कुल पाठक

शुक्रवार, 31 मार्च 2017

राष्ट्रपति का कहलगाँव भागलपुर दौरा, लिट्टी के साथ आलू व बैगन का चोखा खाएंगे

भागलपुर ।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस बार अपने बिहार दौरे में बिहारी व्यंजन का स्वाद लेंगे। बिहारी व्यंजन में भी उन्हें इस बार लिट्टी चोखा खिलाया जाएगा। मौर्या होटल, पटना से आए शेफ व कुक उनके लिए लिट्टी और आलू व बैगन का चोखा तैयार करेंगे। कहा गया है कि वर्तमान में राष्ट्रपति शाकाहारी भोजन पसंद करते हैं।

उनके लिए देशी भोजन राइस ब्रान ऑयल से तथा कंटीनेंटल डिस ओलिव ऑयल से तैयार होगा। राष्ट्रपति खाना खाने के बाद मौसमी फल लेंगे। नाश्ते में दाल व फल को भी मेनू में शामिल किया गया है।

सैंडविच में भूरा ब्रेड और चाय पुदीना फ्लवेर का दिया जाएगा। राष्ट्रपति हल्का गर्म पानी पसंद करते हैं। खाने में किसी तरह का क्रीम पसंद नहीं है। खाने का स्वाद में अधिक खट्टा नहीं होना चाहिए। उन्हें कम चीनी वाली मिठाई पसंद है। कम तैलीय व कम तीखा खाना पसंद है। मशरूम की सब्जी से परहेज किया गया है।

मौर्या होटल के शेफ ने राष्ट्रपति और उनके साथ आ रहे वीवीआईपी के लिए उनके मेन्यू में नींबू पानी, जल जीरा, बेल का शर्बत तैयार किया है। स्नैक्स में चना दाल का बड़ा नारियल चटनी के साथ तैयार किया गया है। पनीर पोहा कबाब, ढोकला और गुड़ का संदेश भी उनके लिए पड़ोसा जाएगा।

पुदीना की चाय व कॉफी की व्यवस्था की गई है। ड्रिंक्स में तरबूज जूस, मिक्सड फ्रूट जूस, अनानास व डाब रखा गया है। पनीर कस्तुरी कबाब, बेबी कार्न, वेज स्प्रींग रॉल, मुर्ग जफरानी टिक्का व वेजीटेबल सूप का भी इंतजाम किया गया है। सलाद में मिक्सड रैयता, अचार, पापड़ भी रखा गया है। ननवेज का भी आइटम रखा गया है। बिहारी व्यंजन के साथ नार्थ व साउथ इंडियन भोजन भी है। नारियल पानी का भी इंतजाम है।

रविवार को अाएंगे राष्ट्रपति, सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार को कहलगांव आएंगे। वे देवघर से हवाई मार्ग से एनटीपीसी परिसर आएंगे।

यहां उनका स्वागत राज्यपाल, प्रभारी मंत्री, डीएम व एसएसपी करेंगे। राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर शनिवार को सुरक्षा में लगे सिविल व पुलिस पदाधिकारियों को डीएम व एसएसपी संबोधित करेंगे। शनिवार को ही कार्यक्रम स्थल पर रिहर्सल भी होगा।

राष्ट्रपति की सुरक्षा में एनटीपीसी से खुदाई स्थल, विक्रमशिला तक करीब ढाई सौ स्थानों पर चौकसी बरती गई है। जिला पदाधिकारी आदेश तितरमारे व वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने विधि व्यवस्था व सुरक्षा बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं।

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी दो और तीन अप्रैल को एनटीपीसी प्रवास में भागलपुर से प्रकाशित हिन्दी दैनिक 'दैनिक जागरण' सहित अंग्रेजी व बांग्ला अखबार पढ़ेंगे। उनके लिए अखबार की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी बैगेज व सामग्री कोषांग को सौंपी गई है।

कोलकाता से आएगा छाता

राष्ट्रपति के लिए कोलकाता से छाता मंगाया गया है। उनके हेलीकॉप्टर से उतरने और चढऩे के वक्त छतरी का सहारा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें  विक्रमशिला का मोमेंटो भी भेंट किया जाएगा।

नवगछिया : रामनवमी की तैयारी शुरू , नयाटोला में सज रहा बाबा का भव्य दरबार ।

GS:
रामनवमी 5 अप्रैल को हैं । मगर इसकी तैयारी प्रारंभ हो चुकी हैं । नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र के नयाटोला में बाबा हनुमान जी के दरबार का खूबसूरती निखारा जा रहा है । दरबार का पुनर रंग पेंट , टाइल्स मार्बल इत्यादि लगाई जा रहीं हैं । चैती नवरात्री के पहलें पूजा से ही यहाँ भी कलश बिठा कर पूजा प्रारंभ कर गयी हैं ।
मौके पर भक्तों ने बताया कि गत वर्ष आई भयानक बाढ़ में पूरा नयाटोला क्षेत्र जलमग्न हो गया था । इसलिए भी बाबा का दरबार का पुनर सजावट की जा रहीं है।

तस्वीर नगर पंचायत के पार्षद तथा भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल के दरवाजे पर स्थापित हनुमान मंदिर की है ।

जियो ने बढ़ाई तारीख, अब 15 अप्रैल तक ले सकते हैं जियो प्राइम मेंबरशिप

नई दिल्ली

जैसा कि अटकलें लगाई जा रहीं थीं, रिलायंस जियो ने अपनी प्राइम मेंबरशिप हासिल करने की तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी है। साथ ही कंपनी ने जियो प्राइम मेंबर्स के लिए समर सरप्राइज का भी ऐलान किया गया है। इसके तहत तीन महीने की सेवाएं मुफ्त देने की बात कही गई है।

जियो ने बताया है कि पिछले एक महीने में उसके 7 करोड़ 20 लाख ग्राहक जियो प्राइम के मेंबर बन गए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इतने कम समय में फ्री से पेड सर्विसेज की तरफ आने का यह सबसे बड़ा मामला है।

शुक्रवार शाम जारी बयान में कंपनी की ओर से कहा गया,'जो ग्राहक किसी भी वजह से 31 मार्च तक जियो प्राइम के सदस्य नहीं बन पाए हैं, वे 99 रुपये और जियो के 303 रुपये या किसी अन्य प्लान की पहली खरीद के साथ यह सदस्यता हासिल कर सकते हैं।' जियो के मुताबिक ग्राहकों की अभूतपूर्व मांग को देखते हुए यह फैसला किया गया है।

जियो ने अपने प्राइम मेंबर्स के लिए जियो समर सरप्राइज का भी ऐलान किया है। इसके तहत जो भी जियो प्राइम मेंबर 15 अप्रैल तक 303 रुपये का प्लान (या उससे ज्यादा का) लेगा, उसे पहले तीन महीने की सर्विसेज फ्री मिलेंगी। ऐसे ग्राहकों का पेड सर्विस प्लान जुलाई से शुरू होगा।

बता दें कि जियो के कई ग्राहकों ने जियो प्राइम मेंबर बनने में आ रही दिक्कतों का जिक्र सोशल मीडिया पर किया था। डेस्कटॉप वेबसाइट और ऐप के जरिए कोशिश करने पर 'सिस्टम एरर' दिखा रहा था। ऐसे में जियो ने तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ा कर ऐसे ग्राहकों को राहत दी है।
क्या है जियो प्राइम
कंपनी ने 99 रुपये में जियो प्राइम नाम से एक साल का सब्स्क्रिप्शन ऑफर लॉन्च किया है, जिसे अब 15 अप्रैल तक खरीदा जा सकता है। जियो प्राइम के सब्स्क्राइबर्स 10 रुपये प्रति दिन या 303 रुपये प्रति महीने के रिचार्ज पर अनलिमिटेड डेटा और वॉइस कॉलिंग पा सकेंगे। प्रति दिन 1 जीबी डेटा ही फुल स्पीड पर मिलेगा। इसके अलावा जियो प्राइम सब्स्क्राइबर्स को अन्य रिचार्जों पर भी सामान्य यूजर्स की तुलना में थोड़ा ज्यादा बेनिफिट्स मिलेंगे।

गुरुवार, 30 मार्च 2017

नवगछिया : पचगछिया गाँव के ग्रामीणों ने किया नवगछिया - तिनटेंगा पथ जाम

GS:

गोपालपुर प्रखंड के पचगछिया गांव के ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण में रिश्वतखोरों से तंग  होकर आज नौगछिया - तिनटेंगा  मुख्य मार्ग पर उतर गए ।
सड़क जाम से नौगछिया की ओर जाने वाली यात्रियों को काफी दिकात का सामना करना पड़ रहा हैं।
ग्रामीणों का कहना है की शौचालय बनबाने के लिए लाभार्थी से वार्ड सदस्य दो हजार रूपये की फिरोती माँग करते है जबकि इसकी बिरोध लाभार्थी करते है तो उनको कहते है की आपका शौचालय लिस्ट से नाम कट गए साथ ही ग्रामीणों का कहना है की पूर्व में शौचालय के नाम पर बिचौलियों ने प्रखंड से शौचालय का पैसा उठा कर अभी कहते है की पहले भी कुछ लाभार्थी  शौचालय का पैसा उठा लिया है।जिससे लाभार्थी को कोई लाभ नहीं मिल रहा है ।

साभार : Md saddam

बुधवार, 29 मार्च 2017

भागलपुर : परीक्षा में नंबर बढ़वाने के लिए शिक्षक ने की अश्लील पेशकश

भागलपुर

तेज नारायण बनैली महाविद्यालय (टीएनबी कॉलेज) की इंटर की एक छात्रा ने भौतिकी विभाग के दो शिक्षकों व एक डेमोस्ट्रेटर पर प्रायोगिक परीक्षा में नंबर बढ़वाने के बदले शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है।
छात्रा ने प्रधानाचार्य डॉ. राम प्रकाश चंद्र वर्मा व विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ. उपेंद्र साह को पत्र भेजकर शिकायत की है। डीएसडब्ल्यू ने दोषियों पर कार्रवाई कर प्रधानाचार्य से रिपोर्ट मांगी है। मामले की जांच एंटी सेक्सुअल ह्रासमेंट सेल को सौंप दी गई है।
टीएनबी कॉलेज के प्रधानाचार्य को बीते 24 मार्च को पत्र मिला। जिसमें कॉलेज की ही इंटरमीडिएड विज्ञान वर्ग में पढ़ रही एक छात्रा ने भौतिकी के दो शिक्षकों व एक डेमोस्ट्रेटर पर अच्छे अंक के लिए एक हजार रुपये देने या फिर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानाचार्य ने 25 मार्च को वह पत्र एंटी सेक्सुअल ह्रासमेंट सेल को सौंप दी। सेल में डॉ. रोमा घोष, डॉ. मनोज कुमार व डॉ. अर्चना साह हैं। सेल को 15 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।
हैंडराइटिंग से जांची गई सत्यता
पत्र की सत्यता की जांच के दौरान प्रधानाचार्य को पता चला कि जिस नाम से पत्र आया है, उस नाम की चार लड़कियां इंटर विज्ञान में पढ़ रही हैं। इसके बाद प्रधानाचार्य ने चारों लड़कियों को बुलाकर उनकी हैंड राइटिंग से पत्र को मिलाया। जिसमें एक लड़की की हैंड राइटिंग मिल गई। हालांकि उस लड़की जब से पत्र के संबंध में पूछा गया तो मुकर गई।

डेमोंस्ट्रेटर को किया गया स्थानांतरित
विवि के डीएसडब्ल्यू ने पत्र को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। इसके बाद प्रधानाचार्य ने डेमोस्ट्रेटर को स्थानांतरित भौतिकी से दूसरे विभाग में कर दिया है। प्रधानाचार्य को जो पत्र मिला है उसमें दो शिक्षकों व एक डेमोस्ट्रेटर पर आरोप लगाया गया है। जबकि विवि को भेजे पत्र में सिर्फ डेमोस्ट्रेटर पर ही आरोप लगाया गया है।
फिलहाल मामले की जांच चल रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही आरोपी शिक्षकों व डेमोस्ट्रेटर के विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल इस मामले को लेकर कॉलेज व विवि कैंपस का माहौल गर्म है। छात्र संगठन आंदोलन के मूड में हैं।

कहा- प्रधानाचार्य ने
इंटर भौतिकी की एक छात्रा ने रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजा है। जिसमें दो शिक्षकों व एक डेमोस्ट्रेटर पर रुपये मांगने व गलत संबंध बनाने का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच एंटी सेक्सुअल ह्रासमेंट सेल कर रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. आरपीसी वर्मा, प्रधानाचार्य, टीएनबी कॉलेज

नवगछिया : चैती दुर्गा पूजा की पहली पूजा से ही भक्तों की पूजा -अर्चना शुरू

GS:

नवगछिया के शहीद टोला स्थित माँ चैती दुर्गा मंदिर में बुधवार को पहली पूजा के साथ ही भक्तों का पूजा अर्चना , संध्या पूजन ,आरती , प्रारम्भ हो गया हैं । माँ चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चंद्र गुप्त साह नें बताया कि  की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैती नवरात्री पूजा पुरे धूम धाम से मनाई जाएगी ।  प्रतिमा स्थापना से लेकर भव्य मेले का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 05 अप्रैल की रात 08बजे से भक्ति जागरण का कार्यक्रम किया जायेगा,जिसमें बाहर से आए हुए कलाकर एवं स्थानीय कला कारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा ।मुख्य यजमान प्रभु प्रसाद राय को बनाया गया है । मंदिर में वर्तमान में प्रतिदिन मुख्य पुरोहित दयानंद पांडे और अजीत पांडे द्वारा मां दुर्गा की स्तुति और पाठ अनवरत जारी है। समिति के उपाध्यक्ष अशोक सिंह,सचिव शम्भू यादुका, कोषाध्यक्ष अनिल साह, रामशरण पोद्दार, मोनी गुप्ता, रंजीत साह सचिन कुमार ,डा o गोपाल भारती ,राजीव कुमार ,मनोज प्रभाकर द्वारा सक्रिय भागीदारी दी जा रही है।

मंगलवार, 28 मार्च 2017

नवगछिया : बह रहा नाले का गंदा पानी विद्यालय या प्रशासन की नज़र नहीं पड़ी

GS:

नवगछिया के मुख्य में स्थित रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय तथा कन्या पाठशाला के गेट के समीप लगभग 40 फिट तक की दुरी पर सड़क के किनारे नाले का दुर्गन्धित पानी बह रहा हैं मगर ना तो विद्यालय ना ही स्थानीय प्रशासन की नज़र उस पर पड़ी है । मगर नाले के इस पानी का प्रभाव स्कूली बच्चों पर अवश्य देखा सा सकता हैं । लोग भी नाक बंद कर आते-जाते रहतें हैं । मगर इसकी कोई उपाय नहीं किया जा रहा है । बढ़ती धुप व गर्मी के कारण जल्द ही यह पानी रोगों को जन्म देंने लगेगी जिससे आस- पास घरों के बच्चे बड़े बीमार होने लगेंगे ।

सोमवार, 27 मार्च 2017

ब्राह्मण जाति पर आपत्तिजनक संवाद के साथ भोजपुरी फिल्म होगी रिलीज

GS:

भोजपुरी फिल्म चौहर का अमर्यादित संवाद : लंका में रावण और बिहार में वाभन कें का करी रे

7 अप्रैल 2017 से सिनेमाघरों में एक फिल्म आ रही है चौहर। बिहार के लोकगाथा रेशमा चौहरमल पर आधारित इस फिल्म का एक संवाद के कारण फिल्म विवादों में पड़ सकती है.




निर्माताओं ने इस तरह के आपत्तिजनक संवाद को अखबारों के विज्ञापन में भी लिखा है. स्पष्ट है कि इस फिल्म को प्रचारित करने के लिए एक जाति को टारगेट कर फिल्म निर्माताओं द्वारा इस तरह का कृत्य किया गया है. बिहार के चर्चित लोक-कथा ‘रेशमा-चौहरमल’ पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘चौहर’ सात अप्रैल को बडे पर्दे पर प्रदर्शित होगी. फिल्म के निर्माता दिनकर भारद्वाज और निर्देशक रघुवीर सिंह हैं. वहीं फिल्म में नायक की भूमिका अदा करने वालें अमित कश्यप की मानें तो इस फिल्म में दलितों के दर्द और उनकी समस्याओं को सलीके से दिखाया गया है. साथ ही सामाजिक कुरीतियों पर भी करारा प्रहार किया गया है. अमित मूल रूप से बेगूसराय के निवासी हैं और फिल्म की अभिनेत्री रिचा दीक्षित कानपुर की हैं, जबकि फिल्म के अन्य कलाकारों में सीतीमढ़ी के अमर ज्योति, अररिया के विवेकानंद झा, बेगूसराय के विजय सिंह पाल सहित राकेश महंथ, रतनलाल, रूपक शरर, बबलू आनंद जैसे बिहारी कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन करते दिखाई देंगे.

नवगछिया : रामनवमी में पंचमुखी बालाजी धाम में बहेगी भक्ति की धार, उमड़ता हैं भक्तों का सैलाब

GS: 

नवगछिया अनुमंडल के पंचमुखी बालाजी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के पावन अवसर पर दिनांक 29/03/2017 बुधवार से 05/04/2017 दिन बुधवार तक अखंड हनुमान चालीस पाठ का आयोजन पंचमुखी बालाजी धाम नवादा में होने जा रहा है। जिसकी जानकारी मंदिर के प्रवक्ता काशीनाथ ने दी है बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार ज्यादा से ज्यादा लोगो को विशाल जुलुस में शामिल किया जायेगा जिसमे आस पास के गांव के लोग भी जुलुस में रहने के लिए कार्यकर्त्ता प्रेरित करने जुट गये है

बताते चलें कि मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार का निर्माण कार्य जोरों पर है। मंदिर के गर्भ गृह में भगवान् के द्वारा विभिन्न रूपों में किये गए अटखेलियों को भव्य मनभावन कलाकृति का कार्य किया जा रहा है, जिसकी छठा देखते ही बनती है। गोपाल गौशाला नवगछिया एवं आस पास के गांवों से लोग दसमी के दिन पैदल यात्रा करते हुए सैकड़ों लोग पंचमुखी दरबार में ध्वजा को चढ़ाते है । इस बार भी भक्तों के लिए रास्ते में जल एवं शर्बत की व्यवस्था की जाएगी । मौके पर शंकर बाबा, काशी, अरविन्द, श्रीधर, अशोक, सुनील इत्यादि मौजूद थे ।

रामनवमी के अवसर पर गोसाईं गाँव में भव्य जागरण का आयोजन , सभी आमंत्रित

💐💐💐🙏आमंत्रण 🙏💐💐💐

मान्यवर , चैत मास के नवमी तिथि को मनाये जानें वाले भगवान श्री राम के जन्मदिवस  श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर युवा क्लव गोसाईं गाँव द्वारा आयोजित किए जा रहें भव्य जागरण कार्यक्रम में  आप सभी महानुभाव ,इष्ट मित्रों के साथ सादर आमंत्रित हैं ।

कार्यक्रम की तिथि : 05-04-2017(बुधवार)
समय : संध्या 4 बजे से
स्थान : श्री ठाकुरबाड़ी परिसर , गोसाईं गाँव

विशिष्ठ अतिथि
श्रीमती प्रिया कुमार , निर्देशिका
मुख्य अतिथि
श्री अमित कुमार , संपादक
श्री लक्ष्मीकांत दुबे , समाचार संपादक
श्री संजय सिंह , प्राचार्य
श्री  चंद्रगुप्त साह , अध्यक्ष सीएनजीएन

निवेदक :
कार्यक्रम संयोजक
श्री कुणाल सिंटू

व्यवस्थापक :
बरुण बाबुल

विनीत
युवा क्लव एवं
समस्त गोसाईं गाँव ग्रामवासी ।

धन्यवाद 🙏
जय श्री राम ।

चैती दुर्गा पूजा : 29 मार्च को आ रही माँ नवगछिया शहीद टोला दरबार , तैयारी पूरी

GS: 

29 मार्च से चैती नवरात्री प्रारम्भ हो रही हैं । नवगछिया के शहीद टोला स्थित माँ चैती दुर्गा मंदिर में तैयारी पूरी कर ली गयी हैं । हिन्दू धर्म में माता दुर्गा को आदिशक्ति कहा जाता है। शक्तिदायिनी मां दुर्गा की आराधना के लिए साल के दो पखवाड़े बेहद महत्त्वपूर्ण माने जाते हैं। यह दो समय होते हैं चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र। चैत्र नवरात्र चैत्र माह में मनाया जाता है। जबकि शारदीय नवरात्र आश्विन माह में मनाया जाता है।


चैती नवरात्र 2017 की तिथिवार 

29-03-2017  : बुधवार : कलश स्थापना

02-04-2017: रविवार : बेल निमंत्रण, चैती छठ

03-04-2017: सोमवार : बेल लाना,  देवी प्रतिष्ठा

04-04-2017: मंगलवार : निशा पूजा, महाअष्टमी व्रत, रात्रि नवमी

05-04-2017: बुधवार :नवमी ,  कन्या भोजन, हवन एम् ध्वजारोहण

06-04-2017: गुरुवार : प्रतिमा विसर्जन

नवगछिया : अनुमंडलाधिकारी का सामाजिक संस्था द्वारा भव्य स्वागत , कराया आगामी कार्यक्रम से अवगत

GS: 

भागलपुर जिले के सबसे प्रसिद्ध नवगछिया अनुमंडल के नए अनुमंडल पदाधिकारी महोदय का अभिनन्दन नवगछिया की सामाजिक संस्था  क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के तरफ से पुष्प गुच्छ दे कर किया गया । जिसमें संस्था के अध्य्क्ष चंद्रगुप्त साह, संयोजक श्रीधर कुमार, कोषाद्यक्ष विक्रम भुडोलिया, केशव पांडेय, काशी गुप्ता आदि मौजूद थे । संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्यों को जानने की जिज्ञासा माननीय ने रखी। उसके बाद सदश्यों को संस्था के हर कार्य में सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया। श्रीधर कुमार ने माननीय का ध्यान नवगछिया के कदवा प्रक्षेत्र में निवास करने वाले गरुड़ के तरफ आकृष्ट किया।  चंद्रगुप्त साह ने बताया कि विश्व के मानचित्र पर तिरुपति बालाजी का मंदिर के तर्ज पर नवगछिया में भी एक मंदिर है जिसको पहचान दिलाने की जरूरत है। पंचमुखी बालाजी मंदिर में चल रहे नवाह, हनुमान चालीसा पाठ, निशान शोभा यात्रा के बारे में भी जानकारी दी गयी । माननीय ने स्वच्छ भारत अभियान में संस्था एवं अनुमंडलवासियों को सहयोग देने की अपील की है। कहा कि मैं एक डॉ भी हूँ इसीलिए स्वच्छता का भी पूरा ख्याल रखूँगा । संस्था के सदश्यों ने नए एस डी एम सर का इसके लिए आभार जताया । अब हमारा नवगछिया और भी स्वच्छ और सुन्दर बनेगा और मानचित्र पर उभर कर आएगा ।

शनिवार, 25 मार्च 2017

बिहार दिवस : धरहरा के पंकज मेहता के दृश्य पर गांधी मैदान में जम कर बजी ताली

GS:
भोजपुरी फिल्म जगत में अंगप्रदेश का नाम ऊँचा करनें वाले धरहरा के पंकज मेहता का अभिनय  पटना के गांधी मैदान में जलवा बिखरा , बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पंकज मेहता नें जम जा तालियां बटोरी , नुक्कड़ नाटक में अभिनेता पंकज मेहता नें डॉक्टर की भूमिका अदा की ।

बिहार दिवस : धरहरा के पंकज मेहता के दृश्य पर गांधी मैदान में जम कर बजे ताली

GS:
भोजपुरी फिल्म जगत में अंगप्रदेश का नाम ऊँचा करनें वाले धरहरा के पंकज मेहता का अभिनय  पटना के गांधी मैदान में जलवा बिखरा , बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पंकज मेहता नें जम जा तालियां बटोरी , नुक्कड़ नाटक में अभिनेता पंकज मेहता नें डॉक्टर की भूमिका अदा की ।

शुक्रवार, 24 मार्च 2017

कार्यशाला में बच्चे नें जीता प्रशिक्षक का दिल , मौके पर युवा क्लव नें किया सम्मानित

GS:

गोसाईं गाँव के मिडिल स्कूल में आयोजित कार्यशाला में कक्षा 6 के एक बालक नें प्रश्नोत्तरी में जबाब सवाल कर प्रशिक्षक विनय कुमार झा का दिल जीत लिया । छात्र का नाम विश्वास कश्यप पिता जीवन प्रकाश झा उर्फ़ कुंदन झा हैं । छात्र गोसाईं गाँव का है । बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु मौके पर युवा क्लव गोसाईं गाँव द्वारा सम्मानित किया गया ।

गोसाईं गाँव : स्वक्षता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

GS:

गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव मिडिल स्कूल में प्रारंभिक कक्षा के छात्र- छात्राओं के बीच स्वक्षता जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम गोसाईं गाँव समाचार एवं भारद्वाज परिवार  मिथिला टोला के द्वारा आयोजित किया गया था । कार्यक्रम में प्रशिक्षक विनय कुमार झा द्वारा बच्चों को स्वक्षता के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गयी । वहीँ मौके पर बच्चों को साबुन , सर्फ़ , पेस्ट इत्यादि बांटा गया । मौके पर युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल , रिशु रंजन , रिया कुमारी , सहित कई ग्रामीण , स्कुल के शिक्षक तथा दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।

बुधवार, 22 मार्च 2017

नवगछिया : गोपालपुर प्रखंड में बिहार दिवस पर बच्चों द्वारा कार्यक्रम आयोजित

GS:
बिहार दिवस पर गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय तिरासी में बिहार के बारे जानकारी दी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गयी ।जिसमें मध्य विद्यालय तिरासी के सभी शिक्षक और शिक्षिकायें  छात्र- छात्राएं शामिल हुए ।शिक्षक रूपेश सर रूदल सर मनोज सर सुभाष सर मोइम सर । शिक्षिकायें नीलू मेडम अनीता मेडम छात्राये मनीषा कुमारी श्रेया कुमारी सिमरन कुमारी आदि उपस्थित थे ।

नवगछिया : बिहार दिवस पर अनुमंडलीय अस्पताल ब्लड बैंक का शुभारंभ

GS:

नवगछिया अनुमंडल के सदर अस्पताल में बिहार दिवस के अवसर पर ब्लड बैंक का शुभारंभ किया गया जिसका  नवगछिया अनुमंडलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने उद्धघाटन किया ।
मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर  में नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर कुमार, मिडिया प्रभारी अशोक केडिया , अमित शर्मा ने रक्तदान किया । मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल अधीक्षक डॉo  भीo पीo राय , अजय सिंह , अजित प्रकाश , एवं मायागंज के कर्मचारी तथा  सीएनजीएन के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह , संतोष गुप्ता , सुनील कुमार , केशव पांडेय , अरुण मवंडिया सहित कई अन्य उपस्तिथ थे ।

मंगलवार, 21 मार्च 2017

2 एवं 3 अप्रैल को भागलपुर कहलगांव में रहेंगे राष्ट्रपति

भागलपुर:
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी दो और तीन अप्रैल को कहलगांव में रहेंगे। वे दो को कहलगांव आएंगे और तीन को ऐतिहासिक धरोहर विक्रमशिला में आम नागरिकों को संबोधित करेंगे। जिला प्रशासन ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर 17 कोषांगों का गठन किया है। उधर, सरकारी सूत्रों ने कहा है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व किसानों को मुआवजा मिल जाएगा। किसानों ने दो फसल क्षति का मुआवजा देने की मांग की है। राष्ट्रपति के संपूर्ण कार्यक्रम का वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त अमित कुमार को बनाया गया है।

डीएम आदेश तितरमारे ने विधि व्यवस्था कोषांग का प्रभारी भविष्य निधि पदाधिकारी चंदन कुमार व परिवहन एवं कारकेड कोषांग का नोडल पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार को बनाया है।

कोषांग को दी गई कारकेड निर्माण की जिम्मेदारी

राष्ट्रपति के लिए कारकेड का निर्माण करने की जिम्मेदारी कोषांग को दी गई है। पास व पहचान पत्र निर्गमन कोषांग का प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक को बनाया गया है। इन्हें जिला पंचायत राज पदाधिकारी शहादत हुसैन सहयोग करेंगे। कार्यक्रम स्थल व्यवस्था कोषांग के प्रभारी एसडीओ व अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी होंगे। ठहराव स्थल व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी कहलगांव के एसडीओ होंगे। प्रोटोकॉल कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह होंगे। बैगेज एवं न्यूजपेपर से संबंधी कोषांग के नोडल पदाधिकारी कहलगांव के डीसीएलआर व एसडीपीओ होंगे। स्वास्थ्य कोषांग के नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता, राजस्व शाखा अमलेंदु कुमार सिंह होंगे। कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता, स्थापना शाखा इबरार आलम होंगे। आकस्मिकता निवारण व नियंत्रण कक्ष कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद साह होंगे। रूट सेफ्टी कोषांग में वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार व उप विकास आयुक्त अमित कुमार हैं। गार्ड ऑफ ऑनर एवं राष्ट्रगान कोषांग के प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक होंगे। आगंतुकों के ठहराव की व्यवस्था की जिम्मेदारी नोडल पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद साह की होगी। हेलीपैड कोषांग के नोडल पदाधिकारी एसडीओ कहलगांव होंगे। डॉक्यूमेंटेशन सह रिपोर्ट राइटिंग कोषांग की जिम्मेदारी जनसंपर्क पदाधिकारी को दी गई है। फोटोग्राफी सह विडियोग्राफी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी एनडीसी होंगे। तामिला कोषांग के प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी होंगे।

स्वक्षता जागरूकता के लिए आगे आए मोहल्ले के लोग , विद्यालय में किया सामग्री का वितरण

GS:

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव के मध्य विद्यालय में  मंगलवार को भारद्वाज परिवार ,मिथिला टोला गोसाईं गाँव के द्वारा तथा गोसाईं गाँव समाचार एवं आसरा , नई दिल्ली के तत्वाधान में स्वक्षता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्धघाटन भारद्वाज परिवार की समाजसेवी ममता झा द्वारा किया गया।  कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के बीच स्वक्षता हेतु साबुन , पेस्ट इत्यादि बांटा गया।  मौके पर राजेश रमण झा , युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल , दीपक मिश्रा , प्रधानाध्यापक निर्भय कुमार झा , स्वाति सुमन , रिंकू कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक एवं सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।

गुरुवार, 16 मार्च 2017

दर्जन भर मामलों में फरार इनामी छोटुआ उर्फ़ पुरुषोत्तम यादव गिरफ्तार

GS:

पटना/भागलपुर  : बिहार STF को बुधवार तड़के एक अहम कामयाबी मिली है. एसटीएफ  ने करीब दर्जन भर मामले में फरार चल रहे इनामी अपराधी छोटुआ उर्फ़ पुरुषोत्तम यादव को गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एसटीफ ने पुरुषोत्तम को नवगछिया से गिरफ्तार किया है. साथ ही उससे पूछताछ के आधार पर सहयोगी सानू झा को भी भागलपुर से  पकड़ लिया गया है. दोनो के पास से हथियार की बरामदगी भी पुलिस ने की है.

दर्जन भर से अधिक मामले, 50 हजार की इनामी राशि
पुरुषोत्तम यादव उर्फ छोटू यादव पर भागलपुर और अन्य जिलों के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. कई मामलों में वो चार्जशीट भी हो चुका है, जबकि कई मामलों में फरार है. पुरुषोत्तम पर पचास हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.पुलिस ने इनाम की राशि गुप्त सूचना पहुंचाने वाले को देने के लिए प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है. छोटू जो कि पुरुषोत्तम का सहयोगी था, दोनो मिलकर किसी अपराध की योजना बना चुके थे. उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

भागलपुर के गोपालपुर थाना ने दोनो को जेल भेज दिया गया है. एसटीएफ की इस कामयाबी से भागलपुर और पटना में हुए कई अन्य कांडों का खुलासा हो सकता है. पटना पुलिस भी पुरुषोत्तम को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ।

बुधवार, 15 मार्च 2017

कोशी MLC में महागठबंधन के संजीव सिंह ने कब्जें में रखी अपनी कुर्सी

GS:
भागलपुर  कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह जदयू महागठबंधन प्रत्याशी 613 मतों से जीतें । MLC चुनाव में मदरौनी निवासी संजीव सिंह ने अपनी कुर्सी बरकार रखतें हुई MLC की सीट जीता हैं । परिणाम के बाद कार्यकर्ताओं में ख़ुशी का माहौल हैं । 

मंगलवार, 14 मार्च 2017

मोदी जी अब तो बस करों , आपके आवाज के साथ बैंक शब्द सुनकर डर लगनें लगा हैं : डॉ राकेश झा

GS:

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बैंकिग नियम में लिए जा रहें बदलाव से आम लोगों के साथ साथ कारोबारी भी त्रस्त हो जा रहें हैं । पहलें भारत की प्रमुख बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा न्यूनतम राशि तक ठीक थी मगर बैंक में 3 इंट्री से अधिक पर शुल्क , एटीएम से 5 से अधिक withdrawal पर ATM शुल्क , मोदी जी अब बस करों , पब्लिक झेल नहीं पायेगी ऐसा कहना हैं गोसाईं गाँव निवासी तथा वर्तमान में दिल्ली में रह रहे NGO सामाजिक संस्था आसरा के प्रेसिडेंट डॉ० राकेश रमण झा का । उनका कहना हैं कि अब बैंकिंग कुछ नहीं रहा , अब भारत सरकार अपनें तरह से बैंकिंग नियमावली बनानी शुरू कर दी हैं।  कैशलेस TRANSITION के लिए अभी भी बिहार के कई जिलें में 90% स्वेप मशीन की जरुरत हैं , बैंक मशीन उपलब्ध ही नहीं करा पा रही है और प्रधानमंत्री का यह नियम आम - जनों के लिए सिर्फ एक समस्या होगी ,जिसका समाधान अभी संभव नहीं हो पायेगा ।दी जी अब तो बस करों , आपके आवाज के साथ बैंक सुनकर डर लगनें लगा हैं : डॉ राकेश झा

GS:
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बैंकिग नियम में लिए जा रहें बदलाव से आम लोगों के साथ साथ कारोबारी भी त्रस्त हो जा रहें हैं । पहलें भारत की प्रमुख बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा न्यूनतम राशि तक ठीक थी मगर बैंक में 3 इंट्री से अधिक पर शुल्क , एटीएम से 5 से अधिक withdrawal पर ATM शुल्क , मोदी जी अब बस करों , पब्लिक झेल नहीं पायेगी ऐसा कहना हैं गोसाईं गाँव निवासी तथा वर्तमान में दिल्ली में रह रहे NGO सामाजिक संस्था आसरा के प्रेसिडेंट डॉ० राकेश रमण झा का । उनका कहना हैं कि अब बैंकिंग कुछ नहीं रहा , अब भारत सरकार अपनें तरह से बैंकिंग नियमावली बनानी शुरू कर दी हैं।  कैशलेस TRANSITION के लिए अभी भी बिहार के कई जिलें में 90% स्वेप मशीन की जरुरत हैं , बैंक मशीन उपलब्ध ही नहीं करा पा रही है और प्रधानमंत्री का यह नियम आम - जनों के लिए सिर्फ एक समस्या होगी ,जिसका समाधान अभी संभव नहीं हो पायेगा ।

सोमवार, 13 मार्च 2017

वसंत फुहार प्रतियोगिता में शेखर शर्मा ने मारी बाजी , हीरालाल दूसरे तथा धीरज शर्मा तीसरे स्थान पर

GS
E-News पोर्टल गोसाईं गाँव समाचार के व्हाट्स एप पर गोसाईं गाँव समाचार द्वारा होली के अवसर पर आयोजित किये गए वसंत फुहार प्रतियोगिता में कई दिग्गज नें जोर लगाया जिसमें गोसाईं गाँव समाचार के सदस्य शेखर शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया ।

जिसे गोसाईं गाँव समाचार की ओर से 201, तेजस्वी पब्लिक स्कूल के तरफ से 201 , तथा सौरव पाराशर के तरफ से 201 , अर्थात 603 रूपये का पुरुस्कार दिया जायेगा ।

फाइनल परिणाम : 

होली की उमंग के साथ ही गोसाईं गाँव समाचार पर आयोजित की गयी वसंत फुहार प्रतियोगिता का परिणाम कुछ इस प्रकार हैं । 


प्रथम स्थान : शेखर शर्मा - 54 अंक 

दूसरे स्थान : हीरालाल कुमार - 46 अंक

तीसरे स्थान : धीरज शर्मा - 38 अंक

[3/12, 5:11 PM] BB: और प्रतियोगिता का पहला प्रश्न : 


👉 प्रश्न संख्या 1. होली में किस रिश्तें में सबसे ज्यादा होली खेली जाती हैं , और रिश्ते में उसे ..................कहा जाता है।


1. माँ-बेटा


2. फूआ - फूफा


3. जीजा - जीजू


4. देवर - भौजाई 


टाइम : 5- 10 PM

[3/12, 6:09 PM] BB: 👉 प्रश्न संख्या 2. मुख्य रूप से किस रंग से सबसे अधिक होली खेला  ..................  जाता है।


1. हरा


2. लाल


3. कजली


4. गुलाबी


समय : 06-08

[3/12, 7:03 PM] BB: 👉 प्रश्न संख्या : 03


Q:  होली में कौन सा पकवान बनाया जाता हैं 


1. रसगुल्ला


2. समोसा 


3. तिलवा


4. पुआ


5. दही -  बड़ा 


टाइम 7:03 PM

[3/12, 8:50 PM] BB: 👉 प्रश्न संख्या : 04/11


बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  द्वारा शराबबंदी के बाद कौन से डांस की परंपरा विलुप्त होने के कगार पर है ? 


1. लुंगी डांस 


2. धोती डांस 


3.नागिन डांस


3. ब्रेक डांस


टाइम : 8:50 PM

[3/12, 9:25 PM] BB: 👉प्रश्न संख्या : (5/11)


दीर्घ : कोई एक जोगीरा गाकर या लिख कर भेजें। इसके लिए भी पांच अंक मिलेगें ।।


6 संख्या का प्रश्न पोस्ट यहाँ नहीं किया गया हैं । 

[3/13, 12:25 PM] BB: 👉 प्रश्न संख्या  : 07/11


होली में शराब का विकल्प क्या होना चाहिए


1. भांग


2. खैनी


3. सिगरेट


4. गुटखा

.

टाइम : 12:24

[3/13, 4:32 PM] BB: प्रश्न संख्या 8 : (8/11)


मनुष्य के कुल जीवन को चार भाग में बांटा गया है। मनुष्य के उम्र के चार भाग में एक भाग जो युवा अवस्था के बाद आता है उसे अंगिका में " अधवैसु कहा जाता है। किस उम्र के बाद लोगों को अधवैसु कहा जाता है ? 


1. 60 वर्ष के बाद 

2. 70 वर्ष के बाद 

2. 15 वर्ष के बाद

4. 30 वर्ष के बाद

[3/13, 6:14 PM] BB: 👉 प्रश्न संख्या  : 9/11 


रिक्त स्थान भरें 


ओठ लाली से रोटी ...............। 


1. सान के 


2. थकुच के


3. चबा के


4. इनमें से कोई नहीं

[3/13, 6:51 PM] BB: प्रश्न संख्या 10/11:-


अब दीर्घ उत्तरीय प्रश्न : होली में बुढ़वा को क्या पसंद है और क्यों.???

[3/13, 9:00 PM] BB: 11वां प्रश्न 


लधु उत्तरीय प्रश्न :

5 पंक्ति अनिवार्य


Q: आप को कौन सा नेता जोकर लगता हैं ,उनके कोई हास्य बातों को लिखकर बताएं ।। 


टाइम 9:10 


लास्ट लगादो जोर भाई ।


अंतिम प्रश्न 10 अंक का हैं ।


प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद ।


रविवार, 12 मार्च 2017

नवगछिया : साहुपरबत्ता में फैंसी डे नाईट क्रिकेट मैच का आयोजन

GS:

नवगछिया अनुमंडल के साहू परबत्ता गाँव में सावित्री पब्लिक स्कुल नवगछिया के सौजन्य से फैंसी डे- नाईट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । मैच में ग्रामीण खिलाडियों को प्रोत्साहित करनें हेतु  सैकड़ों की संख्या में उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित हैं । पूछें जानें पर सावित्री पब्लिक स्कूल के निर्देशक राम कुमार साहू नें बताया कि फैंसी मैच डे- नाईट का आयोजन खेल के प्रति युवाओं को बढ़ावा देना हैं । होली जैसे महापर्व में इस तरह के आयोजन नें युवा समाज काफ़ी हर्षित हैं । मौके पर अवधेश साहू , अनिमेष साहू, राम कुमार साहू , कृष्ण कुमार साहू ,नीरज साहू, धीरज साहू, राज किशोर साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हैं ।

होली खास : वसंत फुहार व्हाट्स एप ग्रुप में 5/11 में कई दिग्गज हैं कतार में

GS:

शनिवार, 11 मार्च 2017

भागलपुर : लाजपत पार्क में मुफ्त वाई फ़ाई सेवा शुरू

भागलपुर

लाजपत पार्क में शनिवार से वाई-फाई सेवा शुरू हो गयी है। इस सेवा का उद्घाटन शनिवार की शाम प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी नें किया । स्मार्ट सिटी में चयनित होने के बाद शहर में यह दूसरी सेवा है। पहली सेवा सैंडिस कंपाउंड में ओेपेन जिम के रूप में शहरवासियों को मिली। लाजपत पार्क में टावर लग दिया गया है। नगर आयुक्त ने इस सेवा का टेस्ट भी कर लिया है ।  अब उद्घाटन होने के बाद से मैदान में आने वाले लोगों को यह सुविधा मुफ्त में मिल सकेगी।

जहां पूरा भारत देश चुनावी रंग में रंगीन वहीं होली से पहले नक्सलियों ने खेला खूनी खेल, छत्तीसगढ़ में 11 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ :

एक ओर जहां विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर जश्न मनाया जा रहा है. होली के रंग में लोग डूबे जा रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने खूनी  खेल खेल दिया है. खूंखार नक्सलियों ने अपने अपने नापाक मनसूबे में कामयाब होते हुए एक खतरनाक नक्सली हमले को अंजाम दिया है जिसमे 11 CRPF के जवान शहीद हो गए है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पता  चला है की भेज्जी के कोत्ताचेरु के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने शनिवार सुबह नौ बजे 219 बटालियन पर जोरदार हमला बोल दिया .
इस हमले में बटालियन के 11 जवान शहीद हो गए हैं. पांच शहीद जवानों के शवो को भेज्जी थाने लाया जा चुका है. लंबे समय के बाद नक्सलियों ने फोर्स को भीषण नुकसान पहुंचाया है. सुकमा के इंजरम- भेज्जी इलाके में ये बटालियन सड़क सुरक्षा के काम के लिए तैनात थी. सुबह पार्टी रोड ओपनिंग के लिए रवाना हुई थी.

जवानों के हथियार व रेडियो सेट भी लूट लिए इस बीच घात लगाए नक्सलियों ने उन पर हमला बोल दिया. पहले ही राउंड की फायरिंग में 12 जवान नक्सलियों के रेंज में आ गए. इनमें से 11  मौके पर ही शहीद हो गए.

शहीद हुए जवानों की सूची

शहीद – 11
1. Insp/GD Jagjit Singh
2. ASI/GD H.B. Bhatt
3. ASI/GD Narender Kumar Singh
4. HC/GD P.R. Minde
5. CT/GD Mangesh Pal Pandey
6. CT/GD Rampal Singh Yadav
7. CT/GD Goraknath
8. CT/GD Nand Kumar Patra
9. CT/GD Satish Kumar Verma
10. CT/GD K. Shankar
11. CT/GD Suresh Kumar

घायल – 03
1. HC/GD Jagdish Prasad Vishnoi (Critical)
2. CT/GD Jaidev Parmanik
3. CT/GD Salim

आईजी सुंदर राज ने बताया कि जवान रोड ओपनिंग एक्सरसाइज पर उस इलाके में गए थे.उसी दौरान नक्सलियों ने उन पर हमला बोल दिया.

अभी बीते 10 मार्च को ही नक्सलियों ने सुकमा के सरपंच की हत्या कर दी थी. नक्सलियों को शक था कि सरपंच पुलिस को उनकी सूचना पहुंचाता है। सुकमा में आए दिन नक्सलियों के हमले होते रहते हैं.

नवगछिया, खास ख़बर : महीनें बाद फिर से मौसम हुए कूल , कपड़ें निकलें फूल

GS:

महीनें दिन के बाद वसंत पर्व होली के एक दिन पूर्व मौसम में अचानक बदलाव आ गया , काले मेघ घिरने के बाद हुए बारिश से मौसम पूरी तरह से कूल हो गया जिससे बक्से में रखें फूल और ऊनी कपड़ें पुनः निकल गए । मौसम में आई गिरावट से शरीर पर इसका सीधा असर दिखाई दे रहा हैं । ठंड अचानक बढ़ जाने से कुहासे में भी काफ़ी बढ़ोतरी हो गयी हैं । कल तक साफ़ दिखनें वाला सड़क आज पूरी तरह से कुहासे के चादर में लिपटी दिखाई दें रही है । नवगछिया क्षेत्र में होली से पहलें वापस आये ठण्ड से बच्चे व बूढें इसके प्रभाव में दिखाई दिये जाने लगे है ।

भागलपुर :कलम के सिपाहियों के बीच वासंतिक पर्व का जश्न, ऑफिस में मनी होली

GS:

साल के 365 दिन हर जाति हर धर्म के साथ , हर किसी के दुःख के साथ दुःखी और उपलब्धि के साथ हर्षित होकर कलम से अपनी जादू दिखानें वाले कलम के सिपाहीयों ने भी वासंतिक पर्व होली पूर्व ऑफिस में होली मनाया । दैनिक भास्कर कार्यालय में भी वरीय संपादक नें अपनें कार्यालय के सभी विभागीय उप सम्पादक सहित सभी कर्मचारीयों के बीच गुलाल के साथ होली खेली और सबों को शुभकामनायें दी ।

नवगछिया : अरविन्द मेमोरियल पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह , बच्चों ने गुलाल लगा कर कहा"हैप्पी होली"

GS: 

नवगछिया अनुमंडल के NH31 हरनाथचक में स्थित अरविन्द मेमोरियल पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया । जिसमें स्कुल के बच्चों ने अपनें शिक्षक एवं सहपाठियों के साथ गुलाल से होली खेली ।और साथ ही ख़ुशी और उमंग के साथ  हैप्पी होली कहते हुए घर की ओर निकलें  ।  मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अंकित ओझा नें बताया कि शनिवार को विद्यायल में होली छुट्टी हो गयी । कार्यक्रम में निर्देशक आशा देवी , अमरेंद्र सिंह , एवं सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित थे । 

शुक्रवार, 10 मार्च 2017

नवगछिया हास्य कवि सम्मेलन : राहुल जी की शादी ,पार्टी के दादा नहीं होने देते, जाते हैं देखनें खुद की ले चलें आते .....

GS:

बसंत ऋतु के अवसर पर नवगछिया बाल भारती स्कूल परिसर में मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा द्वारा वासंतिक पर्व होली के शुभ अवसर पर वसंत फुहार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे कवियों नें हास्य से सबको लोट-पोट कर दिया । कवि सम्मेलन  कार्यक्रम का उद्घाटन जागृति मंच की बबीता शर्मा, संयोजक गोविंद केडिया, अध्यक्ष अशोक वर्मा, उपाध्यक्ष अनिल वर्मा , पवन सर्राफ, राजकुमार साहू, अभय मुनका, रामकुमार साहू, जगदीश चिरानिया और सुभाष वर्मा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम में कवि सह उदघोषक डॉ० कमल वसंत नें कहा कि राहुल गांधी की शादी उनके पार्टी के दादा नहीं होनें देते जातें हैं राहुल की देखनें और खुद की ले चलें आते ....!!!

हास्य कवि सम्मेलन में कवि हेमंत पांडे, प्रख्यात मिश्रा, डॉक्टर कमल बसंत, अमित अनपढ़, गौरव चौहान, कार्तिक शुक्ला, पद्मिनी शर्मा, रूचि चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में शामिल हुई ।

उद्धघाटन कार्यक्रम में ही नवगछिया मदरौनी  के सोहडा निवासी शहीद अखिलेश यादव की मां को मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सम्मानित किया गया ।

हास्य कवि सम्मेलन में जहाँ हजारों की संख्या में श्रोता हास्य से लोट-पोट हो रहें थे ।  वहीं देशभक्ति की जोशीले पंक्ति पर जम कर ताली और नारे लग रहे थे ।

नवगछिया : होली पर नगर पंचायत से मोहल्ला की गंदगी साफ़ करानें की मांग :मुकेश राणा

GS:

नवगछिया शहर के नोनिया कुम्हार पट्टी में नाला के निर्माणाधीन कार्य के कारण हो रही परेशानी को देखतें हुए आगामी  होली पर्व पर मोहल्ले की विशेष साफ-सफ़ाई तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव की मांग नगर भाजपा के कार्यकर्त्ताओं नें मुकेश राणा के नेतृत्व में की । मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास नें युवा की अर्जी सुनी हैं ।

बुधवार, 8 मार्च 2017

नवगछिया : भागलपुर जानें के क्रम में मकंदपुर चौक पर The ग्रेट ख़ली का भव्य स्वागत , गदगद मन से कह कर गए बाय !

GS:

हिंदुस्तान के प्रसिद्ध WWE के खिलाडी तथा लाखों युवाओं के चहेते पंजाब पुलिस के अधिकारी THE ग्रेट ख़ली बुधवार को बागडोगरा एयरपोर्ट से पूर्णिया होते हुए भागलपुर एक जीम सेण्टर का उद्धघाटन करनें पहली बार भागलपुर की धरती पर पहुंचनें जा रहें थे । इसी क्रम में नवगछिया मकंदपुर चौक NH31 के नवगछिया के कई युवा मुकेश राणा के नेतृत्व में पहुँच कर THE ग्रेट खली का भव्य स्वागत किया ।

सती बिहुला की धरती पर नवगछिया के युवाओं द्वारा  ख़ली का हुए भव्य स्वागत से ग्रेट खली का भी दिल गदगद हो गया , ख़ली नें युवाओं के साथ बात-चित भी किया तो कई युवाओं ने गेट ख़ली के साथ सेल्फी भी खींचा ।
अवलिदा कहनें के समय में जब ग्रेट ख़ली नें हाथ हिलाकर बाय कहा तो युवा झूम उठें , सबों नें ख़ली और उनके साथ लोगों को समय देनें के लिए धन्यवाद दिया ।
मौके पर मुकेश राणा के अलावे , प्रदीप शर्मा , रवि रंजन कुमार , आशीष कश्यप , राजकुमार रजक , शुभम कुमार,  सौरभ चौरसिया सहित कई दर्जन युवा उपस्थित थे ।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष, बिहार की महिला नें चरखे से बना दिया एसी जैकेट, रिमोट से चलेगा एसी जैकेट

पटना ।
बिहार के लोगों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस बार स्वदेशी तकनीक से वातानुकूलित एसी जैकेट तैयार किया है। इसमें अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। जिसे पहनते ही आप कूल हो जाएंगे। यह कमाल नवादा जिले के खनवां गांव के लोगों ने किया है। इस गांव में महिलाओं द्वारा सोलर चरखे से सूत से बने एसी जैकेट को तैयार करती हैं। भारत में इससे पहले स्वदेशी तकनीक से एसी जैकेट का निर्माण नहीं हुआ है।


आपको बता दें कि केंद्रीय लघु, मध्यम एवं कुटीर उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने खनवां गांव स्थित भारतीय हरित खाद ग्रामोदय संस्थान में इस एसी जैकेट को प्रदर्शित किया। गिरिराज सिंह का यह संसदीय क्षेत्र भी है। इस तरह के जैकेट तैयार करने वाला देश का यह पहला गांव है। इस जैकेट में क्लाइमेट रिमोट है, जिससे 20 से 25 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ाया व घटाया जा सकता है। इसके अंदर छोटे-छोटे पंखे लगे हुए हैं, जिनसे गरम व ठंडी हवाएं निकलेंगी। इसके तकनीक का इजाद एमआईटी के छात्र क्रांति ने किया है। हालांकि अभी तक इसकी कीमत तय नहीं हुई है। गिरिराज सिंह ने कहा कि एक जैकेट के बनाने में 20 से 25 हजार रुपये का खर्च आ रहा है। लेकिन इसकी कीमत नीति आयोग तय करेगा। साथ ही गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में इससे पहले स्वदेशी तकनीक से एसी जैकेट नहीं बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मन की बात कार्यक्रम में खादी के उपयोग की अपील कर चुके हैं। पूरी तरह स्‍वदेशी तकनीक पर आधारित यह इस केंद्र की पीएम मोदी सरकार के बयानों का एक नया उदाहरण है।

ये कैसा महिला दिवस ? : एंबुलेंस के अभाव में महिला की लाश कंधे पर, बिहार में भी ‘दाना मांझी’

मुजफ्फरपुर :

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। इस मौके पर देश भर में कई कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं। बिहार में भी महिला दिवस को सरकारी स्तर पर जोर शोर से मनाया जा रहा है लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर की एक घटना सोचने को मजबूर कर देती है। आज हम आपको एक ऐसी महिला की बदनसीबी की कहानी बताने जा रहे हैं जिसको मौत के बाद भी जिल्लत झेलना पड़ा। मृतक श्यामा देवी के शव को घर ले जाने के लिए एक गाड़ी का भी इंतजाम नहीं हो पाया। मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में दम तोड़ चुकी श्यामा देवी के परिवारवालों ने अस्पताल के अधिकारियों के सामने खूब गुहार लगाया लेकिन एंबुलेंस का इंतजाम नहीं ही हो पाया। और आखिरकार परिवारवाले श्यामा देवी की लाश को कंधे पर लेकर अस्पताल से निकल पड़े।

वो तो भला हो एक ऑटोवाले का जिसको इन लोगों पर दया आ गई और उसने महिला के शव को घर तक पहुंचा दिया। वाकया मंगलवार की रात का है…अब इस घटना ने सरकारी अस्पतालों के तमाम दावों की पोल खोल दी है। शिवपुरी के सुरेश मंडल की पत्नी श्यामा देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सदर अस्पताल श्यामा देवी की जान तो नहीं ही बचा पाया लेकिन मौत के बाद डेड बॉडी को घर तक ले जाने के लिए एक अदद सी गाड़ी की व्यवस्था तक नहीं कर पाया। परिवारवालों के मुताबिक शाम के 7 बजे ही श्यामा देवी की मौत हो गई थी। इस गरीब परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि प्राइवेट गाड़ी का इंतजाम कर सके। परिवार के लोगों ने डॉक्टरों और अस्पताल के प्रबंधकों से एंबुलेंस की व्यवस्था कर देने की मिन्नत की लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया। थक हारकर मृतका श्यामा देवी के भतीजे की मदद से परिवारवालों ने शव को चादर में लपेटा और उठा कर पैदल ही घर के लिए रवाना हो गए।

पिछले साल अगस्त महीने में ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक शख्स को अपनी पत्नी के शव को कंधे पर रखकर 12 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा था। दाना मांझी नामके इस शख्स को भी अपनी पत्नी के शव को घर तक ले जाने के लिए अस्पताल वालों ने एंबुलेंस मुहैया कराने से इनकार कर दिया था। अब एक बार फिर इसी तरह का मामला बिहार में देखने को मिला है।

नवगछिया : 120 श्याम भक्त निशान लेकर गए श्याम दरबार भागलपुर

GS:

नवगछिया शहर के श्याम भक्त मंडल सह नवगछिया श्याम बाबा भक्त की टोली बुधवार को मंदरोजा स्थित बाबा श्याम दरबार में निशान चढ़ाने पैदल  भागलपुर दरबार गए  । निशान हेतु बुधवार की सुबह नवगछिया स्थित मारवाड़ धर्मशाला से श्री खाटू श्याम निशान यात्रा पूरे गाजे बाजे के साथ भजन कीर्तन करते हुए देर शाम भागलपुर के मंदरोजा स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी | जहां  सभी श्री श्याम भक्तों  अपने अपने निशान बाबा के दरबार में समर्पित करेंगे |

इसमें अरुण मवंडिया , केशव पांडे , निसिस कुमार , राजेश कुमार , अशोक केडिया सांवरिया सरकार के राहुल यदुका, शिवम् सर्राफ , सोनू केडिया, मयूर केजरीवाल, रंजीत राज, अमृत,  शुभम सर्राफ, विक्की  यादुका, वर्जस,  गौरव, कन्हैया, किशन आदि शामिल थे मंडल के उमंग वर्मा और राकेश भरतीया ने बताया कि इस बार १२० लोगो ने निशान को उठाया है जिसमे नवगछिया के सभी संस्था भरपूर सहयोग कर रहे है सदस्यों द्वारा सभी निशान यात्रियों व श्रद्धालुओं को जल सेवा व अन्य सेवा उपलब्ध कराई जायेगी और जगह जगह नास्ता और पानी का इंतजाम किया गया है | नवगछिया जीरो माईल से भागलपुर जीरो माईल तक ३00 से जयादा  श्याम भक्त सेवा में रास्ते में तैनात रहेंगे मौके पर श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव,  कोषाध्यक्ष उपस्थित थे ।