कुल पाठक

शनिवार, 31 दिसंबर 2016

भागलपुर : कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय 5 जनवरी 2017 तक बंद ।

GS:

जिलाधिकारी भागलपुर ने बढ़ती ठंड को लेकर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय को  5 जनवरी 2017 तक पठन-पाठन स्थगित रखने का आदेश जारी किया ।

www.gosaingaonsamachar.blogspot.com

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016

नवगछिया : पंचमुखी बालाजी मंदिर में प्रत्येक वर्ष के पहलें दिन होती हैं भव्य पूजा- अर्चना , दर्शन से ही दूर होनें लगते हैं कष्ठ

GS: 

यूँ तो हनुमान जी  हर रूप में संकट मोचन हेतु अवतरित  हैं , मगर नवगछिया अनुमंडल के नवादा ग्राम में स्थित श्री श्री १०८ पंचमुखी बालाजीधाम दरबार की लीला अपरंपार हैं । मंदिर की स्थापना १९९२ में हुआ जिसके संस्थापक शंकर बाबा है l मंदिर सिद्धपीठ के नाम से भी जाना जाता हैं । जिसकी महिमा को शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता है इस मंदिर के जमीन दाता श्री रामस्वरुप मंडल और श्री तिला मंडल है इस मंदिर के निर्माण में नौगछिया, नवादा एवम् अन्य जगहों के भक्तो के सहयोग से निर्माण हुआ है यह मंदिर अदभुत एवम् आकर्षण का केंद्र है यहाँ विभिन्न जगहों के भक्तगण आकर आपनी मनोकामना को पूरा करते है मूर्ति भक्तो को आपनी ओर आकर्षित करते है l

दरबार में हर वर्ष नववर्ष के अवसर पर भक्तो के द्वारा विशाल हवन पूजन का आयोजन होता है l जिसमें नवगछिया के व्यावसायिक विक्रम भुडोलिया के द्वारा भव्य पूजा पाठ का विशेष आयोजन किया जाता हैं ।  रामनवमी के अवसर पर विशेष कार्यक्रम होता है l श्री श्री १०८ पंचमुखी बालाजीधाम का सभी भक्तों  पर आशीर्वाद बना रहता है ।
लोग दुराज से हनुमान जी का दर्शन का लाभ उठाते हैं ।

गुरुवार, 29 दिसंबर 2016

नवगछिया : माँ दक्षिणेश्वर कालिका मंदिर में लगा छपन्न भोग , भजन संध्या का आयोजन

GS:

नवगछिया बाजार के शांति काम्प्लेक्स के पास स्थित माँ दक्षिणेश्वर काली मंदिर में गुरुवार को अमावस्या के मौकें पर छपन्न भोग लगाया गया । मौकें पर नवगछिया बाजार क्षेत्र के कई भक्तों ने भोग लगाकर मन्नतें मांगी । संध्या भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कई कलाकारों में भक्तों को भजन से सराबोर कर दिया ।

खरीक : पशु मेला सह किसान गोष्ठी का आयोजन

GS

नवगछिया अनुमंडल के  खरीक प्रखंड के तेलघी में भागलपुर सुधा केंद्र के द्वारा पशु मेला सह किसान गोष्टी का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों किसान भाग लिए ।।

मौसम नें मारी यू टर्न , घनें कुहरे के साथ सुबह - शाम बढ़ी ठंड

GS

मौसम में आयी यू टर्न , सुबह शाम काफ़ी बढ़ी ठंड नें नवगछिया अनुमंडल के कई क्षेत्रों को कुहासों में भी जकड लिया हैं । 

जिसका असर बच्चों व वृद्धों के स्वास्थ पर सीधा प्रभाव पड़ रहा हैं । 

नवगछिया : शिक्षिका को नहीं मालूम भारत के प्रथम राष्ट्रपति के बारे में 

नवगछिया:  

नवगछिया के वरीय पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन के द्वारा बुधवार को नवगछिया प्रखंड के विभिन्न स्कूलो,  स्वास्थ्य केंद्राे , आंगनबाड़ी केंद्रों, अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया सबसे पहले निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजेंद्र मध्य विद्यालय पकरा जवाहर प्राथमिक विद्यालय पकरा का निरीक्षण किया जिसमें कई अनियमित्ता पाई गई राजेंद्र मध्य विद्यालय पकरा में बच्चों को बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था नहीं की गई थी बच्चे उसी डैक्स पर बैठकर अपना काम कर रहे थे जिसको लेकर वहां के प्रचार्य से स्पष्टीकरण पूछा गया 


वही जवाहर प्राथमिक विद्यालय पकड़ा में मौजूद शिक्षिका रंजना कुमारी से जब यह पूछा गया कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन है तो उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया जिस पर उनके निलंबन की अनुशंसा अधिकारी द्वारा की गई


 निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 31,37 व 62 का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान केंद्र में बच्चों को बैठनेे के लिए दिए गए दरी का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था बच्चे बिना दरी जमीन पर बैठे पाए गए जिस को लेकर सेविका से स्पष्टीकरण पूछा गया वही नवगछिया पीएचसी  का निरीक्षण करने के दौरान मांगे गए स्टॉक पंजी को नहीं दिखाने व  डॉक्टर अनुपस्थित रहने पर प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है निरीक्षण के क्रम में अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया जिसमें अंचल के अरविंद वर्मा काफी लंबे समय से  छुट्टी पर  रहने के कारण  इसकी जानकारी लेते हुए  अरविंद वर्मा से  स्पष्टीकरण पूछते हुए  आप पर कार्रवाई क्यों ना की जाए  जवाब तलब किया गया है वही कार्यक्रम पदाधिकारी भी अपने कार्यालय से नदारद थे इसको ले कर स्पष्टीकरण पूछा गया.


बुधवार, 28 दिसंबर 2016

मौसम नें मारा यू टर्न ,

रविवार, 25 दिसंबर 2016

गोसाईं गाँव : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का मनाया गया जन्मदिवस : राजेश पप्पू

GS:
नवगछिया अनुमंडल के गोसाईं गाँव में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस  मनाया गया । मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल , भाजपा मंत्री राजेश पप्पू , बाबु साहब , रूपेश झा , मुन्ना झा , विष्णु झा समेत कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे । 

शनिवार, 24 दिसंबर 2016

तो इसलिए स्कूली बच्चों का भी जरूर बनवायें आधार कार्ड

GS:

आधार कार्ड का फायदा...
ध्यान रखें व ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बात की जानकारी दें ।


यदि कोई लापता बच्चा आपको मिले  तो उसे आधार कार्ड सेन्टर ले जाएं.....यदी उसका आधार कार्ड बना हुआ होगा तो आधार कार्ड सेन्सर पर हथेली रखते ही उस बच्चे की पुरी जानकारी आधार स्क्रीन पर  आ जायेगी । 

इसलिए हर बच्चे का आधार कार्ड जरुर बनवाएं.।।

शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016

नवगछिया : दक्षिणेश्वर काली के शोभा यात्रा से भक्तिमय हुआ नवगछिया शहर

नवगछिया:

 नवगछिया माँ दक्ष्नेश्वरी काली के मंदिर से शोभा यात्रा का आगाज हुआ जिसमे सुबह से मंदिर कमिटी के लोग लगे हुए थे मंदिर को खुबसूरत ढंग से सजाया गया और सैकड़ों की संख्या में भक्त, माँ के दर्शनो के लिए मंदिर परिसर में पहुंचें ।  माताये और बच्चे ने भी शामिल थे शुरुवात में मंदिर में 11 ब्राह्मणों के द्वारा पूजन शुरू किया गया यजमान के रूप में रामाकान्त मिश्र थे और ब्राह्मणों में मुख्य रूप सुरेन्द्र मिश्र, अजीत पाण्डेय, हरिनंदन जी, प्रभात जी, ललित झा, मन्नू बाबा, रमेश शर्मा, धनंजय झा, कौशल ठाकुर, पुरुषोतम झा के साथ नगर भ्रमण किया गया जो मुख्य मार्ग होते हुए पुन: मंदिर परिसर पंहुचा इसे सफल बनाने के लिए मंदिर कमिटी की तरफ से पंकज भगत, बिभूति प्रसाद भगत, भोला शर्मा, शम्भू चिरानिया, मिलन सागर, सुमित, गनपत भगत, कालू , मदन, किशन, लालू, संतोष, विजय लाहिरी, गोपाल भगत आदि महत्वपूर्ण योगदान रहा

शनिवार, 17 दिसंबर 2016

नवगछिया : मदद के लिए आगे आए सीएनजीएन , एक यूनिट का दिया डोनर कार्ड , दूसरे यूनिट की भी किया व्यवस्था

GS:
नवगछिया के सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा गोसाईं गाँव ग्रामवासी राजीव रंजन उर्फ़ अशोक यादव को  1 यूनिट बल्ड डोनर कार्ड व 1 यूनिट ब्लड की व्यवस्था की गयी । मौके पर  संस्था के उपसचिव संतोष गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित थे ।

ज्ञात हो की गोसाईं गाँव निवासी अशोक यादव किडनी व हृदय रोग से पीड़ित हैं । जिन्हें ब्लड की अति आवश्यकता था । जिसे गोसाईं गाँव समाचार नें शनिवार को सोशल मिडिया पर वायरल किया और कुछ समय के बाद ही सामाजिक संस्था के द्वारा पीड़ित की मदद की गयी ।

सोमवार, 12 दिसंबर 2016

नवगछिया : घने कोहरे में बस नें मारी पलटी , कई  घायल 

GS:

भागलपुर जिले क्षेत्र में बढ़ती ठंड व अचानक कोहरें की चादर में  लिपटते नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में ही कोहरें के कारण  भागलपुर से पूर्णिया जा रही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदरौनी पावर ग्रिड के पास पलट गई जिसमें 25 लोग से अधिक घायल हो गये, घायलों का इलाज किया जा रहा हैं ।

नवगछिया : सीएनजीएन नें शीतलहर में चौराहें पर जलाया अलाव

GS:

नवगछिया अनुमंडल में शीतलहर का प्रकोप जारी रहनें के कारण सोमवार को नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा नवगछिया बाजार के कई चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गयी । मौके पर संस्था के संतोष गुप्ता,अशोक केडिया , सुनील कुमार , राजीव गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित थे । 

रविवार, 11 दिसंबर 2016

एक सवाल और जीते एक शानदार उपहार ।

एक सवाल पर अपना राय देकर जीतें एक शानदार उपहार ।

प्रश्न:
Q. क्या आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी (विमुद्रिकरण) के लिए उठाए गए कदम को सफल मानते हैं .??

कम से कम 100 शब्दों में अपना विचार लिखकर भेजें
गोसाईं गाँव समाचार द्वारा आपको एक शानदार उपहार सहित गोसाईं गाँव समाचार में आपके लेखनी को स्थान दी जायेगी ।
तो फिर देर मत करें ।
लिखकर अपनें परिचय पत्र के साथ EMAIL करें या WHATS APP पर भेजें ।
gosaingaonsamachar@gmail.com
या whatsapp करें
9709894194 पर ।

अंतिम तिथि : 20-12-2016 (मंगलवार)


नुकसान, जो अच्छे आदमी पहुँचाते हैं –ओशोबा के जन्मदिन पर विशेष : डॉo रजनीकांत देव

11-12-16
ओशोबा के जन्मदिन के अवसर पर जब ह्र्दय अहोभाव से अभिभूत है तो राजनीति और विशेषकर भारत की राजनीति पर ओशो का एक करीब तीस वर्ष पुराना प्रवचन खयाल में आ गया, जो आज के दौर में और भी सामयिक प्रतीत हो रहा है! ओशो कहते हैं:  

आज की राजनीति पर कुछ भी कहने के पहले दो बातें समझ लेनी जरूरी हैं। एक तो यह कि आज जो दिखाई पड़ता है, वह आज का ही नहीं होता, हजारों-हजारों वर्ष बीते हुए कल, आज में सम्मिलित होते हैं। जो आज का है उसमें कल भी जुड़ा है, बीते सब कल जुड़े हैं। और आज की स्थिति को समझना हो तो कल की इस पूरी श्रृंखला को समझे बिना नहीं समझा जा सकता। मनुष्य की प्रत्येक आज की घड़ी पूरे अतीत से जुड़ी है—एक बात ! और दूसरी बात राजनीति कोई जीवन का ऐसा अलग हिस्सा नहीं है, जो धर्म से भिन्न हो, साहित्य से भिन्न हो, कला से भिन्न हो। हमने जीवन को खंडों में तोड़ा है सिर्फ सुविधा के लिए। जीवन इकट्ठा है। तो राजनीति अकेली राजनीति ही नहीं है, उसमें जीवन के सब पहलू और सब धाराएँ जुड़ी हैं। और जो आज का है, वह भी सिर्फ आज का नहीं है, सारे कल उसमें समाविष्ट हैं। यह प्राथमिक रूप से खयाल में हो तो मेरी बातें समझने में सुविधा पड़ेगी।

यह मैं क्यों बीते कलों पर इसलिए जोर देना चाहता हूं कि भारत की आज की राजनीति में जो उलझाव है, उसका गहरा संबंध हमारी अतीत की समस्त राजनीतिक दृष्टि से जुड़ा है।

जैसे, भारत का पूरा अतीत इतिहास और भारत का पूरा चिंतन राजनीति के प्रति वैराग सिखाता है। अच्छे आदमी को राजनीति में नहीं जाना है, यह भारत की शिक्षा रही है। और जिस देश का यह खयाल हो कि अच्छे आदमी को राजनीति में नहीं जाना है, अगर उसकी राजधानियों में सब बुरे आदमी इकट्ठे हो जायें, तो आश्चर्य नहीं है। जब हम ऐसा मानते हैं कि अच्छे आदमी का राजनीति में जाना बुरा है, तो बुरे आदमी का राजनीति में जाना अच्छा हो जाता है। वह उसका दूसरा पहलू है।

हिंदुस्तान की सारी राजनीति धीरे-धीरे बुरे आदमी के हाथ में चली गयी है; जा रही है, चली जा रही। आज जिनके बीच संघर्ष नहीं है, वह अच्छे और बुरे आदमी के बीच संघर्ष है। इसे ठीक से समझ लेना ज़रूरी है। उस संघर्ष में कोई भी जीते, उससे हिंदुस्तान का बहुत भला नहीं होनेवाला है। कौन जीतता है, यह बिलकुल गौण बात है। दिल्ली में कौन ताकत में आ जाता है, यह बिलकुल दो कौड़ी की बात है; क्योंकि संघर्ष बुरे आदमियों के गिरोह के बीच है।
हिंदुस्तान का अच्छा आदमी राजनीति से दूर खड़े होने की पुरानी आदत से मजबूर है। वह दूर ही खड़ा हुआ है। लेकिन इसके पीछे हमारे पूरे अतीत की धारणा है। हमारी मान्यता यह रही है कि अच्छे आदमी को राजनीति से कोई संबंध नहीं होना चाहिए। बर्ट्रेड रसल ने कहीं लिखा है, एक छोटा-सा लेख लिखा है। उस लेख का शीर्षक—उसका हैडिंग मुझे पसंद पड़ा। हैडिंग है, ‘दी हार्म, दैट गुड मैन डू’—नुकसान, जो अच्छे आदमी पहुँचाते हैं।

अच्छे आदमी सबसे बड़ा नुकसान यह पहुँचाते हैं कि बुरे आदमी के लिए जगह खाली कर देते हैं। इससे बड़ा नुकसान अच्छा आदमी और कोई पहुंचा भी नहीं सकता। हिंदुस्तान में सब अच्छे आदमी भगोड़े रहे हैं। ‘एस्केपिस्ट’ रहे हैं। भागनेवाले रहे हैं. हिंदुस्तान ने उनको ही आदर दिया है, जो भाग जायें। हिंदुस्तान उनको आदर नहीं देता, जो जीवन की सघनता में खड़े हैं, जो संघर्ष करें, जीवन को बदलने की कोशिश करें।

कोई भी नहीं जानता कि अगर बुद्ध ने राज्य न छोड़ा होता, तो दुनिया का ज्यादा हित होता या छोड़ देने से ज्यादा हित हुआ है। आज तय करना भी मुश्किल है। लेकिन यह परंपरा है हमारी, कि अच्छा आदमी हट जाये। लेकिन हम कभी नहीं सोचते, कि अच्छा आदमी हटेगा, तो जगह खाली तो नहीं रहती, ‘वैक्यूम’ तो रहता नहीं।
अच्छा हटता है, बुरा उसकी जगह भर देता है। बुरे आदमी भारत की राजनीति में तीव्र संलग्नता से उत्सुक हैं। कुछ अच्छे आदमी भारत की आजादी के आंदोलन में उत्सुक हुए थे। वे राजनीति में उत्सुक नहीं थे। वे आजादी में उत्सुक थे। आजादी आ गयी। कुछ अच्छे आदमी अलग हो गये, कुछ अच्छे आदमी समाप्त हो गये, कुछ अच्छे आदमियों को अलग हो जाना पड़ा, कुछ अच्छे आदमियों ने सोचा, कि अब बात खत्म हो गयी।

खुद गांधी जैसे भले आदमी ने सोचा कि अब क्रांग्रेस का काम पूरा हो गया है, अब कांग्रेस को विदा हो जाना चाहिए। अगर गांधीजी की बात मान ली गई होती, तो मुल्क इतने बड़े गड्ढे में पहुंचता, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। बात नहीं मानी गयी, तो भी मु्ल्क गढ्ढे में पहुँचा है, लेकिन उतने बड़े गड्ढे में नहीं, जितना मानकर पहुंच जाता। फिर भी गांधीजी के पीछे अच्छे लोगों की जो जमात थी, विनोबा और लोगों की, सब दूर हट गये। वह पुरानी भारतीय धारा फिर उनके मन को पकड़ गयी,

⭕sh⭕ba

शनिवार, 3 दिसंबर 2016

जानें , गायत्री मंत्र कब ज़रूरी है.?: आचार्य दीपक झा त्रिक

GS:

गायत्री मंत्र का जाप कब किस समय कितनी बार करनी चहिये जरूर पढ़ें :-

सुबह उठते वक़्त 8 बार ❕अष्ट कर्मों को जीतने के लिए !!

भोजन के समय 1 बार❕👆❕ अमृत समान भोजन प्राप्त होने के लिए  !!                         

🚶 बाहर जाते समय 3 बार ❕✌👆❕समृद्धि सफलता और सिद्धि के लिए    !!  

👏 मन्दिर में 12 बार ❕👐✌❕
प्रभु के गुणों को याद करने के लिए !!      

😢छींक आए तब गायत्री मंत्र  उच्चारण ☝1 बार  अमंगल दूर करने के लिए !!
                                        
सोते समय 🌙 7 बार  ❕✋✌ ❕सात प्रकार के भय दूर करने के लिए !!                                 

कृपया सभी बन्धुओं को प्रेषित करें 👏👏  !!!ॐ , ओउम् तीन अक्षरों से बना है।
अ उ म् ।
"अ" का अर्थ है उत्पन्न होना,

"उ" का तात्पर्य है उठना, उड़ना अर्थात् विकास,

"म" का मतलब है मौन हो जाना अर्थात् "ब्रह्मलीन" हो जाना।

ॐ सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति और पूरी सृष्टि का द्योतक है।

ॐ का उच्चारण शारीरिक लाभ प्रदान करता है।

जानीए

ॐ कैसे है स्वास्थ्यवर्द्धक
और
अपनाएं आरोग्य के लिए ॐ के उच्चारण का मार्ग...

1. ॐ और थायराॅयडः-
ॐ का उच्‍चारण करने से गले में कंपन पैदा होती है जो थायरायड ग्रंथि पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।

2. ॐ और घबराहटः-
अगर आपको घबराहट या अधीरता होती है तो ॐ के उच्चारण से उत्तम कुछ भी नहीं।

3. ॐ और तनावः-
यह शरीर के विषैले तत्त्वों को दूर करता है, अर्थात तनाव के कारण पैदा होने वाले द्रव्यों पर नियंत्रण करता है।

4. ॐ और खून का प्रवाहः-
यह हृदय और ख़ून के प्रवाह को संतुलित रखता है।

5. ॐ और पाचनः-
ॐ के उच्चारण से पाचन शक्ति तेज़ होती है।

6. ॐ लाए स्फूर्तिः-
इससे शरीर में फिर से युवावस्था वाली स्फूर्ति का संचार होता है।

7. ॐ और थकान:-
थकान से बचाने के लिए इससे उत्तम उपाय कुछ और नहीं।

8. ॐ और नींदः-
नींद न आने की समस्या इससे कुछ ही समय में दूर हो जाती है। रात को सोते समय नींद आने तक मन में इसको करने से निश्चिंत नींद आएगी।

9. ॐ और फेफड़े:-
कुछ विशेष प्राणायाम के साथ इसे करने से फेफड़ों में मज़बूती आती है।

10. ॐ और रीढ़ की हड्डी:-
ॐ के पहले शब्‍द का उच्‍चारण करने से कंपन पैदा होती है। इन कंपन से रीढ़ की हड्डी प्रभावित होती है और इसकी क्षमता बढ़ जाती है।

11. ॐ दूर करे तनावः-
ॐ का उच्चारण करने से पूरा शरीर तनाव-रहित हो जाता है।

आशा है आप अब कुछ समय जरुर ॐ का उच्चारण  करेंगे।

साथ ही साथ इसे उन लोगों तक भी जरूर पहुंचायेगे जिनकी आपको फिक्र है
पहला सुख निरोगी का  !!!!

पंडित दीपक झा 'त्रिक'
नारायणपुर ,नवगछिया ।

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016

स्टेशनों पर कुली, टैक्सी बुलाने के लिए 139 डायल करें

GS:
आईआरसीटीसी ने रेल यात्रियों को अंतिम छोर तक संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जो सेवाएं शुरु की हैं उनके तहत यात्री अब 139 इंटरऐक्टिव वॉयस रिस्पांस सुविधा के जरिये कुली और टैक्सी सेवाएं ले सकते हैं. व्हीलचेयर, पिक एंड ड्राप और कुल सेवाएं प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध होंगी.

नवगछिया : रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

GS:
नवगछिया बाजार क्षेत्र में स्थित रुंगटा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने विश्व विकलांगता दिवस पर जागरूकता रैली निकाली । छात्राओं द्वारा नारे भी लगाये गये । मौके पर विद्यालय के शिक्षक - शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थे ।

हत्या का आरोप सिद्ध होते ही आरोपी फरार

GS:
नवगछिया अनुमंडल के व्यवहार न्यायालय में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब आरोप सिद्ध होते ही आरोपी फ़रार हो गया । आरोपी
ललन यादव उर्फ अजय कुमार यादव पे0 खोखा यादव सा0 लोकमानपुर हालवासी मस्जिद रोड, नवगछिया वार्ड नं0 16 एक पेशेवर अपराधकर्मी है । नवगछिया पुलिस जिला के खरीक, ढोलबज्जा, नवगछिया, परबत्ता, गोपालपुर थाना की पुलिस ने हत्या, डकैती, लूट, चोरी, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के एक दर्जन से ज्यादा केस में ललन यादव को पुलिस ने आरोपित किया है ।