कुल पाठक

शुक्रवार, 27 अक्तूबर 2017

नवगछिया : श्री गोपाल गौशाला के 100 वीं वर्षगांठ में भव्य आयोजन ,आप भी हैं आमंत्रित , पढ़ें पूरी समय सारणी ।

Gosaingaonsamachar

नवगछिया अनुमंडल के श्री गोपाल गौशाला द्वारा 100वी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आगामी 29-10-17 से 4-11-17 तक श्रीमदभागवत कथा का आयोजन परमश्रद्धेय बाल व्यास श्री श्रीकांत जी शर्मा के श्रीमुख से होना है। जिसमे आप सादर सपरिवार आमंत्रित है।

*28/10/2017*
सुबह 9 बजे- गौ नगर भ्रमण
दोपहर 1 बजे-गौ पूजन


*29/10/2017*
सुबह 6 बजे-गुरुजी का स्वागत गोशाला में
सुबह 9 बजे-कलश शोभा यात्रा
दोपहर 1 बजे-श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ


*30/10/2017*
ध्रुव चरित्र और सती चरित्र 


*31/10/2017*
समुद्र मंथन और वामन अवतार


*1/11/2017*
श्री रामावतार और श्री कृष्ण जन्मोत्सव


*2/11/2017*
श्री कृष्ण बाल लीला


*3/11/2017*
कंस वध और रुक्मणि विवाह


*4/11/2017*
सुदामा चरित्र एवं कथा समापन


*4/11/2017*
हवन


*नोट-*
*1)कथा का समय- प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 6 बजे तक*
*2)प्रतिदिन सायं 7 बजे से वृन्दावन से आई टीम द्वारा रासलीला का लुत्फ भी अवश्य ले।*
*3)मेले में आपके मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूलों और मीना बाजार की भी व्यवस्था की गई है।*

बुधवार, 25 अक्तूबर 2017

नवगछिया : खरना के साथ भगवान भास्कर की स्तुति शुरू

Gosaingaonsamachar
नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी गाँव में खरना के पूजन के बाद अर्घ के साथ ही तीन दिवसीय आस्था का महापर्व छठ प्रारम्भ हो गया । आज खरना का पूजन हुआ ।वहीं कल संध्या अर्घ एवं परसों प्रातःकालीन अर्घ होगा ।

फ़ोटो : दीपक मिठू
तुलसीपुर , नवगछिया ।

नवगछिया: स्टेशन प्लेटफार्म पर जागरूकता शिविर का आयोजन

Gosaingaonsamachar

25-10-2017 समय 12:45 से 1:15 तक
नवगछिया रेलवे स्टेशन पर  संस्था केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ आर.पी.एफ व जी.आर.पी के संयुक्त तत्वधान में रेल यात्री जागरुकता अभियान चला गया है जिसमें नशाखुरानी गिरोह से कैंसे बचें और किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो आर.पी.एफ मदद नंबर 182 और जी.आर.पी मदद नंबर 1512 पर फोन करके अविलंब सहायता प्राप्त करें, इस दौरान संस्था के अध्यक्ष विष्णु खेतान, धार्मिक संयोजक जटा शंकर मिश्रा,आर.पी.एफ प्रभारी नवगछिया जावेद अहमद व जी.आर.पी मदद प्रभारी भोला महतो और उनके सहयोगी दल स्टेशन मास्टर और कई समाज सेवक व रेल यात्री मौजूद थे ।

शनिवार, 14 अक्तूबर 2017

नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया नगर इकाई द्वारा शहर संपर्क मार्ग में डाला गया मिट्टी ईट

GS:

नवगछिया ABVP द्वारा शहर के पच्छिम केबिन जो ब्लाक रोड नवगछिया होते हुए जाती है।विगत वर्ष ही गंगा में आई भीषण बाढ़ के कारण छति ग्रस्त हो गया था, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज कुमार चौरसिया ने बताया कि अत्यघिक रोड़ जर्जर हो जाने के कारण प्रतिदिन एक्सीडेंट हो रहे थे एवं जाम की स्थिति बनी हुई रहती थी और विधार्थी परिषद ना ही केवल महाविद्यालय में विधार्थी के समस्या सुलझाने की कोशिश करता है परिषद समाजिक न्याय के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। परिषद के कार्यकर्ता के द्वारा रोड़ पर पहले मिट्टी से भरा गया और उसके बाद ईंट देकर रोड को दुरुसत किया गया है। वहीं मोके पर विनित, कलानंद कुमार, गौरव कुमार, जितेंद्र कुमार, अभिमन्यु कुमार,सागर रणबीर शक्ति कुमार आदि उपस्थित थे।

शुक्रवार, 13 अक्तूबर 2017

नवगछिया : ड्यूटी में हुआ बीमार, अस्पताल में टूटा दम, जांबाज सैनिक को खोनें का पूरे गाँव को गम

Gosaingaonsamachar
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा प्रखंड के सधुवा गाँव के भारतीय सेना के जवान जाबाज सैनिक मनमीत कुमार मनमोहन की मौत पटना के पारस हॉस्पिटल में हो गयी । जानकारी मिलने के साथ ही गाँव में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया । परिवार के लोगों ने बताया कि मनमीत की भर्ती सैनिक में महज 3 साल पहले हुई थी । वहीं सैनिक मनमीत की पहली पोस्टिंग सिकन्दराबाद में हुई थी ।
मनमीत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे , और बीमार में ही ड्यूटी भी कर रहे थे जिससे इनकी तबियत ज्यादा खराब हो गयी थी ।

मनमीत कुमार मनमोहन के पिता  कुर्सेला के रामपरी कॉलेज में प्रोफेसर हैं।
मनमीत तीन भाई में दूसरे नंबर पर था । बड़ा भाई अमित कुमार रेलवे में कार्यरत हैं एवं छोटा भाई आशुतोष कुमार भागलपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा हैं ।

मिली जानकारी के अनुसार मनमीत कुछ महीनों से बीमार चल रहा था । उसे बराबर बुखार आ जाती थी । अमृतसर से घर आने के दौरान भी एक बार मनमीत बीमार हुआ था जिससे उसका इलाज पटना के पारस हॉस्पिटल में चल रहा था । हाल ही में सैनिक मनमीत अपनें घर इलाज के लिए आया था एवं दुर्गा पूजा की समाप्ति के बाद 5 अक्टूबर को वापस गया था । वहाँ ड्यूटी पर ही अत्यधिक तबियत खराब होने पर हवाई जहाज से अमृतसर से पटना के पारस हॉस्पिटल में लाया गया था । जहां शुक्रवार को सैनिक से दम तोड़ दिया ।

बताया जा रहा हैं कि सैनिक का शव पटना से पैतृक घर सधुवा के लिए रवाना शुक्रवार संध्या गार्ड ऑफ ऑनर देनें के बाद कर दी गयी है । पटना से एम्बुलेंस सहित एक यूनिट के अधिकारी को भेजा गया हैं । शुक्रवार रात्रि 1 बजे के लगभग शव गाँव पहुंचेगी ।

तथा शनिवार को सैनिक का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा ।

नवगछिया: दीपावली में रौशन होगे 20 दलितों के भी घर, बस कुछ लोग बन रहे बाधक

Gosaingaonsamachar
नवगछिया : नवगछिया शहर के मख्खातकिया स्थित वार्ड संख्या 16 मे करीब 20 दलित परिवारो के घरो मे बिजली पांच वर्षो से नही जलने के मामले मे आज कई वर्ष पहले वार्ड 11 के वर्तमान पार्षद अजय प्रमोद यादव ने उठाई थी।  दलितो के घर में बिजली पहुचाने में लग गये इसी क्रम में नवगछिया बिजली एसडीओ संजीव कुमार गुरूवार को स्थल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होने उस सभी दलित परिवारो तक बिजली पहुचने के रास्ते को भी देखा साथ ही बिजली के तार को रोकने वाले विशुनदेव यादव से भी बात की. बिजली एसडीओ ने बताया कि विशुनदेव यादव के मामले को छोड कर भी दो तीन जगहो से उन लोगो को बिजली दि जा सकती जिसके लिये लोकेशन देखा गया है.

वही उन्होने बताया की कुछ दूरी पर सरकारी पोल लगा है मगर वहा से कनेक्शन करने से कुछ लोग विरोध कर रहे है. इसके बावजूद उन्होने कहा की उन परिवारो के घर दीपावली मे रौशन होगे। यही नही उन परिवारो के घर में रौशनी हो इसके लिये नवगछिया के प्रबुद्धजन सामने आ रहे है.

साथ ही खुद विशुनदेव यादव ने कहा की बिजली हर कीमत पर उन लोगो को मिलनी चाहिये वह लोग भी इसके हकदार है। लेकिन मेरे घर के अंदर से बिजली तार ले जाने की मांग गलत है। बांकी तीन जगहों पर सरकारी पोल से उनको बिजली मिलनी चाहिए। मालूम हो की करीब 15 परिवार ने बिजली का कनेक्शन के लिये चार माह पूर्व ही रसीद कटा लिया था मगर उनका कहना था की बगल के विशुनदेव यादव उन्हे तार नही ले जाने देते है.

मंगलवार, 10 अक्तूबर 2017

नवगछिया का गौरव वैज्ञानिक अभिषेक भगत का IIFS में चयन

Gosaingaonsamachar

नवगछिया के वैज्ञानिक अभिषेक भगत का चेन्नई में 13 से 16 अक्तूबर तक होने वाले इंडिया इंटनेशनल साइंस फेस्टिवल में किया गया है. अभिषेक ने कहा कि इस आयोजन में पूरे बिहार के वैज्ञानिकों का चयन किया गया है जिसमें वे बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.

अभिषेक ने कहा कि इस बार भी वे अपने नव अविष्कारों के साथ आयोजन में शिरकत कर रहे हैं. मलोम हो कि बचपन में ही अभिषेक ने रोबो कुक बना कर देश और दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नव परिवर्तनों की प्रदर्शनी में भी अभिषेक ने अपनी प्रतिभा से लोहा मनवाया.

अभिषेक के आविष्कार के बारे में आई सी एस सी की पुस्तक में भी जिक्र किया गया है. अभिषेक का कहना है कि उक्त आयोजन को लेकर वह काफी उत्साहित हैं उन्हें उम्मीद है कि उनके द्वारा किया गया नया आविष्कार सबों को पसंद आएगा.

बुधवार, 4 अक्तूबर 2017

भागलपुर : हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस के टॅायलेट से 72 अर्द्धनिर्मित पिस्टल बरामद, फाइनल टच के लिए मुंगेर ले जाया जा रहा था

Gosaingaonsamachar
बिहार के भागलपुर में विशेष चेकिंग अभियान के तहत भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस के साधारण बॅागी के टॅायलेट से 72 अर्द्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया। सभी पिस्टल एक बोरी में छुपाकर रखा गया था। इस आशय की जानकारी रेल एसपी शंकर झा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि पिस्टल में ट्रिगर नहीं लगाया गया था। बोरी से निकाले गए सभी पिस्टल को बंगाली अखबार से लपेटा गया था। इससे प्रतीत होता है कि इसका निर्माण बंगाल के ही किसी क्षेत्र में किया गया है। सभी पिस्टल को फाइनल टच देने मुंगेर ले जाया जा रहा था। लेकिन रेल पुलिस के चौकसी के कारण इसे पकड़ लिया गया। रेल एसपी ने बताया कि मुंगेर में कई जगहों पर पिस्टल बनाने का कारोबार होता है। अबतक इस साल भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने लगभग 300 पिस्टल बरामद किया है। रेल एसपी ने बताया कि इस दौरान किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पिस्टल लाने ले जाने का काम कैरियर का होता है। ये कैरियर ट्रेन में छुपाकर हथियार रख देते हैं और वहां से हट जाते हैं। इस बार भी यही हुआ। पिस्टल को जमालपुर में उतारकर मुंगेर ले जाना था। लेकिन पुलिस की चौकसी के कारण भागलपुर में ही हथियार के खेप को बरामद कर लिया गया।

सोमवार, 2 अक्तूबर 2017

नवगछिया : 24 घंटे से अधिक का ब्लैकआउट, जेई तक फोन उठाने के लिए तैयार नहीं

Gosaingaonsamachar

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के बिजली कल सुबह से गायब हुई हैं, रात्रि महज 1 घन्टें के बाद से बिजली पूरी तरह गायब हैं । इन्वर्टर के साथ साथ मोबाइल  कई के बंद हो चुके हैं । वहीं कोई विधुत कर्मी फोन तक उठाने को तैयार नहीं हैं । कोई भी घटना होने के बाद से ही नवगछिया विधुत उपकेंद्र में मिल जाता हैं बहाना, आपूर्ति कर दी जाती हैं ठप । लोगों में उठ रहा आक्रोश ।