हुई नही पर एक होने वाली बेगम है जो हमेशा मुझसे पूछती है आतंकवादी कैसे होते हैं। आप लोगों के पास तो इतनी सारी और इतने बड़ी-बड़ी गन होती है फिर आप उन आतंकियों को मार क्‍यों नहीं देते। मोदी जी हम अपने होने वाली बेग़म को समझाते हैं और बताते हैं कि आतंकवादी हम जैसे ही दिखते हैं। हमारे बीच में ही रहते हैं। उन्‍हें पहचानना मुश्किल होता है। उनकी पहचान तब होती है कि जब वो हमारे हाथों मारे जाते हैं। मेरी बेग़म ने मुझसे प्राॅमिस लिया है कि मैं उन में से किसी एक आतंकि को पकड़ कर घर वापस आउंगा जिन्‍होंने आपके जैसे फौजियों को मारा है। मोदी जी हमारे बस आपसे यही विनती है, यही निवेदन है कि बस हमें एक मौका दीजिए। आतंकवाद के इस सफाए के लिए। क्‍योंकि अब बहुत हो गया। बर्दास्‍त नहीं होता है सर। अगर आपने कुछ नहीं किया तो हमारा हौंसला टूट जाएगा। जयहिंद सर। आपका एक भारतीय फौजी।

👌�🙏 �🙏� 🙏

कैंडल मार्च पर हँसना शर्मनाक ही नहीं नाक कटाने वाली बात : अंकुर राणा बाल भाजपा कार्यकर्त्ता

गोसाईं गाँव के निवासी व महज 13 वर्ष की आयु के बाल भाजपा कार्यकर्त्ता अंकुर राणा ने मेयर व उपमेयर के श्रंद्धांजलि कैंडल मार्च पर मुस्कुराने की तस्वीर देखकर कहा

यह भागलपुर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए शर्मनाक बात है । उनलोगों को शर्म करना चाहिए,अगर दांत निकालकर हँसना था तो गए ही क्यों.????  Candal March पे,मेरा सवाल है उन लोगों से क्या वो मजबूरी में गए या जनता को दिखाने के लिए कि हमें खेद है। अपनी  नहीं तो कम से कम अपने राज्य की तो नाक बचाई होतो। मुझे लगता है मेयर साहब के Whats App पे कोई जोक आया था जिसे वो उप मेयर को सुनाकर हँस रहे थे ।