कुल पाठक

बुधवार, 27 दिसंबर 2017

डीएम साहब सुनथीन : नवगछिया सहित भागलपुर जिलें में कड़ाके की ठंड , घनें कोहरे, फिर भी विद्यालय में काँपकर पढ़ रहे बच्चे

Gosaingaon Samachar
नवगछिया अनुमंडल सहित पूरे भागलपुर जिले मे विगत 2 दिनों से कपकपाती वाली ठंड के बीच बच्चे विद्यालय पहुँचकर काँपकर पढ़ रहें हैं ।विगत सोमवार से अचानक तापमान में आई गिरावट के बाद सबों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव दिख रहा है । मगर भागलपुर जिला प्रशासन अभी तक मौन हैं , बिहार के कई जिलें में जिलाधिकारी ने स्वास्थ पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर हेतु विद्यालय का  पठन पाठन कार्य को बंद किया है।  मगर भागलपुर जिला पदाधिकारी द्वारा किसी तरह की कोई सूचना नहीं मिलने के कारण सभी विद्यालय पूर्वत खुले हुए हैं।
काँपती ठंड में भी  कठिनाई के बीच बच्चे विद्यालय में हैं । ठंड का अत्यधिक छोटे बच्चों को हो रही है जो खासकर ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं जिनके शरीर पर पूरी तरह से गर्म कपड़े भी नहीं होते हैं वह भी बच्चे तैयार होकर स्कूल पहुंच गए हैं विद्यालय प्रशासन ने भी ठंड के लिए कोई व्यवस्था नहीं कि हैं । उनका कहना हैं कि हमारे पास कोई सूचना या आदेश जारी होने पर ही हम कुछ कर सकतें है ।  अभिभावक बच्चे एवं विद्यालय  प्रशासन इस उम्मीद में है कि जिलाधिकारी द्वारा कोई आदेश आएगा और उसी  अनुसार कार्य किया जाएगा ।

विगत मंगलवार एवं बुधवार को भी नवगछिया अनुमंडल के एक दो विद्यालय में बच्चे ठंड में बेहोश हुए थे ,जिनका उपचार विद्यालय प्रशासन ने करवाया था । 

ज्ञात हो कि दो-तीन दिनों से शीतलहर का प्रकोप काफी अधिक बढ़ गया है बुधवार से काफी अधिक ठंड में बढ़ोतरी हुई है। कुछ लोग एवं बच्चे बाहर नजर आते हैं , बाजार में भी ठंड  के कारण मंदी पड़ी हैं ।

सोमवार, 25 दिसंबर 2017

भागलपुर : सेल्फी,सोशल मीडिया व्हाट्सप्प - फेसबुक से दूर रहें बच्चे : शक्तिमान मुकेश खन्ना

Gosaingaon Samachar
दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल सबौर में आयोजित विज्ञान व कला प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक सह निर्माता मुकेश खन्ना ने किया .

दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल सबौर में आयोजित विज्ञान व कला प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक सह निर्माता मुकेश खन्ना ने किया। स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोबाइल, इंटरनेट की वर्चुअल (अभासी) दुनिया के बजाय मां-बाप, दोस्तों के साथ वास्तविक जीवन जीने की प्रेरणा लें।
इस दौरान उन्होंने बच्चों को सेल्फी-सेल्फी खेल से बाहर निकलने को कहा। आज कल बच्चे ह्वाट्सएप पर पूरी दुनिया को आई-लव यू... आई हेट यू... तो फेसबुक पर लाइक, डिसलाइक और मोबाइल गेम के चक्कर में अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। इससे ज्ञान नहीं बढ़ता है। बच्चे पढ़ाई करें। इसका कोई विकल्प नहीं है। ज्ञान पढ़ाई करने से ही बढ़ता है।
उन्होंने बच्चों की प्रदर्शनी की तारीफ की। कहा कि ज्ञान का अर्थ किताबें पढ़कर मॉडल बनाना और परीक्षा पास करना नहीं है। इसे अपने जीवन में उतरना जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान जब एक बच्ची शरीर की बनावट की जानकारी देने में चूक गई तो उन्होंने बच्ची को पूरी जानकारी दी। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह, विद्यालय की संस्थापक पूनम कुमारी, सोनी कुमारी, निदेशक संजय कुमार पासवान, प्रधानाचार्य केके मूर्ति व शाहीन अख्तर, उप प्रधानाचार्य संजय सिंह मुख्य रूप से मौक पर उपस्थति थे।

नवगछिया : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम का आयोजन : मुकेश राणा

Gosaingaon Samachar

नवगछिया नगर मे कई जगहों पर आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस समारोहपुर्वक मनाया गया सुबह पहले श्याम कोंचिग सेन्टर में नगर उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता के अगुवाई मे भव्य आयोजन किया गया और इसके बाद नवादा गांव में किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष रवि मंडल के अगुवाई में जन्मदिवस पर सभा का आयोजन किया गया जिसमें कि वरिष्ठ नेता सत्येन्द्र ना चौधरी कौशल जी सुबोद सिंह कुशवाहा पुर्व नगर अध्यक्ष नरेश प्र साह नगर अध्यक्ष मुकेश राणा भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा जेम्स फाईटर नगर महामंत्री मो नईम प्रदीप शर्मा नगर प्रवक्ता कौशल जयसवाल अनीष यादव रणधीर यादव संजीव वर्मा उपन्द्रे यादव बुथ अध्यक्ष मिथुन सिंह अनिल साह अनीष यादव अभिमन्यु सिंह राकेश कुमार प्रेम कुमार गौतम यादव जगदीश आर्या ने आदरणीय अटल जी के जीवनी के बारे मे विस्तार से बताया और केन्द्रीय योजना के बारे मे भी विस्तार से बताया इसके अलावे नगर उपाध्यक्ष प्रवेश यादव ने प्रोफसर काँलोनी मे और बुथ अध्यक्ष मो अंजार ने उजानी मे जन्मदिन मिठाई बांटकर मनाया

मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

नवगछिया : 24 दिसम्बर को ओशो जन्मोत्सव - ध्यान शिविर का आयोजन : डॉ० रजनीकांत देव

Gosaingaon Samachar

नवगछिया में ओशो जन्मोत्सव एवं ध्यान शिविर का आयोजन दिनांक24 /12/2017(रविवार) को समय सुबह 7:00-संध्या 5:00 बजे तक का आयोजित किया जा रहा हैं ।  कार्यक्रम का संचालन स्वामी चैतन्य उदय के द्वारा की जायेगी । वहीं कार्यक्रम मिलटोला नवगछिया के सामुदायिक भवन में आयोजित होगो । वहीं कार्यक्रम में ध्यान एवं नृत्य उत्सव के साथ एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा , कार्यक्रम हेतु
स्वामी आनंद देव(डॉ रजनीकांत देव) से संपर्क किया जा सकता हैं ।
आमंत्रण निःशुल्क हैं ।

दलित नरसंहार कांड के 3 अभियुक्त गिरप्तार , नवगछिया पुलिस की बड़ी कामयाबी

GosaingaonSamachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत बीते माह 26 नवंबर को भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत झंडापुर में हुए तिहरे हत्याकांड में पुलिस को आज सफलता हाथ लगी है. इस मामले में नवगछिया पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया है. नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार लोगों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया सामान भी बरामद हुआ है. पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. उनसे मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी तथा इस खूनी खेल से पर्दा उठाया जाएगा ।

मालूम हो कि इस हत्याकांड में एक ही दलित परिवार के तीन लोगों को नृशंस तरीके से काट कर मार डाला गया था. घटना में एक पीड़ित किशोरी बिंदी कुमारी 26 नवंबर से ही पटना के PMCH में भर्ती है. दिल दहलाने वाले इस ट्रिपल मर्डर में नवगछिया एसपी की अगुवाई में एक टीम लगातार जांच में लगी थी. केस को कई एंगल से खंगाला जा रहा था. शक के आधार पर कई गांव वालों से पूछताछ भी की गई थी. पुलिसिया जांच में यह बात सामने आई थी कि मृतक (बिंदी के पिता) का मछली पालने को लेकर कुछ लोगों से विवाद था.

बीते दिनों भागलपुर रेज के DIG विकास वैभव ने भी पटना में बिंदी कुमारी से मुलाक़ात की थी. मुलाक़ात के बाद DIG विकास वैभव ने कहा था कि उसकी हालत में काफी सुधार हुआ है. लेकिन अभी भी वह पूरी तरह होश में नहीं आ पाई है और इस वजह से पुलिस द्वारा उसका बयान नहीं लिया जा सका है. उन्होंने कहा कि पीड़िता की सिक्यूरिटी के लिए पटना और नवगछिया पुलिस की एक जॉइंट टीम 24 घंटे PMCH में कैंप कर रही है. जैसे ही वो होश में आयेगी पुलिस टीम उसका बयान रिकॉर्ड कर लेगी
इस हत्याकांड में मृतक कनिक राम है और उसकी पत्नी मीना देवी को नृशंस तरीके से गला काटकर मार डाला गया था. इस वारदात के शिकार हुए 2 बच्चों को पहले मायागंज के अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां एक बच्चे की मौत हो गई थी. दूसरी गंभीर रूप से घायल किशोरी को इलाज के लिए पटना भेज दिया गया था. इस मामले ने बाद में राजनीतिक रंग भी लिया था. मधेपुरा सांसद-सह- जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव PMCH में इलाजरत किशोरी से मिलने गए थे. उन्होंने इस हत्याकांड को ‘दलित नरसंहार’ बताते हुए नीतीश सरकार पर निशाना भी साधा था.

सोमवार, 18 दिसंबर 2017

नवगछिया : धरहरा की रानी जिसे सीएम ने लिया था गोद, लगाया था पेड़, ग़रीबी- इलाज़ के अभाव से हुई मौत

GS:

सीएम नीतीश कुमार ने धरहरा में 2013 ई में जिस बच्ची को गोद में लेकर उसके दरवाजे पर आम का पेड लगाया था. उस बच्ची के मौत गरीबी के कारण समुचित इलाज के अभाव में साल भर बाद ही हो गई थी. बताते चलें कि सीएम नीतीश कुमार ने 2013में धरहरा की मुन्नी देवी व प्रमोद सिंह की बेटी रानी को गोद में लेकर उसके दरवाजे पर आम के पेड को लगाया था.

मुन्नी देवी व प्रमोद सिंह की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते थे. परन्तु इसके बावजूद उसका नाम बीपीएल सूची के बजाय एपीएल में दर्ज कर दिया गया था. जिस कारण उसे ना तो राशन मिलता था और ना ही इन्दिरा आवास की सुविधा बीपीएल सूची में नाम नहीं रहने के कारण प्रमोद के वृद्ध माता – पिता को सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धा पेंशन का लाभ भी नहीं मिल रहा था.

सीएम नीतीश कुमार ने भागलपुर के ततकालीन डीएम को निर्देश दिया था कि इस परिवार का नाम बीपीएल सूची में दर्ज कर इंदिरा आवास सहित सभी सुविधाएँ ततकाल उपलब्ध करवाया जाए. परन्तु सीएम के निर्देश के बावजूद आजतक इस परिवार को किसी तरह की सुविधा नहीं मिल सकी है.

भाजपा के जीत पर सोशल मीडिया के व्हाट्स एप्प ग्रुप में मिठाई खानें की चुटकी

Gosaingaon Samachar

नवगछिया : भाजपा के दो राज्यों में बहुमत के साथ जीत पर सोशल मीडिया में जम कर खींचा तानी के साथ चटकीला चुटकी हँसी मजाक  किया गया हैं , नवगछिया के काफी पुराने एवं सुप्रसिद्ध व्हाट्सएप ग्रुप बिहपुर अपडेट में पक्ष एवं विपक्ष द्वारा भाजपा के मिठाई पर जम कर हमला मजाकिया में बोला गया हैं ।

तो देर किस बात की , पढ़िए किस तरह लिया विपक्षियों नें मिठाई पर चुटकी :---

पढ़िए बिहपुर अपडेट पर चटकीला कॉमेंट :-

[12/18, 2:44 PM] ‪+91 95342 88976‬: Bikrant Baibhav Bihar
आज ऐक और गरीब विरोधी जीता" ऐक गरीब विरोधी हारा अंतर बस ईतना रहा....!   हम युवा न इधर के हैं न उधर के ।
*गुजरात_हिमांचल_परिणाम*

[12/18, 2:49 PM] : पर्याप्त है ☝
[12/18, 2:50 PM] : अंदाजा लगाया जा सकता है कि जम कर बांटा गया होगा।

[12/18, 2:50 PM] ‪+91 97093 89363‬: यहाँ तो कुछ ज्यादा ही हो गया

[12/18, 2:51 PM] : मैं मीन मेख दलगत भावना से नहीं निकाल रहा हूँ। मैं अभी जो भी कह रहा हूँ मिठाई खाने की भावना से कह रहा हूँ। 😃

[12/18, 2:52 PM] ‪+91 97093 89363‬: लगता है ये ठेला मिठाई लेकर हमलोग तक भी पहुँच सकता है

[12/18, 2:52 PM] ‪+91 95342 88976‬: ईससे लगता है बिहपुर भाजपा जीत के लिऐ पहले से आश्वस्त हो ।😄

[12/18, 2:52 PM]  वैसे अब तक चार जगह तो हो गया है।

[12/18, 2:53 PM] ‪+91 95342 88976‬: 😄

[12/18, 2:53 PM] ‪+91 97093 89363‬: महमूद भाई कुछ कहने वाले हैं !लगता है वो भी बधाई देँगे

[12/18, 2:53 PM] ‪+91 97093 89363‬: महमूद भाई कुछ कहने वाले हैं !लगता है वो भी बधाई देँगे

[12/18, 2:54 PM] ‪+91 97093 89363‬: 😁😁

[12/18, 2:55 PM] ‪+91 97097 55683‬: सबसे पहले जित की बधाई हो 👉दूसरी बात गुजरात में काँग्रेस इतना सीट जीती है ये गलत बात है

[12/18, 2:57 PM] ‪+91 97093 89363‬: धन्यवाद महमूद भाई गुजरात मे कॉँग्रेस और भी सीट जीत जाती लेकिन राजद वाले ने अपना कन्डीडेट ही नही 😃😃😃

[12/18, 2:57 PM] ‪+91 97097 55683‬: 😃😃😃😃ये गलत बात है

[12/18, 2:58 PM]: बहुत खूब ! आपको भी मिठाई बांटना चाहिये।

[12/18, 2:58 PM] ‪+91 97093 89363‬: जीत के खुशी मे थोड़ा मजाक भी चलता है

[12/18, 2:58 PM] ‪+91 97097 55683‬: 😃😃😃😃

[12/18, 2:59 PM] ‪+91 97093 89363‬: लीजिये एक और मिठाई का डब्बा

[12/18, 3:00 PM] ‪+91 97093 89363‬: ग्रुप मे जितने भी डायबिटीज पेशेंट है कुछ देर के लिये ऑफलाइन हो जाए इसी मे भलाई है !अब डायबिटीज पेशेंट का मतलब मत पूछियेगा

[12/18, 3:04 PM] ‪+91 97097 55683‬: अभी कुछ लोग बजार में नजर आये थे लेकिन पतली गली से निकल लिए

[12/18, 3:06 PM] ‪+91 97097 55683‬: हम तो सोच रहे थे पुरा बजार मिठाई ही मिठाई होगा लेकिन यहाँ तो चिन्नी का एक टूकड़ा भी नजर नही आ रहा है 😃😃😃😃

[12/18, 3:07 PM] आपको कांग्रेस वाला मिठाई चाहिये या बीजेपी वाला ?

[12/18, 3:10 PM] ‪+91 97097 55683‬: मिठाई किसी का हो खाने से मतलब है 👉चाहे वो अरुण साह का  हो या शालीग्राम साह का

[12/18, 3:10 PM]  नवगछिया में हल्ला हैं कि बिहपुर में मिठाई फ्री हैं ☺

[12/18, 3:13 PM] ‪+91 97097 55683‬: यहाँ कोई  अनिल अम्बानी थोड़े ही है जो jio के तरह मिठाई बांटना सुरु कर दे 😃😃😃😃

[12/18, 3:52 PM] ‪+91 91999 76854‬: गुजरात चुनावो की जीत पर डोनाल्ड ट्रंप ने दी बधाई

कहा "जनता को जुमले पसंद है"😉
#GujaratVerdict

[12/18, 3:56 PM] ‪+91 97093 89363‬: महमूद भाई ही पतली गली से निकाल लिये लगता है मिठाई खाने ही गए

[12/18, 3:56 PM] ‪+91 97093 89363‬: हैं

[12/18, 3:59 PM] ‪+91 97097 55683‬: नही भाई आप ही लोगों का इन्तेजार है

[12/18, 3:59 PM] ‪+91 97097 55683‬: देखते है मिठाई कब तक आता है गुजरात से

[12/18, 4:01 PM] ‪+91 97097 55683‬: अब नही खिलना है तो हार्दिक पटेल इ कोई बात हुवा

[12/18, 4:02 PM] ‪+91 97097 55683‬: छोड़ये नही खाना है मिठाई आप का मिठाई आपको ही को  मौबारक हो

[12/18, 4:48 PM] ‪+91 91999 76854‬: 50 सीट पर नीतीश जी भी लड़े थे गुजरात में |
क्या हुआ  ?
विकास का ब्रांड है छवि बाबू |

😁😁😁😁😁

(मैसेज ग्रुप से कॉपी किया गया हैं )

नोट:  हास्य हेतु ख़बर को पोस्ट किया गया हैं किन्हीं को किसी भी प्रकार की आपत्ति होनें पर गोसाईं गाँव समाचार टीम उनसे क्षमा चाहती हैं ।
धन्यवाद ।

भाजपा के जीत हार पर सोशल मीडिया के व्हाट्स एप्प ग्रुप पर मिठाई की चुटकी

नवगछिया : भाजपा के दो राज्यों में बहुमत के साथ जीत पर सोशल मीडिया में जम कर खींचा तानी के साथ चटकीला चुटकी हँसी मजाक  किया गया हैं , नवगछिया के काफी पुराने एवं सुप्रसिद्ध व्हाट्सएप ग्रुप बिहपुर अपडेट में पक्ष एवं विपक्ष द्वारा भाजपा के मिठाई पर जम कर हमला मजाकिया में बोला गया हैं ।

तो देर किस बात की , पढ़िए किस तरह लिया विपक्षियों नें मिठाई पर चुटकी :---

पढ़िए बिहपुर अपडेट पर चटकीला कॉमेंट :-

[12/18, 2:44 PM] ‪+91 95342 88976‬: Bikrant Baibhav Bihar
आज ऐक और गरीब विरोधी जीता" ऐक गरीब विरोधी हारा अंतर बस ईतना रहा....!   हम युवा न इधर के हैं न उधर के ।
*गुजरात_हिमांचल_परिणाम*

[12/18, 2:49 PM] : पर्याप्त है ☝
[12/18, 2:50 PM] : अंदाजा लगाया जा सकता है कि जम कर बांटा गया होगा।

[12/18, 2:50 PM] ‪+91 97093 89363‬: यहाँ तो कुछ ज्यादा ही हो गया

[12/18, 2:51 PM] : मैं मीन मेख दलगत भावना से नहीं निकाल रहा हूँ। मैं अभी जो भी कह रहा हूँ मिठाई खाने की भावना से कह रहा हूँ। 😃

[12/18, 2:52 PM] ‪+91 97093 89363‬: लगता है ये ठेला मिठाई लेकर हमलोग तक भी पहुँच सकता है

[12/18, 2:52 PM] ‪+91 95342 88976‬: ईससे लगता है बिहपुर भाजपा जीत के लिऐ पहले से आश्वस्त हो ।😄

[12/18, 2:52 PM]  वैसे अब तक चार जगह तो हो गया है।

[12/18, 2:53 PM] ‪+91 95342 88976‬: 😄

[12/18, 2:53 PM] ‪+91 97093 89363‬: महमूद भाई कुछ कहने वाले हैं !लगता है वो भी बधाई देँगे

[12/18, 2:53 PM] ‪+91 97093 89363‬: महमूद भाई कुछ कहने वाले हैं !लगता है वो भी बधाई देँगे

[12/18, 2:54 PM] ‪+91 97093 89363‬: 😁😁

[12/18, 2:55 PM] ‪+91 97097 55683‬: सबसे पहले जित की बधाई हो 👉दूसरी बात गुजरात में काँग्रेस इतना सीट जीती है ये गलत बात है

[12/18, 2:57 PM] ‪+91 97093 89363‬: धन्यवाद महमूद भाई गुजरात मे कॉँग्रेस और भी सीट जीत जाती लेकिन राजद वाले ने अपना कन्डीडेट ही नही 😃😃😃

[12/18, 2:57 PM] ‪+91 97097 55683‬: 😃😃😃😃ये गलत बात है

[12/18, 2:58 PM]: बहुत खूब ! आपको भी मिठाई बांटना चाहिये।

[12/18, 2:58 PM] ‪+91 97093 89363‬: जीत के खुशी मे थोड़ा मजाक भी चलता है

[12/18, 2:58 PM] ‪+91 97097 55683‬: 😃😃😃😃

[12/18, 2:59 PM] ‪+91 97093 89363‬: लीजिये एक और मिठाई का डब्बा

[12/18, 3:00 PM] ‪+91 97093 89363‬: ग्रुप मे जितने भी डायबिटीज पेशेंट है कुछ देर के लिये ऑफलाइन हो जाए इसी मे भलाई है !अब डायबिटीज पेशेंट का मतलब मत पूछियेगा

[12/18, 3:04 PM] ‪+91 97097 55683‬: अभी कुछ लोग बजार में नजर आये थे लेकिन पतली गली से निकल लिए

[12/18, 3:06 PM] ‪+91 97097 55683‬: हम तो सोच रहे थे पुरा बजार मिठाई ही मिठाई होगा लेकिन यहाँ तो चिन्नी का एक टूकड़ा भी नजर नही आ रहा है 😃😃😃😃

[12/18, 3:07 PM] आपको कांग्रेस वाला मिठाई चाहिये या बीजेपी वाला ?

[12/18, 3:10 PM] ‪+91 97097 55683‬: मिठाई किसी का हो खाने से मतलब है 👉चाहे वो अरुण साह का  हो या शालीग्राम साह का

[12/18, 3:10 PM]  नवगछिया में हल्ला हैं कि बिहपुर में मिठाई फ्री हैं ☺

[12/18, 3:13 PM] ‪+91 97097 55683‬: यहाँ कोई  अनिल अम्बानी थोड़े ही है जो jio के तरह मिठाई बांटना सुरु कर दे 😃😃😃😃

[12/18, 3:52 PM] ‪+91 91999 76854‬: गुजरात चुनावो की जीत पर डोनाल्ड ट्रंप ने दी बधाई

कहा "जनता को जुमले पसंद है"😉
#GujaratVerdict

[12/18, 3:56 PM] ‪+91 97093 89363‬: महमूद भाई ही पतली गली से निकाल लिये लगता है मिठाई खाने ही गए

[12/18, 3:56 PM] ‪+91 97093 89363‬: हैं

[12/18, 3:59 PM] ‪+91 97097 55683‬: नही भाई आप ही लोगों का इन्तेजार है

[12/18, 3:59 PM] ‪+91 97097 55683‬: देखते है मिठाई कब तक आता है गुजरात से

[12/18, 4:01 PM] ‪+91 97097 55683‬: अब नही खिलना है तो हार्दिक पटेल इ कोई बात हुवा

[12/18, 4:02 PM] ‪+91 97097 55683‬: छोड़ये नही खाना है मिठाई आप का मिठाई आपको ही को  मौबारक हो

[12/18, 4:48 PM] ‪+91 91999 76854‬: 50 सीट पर नीतीश जी भी लड़े थे गुजरात में |
क्या हुआ  ?
विकास का ब्रांड है छवि बाबू |

😁😁😁😁😁

(मैसेज ग्रुप से कॉपी किया गया हैं )

नोट:  हास्य हेतु ख़बर को पोस्ट किया गया हैं किन्हीं को किसी भी प्रकार की आपत्ति होनें पर गोसाईं गाँव समाचार टीम उनसे क्षमा चाहती हैं ।
धन्यवाद ।

भागलपुर : भाजपा के बहुमत जीत पर ढोल नगाड़े के साथ जीत का इज़हार: रौशन सिंह

Gosaingaon samachar
हिमाचल प्रदेश और गुजरात में मिली जीत की खुशी में भारतीय जनता पार्टी भागलपुर जिले के द्वारा स्थानीय खलीफाबाग चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और ढोल नगाड़े के धुन पर खूब थिरके एक दूसरे को मिठाई खिला कर इजहार करने के बाद बाजार के मुख्य मार्ग में जुलूस निकाला और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद आदि नारेबाजी कर रहे थे और व्यवसाई व राहगीरों को भी मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे थे।  यह जीत विकासवाद व राष्ट्रवाद की जीत है सारी विपक्षी पार्टियां एक साथ होकर भी विरोध करते रहे लेकिन किसी की दाल नहीं गली। दोनों राज्यों की जनता ने प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का साथ दिया और आज जीत सुनिश्चित हो गई।यह जीत सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की नहीं बल्कि देश के आम जनता की जीत है जो राष्ट्र की एकता, अखंडता और देश के विकास के लिए सोचती है।कार्यक्रम में मुख्य रूप दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

नवगछिया : बीजेपी के गुजरात और हिमाचल में जीत पर जश्न , फूटें पटाखे ,बांटी मिठाई: मुकेश राणा , नगर अध्यक्ष भाजपा

Gosaingaon Samachar
नवगछिया में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में बहुमत जीत पर नवगछिया नगर भाजपा द्वारा जश्न मनाया गया , हिमाचल प्रदेश और गुजरात में मिली जीत की खुशी में भारतीय जनता पार्टी भागलपुर जिले के द्वारा स्थानीय महराज जी चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की एवं एक दूसरे को मिठाई खिला कर इजहार करने के बाद बाजार के मुख्य मार्ग में जुलूस निकाला और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद आदि नारेबाजी कर रहे थे और व्यवसाई व राहगीरों को भी मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे थे। इस मौके पर पूर्व सांसद अनिल यादव भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुबोध सिंह कुशवाहा नगर अध्यक्ष मुकेश राणा बिजेन्द्रे शर्मा जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह नगर महामंत्री मो नईम प्रदीप शर्मा जेम्स फाईटर नगर उपाध्यक्ष अशोक सिंह रामानंद सिंह नगर प्रवक्ता कौशल जयसवाल गौरव झा  सुमित नगर मंत्री सलिल कसेरा जी नगर उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता आलोक सिंह बंटु कपिलदेव शर्मा  राजकुमार रणधीर यादव अनीश यादव रमेश राय गौतम बासुकी मडल विष्णु गुप्ता अर्जून मो अंजार थे ।

मंगलवार, 12 दिसंबर 2017

फर्जी और पैसे लूटने वाले अस्पताल-डॉक्टर से हैं परेशान तो पप्पू यादव को करें फ़ोन, वो करेंगें शैम्पू से धुलाई

पटना :
जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक व मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने आज मंगलवार 12 दिसंबर को नया एलान किया. उन्होंने कहा कि गलत-सलत इलाज करने वाले डॉक्टरों-अस्पतालों के खिलाफ जारी लड़ाई की यह अगली कड़ी है. इस कड़ी में उन्होंने पटना में एक कॉल सेंटर की स्थापना अपने बूते कराई है. इस कॉल सेंटर के नंबर पर कोई भी परेशान मरीज अथवा अटेंडेंट फ़ोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. गंभीर मामलों को वे खुद देखेंगे. बाकी, परेशान रोगियों की मदद के लिए बिहार के सभी जिलों में प्रतिनिधियों की नियुक्ति पप्पू ने की है.

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लुटेरे हेल्थ सिस्टम के खिलाफ उनकी लड़ाई बिहार के आम आदमी को राहत पहुंचाएगी. इन आम लोगों को लुटने से बचाने और सही इलाज की व्यवस्था कराने के लिए मुझे कुछ भी करना पड़े, करेंगे. अब इस लड़ाई को कोई गुंडागर्दी कहता है, तो कहता रहे. हम तो साक्ष्यों और मरीजों की गवाही के साथ लुटेरे अस्पतालों-डॉक्टरों को शैम्पू लगाकर जरुर धोयेंगे. लेकिन हां,  यह लड़ाई हिंसक नहीं, मरीजों को बस हक़ दिलाने की होगी.

पटना के शिवा अस्पताल में बंधक बनाई गई मरीज के साथ पप्पू यादव
कॉल करें 7274000111 पर

पप्पू यादव ने कहा कि 7274000111 नंबर का हेडक्वार्टर पटना में है. यहां पूरे बिहार के लोग फ़ोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. फिर इस कॉल सेंटर के माध्यम से जिलों के प्रतिनिधियों का नंबर भी प्राप्त होगा. जिलों के ये प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के अस्पतालों में मरीजों की परेशानी को कम करेंगे.

पप्पू ने कहा कि वे बार-बार स्पष्ट कर रहे हैं कि उनकी लड़ाई सही और सच्चे डॉक्टरों से नहीं है. ऐसे डॉक्टरों का वे सम्मान करते हैं और आगे भी करेंगे. लेकिन लुटेरे डॉक्टरों-अस्पतालों को हरगिज नहीं छोड़ेंगे. ऐसे लुटेरे डॉक्टर और अस्पताल चाहे जितने एकजुट हो जायें, कुछ नहीं होने वाला है. कारण कि बिहार की जनता इनसे तबाह है.

पटना के ही एक अन्य अस्पताल में पीड़ित के साथ पप्पू यादव
प्रत्येक हफ्ते हेल्थ अदालत लगायेंगे पप्पू

पप्पू ने कहा कि कॉल सेंटर पर जितनी भी शिकायतें दर्ज होंगी, उनका डेटाबेस तैयार किया जाएगा. फिर इनलोगों के साथ मिलकर वे हेल्थ अदालत लगायेंगे. सबों की समस्या सुनी जायेगी. आगे ऐसे उपाय किये जायेंगे, ताकि सोती हुई सरकार जगे. उन्होंने कहा कि हम तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हैं, जिन्होंने गलती किये जाने पर मैक्स जैसे बड़े हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द किया है. इससे दिल्ली में बड़ा मैसेज गया है, पर बिहार में तो बिना लाइसेंस वाले अस्पतालों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए भी सरकार तैयार नहीं होती है. ऐसे में, हमें तो लड़ना ही होगा.

रविवार, 10 दिसंबर 2017

शक्तिमान आ रहें है भागलपुर, आप भी हो जाएं तैयार, नजरें चार करनें के लिए, पढ़ें कब और कहां आ रहें मुकेश खन्ना

Gosaingaon Samachar

बच्चों के चेहरे Shaktimaan भागलपुर में कब और कहां आ रहे मुकेश खन्ना

बच्चों के चहेते,करोड़ों के दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार शक्तिमान की भूमिका अदा करने वाले मुकेश खन्ना जल्द ही अंग की धरती भागलपुर आने वाले हैं ।

मुकेश खन्ना दिनांक 25 दिसंबर 2017 को भागलपुर अंगप्रदेश के सबौर क्षेत्र के दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल के साइंस एग्जीबिशन में उद्धघाटन करने पहुंचेंगे ।

दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल  के उप प्राचार्य संजय सिंह ने गोसाईं गांव समाचार को बताया कि बच्चे ,युवा अपने चहेते और लोकप्रिय हीरो को उनोहनें TV पर देखा है सामने से लाइव देखने का सुनहरा अवसर मिलेगा इसलिए विद्यालय प्रबंधन ने मुकेश खन्ना "शक्तिमान" को पहली बार भागलपुर की धरती पर आमंत्रित किया है .

25 दिसंबर को भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल में पहुंचेंगे जिसके लिए तैयारी प्रारंभ कर दी गई है ।

गुरुवार, 7 दिसंबर 2017

खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी गाँव से
255 बोतल विदेशी शराब के साथ खरीक पुलिस ने तेलघी से एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।मामला खरीक थाना क्षेत्र  के तेलघी गाँव की है ।

नवगछिया : टोल प्लाजा के झाड़ी में युवक का शव बरामद

Gosaingaon Samachar
नवगछिया के टोल प्लाजा के पास झाड़ी से एक युवक का शव बरामद हुआ हैं । युवक की पहचान खगड़िया के सन्हौली निवासी प्रेम कुमार के रूप में हुई ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भागलपुर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया ।

मंगलवार, 5 दिसंबर 2017

नवगछिया : सावित्री पब्लिक स्कूल में साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन के प्रथम लेवल की परीक्षा का आयोजन

Gosaingaon Samachar
नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में मंगलवार को साइंस ओलिंपियाड के प्रथम स्तर की परीक्षा का आयोजन किया गया । जिसमें  कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चे साइंस एवं मैथ ओलंपियाड की परीक्षा में तक़रीबन 200 की संख्या में शामिल हुए ।  विद्यालय  क निदेशक  रामकुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं ने पर बढ़-चढ़ कर परीक्षा में भाग लिया है उसके लिए बच्चों ने कड़ी मेहनत भी की है । शुरुवाती कक्षा से प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने से उनके मानसिक एवं बौद्धिक बहुत अधिक ही विकास होता है । ज्ञात हो एवं गत वर्ष भी बच्चों नें काफी अच्छी प्रस्तुति दी थी ,जिसके लिए  प्रतिभागी छात्र छात्राओं को गोल्ड मैडल,सिल्वर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया था । मौक़े पर विद्यालय के सचिव कृष्ण कुमार साहू , प्राचार्या ज़रीन बहाव, शिक्षक सुरेश सिंह, रूक्मिणी कुमारी, पंकज कुमार ,निसिस कुमार,दिगंबर झा, सूरज सिंह, सपना शर्मा, जया कुमारी सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

सोमवार, 4 दिसंबर 2017

क्या आपको पता हैं कि आखिर क्यों नाम पड़ा नवगछिया, नहीं ..?? तो पढ़ें , रूप कुमार की जुबांनी

Gosaingaon samachar

शीशम के नौ पेड़ थे एक ही कतार में इस लिए गंगा पार कहलाया  नवगछिया
पुलिस जिले का नाम नौगछिया कैसे पड़ा इसके पीछे एक कहानी है बताया जाता है कि भागलपुर से चले पांच पीर की नजर नवगछिया इलाके में एक ही कतार में लगे नौ शीशम के पेड़ पर पड़ी और यही से इस इलाके का नाम नवगछिया हो गया  इस इलाके में पेड़ को गाछ भी कहा जाता है इन पांच पीरों में से चार पीर का मजार आज भी नवगछिया इलाके में स्थित है जबकि एक पीर का मजार मनाली चौक भागलपुर में घुरन पीर बाबा के नाम से जाना जाता है  सबसे बड़े पीर मांगन शाह है जिनका  मजार बिहपुर के मिल्की में स्थित है जहां हर साल लाखों लोग श्रद्धा लिए उर्स मनाते  है नवगछिया के माखातकिया इलाके में एक मजार स्थित है इन तीनों में से मांगन पीर बाबा की कहानी चमत्कारिक है मक्का से लौटने के बाद बाबा ने मिल्की के एक बड़े कायस्थ जमींदार के यहां नौकरी शुरू की नौकरी के दौरान उन्होंने अपने मालिक के विषय में कई तरह की भविष्यवाणी की पहले तो मालिक को यकीन नहीं हुआ लेकिन कोलकाता में एक मुकदमे में जीत के बाद कायस्थ मालिक को भी मांगन बाबा की ताकत का एहसास हुआ और बाद में वह भी उनके  मुरीद हो गए यही कारण है कि मिल्की की मजार पर सब से पहली चादरपोशी कायस्थ  परिवार से ही होती है   मजार हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल के रूप में भी जिले में जाना जाताहै  इसके अलावा नौगछिया इलाके में कई और मजारे हैं जहां अदब के साथ लोग दुआ मांगते हैं नवगछिया इलाके में सबसे ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी है कभी इलाका आजादी के दीवानों का घर हुआ करता था बिहपुर का स्वराज आश्रम आज भी आजादी की कहानी को सुनाता है बिहपुर स्टेशन पर जबराजेंद्र बाबू को लाठी लगी थी वही नवगछिया स्टेशन पर अपनी शादी के 2 दिन बाद ही शहीद मुंशी शाह ने अंग्रेजों की गोली खाई थी कहा जाता है कि खरीद के भवनपुरा के रामगती सिंह ने बिहपुर स्टेशन पर अंग्रेजों की लाठी अपने माथे पर ले ली थी यही कारण था कि राजेंद्र बाबू की जान बची थी देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जान रामगति सिंह ने बचाई थी

लेखक:
रूप कुमार
वरिष्ठ पत्रकार

क्या आपको पता हैं कि आखिर क्यों नाम पड़ा नवगछिया, नहीं ..?? तो पढ़ें , रूप कुमार की जुबांनी

Gosaingaon samachar

शीशम के नौ पेड़ थे एक ही कतार में इस लिए गंगा पार कहलाया  नवगछिया
पुलिस जिले का नाम नौगछिया कैसे पड़ा इसके पीछे एक कहानी है बताया जाता है कि भागलपुर से चले पांच पीर की नजर नवगछिया इलाके में एक ही कतार में लगे नौ शीशम के पेड़ पर पड़ी और यही से इस इलाके का नाम नवगछिया हो गया  इस इलाके में पेड़ को गाछ भी कहा जाता है इन पांच पीरों में से चार पीर का मजार आज भी नवगछिया इलाके में स्थित है जबकि एक पीर का मजार मनाली चौक भागलपुर में घुरन पीर बाबा के नाम से जाना जाता है  सबसे बड़े पीर मांगन शाह है जिनका  मजार बिहपुर के मिल्की में स्थित है जहां हर साल लाखों लोग श्रद्धा लिए उर्स मनाते  है नवगछिया के माखातकिया इलाके में एक मजार स्थित है इन तीनों में से मांगन पीर बाबा की कहानी चमत्कारिक है मक्का से लौटने के बाद बाबा ने मिल्की के एक बड़े कायस्थ जमींदार के यहां नौकरी शुरू की नौकरी के दौरान उन्होंने अपने मालिक के विषय में कई तरह की भविष्यवाणी की पहले तो मालिक को यकीन नहीं हुआ लेकिन कोलकाता में एक मुकदमे में जीत के बाद कायस्थ मालिक को भी मांगन बाबा की ताकत का एहसास हुआ और बाद में वह भी उनके  मुरीद हो गए यही कारण है कि मिल्की की मजार पर सब से पहली चादरपोशी कायस्थ  परिवार से ही होती है   मजार हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल के रूप में भी जिले में जाना जाताहै  इसके अलावा नौगछिया इलाके में कई और मजारे हैं जहां अदब के साथ लोग दुआ मांगते हैं नवगछिया इलाके में सबसे ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी है कभी इलाका आजादी के दीवानों का घर हुआ करता था बिहपुर का स्वराज आश्रम आज भी आजादी की कहानी को सुनाता है बिहपुर स्टेशन पर जबराजेंद्र बाबू को लाठी लगी थी वही नवगछिया स्टेशन पर अपनी शादी के 2 दिन बाद ही शहीद मुंशी शाह ने अंग्रेजों की गोली खाई थी कहा जाता है कि खरीद के भवनपुरा के रामगती सिंह ने बिहपुर स्टेशन पर अंग्रेजों की लाठी अपने माथे पर ले ली थी यही कारण था कि राजेंद्र बाबू की जान बची थी देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जान रामगति सिंह ने बचाई थी

लेखक:
रूप कुमार
वरिष्ठ पत्रकार