कुल पाठक

मंगलवार, 31 जनवरी 2017

नवगछिया : अनुमंडलाधिकारी के निर्देश के बाद भी बुक हैं शहर के सभी डीजे , विषर्जन में करेंगें धमाल

GS:

नवगछिया अनुमंडलाधिकारी के कड़े निर्देश एवं नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत के सभी थानों द्वारा दिए गए निर्देशानुसार सरस्वती पूजा के पूजा पंडाल तथा प्रतिमा विषर्जन के लिए डीजे नहीं बजने के बाद भी  नवगछिया क्षेत्र के सभी डीजे वाले की बुकिंग हो चुकी हैं । एक डीजे संचालक नें संवाददाता को बताया कि  प्रतिमा विषर्जन को लेकर 2 फरवरी, 3 फ़रवरी तथा 4 फ़रवरी को तीन शिफ्ट में बुकिंग की गयी हैं । जिससे उनको अच्छी कमाई होनें के आसरे हैं ।

ज्ञात हो की नवगछिया प्रशासनिक आदेशानुसार विषर्जन में डीजे बजाकर घूमने वाले डीजे को जब्त कर लेना हैं तथा उदंडता करनें वालों पर कड़ी करवाई की जायेगी ।

सोमवार, 30 जनवरी 2017

नवगछिया : सावित्री पब्लिक स्कूल के शिक्षक को बहादुरी का सम्मान 

GS:
नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल के शिक्षक राम बहादुर कुमार यादव को सावित्री पब्लिक स्कुल परिवार की तरफ़ से बहादुरी का सम्मान में 1001 रूपये दिए गये । मौके पर निर्देशक राम कुमार साहू ने बताया कि शनिवार 28 जनवरी रात्रि 8: 30 बजे नवगछिया NH31  गोपी ढाबा के पास एक मोटर साइकिल  दुर्घटना हो गयी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी तथा दूसरे व्यक्ति के सर में काफ़ी चोट लगी  तथा काफ़ी खून भी बहनें के कारण हालत काफी नाजुक  था । मौके पर पहुंचें राम बहादुर यादव ने बिना संकोच के घायल खून से लतपथ व्यक्ति को उठाकर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचाया जहाँ से उसे भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया । बहादुर यादव ने घायल के परिजन को जानकारी देकर स्वगं भागलपुर मायागंज अस्पताल लेकर गए । खुद खून से सने कपडे पहनें रामबहादुर एक कदम भी पीछे नहीं हटे । मौके पर मायांगज के डॉक्टर ने कहा कि अगर वक्त पर घायल अस्पताल नहीं ले जाया जाता तो व्यक्ति की मौत निश्चित थी । 
घायल के होश आने के बाद परिजन जहाँ रामबहादुर यादव को ईश्वर कहकर पुकारनें लगे वहीँ 
युवा के इस जज्बें को सलाम करते हुए विद्यालय परिवार नें बहादुरी हेतु शिक्षक को सम्मान दिया । मौके पर उपप्राचार्य दीप्ती दत्ता , रुक्मिणी देवी , सुरेश सिंह , पंकज कुमार , बरुण बाबुल , दिवाकर चौधरी सहित कई शिक्षक व सभी बच्चे उपस्थित थे ।

नवगछिया : खादिम फुटवियर के शोरूम का उद्धघाटन

GS:

नवगछिया मुख्य बाजार में आज खादिम फुट वियर का धमाकेदार शुभारम्भ हुआ। शहर का यह एक्सक्यूलिव शो रूम मुख्य बाजार में महाराज जी चौक के निकट मेन रॉड में है।इसका विधिवत शुभारम्भ माननीय अनुमण्डल पदाधिकारी राघवेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया।मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय एवं आस पास के गांवों के लोग इसमें शामिल हुए।महिलाओं और बच्चों ने भी इस शो रूम के खुलने से खासा उत्साह दिखा।खादिम फुट वियर के संचालक बिक्रम भुडोलिया ने कहा की ग्राहकों को इस शो रूम में एक ही छत के नीचे हर तरह के जूते, चप्पल,सेंडल के अलावे पर्स,बेल्ट और स्कुल बेग का पूरा रेंज उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है। उद्घाटन ऑफर के तहत आज पांच से दस परसेंट की छूट भी दी जा रही है अन्य मौकों पर भी छूट दी जायेगी। मौके पर खाद्यान्न व्यवसायी संघ के रामावतार सराफ वरिष्ठ व्यवसायी एवं समाजसेवी पवन सर्राफ,अजय रूंगटा,गोपाल गौशाला के रामप्रकाश रुंगटा, जदयू नगर अध्य्क्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह,नगर पंचायत उपाद्यक्ष अरुण यादव (किशनदेव यादव) मुरारी चिरानिया,नारायण केडिया,अशोक केडिया,श्रीधर कुमार,चन्द्रगुप्त साह राधा देवी संतोष गुप्ता सुनील जोशी राजू गाड़ोदिया आदि मौजूद थे।इस शो रूम के खुलने से ब्रांडेड जूते चप्पल पर्स बच्चो के स्कूल बैग आदि उचित दाम में नवगछिया में ही मिल जायेंगे।नवगछिया बाजार में ब्रांडेड फुटवियर का यह पहला शो रूम है।

रविवार, 29 जनवरी 2017

बिहार का पहला हृदय प्रत्यारोपित बालक जानकर आप भी कह उठेंगें, गर्व हैं ऐसे बिहारी बालक पर

GS:

मनुष्य के तन में हृदय का सबसे अहम भूमिका होता हैं यदि ह्रदय में दिक्कत आ जाए तो इंसान को मौत के मुँह में जाने से भी कोई नहीं रोक सकता  । गोसाईं गाँव के पंकज कुमार झा ' मुन्ना ' का सुपुत भार्गव झा उर्फ़ ईशु  जो 2वर्ष पहले महज 8 वर्ष का था जिस समय उसके ह्रदय में दिक्कतें आई । माता पिता ने बालक को निजी क्लीनिक में दिखाया । डॉक्टर ने बड़े शहर के डॉक्टर के पास रेफर कर दिया । डॉक्टर ने बताया कि भार्गव काफ़ी कम उम्र का हैं 8 वर्ष के इस बालक के इस जटिल समस्या  का इलाज संभव नहीं हैं । यह सुनते ही माता-पिता के होश उड़ गए । मगर इस पुत्र को किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहते थे । आखिरकार चेन्नई के बड़े अस्पताल में काफी खर्च के बाद बिहार का पहला ह्रदय प्रत्यारोपित HEART TRANSPLANT बालक भार्गव ने अपनी नई जीवन की शुरुवात की ओर विजेता बनकर भागलपुर के होली फैमिली स्कुल के 6 कक्षा में पढाई कर रहा हैं । बालक के इस महान चुनौती स्वीकार कर नवजीवन जीने वाले भार्गव को गोसाईं गाँव समाचार उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं ।

इस होनहार बालक नें अपनी एक कविता की भी रचना की हैं , जिससे पढ़कर आप गर्व करेंगें ।

बिहार के इस गौरवशाली 10 वर्षीय बालक भार्गव झा को सलाम ....

आप जियो हजारो साल ये पूरी दुनिया की है आरजू ..... Happy birthday to you...

भार्गव के जन्मदिवस पर विशेष ।

शुक्रवार, 27 जनवरी 2017

गोसाईं गाँव : मध्य विद्यालय पर ग्रामीणों का रोष , जिलाधिकारी को देंगें ज्ञापन , करेंगें विद्यालय में तालाबंदी

GS

गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव के मध्य विद्यालय को स्थिति महाबदत्तर हो गयी हैं । विद्यालय में पढाई चौपट के साथ साथ शिक्षकों की इतनी ही मनमानी बढ़ गयी है की वो ग्रामीणों से  भी दुस्व्यव्हार के लिए तैयार रहते हैं । अपनी प्रतिष्ठा बचाये रखनें के लिए लोग विद्यालय जानें से कतराते हैं । विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी के आगे प्रधानाध्यापक भी मौन हो जाते हैं ।

गोसाईं गाँव के युवा वर्ग सहित कई ग्रामीणों ने अब विद्यालय की दुर्दशा से जिलाधिकारी को अवगत करने की बात कही हैं । ग्रामीण  कुणाल सिंटू नें बताया कि समय और पढाई को सुधारना अब विद्यालय व ग्रामीण प्रशासन के बस से बाहर है। ग्रामीण जल्द ही भागलपुर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे तथा विद्यालय में स्थाई रूप से तालाबंदी करेंगें ।

ज्ञात हो की विगत वर्ष में भी विद्यालय में एक कमिटी की गठन की गयी थी , जिसका प्रभाव कुछ दिनों तक पड़ा ,बाद में वह भी निराधार बन गया । अब कमान युवा वर्ग नें सम्हाली हैं नाम नहीं लिखनें नें पर एक युवा नें दो - तीन शिक्षकों को चिन्हित कर बताया कि उनके द्वारा ग्रामीण अभिवावक को बहुत ही अमर्यादित रूप से जवाब दिया जाता हैं । जिसकी चर्चा जिलाधिकारी के आवेदन पत्र में नाम की चर्चा के साथ की जायेगी ।

नवगछिया  में शनिवार 28 जनवरी को न्यूरो जांच शिविर , मौके का फ़ायदा जरूर उठायें : GS

GS:

नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा स्वछता,हरियाली और ब्लड डोनेशन के सफल अभियान के बाद नवगछिया शहर में पहली बार निःशुल्क न्यूरो जांच केंद्र का आयोजन कल शनिवार 28 जनवरी 2017 को नवगछिया मारवाड़ी धर्मशाला में किया जा रहा है। संस्था के अध्य्क्ष चन्द्रगुप्त साह ने बताया की इस शिविर में नेवेटिया अस्पताल सिलिगुडी के प्रख्यात  न्यूरोलॉजिस्ट डॉ स्वयं प्रकाश ,डॉ नवनीत सिंह (प्रख्यात न्यूरो सर्जन) और डॉ कुमार अन्नू( जेनरल फिजिसियन)द्वारा संचालित अंग सेंटर ऑफ़ न्यूरो साइंस,भागलपुर की पूरी टीम अपना सहयोग करेगी । दोनों संस्था के संयुक्त पहल पर आयोजित इस शिविर में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों का जाँच निःशुल्क किया जायेगा,जिसमे मुख्य रूप से  मिर्गी,लकवा,माइग्रेन,सायटिका,स्पाइन की टीवी,कमर व गर्दन दर्द से पीड़ित रोगी शामिल हैं। संस्था द्वारा इसके लिये व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। रोगी के पंजीयन  नेशनल मेडिकल हॉल, श्री बालाजी मेडिकल हॉल(महाराज जी चौक),मनोज मेडिकल हॉल(मारवाड़ी धर्मशाला के सामने), प्रतियोगिता शिक्षा निकेतन(नवगछिया) में किया गया है।मिडिया प्रभारी अशोक केडिया ने कहा की शिविर की सफलता के लिये सभी सदस्य जी जान से मेहनत कर रहे हैं।

*आइये एक क़दम जरूरतमंद के लिए बढ़ाएं ।।*

*निवेदक :*
गोसाईं गाँव समाचार
gosaingaonsamacharblogspot.com

गुरुवार, 26 जनवरी 2017

नवगछिया : फैंसी क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश नें नागरिक एकादश को हराया

GS:

नवगछिया नगर पंचायत के सौजन्य से स्थानीय नवगछिया हाई स्कूल के मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर  प्रशासनिक एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । मैच में टॉस प्रशासनिक एकादश नें जीता तथा पहले बल्लेबाजी कर 15 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाये जबकि नागरिक एकादश की टीम 15 ओवर में 9 विकेट पर 99 रन पर ही सिमट गयी । मैच प्रशासन एकादश नें 50 रनों  से जीता । मेन ऑफ़ द मैच सवश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु आशुतोष कुमार को 33 रन व 2 विकेट के लिए दिया गया । मैच का उद्धघाटन नवगछिया अनुमंडलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने किया । सभी विजेता व उप विजेता को शील्ड प्रदान की गयी । मैच में अंपायर की भूमिका में अशोक सिंह एवं अखिलेश पांडे तथा कॉमेंटेटर बरुण बाबुल थे ।  मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी , नवगछिया थाना के थाना प्रभारी ,  सावित्री पब्लिक स्कूल के निर्देशक  राम कुमार साहू , व्यवसायी  पवन सर्राफ , 20 सूत्री उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह , हाई स्कूल के प्राचार्य सुरेद्र प्रसाद सिंह  सहित कई दर्जन पदाधिकारी व सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे ।

नवगछिया : 68वें गणतंत्र दिवस पर नवगछिया में शान से लहराया तिरंगा

GS:
नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर शान से तिरंगा लहराया गया । अनुमंडल कार्यालय में जहां नवगछिया अनुमंडलीय पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने तिरंगा फहराया । नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा नंदलाल चौक संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह नें राष्ट्रीय ध्वज फहराया । सावित्री पब्लिक स्कूल में प्राचार्य दीप्ती दत्ता , निर्देशक राम कुमार साहू  नें संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया ।

बुधवार, 25 जनवरी 2017

कटिहार : राजहाता में भीषण डकैती

कटिहार : 

 कटिहार शहर के राजहाता में भीषण डकैती 8:30 बजे रात में इलाके की पूरी तरह से नाकाबन्दी , मौके पर एक अपराधी की गिरफ्तारी  ।

शरद पवार और मुरली मनोहर जोशी को पद्म विभूषण, कोहली को पद्मश्री सम्मान

नई दिल्ली 

केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. इस बार 89 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है, जिसमें से 7 पद्म विभूषण पुरस्कार है. गायक के जे यसुदास, आध्यात्म के क्षेत्र में सद्गुरु जग्गी वसुदेव, सार्वजनिक क्षेत्र में योगदान के लिए राकांपा प्रमुख शरद पवार, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के नाम हैं. गृह मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पद्म विभूषण के लिए नामित अन्य हस्तियों में विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रो. उडिपी रामचंद्रराव, सार्वजनिक क्षेत्र में योगदान के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुंदरलाल पटवा (मरणोपरांत) और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा (मरणोपरांत) को चुना गया.
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली समेत आठ खिलाड़ियों को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाजा जायेगा. कोहली के अलावा यह पुरस्कार पाने वाले सात अन्य खिलाड़ियों में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, परालम्पियन मरियाप्पन थंगावेलू और दीपा मलिक, जिम्नास्ट दीपा करमाकर, भारतीय हॉकी कप्तान पीआर श्रीजेश, चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा और दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम के कप्तान शेखर नाईक शामिल हैं.
कोहली ने हाल ही में तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाली है. साक्षी मलिक ने महिलाओं की 58 किलो कुश्ती में कांस्य पदक जीता था. थंगावेलू और दीपामलिक ने रियो परालम्पिक में पुरूषों की उंचीकूद टी 42 और महिलाओं की शाट पुट एफ 53 वर्ग में स्वर्ण और रजत पदक जीते थे.
दीपा रियो ओलंपिक में महिलाओं की वोल्ट जिम्नास्टिक स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं, जबकि श्रीजेश ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे. गौड़ा ने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 89 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की. किसी खिलाड़ी को पद्म भूषण या पद्म विभूषण के लिये नहीं चुना गया है.

शर्मनाक : शरद यादव के बोल, बेटी की इज्जत से बढ़कर है वोट की इज्जत

GS:   
चुनावी बयार के बीच जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं.
चुनावी बयार के बीच जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं. एक कार्यक्रम में शरद यादव ने वोट की इज्जत को बेटी की इज्जत से बड़ा बता दिया.

मंगलवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पटना में एक कार्यक्रम में शरद ने वोट का महत्व बताते हुए कहा कि बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी, लेकिन वोट एक बार बिक गया तो देश की इज्जत और आने वाला सपना पूरा नहीं हो सकता.
कार्यक्रम में शरद राजनीति के गिरते स्तर और पैसे-वोट के गठजोड़ पर बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर के बारे में बड़े पैमाने पर जगह-जगह समझाने की जरूरत है. बेटी की इज्जत से बड़ी वोट की इज्जत है. अगर एक बार वोट बिक गया तो आने वाला सपना पूरा नहीं हो पाएगा.

सोमवार, 23 जनवरी 2017

पूर्णिया : तेंदुआ नें मचाया कोहराम, दिन भर लोग रहे परेशान

GS:
बिहार के पूर्णिया जिले के  गुलाबबाग क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने से हड़कंप मच गया । जिसनें जहां सुना सुरक्षित भागते फिरे ,  सोमवार संध्या  गुलाबबाग के ICICI बैंक ब्रांच के आगे कोल्डस्टोरेज में घुसा तेंदुआ फंस गया जहाँ उसपर काबू के लिए  पूर्णिया एसपी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची ।।

शनिवार, 21 जनवरी 2017

नवगछिया : जानवरों की तरह ठूस कर व बस के छत पर बैठ कर वापस घर गए स्कूली बच्चे

GS
बिहार में मधपान निषेध हेतु बनाये गए मानव श्रृंखला समाप्ति के बाद बसों में बच्चों को जानवरों की तरह ठूस कर व बस की छतों पर बैठाकर स्कुल के प्रधानाध्यापक व शिक्षक बच्चों को लेकर गए । बस नवगछिया बाजार होते हुए नवादा की और गयी । बस की छतों पर लगभग 2 दर्जन से अधिक बच्चे बैठे शोर गुल कर रहे थे ।

नवगछिया : छात्रा ने मेहंदी से लिखा मधनिषेध पर अपना सन्देश , सपना नशामुक्त बिहार हो अपना 

GS:

मानव श्रृंखला पर नवगछिया NH31 नवगछिया न्यायालय गेट के ठीक सामनें मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय की BA पार्ट -1 की छात्रा भी श्रृंखला में अपनें सहपाठियों के साथ हाथ से हाथ जोड़कर खड़ी थी । अचानक ही नजर छात्रा के दोनों हाथों पर पड़ी ,जिसमें उसके अरमानों का संदेशा को छात्रा ने अपनी हाथों पर लिखा था । दाहिनें हाथ पर जहाँ नशामुक्त बिहार तथा बाईं हाथ में शराबबंदी लिखा था । पूछे जाने पर मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय की छात्रा रिंकी नें बताया कि वह नशामुक्त बिहार चाहती हैं । तथा राज्य में शराब पर बिलकुल प्रतिबंध हो । मौके पर महिला महाविद्यालय की कई महिला व पुरुष कर्मचारी उपस्थित थे ।

गुरुवार, 19 जनवरी 2017

नवगछिया : मानव श्रृंखला हेतु निकाली गई मोटर साइकिल जुलुस , नवगछिया SDM नें बुलेट से की अगुवाई । 

GS:

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में  प्रशासनिक पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों ने मानव श्रृंखला की सफलता के लिए  मोटरसाइकिल जुलूस निकली गयी । मौके पर नवगछिया अनुमंडलाधिकारी SDM राघवेंद्र सिंह नें की अगुवाई ।

नवगछिया : नारायणपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती का आयोजन

GS:

नारायणपुर में अति पिछड़ा मंच का महासम्मेलन आयोजित, कार्यक्रम में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का भव्य स्वागत


नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के नारायण पुर प्रखंड के रायपुर बजरंगवली स्थान में जननायक कर्पूरी ठाकुर के 93वीं जयंती के शुभ अवसर पर भाजपा अति पिछड़ा मंच का महासम्मेलन आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्धघाटन  बिहार के पूर्व  मुख्य मंत्री सुशील मोदी ने किया । मौके पर  पूर्व सांसद अनिल यादव, पूर्व विधायक इंजीनियर शैलेंद्र,अर्जित शाश्वत चौबे, सुनील पासवान कोशी स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीतेश कुमार यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा के अध्यक्ष विनोद  मंडल नें किया । मौके पर कई भाजपा के नेता व सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

बुधवार, 18 जनवरी 2017

नवगछिया : तक़रीबन 2 लाख से अधिक लोग होंगे मानव श्रृंखला में शामिल,96 किलोमीटर के दायरे में बनेगी मानव श्रृंखला : अनुमंडलाधिकारी

GS:

नवगछिया अनुमंडल में सेक्टर व जोनल को किया गया चिन्हित

नवगछिया : मध निषेध दिवस को लेकर 21 जनवरी को पूरे बिहार में जहां मानव श्रृंखला बनाइए जानी है, वहीं नवगछिया अनुमंडल में भी मानव श्रृंखला को लेकर काफी जोश देखा जा रहा है. नवगछिया अनुमंडल में मानव श्रृंखला में लगभग दो लाख लोग हिस्सा लेंगे, जो आपस में एक बड़ी चेन को बनाएंगे. यह मानव श्रृंखला गंगा पुल तक रहेगी. नवगछिया अनुमंडल के 96 किलोमीटर के क्षेत्रफल में मानव श्रृंखला आपस में जुड़ी हुई रहेगी. वही मालूम हो कि मानव श्रृंखला को लेकर को लेकर नवगछिया में लगभग 60 हजार लोग, खरीके से 20 हजार, गोपालपुर से 32 हजार, इस्माइलपुर से 8 हजार, रंगरा से 24 हजार, बिहपुर से 28हजार व नारायणपुर से 20 हजार लोग इस मानव श्रृंखला में हिस्सा लेंगे. वही मानव श्रृंखला को लेकर सेक्टर जोनल बनाए गए हैं.  जिसमें जिसमें नारायणपुर के 10 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 100 सेक्टर 100, 7 सब जोनल ,50 कोऑर्डिनेटर एक जोनल नियुक्त किया गया है. वही बिहपुर के 14 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 140 सेक्टर 10 सब जोनल 75 कोऑर्डिनेटर व एक जोनल नियुक्त किया गया है. खरीक के 10 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 100 सेक्टर 7 सब जोनल 50 कोऑर्डिनेटर 1 जोनल को नियुक्त किया गया है. नवगछिया के 30 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 300 सेक्टर,21 सबजोनल, 150 कोऑर्डिनेटर एक जोनल बनाया गया है. रंगरा चौक के 12 किलोमीटर के दायरे में 120 सेक्टर 8 सब जोनल 6 कोऑर्डिनेटर एक जोनल को नियुक्त किया गया है. गोपालपुर के 16 किलोमीटर क्षेत्रफल में 160 सेक्टर 7 सब जोनल 80 कोऑर्डिनेटर एक जोनल को नियुक्त किया गया है. इस्माइलपुर के 4 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 40 सेक्टर 3 सब जोनल 20 कोऑर्डिनेटर 1 जोनल को नियुक्त किया गया है. अनुमंडल के 96 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 960 सेक्टर में बांटा गया है. इसके अलावा 637 जोनल बनाया गया है और 485 कोऑर्डिनेटर में 7 जोनल को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा मानव श्रृंखला को लेकर अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिस पर 24 घंटे नजर रहेगी.

क्या कहते हैं अनुमंडल पदाधिकारी

नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए अनुमंडल स्तर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए अनुमंडल को सैक्टर, सब जोनल, कोऑर्डिनेटर  के तहत बांटा गया है. इसको लेकर प्रशासन द्वारा गुरुवार अनुमंडल परिसर से जागरूकता  रैली भी निकाली जाएगी.

गोसाईं गाँव : अखंड रामधुन का आयोजन

GS:
गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव के श्री कृष्ण मंदिर परिसर में अखंड रामधुन का आयोजन किया गया हैं । जिसमें ग्रामीण लोगों के द्वारा दल बनाकर अखंड राम धुन किया जा रहा हैं । श्री कृष्ण मंदिर के सामने बने रामधुन दरबार में जहाँ भगवान राधा कृष्ण की प्रतिमा बिठाई गयी हैं तो वहीँ 24 घंटे तक का अखंड जाप भी जपी द्वारा की जा रही हैं । मौके पर श्री कृष्ण मंदिर के पुजारी बिपिन झा ने बताया कि अखंड का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग के द्वारा किया जा रहा है। 24 घंटे के इस अखंड रामधुन में 12 घंटे महिला वर्ग एवं 12 घंटे के पुरुष वर्ग द्वारा किया जायेगा । गुरुवार की संध्या को विषर्जन पूजन के बाद प्रतिमा को गोसाईं गाँव घाट पर विषर्जित किया जायेगा ।
मौके पर गयाशंकर ठाकुर , बबली झा , रजनीश बौवा , प्रिंस कुमार , सूरज कुमार  सहित कई ग्रामीण उपस्थित हैं ।

सोमवार, 16 जनवरी 2017

नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के बीडीओ व सीओ के लिखित आश्वासन पर जिला परिषद् नें तोडा आमरण अनशन

GS:

नवगछिया जिला परिषद् नंदनी सरकार के रविवार दोपहर 2 बजे से शुरू हुई आमरण अनशन सोमवार रात्रि 10:30 बजे टूटी । आमरण अनशन पर बैठी जिला परिषद् नवगछिया के कई मांगें थी जिसे 3 महीनें के अंदर पूरी करनें का लिखित आश्वाशन दिया गया । मौके पर   जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह जी,पूर्व विधायक ई शैलेन्द्र जी,नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल , कोशी स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष नितेश कुमार , सोनी जी,प्रिस , विमला देवी के समक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी नवगछिया ने लिखित रुप से तीन महिने के अंदर माँगों को पूरा करने का वादा किया।

रविवार, 15 जनवरी 2017

अब प्लेटफॉर्म पर मिलेगी एटीएम की सुविधा, भागलपुर स्टेशन भी हो रहा तैयार

भागलपुर : 

अब रेलयात्री सफर के दौरान जरूरत के हिसाब से प्लेटफॉर्म पर ही कैश निकाल सकेंगे. रेलवे भागलपुर जंकशन के लगभग सभी प्लेटफॉर्म पर एटीएम लगाने की योजना बना रहा है. इससे लाखों यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर एटीएम से कैश निकालने की सुविधा मिलेगी. रेलवे बोर्ड ने ए-वन श्रेणी के स्टेशनों पर यात्री सुविधा के लिए एटीएम लगाने की घोषणा 10 जनवरी को की है, जिसे अमल में लाया जायेगा. इस्टर्न रेलवे, कोलकाता के अधिकारी की मानें, तो मार्च के पहले सप्ताह से प्लेटफाॅर्म पर एटीएम लगना शुरू हो जायेगा और अप्रैल के अंत तक रेलयात्रियों को सुविधा मिलने लगेगी. मालदा रेल डिवीजन में भागलपुर ए-वन श्रेणी का स्टेशन है.

बैंकों से रेलवे का करार : स्टेट  बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक आॅफ इंडिया सहित कई बैंकों से रेलवे ने करार किया है. इससे रेलवे को एटीएम से किराया से जितना फायदा होगा, उससे कहीं ज्यादा यात्रियों को सुविधा मिलेगी. वर्तमान में रेलयात्रियों को सफर के दौरान कैश खत्म हो जाता है, तो उन्हें ट्रेन छोड़ कर स्टेशन से बाहर नकदी की तलाश में भटकना होता है.

*भागलपुर जंकशन के सभी प्लेटफॉर्म पर लगेगा एटीएम*

एन-वन क्षेत्री के प्लेटफॉर्म पर एटीएम लगाने की योजना है. भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर भी एटीएम लगेगी. इस योजना पर काम जल्द शुरू होगा. मालदा रेल डिवीजन से बात चल रही है. रेलवे बोर्ड की योजना है. कई बड़े बैंकों से रेलवे का करार हो चुका है.*
*आर महापात्रा, सीपीआरओ, इस्टर्न रेलवे*

खुशखबरी : नवगछिया में 28 जनवरी को लगेगा न्यूरोलॉजी जांच कैंप

GS
नवगछिया अनुमंडल वासियों के लिए एक ख़ुशख़बरी हैं कि नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा आगामी 28 जनवरी 2017 शनिवार को स्थानीय नवगछिया मारवाड़ी धर्मशाला में एक दिवसीय न्यूरोलॉजी कैम्प लगाया जा रहा हैं । जिसमें निःशुल्क जांच व चिकित्सका की जायेगी । कैम्प हेतु रजिस्ट्रेशन का दिनांक व स्थान जल्द ही प्रकाशित की जायेगी । उक्त जानकारी क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह , संयोजक श्रीधर शर्मा नें दी । मौके पर संस्था के सभी अधिकारी एवं  सदस्य उपस्थित थे । 

पीरपैंती : भागलपुर के एक प्रयास का  दुबौली गाँव में लगा रक्तदान शिविर

GS:

एक प्रयास भागलपुर एक ऐसा संस्थान है जो अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूर्ण करने हेतु सदैव तत्पर रहता है। एक प्रयास द्वारा रक्तदान शिविर का नतीजा है जहां रक्तदान करने वालें अपनी जिम्मेदारी पूरी कर सकें और जहां से जरूरतमंदो की जरूरत पूरी हो सके।
रक्तदान शिविर में रक्तदान कर आप किसी की जान बचाते है, आपका यह छोटा सा प्रयास किसी की जिंदगी को बचा सकता है। ऐसे ही प्रयासों को अमलीजामा पहनाने के लिये एक प्रयास एवम किसान चक्र के बैनर के तहत पीरपैंती के दुबौली गाँव में रविवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ।

रक्तदान की पूरी तैयारी के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे प्रारम्भ हुआ। रक्तदान शिविर का उद्घाटन पीरपैंती के BDO राकेश कुमार गुप्ता,डॉ अमित कुमार,रशिम कुमारी, मुम्फा सिंह, रौनक दुबे के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । आर डी पी हाई स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 40 यूनिट रक्तदान हुआ |

रक्तदान शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एक प्रयास के चैयरमैन अमित कुमार ने रक्तदान को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दूसरों के जीवन के लिए किये गये त्याग से जहां आपसी प्रेम और भाईचारा बढता है वहीं जो सबसे महत्वपूर्ण कि यह रक्तदान किसी को नया जीवन देता है और सिर्फ यह एक व्यक्ति नहीं बल्कि उसके परिवार के लिए रक्तदाता द्वारा किया गया महान कार्य है।

किसान चक्र के संस्थापक रौनक कुमार ने बताया कि इस प्रकार का आयोजनं हमारे गाँव में पहली बार संभव हो सका हैं जिसमे गाँव के युवाओं का सहयोग अभूतपूर्व हैं |

इस अवसर पर राकेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि रक्तदान से हम किसी की जान बचा सकते है, रक्तदान से प्राप्त होने वाले आनंद को स्वयं ही महसूस किया जा सकता है।

इस ख़ास अवसर पर रौशन दुबे, शुभांकर बागची, देवब्रत घोष, सौरभ तिवारी , आनंद, अमित, तरुण, मृतुन्जय, हरिओम, बंटी आदि का सहयोग सराहनीय रहा |

नवगछिया अनुमंडल को पूर्ण जिला घोषणा के लिए जिला परिषद् बैठी आमरण अनशन पर

GS:

नवगछिया अनुमंडल को पूर्ण जिला बनाने के लिए नवगछिया प्रखंड के जिलापरिषद नंदनी सरकार  नें अपनी कमर कस ली हैं । रविवार 15 जनवरी से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठ गयी हैं । नवगछिया को जिला बनाने के लिए आमरण अनशन लिए कार्यक्रम स्थल नवगछिया जीरो माइल में  बनाया गया हैं ।

अनशन स्थल पर नगर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, महामंत्री मोहम्मद नईम नगर प्रवक्ता प्रदीप शर्मा, खरीक जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी उपस्थित हैं । 

शुक्रवार, 13 जनवरी 2017

14 जनवरी -एक अद्भुत दुर्लभ संयोग- सूर्य देव का पुत्र शनि के घर आगमन : डॉo रजनीकांत देव

GS:

प्रिय पाठकों/मित्रों,इस साल मकर संक्रांत‌ि 14 जनवरी को है क्योंक‌ि इस द‌िन सूर्य देव सुबह 7 बजकर 38 म‌िनट पर मकर राश‌ि में प्रवेश कर रहे हैं। संयोग की बात है क‌ि इस द‌िन शन‌िवार का द‌‌िन है। शन‌िवार के द‌िन मकर संक्रांत‌ि का होना एक दुर्लभ संयोग है। 4 जनवरी, शनिवार को मकर संक्राति है। ये मुख्य रूप से सूर्यदेव की पूजा का पर्व है। ज्योतिष के अनुसार, मकर संक्रांति पर सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल सकता है और किस्मत चमक सकती है।

1. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य नीच की स्थिति में हो वे यदि मकर संक्रांति पर सूर्य यंत्र की स्थापना कर पूजा करें तो इससे उनकी कुंडली के दोष कम होते हैं और विशेष लाभ भी मिलता है। मकर संक्रांति की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद सूर्यदेव को प्रणाम करें। इसके बाद सूर्य यंत्र को गंगाजल व गाय के दूध से पवित्र करें। अब इस यंत्र की पूजा करने के बाद सूर्य मंत्र का जाप करना चाहिए।

मंत्र- ऊं घृणि सूर्याय नम:

मकर संक्रांति की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कामों से निपट कर सूर्य को अर्घ्य दें। अब पूर्व दिशा की ओर मुख करके कुश के आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र का जाप करें।

मंत्र- ऊं आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्नो सूर्य: प्रचोदयात्

सूर्य को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें। पानी में कुंकुम तथा लाल रंग के फूल भी मिलाएं तो और भी शुभ रहेगा। अर्घ्य देते समय ऊं घृणि सूर्याय नम: मंत्र का जाप करते रहें। इस प्रकार सूर्य को अर्घ्य देने से मन की हर इच्छा पूरी हो सकती है।

ज्योतिष के अनुसार, तांबा सूर्य की धातु है। मकर संक्रांति पर तांबे का सिक्का या तांबे का चौकोर टुकड़ा बहते जल में प्रवाहित करने से कुंडली में स्थित सूर्य दोष कम होता है।

इसके साथ-साथ लाल कपड़े में गेहूं व गुड़ बांधकर दान देने से भी व्यक्ति की हर इच्छा पूरी हो सकती है।

मकर संक्रांति पर गुड़ एवं कच्चे चावल बहते हुए जल में प्रवाहित करना शुभ रहता है।

अगर सूर्यदेव को प्रसन्न करना हो तो पके हुए चावल में गुड़ और दूध मिलाकर खाना चाहिए। ये उपाय करने से भी सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं।

मकर संक्रांति पर दान करने का विशेष महत्व है।

धर्म शास्त्रों के अनुसार, इस दिन किए गए दान का पुण्य सौ गुना होकर प्राप्त होता है। अगर आप चाहते हैं कि भाग्य आपका साथ दे तो इस दिन कंबल, गर्म वस्त्र, घी, दाल-चावल की कच्ची खिचड़ी आदि का दान करें। गरीबों को भोजन करवाएं तो और भी जल्दी आपकी मनोकामना पूरी होगी।

साल की 12 संक्रांत‌ियों में से मकर संक्रांत‌ि का सबसे ज्यादा महत्व है क्योंक‌ि इस द‌िन सूर्य देव मकर राश‌ि में आते हैं और इसके साथ देवताओं का द‌िन शुरु हो जाता है। इसल‌िए मकर संक्रांत‌ि के द‌िन स्नान, दान और पूजन का बड़ा ही महत्व है। लेक‌िन इन सबसे ज्यादा महत्व है सूर्य देव का अपने पुत्र शन‌ि के घर में आना।

डॉ रजनीकांत देव

गुरुवार, 12 जनवरी 2017

युवा दिवस पर युवा क्लव गोसाईं गाँव द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन , दिया गया युवा सम्मान

GS
गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत गोसाईं गाँव में युवा क्लव गोसाईं गाँव द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन किया गया ।
स्वामी विवेकानन्द के 154वीं जयंती पर युवा क्लब गोसाईगांव द्वारा ठाकुरबाड़ी गोसाईगांव में युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोज हुआ ।कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलन और उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करके की गयी । कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि कुमार क्लासेज व सृजन महिला समिति की निर्देशिका प्रिया कुमार तथा मुख्य अतिथि में लीडर स्पीक के सम्पादक डॉ अमित कुमार , दैनिक भास्कर के समाचार संपादक  लक्ष्मीकान्त दुबे , सावित्री पब्लिक स्कुल नवगछिया के निदेशक राम कुमार साहू,सी एन जी एन के अध्यक्ष  चन्द्रगुप्त साह थे ।

कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के अनमोल बातों की चर्चा की गयी । मौके पर युवा क्लव गोसाईं गाँव की ओर से उत्कृष्ठ कार्य हेतु युवा प्रोत्साहन सम्मान 2017 से 31 युवाओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में  ग्रामीण सुभाष जायसवाल, गोसाईं गाँव पंचायत के सरपंच सियाशरण यादव , राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मिशन ट्रस्ट के समन्वयक आशीष कुमार ने भी युवा को प्रोत्साहित किया तथा स्वामी जी के अनमोल वचनों को बताया  ।  सबों ने  स्वामी विवेकानंद के जीवन के महत्वपूर्ण बातों को रखा और इसपर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय नारायण झा ने की तथा मंच संचालन पूर्व युवा क्लव  संयोजक अमरनाथ झा ने किया । मौके पर युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल नें युवा क्लव द्वारा 24 महीनें में 24 सामाजिक तथा बच्चों हेतु किये गए प्रोत्साहन प्रतियोगिता के बारे में भी बताया गया । कार्यक्रम युवा सोमनाथ राहुल ,युवा संतोष ठाकुर , युवा कुणाल सिंटू , युवा सौरव यादव , युवा सत्यम यादव , युवा रजनी झा ,युवा नितीश शांडिल्य , युवा नितीश झा , युवा गौरव जायसवाल युवा सलोनी , युवा चेतना सहित क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर कुमार,उपसचिव संतोष गुप्ता ,सुनील कुमार,केशव पांडे,रचित गरोडिया, बिक्रम भुडोलिया,निशिस कुमार , दिगंबर झा , आकाश कुमार ,  रिशु रंजन , नितीश कुमार , जॉनसन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

गुरुवार, 5 जनवरी 2017

नवगछिया : IDBI बैंक की शाखा का शुभारंभ

GS:

नवगछिया बाजार क्षेत्र के रुंगटा बालिका विद्यालय चौक के समीप आईडीबीआई बैंक की शाखा का शुभारंभ आज से हुआ । मौकें पर बैंक के कई अधिकारी व नवगछिया अनुमंडल के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।।

सोमवार, 2 जनवरी 2017

गोसाईं गाँव : शहीदों के लिए लाड़लियों नें निकाली कैंडल मार्च , दी भावपूर्ण श्रधांजलि ।।

GS

पठानकोट हमलें में शहीद हुए जवानों के लिए बच्चियों नें निकाली कैंडल मार्च सह आयोजित की श्रधांजलि सभा ।
गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईं गाँव में गाँव की बच्चियों द्वारा 2 जनवरी 2016 को पंजाब प्रांत के पठानकोट हमलें में शहीद हुए जवानों के लिए कैंडल मार्च निकाला गया । केंडल मार्च का गोसाईं गाँव के सेवानिवृत्त कैप्टन विनय कुमार झा , भूतपूर्व सैनिक दिलीप ठाकुर ने कार्यक्रम में मोमबत्ती जला कर कार्यक्रम का उद्धघाटन कर मार्च को सभा स्थल से शुभारंभ की  । केंडल मार्च में बच्चियों द्वारा शहीदों की क़ुरबानी याद रखें हर हिंदुस्तानी, भारत माता की जय जैसे कई नारे लग रहे थे ।
बच्चियों द्वारा बैनर हाथ में लेकर कैंडल मार्च निकाला गया ।  कार्यक्रम के अतिथि क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर शर्मा व उपसचिव संतोष गुप्ता थे ।
कार्यक्रम में युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल , नितीश कुमार , रिंकू कुमार झा , राजेश पप्पू , अमित झा , हिमांशु झा , नवनीत कुमर , बच्चियों में सलोनी ,पूजा कुमारी , प्रिया , प्रिंस , गौरव , मोनू , सृष्टि , वैष्णवी , सहित कई दर्जन बच्चे व युवा वर्ग उपस्थित थे ।

रविवार, 1 जनवरी 2017

नवगछिया : कुहासे में टकराये ट्रक , बस और स्कार्पियो , कई घायल

GS:
बढ़ती ठंड और कुहासे के कारण नवगछिया प्रखंड के सामने NH31 के सामने कुहासे में एक साथ तीन वाहन आपस में टकरा गये । मौके पर पहलें बस से ट्रक टकराये, पुनः बस से ट्रक टकराये । मौकें पर पुलिस पहुँच गयी है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया । मामलें की जाँच की जा रही हैं । वाहन चालक वाहन छोड़ कर फरार हैं । 


नवगछिया : टहलने के दौरान वरीय अधिवक्ता केशरी जी की हुई मौत

नवगछिया ।

 नवगछिया में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से आज अहले सुबह लगभग 6:30 बजे नवगछिया कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सह नवगछिया अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष विवेकानन्द केशरी (68वर्ष) की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार उनकी मौत उस समय हो गयी जब वे रोजाना की तरह अपने प्रोफ़ेसर कालोनी स्थित आवास से सुबह टहलने को निकले ही थे कि वे कड़ाके की ठंड के शिकार हो गये। अचानक उनका रक्त चाप (ब्लड प्रेशर) बढ़ गया और शरीर में गैस बढ़ गयी। इस परेशानी ने किसी डॉक्टर तक पहुंचने का मौका भी नहीं दिया और उनका शरीर शांत हो गया।
अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष विवेकानंद केशरी के असामयिक व आकस्मिक निधन पर संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं सभी पदाधिकारियों सहित सभी अधिवक्ताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। दिवंगत वरीय अधिवक्ता विवेकानंद केशरी 1978 से ही नवगछिया कोर्ट में वकालत करते आ रहे थे। इसके अलावा योग और स्वास्थ्य से भी उनका अच्छा लगाव रहता था। लोगों को वे हमेशा निरोगी जीवन जीने को प्रेरित करते रहे। खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी वे अग्रणी भूमिका निभाते थे। उनको एक पुत्र और तीन पुत्री है।

नवगछिया : श्याम बाबा के नाम की नवगछिया में गूंज

GS:

नवगछिया बाजार क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित बाल भारती के प्रांगण में श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के द्वारा श्री श्याम खाटू वाले का 27वां श्री श्याम महोत्सव 2107  का दो दिवसीय आयोजन किया गया । जिसमें 31 दिसंबर 2016 व 1 जनवरी 2017 को श्याम नाम रस की धार बही  । वहीं महोत्सव का आयोजन रविवार देर रात समाप्त हो गया । भक्तों की उमड़ी भीड़ भजन एयर स्पर्श नित्य नाटिका (कलकत्ता) के द्वारा मधुर स्वर और नृत्यकला से लोगो को मंत्र मुग्ध होकर जयकारे लगाने पर मजबूर कर दिया । आमंत्रित गायक  हरजीत सिंह “हीरा” (टाटानगर), मनमोहन चंचल (कलकत्ता) सुनील अग्रवाल (कलकत्ता) ने भजन से समां बांध दिया ।


 मौकें पर श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष अनिल केजरीवाल, उपाध्यक्ष रवि सर्राफ, पंकज सर्राफ, उपसचिव वरुण केजरीवाल, उमंग वर्मा, कोषाध्यक्ष माधव चिरानियां  उपकोषाध्यक्ष राकेश कुमार भरतिया सह श्रीश्याम भक्त मंडल के सभी सदस्य अपना सहयोग दे रहे है । 


मौकें पर संयोजक नें बताया कि राविवार की देर रात ज्योत के कार्यक्रम समाप्ति के बाद सोमवार की संध्या श्याम बाबा का प्रसाद मारवाडी धर्मशाला में वितरित किया जायेगा

गोसाईं गाँव : नव वर्ष के आगमन पर शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन

GS:

नवगछिया अनुमंडल के गोसाईं गाँव में नव वर्ष 2017 आगमन पर रविवार  को शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन गोसाईं गाँव के ठाकुरबाड़ी परिसर में किया गया है। जिसमें शिव नाम के कई भजन व कई भक्तों द्वारा शिव की परिचर्चा की जा रही हैं । मौके पर साहब मिश्र,संजय झा , बबली झा , रमेश जायसवाल , बेचन यादव ,रजनीश बौवा , मोनू कुमार , प्रिंस कुमार , गौरव कुमार , सोनू सहित दर्जनों भक्त उपस्थित हैं  ।

नवगछिया : नव वर्ष 2017 आगमन पर पंचमुखी बालाजी मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

GS:
नव वर्ष 2017 के आगमन पर नवगछिया अनुमंडल के नवादा ग्राम में स्थित श्री श्री 108 पंचमुखी बालाजी धाम में भव्य पूजन सह हवन कुंड में 500 माला जाप हवन किया गया । भक्तों के जन सैलाब द्वारा मौके पर जयकारों के माहौल गूंज उठा । मौके पर  मंदिर के  संस्थापक शंकर बाबा, सहित पंडित सुरेंद्र शर्मा, सुकल दास जी , विक्रम भुडोलिया, पिंकी देवी, संतोष गुप्ता, राहुल गुप्ता सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे ।