कुल पाठक

गुरुवार, 30 अगस्त 2018

नवगछिया : स्किल डेवलपर संस्था चाँद ने लत्तीपाकर उच्च विद्यालय से किया जिला भर कार्यक्रम की शुरुआत

Gosaingaon Samachar
भागलपुर की स्किल डेवलपमेंट के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्देशित स्किल डेवलपमेंट संस्था चांद के द्वारा भागलपुर जिले के लिए आज कार्यक्रम की शुरुआत गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत एसबीसी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में हुआ जहां संस्था चांद के संस्थापक प्रोफेसर डॉक्टर देव ज्योति मुखर्जी एवं उनकी टीम ने बच्चों को कंसंट्रेशन का पाठ पढ़ाया.  जिसमें बच्चों ने कई तरह के बातों को सुना समझा और जवाब दिया साथ ही उनके  40 मिनट के कक्षा में बच्चों ने अपने जीवन में परिवर्तन लाने समझने के लिए कई तरह के पहलुओं को ध्यान से सुना . कार्यक्रम में पधारे मुखर्जी के साथ संस्था चाँद के काउंसेलर मो० इस्तियाज रजा  , नंदकिशोर , एवं योग गुरु विनोद विश्वास थे ।

मौके पर संस्थापक देव ज्योति मुखर्जी ने गोसाईं गाँव समाचार को बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से न सिर्फ बच्चे बल्कि शिक्षकों को भी काफी लाभप्रद होगा  उन्होंने बताया की इस ट्रेनिंग क्लास का प्रारंभ भागलपुर जिले के लिए सभी विद्यालय के लिए हुआ है और जिसका प्रारंभ विद्यालय एस० बी० सी० उच्च विद्यालय लत्तीपाकर धराहरा  से हुआ है ।

मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य कुमारी विजया सिन्हा शिक्षक मनोज कुमार , बरुण बाबुल , गुलाम मुस्तफा ,  मोहम्मद जहांगीर राजाराम बृजेश झा राजीव कुमार कनक लता कुमारी बबीता कुमारी निधि कुमारी  योगेंद्र मालाकार सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे

नारायणपुर :बीडीओ ने हर गली नाली योजना को जांचा

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर:गुरुवार को प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत में बीडीओ अजय राय ने पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बने गलीनली , पक्कीकरण सड़क, जल नल योजना का जाँच किया।वार्ड संख्या 2,3 में गली, नली पेयजल योजना को जांचा।वार्ड 4,14 में पेयजल योजना में बजलमिनार तथा वार्ड 8 में गली नली के निर्माण को जांचा।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा, वार्ड सदस्य रेखा देवी, यमुना दास,शकुंतला देवी,शबनम खातून, गुड़िया देवी, पंकज चौधरी, सदानंद  सहनी, रामबालक चौधरी, विनित कुमार, अश्विनी कुमार आदि थे।

ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्कूल भ्रमरपुर भागलपुर में छात्र संसद चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न हुआ।

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर:ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्कूल भ्रमरपुर  में छात्र संसद का चुनाव हुआ।जिसमें प्रधानमंत्री-हर्षिता कुमारी वर्ग-9
शिक्षा मंत्री- सोनी कुमारी वर्ग-12
खेल मंत्री- गौरी कुमारी वर्ग-9
सफाई मंत्री- सुहानी कुमारी-9 को चुना गया।
चुनाव कराने वाले शिक्षकों में
अभिमन्यु कुमार, पवन कुमार, गौरव कुमार, मुकेश कुमार,  अरविंद ठाकुर, प्रवीण कुमार, सोनिया रोज, काजल कुमारी, श्वेता सिन्हा, कंचनमाला, प्रमोद कुमार, नीतेश कुमार, ओम् प्रकाश कुमार, अंजू कुमारी, इन्द्रनारायण मेहता राजेन्द्र चौधरी, आदि ने सभी जीते हुए प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाये दी।
प्रभारी प्राचार्य  डॉ कुमार चंदन ने सभी  जीते हुए छात्राओं को अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों को बताया, तथा सभी छात्रओं से नियत समय  चेतना सत्र पर आने की हिदायत दी।

भाकपा की बैठक में प्रशासन के खिलाफ निर्णय  थानाध्यक्ष के खिलाफ भाकपा खोलेगा मोर्चा मिलेगा डीआईजी से भाकपा प्रतिनिधि मंडल

Gosaingaon Samachar

नारायणपुर - प्रखंड के व्यपार मंडल परिसर नारायणपुर में गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायत के विभिन्न गांवों में आमजनमानस के साथ प्रशासनिक लापरवाही व जनसमस्याओं को लेकर भाकपा के सहायक संयोजक रघुनंदन ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक कर सूचीबद्ध तरीके से अंचल संयोजक सह पार्टी प्रभारी विमल कुमार यादव के संचालन में जहाज घाट नारायणपुर से दुधैला के लिए पुल सह सड़क का निर्माण, चकरामी पंचायत का पुनर्गठन एवं पुनर्वास, रायपुर कुशाहा के भुमिहीन एवं मौजमाबाद के विस्थापितों को पुनर्वास एवं भवानीपुर थानाध्यक्ष की लापरवाही व मनमानी सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. भाकपा जिलमंत्री सुधीर शर्मा ने बताया कि 1 सित्मंबर को जिला समाहरणालय भागलपुर में किसान सभा का प्रदर्शन ,2 सित्मंबर को शाहपुर में वृद्ध दंपति की हत्या एवं भगवान पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर  लुटकांड मामले में भवानीपुर ओपी थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश की लापरवाही को लेकर भागलपुर में डीआईजी से मिलकर जांच की मांग, 10 सित्मंबर को पार्टी कार्यकर्म के तहत नारायणपुर में पदयात्रा,20 सित्मंबर को नारायणपुर में जीप जत्था कार्यक्रम,25 अक्टुबर को पटना की रैली में कामरेड भाग लेंगें.मौके पर सहायक जिलामंत्री सीताराम राय, अधिवक्ता राजैश यादव,मदन मंडल,बीरबल मंडल, मो.अली हसन, संजय सिंह, युगलकिशोर राम,पवन मुनी,राजैश चौधरी,भरत शर्मा,अरुण शर्मा,बिलक्षण ठाकुर,अनिल शर्मा,बचनेशवर शर्मा,सुशीला देवी, रंजू देवी,इंदु देवी, सरिता देवी, बिजली देवी, रेणू देवी, लक्ष्मी देवी सहित सैकड़ों की संख्या में भारतीय कांम्यूनिस्ट पार्टि के महिला व पुरुष कामरेड मौजूद थे.

बुधवार, 29 अगस्त 2018

नवगछिया : छात्र व अभिभावक ने बीआरसी नारायणपुर का किया घेराव,विद्यालय में कीड़ा मिलने के दुसरे दिन ग्रामीणों ने विद्यालय में की तालाबंदी

Gosaingaon Samachar

छात्र व अभिभावक ने बीआरसी नारायणपुर का किया घेराव

बिधालय में कीड़ा मिलने के दुसरे दिन ग्रामीणों ने बिधालय में की तालाबंदी

अभिभावकों की मांग प्रधानाध्यापिका का स्थानांतरण किया जाए

फोटो

संसू, नारायणपुर - प्रखंड के नगड़पारा दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 4 में प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला नगड़पारा में मंगलवार को एमडीएम खाने के दौरान बच्चे की थाली में कीड़ा मिलने पर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है.हंगामा के दुसरे दिन भी ग्रामीणों ने बिधालय में तालाबंदी कर छात्र छात्रा के साथ बुधवार को अभिभावक बीआरसी नारायणपुर का घेराव कर बिधालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अभिभावक भिखारी पासवान, डब्लू पासवान, राजकिशोर पासवान, ज्योतिष पासवान, संजय सहित अन्य ग्रामीणों ने शिक्षक पर आरोप लगाया कि बिधालय में पढाई के बदले शिक्षक मटरगश्ती करते हैं शिक्षिका बच्चियों से बिधालय में बाल से जू निकलवाती है,शिक्षक योग्य नहीं है जिसके कारण पढाई नहीं होती है.मौके पर वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार,बीआरपी जयशंकर ठाकुर व सीआरसीसी हरिकिशोर रविदास ने छात्र व अभिभावक से समस्या को सुनकर सबों के समक्ष रसोइया अमर  पासवान,बोगली देवी को बुलाकर पुछा तो बिधालय प्रधान को मैंने जानकारी दी थी कि बाजार से लाए गए सोयाबीन में कीड़ा है तो प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी ने कहा जो है बना दिजये. लेकिन भोजन बनने के बाद किसी ने चखा नहीं था.प्रधानाध्यापिका द्वारा गलती स्वीकारने एवं दोबारा भविष्य में गलती नहीं होने के हिदायत पर ग्रामीणों के साथ पहल कर  डीपीएम उज्जवल कुमार, वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार,एमडीएम बीआरपी रंजीत मालाकार, लेखापाल आशीष कुमार ने समझा बुझा कर बिधालय का ताला खोलवाया.पुरे मामले की जांच बीइइओ अशोक कुमार तीन दिन के अंदर जांच करने की बात कही.

सत्य मार्ग का अनुसरण करने वाले की भक्ति सर्वोपरि है: स्वामी रामसुमिरन दास

Gosaingaon Samachar

संसू, नारायणपुर - प्रखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 किनारे कृष्ण जन्माष्टमी के मेले के अवसर पर प्राचीन कृष्ण मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथाा ज्ञान यज्ञ के दुसरे दिन संगीतमय प्रसंग में अयोध्या नगरी के कथावाचक स्वामी रामसुमिरन दास जी महाराज ने सत्यकर्म को सत्य बताया...सत्य के समान दुसरा कोई धर्म नहीं धर्म न दुसर सत्य समाना आगम निगम पुराण वधाना...सत्य मार्ग का जो अनुसरण करता है उसकी भक्ति सर्वोपरि है.साथ ही सुखदेव जी के जन्म की कथा सुनाए पुज्य सुखदेव जन्म लेते ही जंगल की और चल पड़े पुत्रमोह में पुज्य व्यासजी पीछे पीछे दोड़ पड़े.दोड़ते दोड़ते उन्हें ज्ञात हुआ कि मेरा पुत्र सत्य मार्ग पर चल पड़ा है.लौट कर आए पुज्य व्यास ने श्री मद् भागवत पुराण की रचना की. मौके पर मेला समिति के संरक्षक मुखिया नरेंद्र कुमार, समाजसेवी मंटु यादव,मेला समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त बीईईओ रणविजय यादव,सेवानिवृत्त दरोगा अवधेश यादव,दु:खमोचन यादव,ग्रीस यादव,बिलाश यादव,पंकज यादव, अतुल यादव,जनार्दन यादव,रामु यादव,पप्पू यादव,गब्बर यादव सहित कई ग्रामीण व युवाओं का सराहनीय योगदान रहा.

नवगछिया : पटना में सम्मानित  हुआ आशीष,गुलाश,बिट्टू,मुकुल व सैफ

Gosaingaon Samachar
मेजर ध्यानचंद कि याद में 29 अगस्त को  कला,संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार के द्वारा पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स कंकड़बाग स्थित इंडोर स्टेडियम, पटना में आयोजित खेल सम्मान समारोह में नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के पाँच  खिलाड़ियों को सम्मानित किया इसे यह सम्मान  63 वीं राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी आशीष कुमार,गुलशन कुमार व बिट्टू कुमार 63 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी मुकुल कुमार व मो0 सैफ अली शामिल रहकर  नवगछिया का गौरव बढ़ाये थे।सम्मानित होने पर नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के मुख्य संगरक्ष ई0 कुमार शैलेन्द्र, जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह , सचिव ज्ञानदेव कुमार,उपाध्यक्ष श्री हरी, मो0 शमीम मुन्ना,कोषाध्यक्ष रितेश दूवे,प्रशिक्ष राहुल कुमार,राकेश कुमार ,मो0 गुलाम मुस्तफ़ा,संजय राय, बबलू मोदी,मुकेश पोद्दार आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

रविवार, 26 अगस्त 2018

नवगछिया : धूमधाम से मना भाई- बहनों का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी, ईश्वर से की प्रार्थना

Gosaingaon Samachar
पवित्र रक्षाबंधन का पर्व समूचे नवगछिया अनुमंडल  में रविवार को परंपरागत ढंग से श्रद्धा के साथ मनाया गया। हल्की बारिश भी इस पर्व पर बहिनों के उत्साह को नहीं डिगा पाई। इस मौके पर बहनों ने भाईयों की कलाइयों पर रंगबिरंगी राखियां बांधी। साथ ही भाइयों के सुखद व दीर्घ जीवन की कामना की। इसके एवज में भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट किए। इधर ग्रामीण अंचलों में भी यह पर्व धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया।

श्रावणी पूर्णिमा पर लोगों ने प्रात: सबेरे  स्नान कर सर्वप्रथम मंदिरों में पूजा अर्चना की। बहनों ने भाईयों के कलाइयों पर राखी बांधी। उन्होंने भाइयों को तिलक लगाया, मिठाई खिलाई और कलाई में राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की।

नवगछिया अनुमंडल के गोसाई गांव,  मकनपुर,  सैदपुर ,  गोपालपुर, भवानीपुर, नगरह, खरीक तुलसीपुर बिहपुर बभनगामा नारायणपुर रंगरा  सहित सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रक्षाबंधन पूरे जोश एवं उल्लास के साथ मनाया गया ।

नवगछिया : व्यवस्था पर भारी पड़ रही भीड़ में झूलन मेला़ , कई  उत्पाती युवक को पुलिस ले लिया हिरासत , खचंखच भीड़ में लोग घूम रहे मेला , खा रहे चाट -छोला

Gosaingaon Samachar

नवगछिया शहर के गरीबदास ठाकुर बाड़ी में आयोजित झुलनोत्सव के आज अंतिम दिन सड़क पर लगे छोटे-मोटे मेले में ही काफी जमकर भीड़ जमा हो रही है या खासकर बच्चों के लिए लगाए जाने वाले मेले की तरह हर वर्ष लगती है जिसमें कुछ चाट, पकोड़े , झूले, बैलून एवं खिलौने बिकते हैं लेकिन इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्र के भी काफी बच्चे युवक युवतियां महिलाएं घूमनें आने के कारण काफी हो रही हैं जिसके कारण मेले खचमखच भीड़ लग गई है गरीबदास ठाकुरबारी रोड एवं रूंगटा सत्संग भवन रोड खचाखच भीड़ से भरा हुआ है जहां पुलिस प्रशासन के महज गिनती से लगे सिपाही तैनात हैं  लेकिन भीड़ इतनी ही ज्यादा हो चुकी है कि वह उनके नियंत्रण से बाहर हो रही है मौके पर कई ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे उत्पातियों ने भी जमकर उत्पात मचाया जिसे पुलिस मौक़े पर गिरफ्तार कर नवगछिया थाना ले जा रही है मौके पर सिपाही उपस्थित हैं एवं पूरे मेला में सुरक्षा का इंतजाम कर रही है लगातार पुलिस का पहरा जारी है महाराज जी चौक के पास भी थानेदार भी उपस्थित हैं ऐसा बताया जा रहा है कि पिछले कई वर्षों से आयोजित हो रही थी इस  मेला में बच्चे एवं कुछ गिनती के ही लोग शामिल होते थे लेकिन इस वर्ष नवगछिया के अलावे ग्रामीण क्षेत्र के काफी अधिक संख्या में लोग जुटने के कारण काफी भीड़ भरा हुआ है खचाखच भरी भीड़ में कई युवक द्वारा द्वारा उत्पाती , एवं मनमानी भी किया जा रहा है जिसके लिए जिसके नियंत्रण के लिए एवं उसे संभालने के लिए नवगछिया पुलिस प्रशासन उपस्थित हो रही है ।

मौके पर एक व्यक्ति ने गोसाई गांव समाचार को बताया कि अनियंत्रित भीड़ होने का एक कारण महिलाएं और युवतियां है क्योंकि बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्र की काफी अधिक संख्या में महिलाएं एवं युवतियां मेला घूमने के लिए आती हैं एवं काफी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी नहीं होने के कारण युवक एवं उत्पातियों द्वारा भी मनमानी की जाती है इसी कारणवश और महिलाओं के लिए कोई अलग से व्यवस्था या नहीं होने के कारण भीड़ ज्यादा लगती है बाजार के कई उत्पाती युवक जो इस भीड़ में भी मोटरबाइक से गुजरते हुए नजर आते हैं, और जम कर फबत्तियां कसनें के कारण इस भीड़ में महिलाओं एवं युवतियों पर सुरक्षा के लिए एक प्रश्न चिन्ह लग जाता है कि आखिर इतनी भीड़ होने के बावजूद भी नवगछिया प्रशासन पहलें से मुस्तैद क्यों नहीं हो पाता हैं ।

नवगछिया में स्वचालित ओवरब्रिज, वातानुकूलित प्रतिक्षालय एवं नारायणपुर में प्लेटफार्म उंचीकरण व अर्द्धनिर्मित ओवरब्रिज पुरा करने की मांग 

Gosaingaon Samachar
 नारायणपुर - सोनपुर रेल मंडल कार्यालय परिसर के सभाकक्ष में शुक्रवार को मंडल रेल उपयोगककर्ता परामर्श समिति की दुसरी बैठक सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य सिन्हा की अध्यक्षता में हुआ. बैठक में कटिहार बरौनी रेलखंड के नवगछिया खंड का प्रतिनिधित्व कर रहे  रेलउपयोगकर्ता परामर्श समिति के(बीआरयूसी)सदस्य सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुंदन यादव नें बैठक में कटिहार बरौनी खंड के यात्री सोनपुर मंडल को राजस्व देते हैं.इसका कोटा कटिहार मंडल में होने के कारण एक्सप्रेस ट्रेनों में आपात स्थिति में सोनपुर मंडल में कोटा नहीं होने के कारण   
यात्रि सुविधा से वंचित रहते हैं.कटिहार से सोनपुर के बीच कोटा आवंटन की मांग की. साथ ही यात्रियों को हो रही परेशानी एवं सुविधा उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया.नवगछिया रेलवे स्टेशन पर स्वचालित ओवरब्रिज,वातानुकूलित प्रतिक्षालय एवं नारायणपुर में वेटिंग हांल, अर्द्ध निर्मित फुटओवर ब्रिज का शीघ्र निर्माण व प्लेटफार्म संख्या दो का उंचीकरण,सुधा स्टांल, कैटरिंग स्टांल, बुक स्टाल लगाने का मुद्दा उठाया.एवं 16 ट्रेनों में कोटा आवंटित की मांग की.गोछारी,पसराहा,भ्रतखंड,नारायणपुर, बिहपुर,खरिक,नवगछिया, कटिरया रेलवे स्टेशन पर छिनतई, पाकेटमारी,हत्याकांड को देखते हुए समुचित रौशनी व्यवस्था एवं सुरक्षाकर्मियों को तैनात रखने की मांग की.बैठक में वाणिज्यिक प्रबंधक ने समाधान का आश्वासन दिया.बैठक में सोनपुर मंडल प्रबंधक अतुल्य सिंन्हा,एडीएम पी के सिंन्हा,वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक ए के पांडे,जावेद अख्तर, रमण कुमार, नीतीन कुमार,सुमंतलाल,एस के सिंह, किशोरीलाल,रुपेश,सदस्य में सत्यम प्रियदर्शी,दिलीप कु.सिन्हा,अरुण कु.हिसारिया,जयप्रकाश अग्रवाल, रंजीत कुमार,देवांशू किशोर,केशव शांडिल्य,चंन्द्रकांत,सुधीर सहित अन्य थे.




नवगछिया : डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर:भागलपुर डीडीसी सुनील कुमार ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय बीडीओ  अजय राय बैठक में शामिल होने गये थे जबकि सीओ रामजपि पासवान अन्य प्रखंड में जाँच में गये थे।बीडीओ ने प्रखंडकर्मी से स्वच्छचता कार्यक्रम की जानकारी लिया तो कर्मी ने बताया कि स्वच्छता कार्यक्रम जीविका के अंतगर्त हो  रहा है।डीडीसी ने मनरेगा पीओ कुमार सुंदरम से मनरेगा के साथ मनरेगा कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

शनिवार, 25 अगस्त 2018

नवगछिया : राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय के छात्राओं ने स्वर्ण पदक जीता

Gosaingaon Samachar

नारायणपुर:मोतिहारी ,पूर्वी चंपारण में 24-25 अगस्त को आयोजित राज्यस्तरीय सबजूनियर तलवारबाजी प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के  छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्राओ ने एक स्वर्ण,दो रजत एवं दो कांस्य पदक के साथ कुल पांच  पदक जीतकर विद्यालय का नाम रौशन किया । सभी विजेताओं को कप एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेताओं के कोच संतोष ने यह जानकारी दी। विद्यालय के प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार एवं विद्यालय के शिक्षकों ने प्रतियोगिता में सफल होने पर प्रतिभागियों को बधाई दीं।

बनाइए चनाचुर / दालमोट नमकीन चना और मूंग का आसान तरीके से स्वादिष्ट और मजेदार : नेहा भाभी की रेसेपी

Recipi: 01.

नेहा भाभी के किचन से आज है आपके लिए चना मूंग का नमकीन और स्वादिष्ट मजेदार दालमोट नमकीन बनाने का तरीका  जिससे  की आप आसान तरीके से बनाने सीख सकते हैं ।

आइए जानते हैं किस तरह बनेगा यह इसका रेसिपी

सबसे पहले एक बर्तन में चना दाल को पानी में डालकर फुलनें  के लिए छोड़ दें और उसमें थोड़ा मीठा सोडा डाल दें वहीं दूसरे बर्तन में छिलका युक्त मूंग को भी उसी तरह से पानी में डुबोकर छोड़ दें और उसमें भी थोड़ा सोडा डालें ।  2 घंटे में दोनों फुल जाए तो दोनों को पानी से बाहर निकालें तथा किसी सूती कपड़े पर फैला कर अब हमें सूखने को दें , ध्यान दें सुखाना हवा में है धूप में नहीं फिर एक कढ़ाई लें और उसमें तेल गर्म करके थोड़ा-थोड़ा डाल कर फ्राई कर लें इसी तरह सभी दाल मूंग को भी फ्राई करें दोनों को मिलाएं  .
साथ ही कढ़ाई में थोड़ा बादाम भी फ़्राय कर लें जिसे सबसे अंत में ऊपर से मिला दें ।

अब थोड़ा भुजिया बना ले उसके लिए बेसन में थोड़ा नमक , काली मिर्च पाउडर , लाल मिर्च पाउडर और हींग डाल दें और थोड़ा मीठा सोडा भी डाल  कर मिला लें कड़ा आटा तैयार कर उसे भुजिया बनाने वाली मशीन से फ्राई कर लें जिससे कि वह झिलिया भुजिया की तरह बन जाए जब यह दोनों तैयार हो जाए तो इन दोनों को मिला लें और थोड़ा चाट मसाला का छिड़काव करके इसे तैयार कर लें अब यह स्वादिष्ट नमकीन बनकर तैयार है ।

जिसे आप पोहा , चूड़ा ,मुढ़ी या किसी भी अन्य चीजों के साथ उपयोग कर सकते हैं और आने वाले मेहमान को भी आसानी से घर का बना हुआ नमकीन दालमोट परोस कर उसे खुश कर सकते हैं ।

रेसिपी कैसा लगा एवं इससे जुड़े अन्य सवाल कमेंट करके पूछ सकते हैं

प्रस्तुति : नेहा भाभी की रेसेपी
नवगछिया / भागलपुर

नवगछिया : संस्कृत दिवस पर संस्कृति की चर्चा

Gosaingaon Samachar


रंगरा प्रखंड के भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में शनिवार को संस्कृत दिवस मनाया गया।जिसमें बच्चों को संस्कृत भाषा की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य विश्वास झा ने श्री मद् भगवद्गीता की विशेषता बताते हुए कहा कि संस्कृत दिवस की शुरुआत 1969 में हुई थी।यह सावन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।संस्कृत भाषा भारत देश की सबसे प्राचीन भाषा है।इसी से देश में दूसरी भाषाएं निकली है।सबसे पहले भारत में संस्कृत ही बोली गई थी।आज इसे भारत के पास अनुसूचित भाषाओं में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।उत्तराखंड राज्य की यह एक आधिकारिक भाषा है।भारत देश के प्राचीन ग्रंथ वेद आदि की रचना संस्कृत में हुई थी।यह भाषा बहुत सी भाषा की जननी है।इसके बहुत से शब्दों के द्वारा अंग्रेजी के शब्द बने हैं। महाभारत काल में वैदिक संस्कृत का प्रयोग हुआ था।संस्कृत आज देश की कम बोले जाने वाली भाषा बन गई है लेकिन इस भाषा हम सब जानते हैं।वही निदेशिका शिखा विश्वास ने कहा कि आज के समय संस्कृत भाषा की परिस्थिति खराब ही है।बहुत से पाठ्यक्रम से इसे हटा दिया गया है।संस्कृत भाषा का अध्ययन भारत देश में अनिवार्य नहीं है। इससे अलग अलग राज्य अपने पाठ्यक्रम में अपनी इच्छा अनुसार अपने राज्य की कोई भाषा पाठ्यक्रम से जोड़ देते हैं। वैसे अब सरकार ने यह नियम निकाला है कि कक्षा छठवीं से आठवीं तक संस्कृत अनिवार्य है। केंद्रीय विद्यालय ने भी ये नियम अपनाएं और अपने पाठ्यक्रम में संस्कृत जोड़ा।सीबीएसई के सभी स्कूलों में संस्कृत सप्ताह मनाया जा रहा है।भारत में अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो संस्कृत भाषा में अध्ययन करते हैं।भारत में पहली संस्कृत विश्वविद्यालय 1971 में बनारस में खुली थी। वहीं छात्रों द्वारा तरह-तरह के श्लोकों को भावार्थ सहित समझाया गया।बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा पूरे कार्यक्रम में संस्कृत एवं संस्कृति की चर्चा पूरे जोर-शोर से होती रही।कार्यक्रम में  अच्युताष्टकम् गीत से अंजलि एवं खुशी ने खूब तालियां बटोरी।मौके पर प्राचार्य विश्वास झा,निदेशिका शिखा विश्वास,शिक्षिका सपना पांडे,आशा रानी,शिक्षक संदीप कुमार,ऋषभ कुमार झा,हिमांशु शेखर झा,त्रिपुरारी कुमार भारती, आदित्य,तरूण,सोनू,अंजली,
खुशी सहित कई बुद्धिजीवि उपस्थित हुए।

शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

नवगछिया : शौचालय की टंकी में बकरी को बचाने घुसे तीन युवक की दर्दनाक मौत

Gosaingaon Samachar
बिहपुर के बभनगामा में शुक्रवार को अ‌र्द्धनिर्मित शौचालय की टंकी में मृत बकरी को निकलाने के लिए घुसे तीन युवक की मौत दम घुटने से हो गई।...

भागलपुर। बिहपुर के बभनगामा में शुक्रवार को अ‌र्द्धनिर्मित शौचालय की टंकी में मृत बकरी को निकलाने के लिए घुसे तीन युवक की मौत दम घुटने से हो गई। इस टंकी में चार दिन पूर्व एक बकरी का बच्चा गिर गया था, जिससे उसी दिन उसकी मौत हो गई। बकरी के मर जाने से दुर्गध फैलने लगा था। मृत बकरी को निकालने के लिए फुटो, नीरज, राजाराम टंकी में बारी-बारी से घुसे। तीनों युवक की मौत दम घुटने से हो गई।

जानकारी के अनुसार वार्ड नम्बर 10 के मंडल टोला निवासी बिदेश्वरी महतो के अ‌र्द्धनिर्मित 30-35 फीट शौचालय की टंकी में एक बकरी का बच्चा चार दिन पूर्व गिर गया था, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। दो दिन बाद टंकी से काफी बदबू आने लगी थी। मरी हुई बकरी को निकालने के लिए राजाराम महतो टंकी में घुस गए, लेकिन वह काफी देर तक नहीं निकला। इसके बाद फूटो महतो टंकी में घुसा। वह भी काफी देर तक नहीं निकला तो नीरज महतो टंकी में घुसा। लेकिन टंकी से कोई नहीं निकला। टंकी में दम घुटने से फूटो महतो (30), नीरज महतो (28), राजाराम महतो (22) मौत हो गई।

सूचना पर सीओ रतन लाल, बीडीओ मधु कुमारी, सरपंच श्रवण गुप्ता, मुखिया रेणु देवी, थानाध्यक्ष सुचित कुमार, पीएचसी प्रभारी वहां पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद सभी को टंकी से निकाला गया। अधिकारियों ने सभी को तत्काल बिहपुर पीएचसी भेजा। लेकिन उसके पहले ही सभी की मौत हो गई थी। शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में कराया गया। मृतकों के परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक फूटो महतो की पत्‍‌नी नूनम देवी और उसके दो पुत्र तथा तीन पुत्रियों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक नीरज महतो की पत्‍‌नी मुन्नी देवी समेत एक पुत्र और तीनों पुत्रियां घटना के बाद से बेहोश हैं। जबकि विदेंश्वरी महतो का पुत्र राजा की मौत से उसके परिजन सदमे है। राजा इंटर में पढ़ता था। ---------------------

सांसद ने मृतक के परिजनों के लिए दस दस लाख रुपये मुआवजे की मांग की

सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, विधायक वर्षा रानी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव ने बताया कि सासद ने मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलाने के लिए अधिकारियों से बात की। सासद ने सरकार और जिला प्रशासन से सभी के परिजनों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। इधर, पूर्व विधायक ई. शैलेन्द्र, पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, भाजपा नेता प्रभु चौधरी, संजय राय, सासद प्रतिनिधि अलख निरंजन पासवान, महमूद गजनवी, देवेन्द्र सिंह और नंदु यादव घटनास्थल और पीएचसी पहुंचे। साथ ही मौजूद अधिकारियों से मुआवजा दिलाने की बात की। सीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिलाया जाएगा।

बुधवार, 22 अगस्त 2018

अनुमंडल अस्पताल की सुरक्षा राम भरोसे , पत्रकार की साइकिल चोरी, पुलिस ने दर्ज नहीं की प्राथमिकी

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में सुरक्षा राम भरोसे हैं , अस्पताल परिसर जहाँ सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहनी चाहिए वहीं  से सोमवार को तेज तर्रार पत्रकार अंजनी कुमार की साइकिल चोरी हो गयी है. अंजनी कुमार ने इस बाबत नवगछिया पुलिस को लिखित सूचना भी दी है लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है.

यहां तक कि अस्पताल आ कर पूछ ताछ तक नहीं की है. पूछने पर नवगछिया थाना के कर्मियों ने बताया कि आपका आवेदन डाक में लगा दिया गया है, जल्द ही कार्रवाई होगी.
थानाध्यक्ष लालबहादुर सिंह ने कहा कि साइकिल खरीदने की रसीद मिलने की बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है. इधर अंजनी का कहना है कि साइकिल पुरानी थी इसलिए उसके पास साइकिल खरीदने के किसी प्रकार के कागजात नहीं हैं.

सवाल सिर्फ एक साइकिल की नहीं है सवाल यह है कि अनुमंडलीय अस्पताल में अगर इस तरह की चोरी की वारदात होती है तो इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुरक्षा व्यवस्था अचूक होने पर कितनी बड़ी घटना  भी हो सकती है ।

ज्ञात हो कि सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक अस्पताल परिसर में काफी भीड़ रहती है दूरदराज गंगा कोसी किनारे के गाँव एवं देहात के लोगों के लिए यह एकमात्र अनुमंडलीय अस्पताल है जहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन साइकिल तक सुरक्षित नहीं है

नवगछिया : महिला नें एक साथ चार बच्चों ने दिया जन्म, तीन जीवित वही एक मृत

Gosaingaon Samachar

Gosaingaon Samachar
नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखंड के रंगरा चौक पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तिनटंगा दियारा के भीम दास टोला निवासी महिला गुंजा देवी पति धीरज यादव नें आज दोपहर 2:05 मिनट से 2: 30  के बीच लगातार 4 बच्चों को जन्म दिया जिसमें दो लड़का एवं दो लड़की है । जन्म लेने वाले बच्चे में पहले निकाले गए तीन बच्चे कम वजन के कारण अस्वस्थ हैं जिसे बेहतर उपचार के लिए भागलपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया वहीं चौथे बच्चे (लड़की)  की मृत्यु हो चुकी थी लगातार चार बच्चे का जन्म देने वाली महिला भी अस्पताल की देखरेख में ही है जानकारी रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी अमरेंद्र कुमार ने दी  ।

शनिवार, 18 अगस्त 2018

भागलपुर डीआईजी ऑफिस में निकला सांप, वन विभाग हुए फेल , सिंघिया मकंदपुर का दिलीप पहुँचकर पकड़ा , DIG नें किया सम्मानित

Gosaingaon Samachar

गत वर्ष गोसाईं गाँव समाचार द्वारा प्रसिद्ध किये गए सांप मित्र से आज भागलपुर डीआईजी विकास वैभव भी दंग रह गए , हुआ यूं कि  भागलपुर डीआईजी विकास वैभव के ऑफिस में शनिवार दोपहर को एक सांप के चलते अफरा-तफरी मच गई। सिर्फ 15-20 दिन का नाग का ये बच्चा काफी एक्टिव था। सांप को पकड़ने के लिए डीआईजी ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग से आए स्नेक कैचर नें दिलीप कुमार को खबर दी दिलीप ने सपोले को पकड़ा और डब्बे में बंद कर दिया।

दिलीप ने बताया कि सांप का बच्चा बड़े सांप की तुलना में ज्यादा खतरनाक होता है। छोटा सांप ज्यादा आक्रमक होता है और अधिक हमला करता है। नाग के बच्चे में भी बड़े जितना तेज जहर होता है। ये सांप भले छोटा दिखे, लेकिन अगर यह डंस ले तो इंसान की मौत हो सकती है। सांप के पकड़े जाने पर डीआईजी विकास वैभव ने स्नेक कैचर गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सिंघिया मकंदपुर निवासी दिलीप कुमार  को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्नेक कैचर ने कहा कि वह सांप के बच्चे को बांका के कटोरिया जंगल में ले जाकर छोड़ देगा।

उसके इस उपलब्धि से गोसाई गांव ग्राम पंचायत काफी गर्वान्वित सम्मानित महसूस कर रहा है और गोसाई गांव समाचार ने गत वर्ष इस स्नेक केचर दिलीप कुमार के बारे में काफी सारी वीडियो और न्यूज़ को उपलब्ध कराई थी जिसे लोग पहले तो मानने को इनकार कर रहे थे लेकिन हाल ही में गत वर्ष से 1 वर्ष में सैकड़ों एक से बढ़कर एक जहरीले सांपों को पकड़कर नई जिंदगी देने वाले दिलीप कुमार के बारे में जानने के बाद देखने के बाद लोगों को यकीन हो गया कि अभी भी सांप मित्र जिंदा है दिलीप कुमार के इस प्रशस्ति पर गोसाई गांव समाचार टीम की ओर से भी उन्हें शुभकामनाएं इसी तरह सांपों की जिंदगी बच आते रहें और लोगों की दुआएं लेते रहे ।

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

72वीं स्वतंत्रता दिवस पर नवगछिया अनुमंडल में कई स्थानों पर लहराया तिरंगा दी झंडे को सलामी

Gosaingaon Samachar
नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर 72वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी संस्थानों और प्राइवेट संस्थानों में अजीमो शान ने तिरंगा फहराया गया. नवगछिया अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने झंडा फहराया. नवगछिया पुलिस मुख्यालय वह नवगछिया पुलिस लाइन में एसपी निधि रानी ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर पुलिस लाइन में नवगछिया एसपी ने पैरेड का भी निरीक्षण किया. नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती ने झंडोत्तोलन किया.

नवगछिया मॉडल थाना में थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार ने झंडोत्तोलन किया. नगर पंचायत कार्यालय में नगर अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने झंडोत्तोलन किया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में बीपी राय, नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल भाजपा कार्यालय में, तेजस्वी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य सीपीएन चौधरी, तेतरी के अम्बे पब्लिक स्कूल में प्राचार्य अशोक कुमार सिंह, सावित्री पब्लिक स्कूल में निदेशक रामकुमार साहू ने तिरंगा फहराया, झंडे को सलामी दी ।

नवगछिया : अनुमंडल प्रशासन ने उद्घोषक बरुण बाबुल को किया सम्मानित

Gosaingaon Samachar

72वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवगछिया अनुमंडल के मंच पर नवगछिया अनुमंडलाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा तिरंगा फहराया गया मौके पर नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती उपस्थित थे कार्यक्रम में परेड झंडोत्तोलन,सलामी एवं अनुमंडलाधिकारी का भाषण हुआ उसके बाद नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना योगदान देने पर गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव निवासी एवं उच्च विद्यालय लतीपाकर धराहरा के शिक्षक बरुण बाबुल  को अनुमंडलाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा अनुमंडल मंच पर सम्मानित किया गया ।

नवगछिया :  अनुमंडल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दी दांतो तले उंगली दबाने वाली प्रस्तुति, मंत्रमुग्ध हो गए लोग

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडल के सौजन्य से एवं नगर पंचायत नवगछिया के द्वारा स्थानीय विवाह भवन में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ” सांस्कृतिक निनाद” का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन नवगछिया एसपी निधि रानी, अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी मृदुला कुमारी गुप्ता, नगर पंचायत की मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी एवं वाणिज्य परिषद के सचिव पवन कुमार सर्राफ , सावित्री पब्लिक स्कूल के राम कुमार साहू  ने दीप प्रज्वलित कर किया। जहां मौके पर कई अन्य पदाधिकारी, कई स्कूलों के शिक्षक व प्राचार्य तथा गणमान्य लोग और महिलाएं उपस्थित थे ।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कई स्कूलों सहित अनुमंडल स्तर की कई स्कूलों द्वारा प्रस्तुति दी गयी, कार्यक्रम इतना शानदार चल रहा था कि कई कही पर पाव रखने तक कि जगह नहीं थी वहां उन स्कूलों के प्रतिभागियों के साथ उनके अभिभावक, शिक्षक और दोस्त इत्यादि सभी काफी संख्या में मौजूद थे।
पहले ही प्रस्तुति में रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय नवगछिया की बच्चियों ने ऐसी दुर्गा स्तुति की प्रस्तुति दी कि लोग दांतो तले उंगली दबाने लगे प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगे लोग । मौके पर इतनी अधिक भीड़ हो जाने के कारण जहां नवगछिया अनुमंडल प्रशासन भी दंग रह गया दूसरी प्रस्तुति के बाद ही SAVE WATER मिमी एक्ट  जिसे नगरपारा नवोदय विद्यालय द्वारा प्रस्तुत की गई काफी लोगों ने सराहा ।  पूरे कार्यक्रमों में लोकगीत देशभक्ति देशगान की लाजवाब प्रस्तुति रही काफी भीड़ होने के बावजूद लोगों ने बैठकर खड़े होकर कार्यक्रम का आनंद लिया मौके पर नवगछिया हाई स्कूल के बच्चों के द्वारा भी प्रस्तुति की गई कार्यक्रम के उद्घोषक शिक्षक बरुण बाबुल थे एवं कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा किया गया ।

नमन : भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी हुए खामोश तो हर आँख से छलक रही आँसू

Gosaingaon Samachar

'काल के कपाल पर लिखने-मिटाने' वाली वह अटल आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार दोपहर बाद एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 93 साल के थे। वाजपेयी को यूरिन इन्फेक्शन और किडनी संबंधी परेशानी के चलते 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। मधुमेह के शिकार वाजपेयी का एक ही गुर्दा काम कर रहा था।

अटल के स्वास्थ्य में बुधवार से तेजी से गिरावट आई थी। एम्स ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया था कि पूर्व प्रधानमंत्री की तबीयत पिछले 24 घंटे में काफी खराब हो गई है। इसके बाद गुरुवार सुबह दूसरे मेडिकल बुलेटिन में उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने की बात कही गई। इसके बाद से अटल को देखने के लिए एम्स में नेताओं का तांता लग गया था।

बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका हालचाल जानने एम्स पहुंचे। इसके बाद वह गुरुवार दोपहर फिर एम्स गए। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी दो बार एम्स पहुंचे। इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री एम्स पहुंचे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दलों के नेता भी पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने गुरुवार को एम्स पहुंचे थे। इससे पहले वाजपेयी के रिश्तेदारों को एम्स बुला लिया गया था।
तीन बार बने प्रधानमंत्री
बीजेपी के संस्थापकों में शामिल वाजपेयी 1996 से 1999 के बीच तीन बार पीएम चुने गए। वह पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों तक ही रह पाई। 1998 में वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने, तब उनकी सरकार 13 महीने तक चली। 1999 में वाजपेयी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और 5 वर्षों का कार्यकाल पूरा किया। 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले वह पहले गैरकांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं।

वह 10 बार लोकसभा के लिए और 2 बार राज्यसभा के लिए चुने गए। उनके जन्मदिन 25 दिसंबर को 'गुड गवर्नेंस डे' के तौर पर मनाया जाता है। अटल बिहारी वाजपेयी की लोकप्रियता का आलम यह था कि उनकी पार्टी ही नहीं विपक्षी नेता भी उनकी बातों को तल्लीनता से सुनते थे और उनका सम्मान करते थे।

2005 में लिया राजनीति से संन्यास
कभी अपनी कविताओं और भाषणों से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाले वाजपेयी स्वास्थ्य खराब होने के कारण सार्वजनिक जीवन से दूर हो गए थे। 2005 में उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया था और तब से वह अपने घर पर ही थे। अटल बिहारी वाजपेयी को कई वर्षों से बोलने और लिखने में भी तकलीफ होती थी। वह किसी को पहचान भी नहीं पा रहे थे।

2015 में सामने आई थी आखिरी तस्वीर
आखिरी बार उनकी तस्वीर साल 2015 में सामने आई थी जब भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उनके आवास पर जाकर उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया था। डॉक्टर रणदीप गुलेरिया पिछले तीन दशकों से पूर्व पीएम वाजपेयी के निजी डॉक्टर हैं। एम्स में भी उनकी टीम वाजपेयी का इलाज कर रही थी।

2015 में भारत रत्न सम्मान दिए जाते समय की तस्वीर

डिमेंशिया से पीड़ित थे वाजपेयी
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डिमेंशिया (मनोभ्रांस ) नाम की बीमारी से भी लंबे समय से पीड़ित थे। डिमेंशिया किसी खास बीमारी का नाम नहीं है बल्कि यह ऐसे लक्षणों को कहते हैं जब इंसान की मेमरी कमजोर हो जाती है और वह अपने रोजमर्रा के काम भी ठीक से नहीं कर पाता। डिमेंशिया से पीड़ित लोगों में शॉर्ट टर्म मेमरी लॉस जैसे लक्षण भी देखने को मिलते हैं। ज्यादातर डिमेंशिया के केसों में 60 से 80 प्रतिशत केस अलजाइमर के होते हैं। डिमेंशिया से पीड़ित व्यक्ति के मूड में भी बार-बार बदलाव आता रहता है। वे जल्दी परेशान हो जाते हैं या ज्यादातर वे उदास या दुखी रहने लगते हैं।

जब UN में सुनाई दी हिंदी की गूंज
1977 में जनता पार्टी की सरकार में अटल बिहारी वाजपेयी विदेश मंत्री थे। उन्हें दुनिया के सबसे बड़े मंच पर भाषण देने का मौका मिला। वाजपेयी के हिंदी में दिए शानदार भाषण से अभिभूत UN के प्रतिनिधियों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। उन्होंने 'वसुधैव कुटुम्बकम' का संदेश देते हुए मानवाधिकारों की रक्षा के साथ-साथ रंगभेद जैसे गंभीर मुद्दों का जिक्र किया था।

बुधवार, 8 अगस्त 2018

शहर में हल्ला : राजीव के दुकान में मिलती हैं एक से बढ़कर एक राखी वो भी काफ़ी सस्ता

Gosaingaon Samachar

नवगछिया शहर के बाजार के मुख्य बाजार के चौक पर महेंद्र लस्सी दुकान के सामने राजीव के दुकान में मिलती है एक से बढ़कर एक राखी वह भी काफी सस्ते दाम में जिन को भरोसा नहीं होते वो दुकान में घूमने चले आते हैं ।

जहां ₹5 से लेकर ₹150 तक  एक से बढ़कर एक नग, पत्थर, जड़ी ,मोती ,कच्चाधागा , रेशम सूत, स्टोन  से बनी खूबसूरत से खूबसूरत राखी है जो इलाहाबाद कानपुर मुंबई दिल्ली के मशहूर कारीगरों के द्वारा बनाई गई एक से बढ़कर एक रखी उपलब्ध हैं  जिसे देखने के साथ ही आपका मन प्रसन्न हो जाएगा ।

जी बिल्कुल , अगर विश्वास ना हो तो दुकान से देख लें ।

राजीव गुप्ता की दुकान महेंद्र लस्सी के सामने हैं । नवगछिया बाजार के पोद्दार गली में ।

नवगछिया : तमिलनाडु में बॉल बैडमिंटन खेलेंगे अंकित,मुकुल,राजा एवं अंजली, रवाना हुई टीम

Gosaingaon Samachar


11 से 15 अगस्त तक नमक्कल ( तमिलनाडु ) में  आयोजित होने वाली 64 वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक/बालिका बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए नवगछिया पुलिस जिले से चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है।यह जानकारी जिला अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बालक वर्ग में (बिहपुर )निवासी जयकृष्ण शर्मा के छोटा बेटा अंकित कुमार शर्मा, (नवगछिया भवानीपुर )निवासी दिलीप पोद्दार का छोटा बेटा मुकुल कुमार व (नवगछिया बिसाय टोला ) निवासी नकुल पासवान के बड़े बेटा राजा कुमार और बालिका वर्ग में (नवगछिया बड़ी मकन्दपुर) निवासी अजित कुमार चौधरी के बड़ी बेटी  अंजलि कुमारी का चयन हुआ है। राज्य टीम में चानित होने पर संघ के मुख्य संगरक्षक ई0 कुमार शैलेन्द्र,जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव,उपाध्यक्ष श्री हरि,शमिम मुन्ना,कोषाध्यक्ष रितेश दुवे,रामदेव प्रसाद यादव,संजय राय,पवन झा,तेजस्वी पव्लिक स्कूल के प्राचार्य सीपीएन चौधरी,भागलपुर वुड बॉल संघ के सचिव बबलू मोदी, कुमार,भागलपुर नेट बॉल संघ के सचिव कर्रार खान ,खेल शिक्षक मो0 गुलाम मुस्तफा बॉल बैडमिंटन के सीनियर राष्ट्री खिलाड़ी सह कोच राहुल कुमार,राकेश,कुमार शुभम,अमन कुमार,विद्यासागर कुमार,सन्नी पोद्दार,प्रिंस कुमार आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी।जिला सचिव ने बताया की ये चारो खिलाड़ी बिहार टीम से जुड़ने के लिए 8,8,2018 को सुवह इंटरसिटी से पटना रवाना होगी। बिहार टीम पाटलिपुत्रा- बैंगलोर संघमित्रा एक्सप्रेस से दिनांक-8-8-2018 ( बुधवार ) को प्रतियोगिता स्थल के लिए तमिलनाडु रवाना होगी।

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

नारायणपुर : अनुसूचित जाति टोला साहपुर में एनएसएस का लगा स्वच्छचता शिविर स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें:प्राचार्य

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर(नवगछिया):जेपी कॉलेज नारायणपुर में एनएसएस शिविर स्वच्छचता पखवारा में प्राचार्य डॉ बिभांशु मंडल व एनएसएस  कार्यक्रम  पदाधिकारी प्रो अनूप कुमार की उपस्थिति में  प्रखंड के साहपुर अनुसूचित जाति टोला में स्वंयसेवकों ने स्वच्छचता शिविर लगाया।इस टोला को स्वच्छ बनाने के लिए कॉलेज ने गोद  लिया है। टोला में छात्रों ने लोगों को खुले में शौच करने से होनेवाली परेशानी के बारे में बताया गया तथा शौचालय बनाने के लिये प्रेरित किया गया।टोला में सफाई अभियान भी चलाया।महिलाओं को बरसात के मौसम में गरम भोजन करने व बच्चों को साफ कपड़े पहनाने की सलाह दी।प्राचार्य श्री मंडल ने बताया कि प्रखंडपरिसर , नारायणपुर स्टेशन, पीएचसी परिसर में भी सफाई एनएसएस स्वंयसेवक करेंगे।यहाँ लोगों को स्वच्छचता का संदेश भी दिया जाएगा ।शिविर  में सुप्रिया  आदित्य, संध्या, आरती, रितिका, अंगूरी, मिशन, श्रवण, नेहा, आरती,कोमल,पूजा, अंचल, सूरज, हंसराज, अनुप्रिया भारती, रिमझिम, मिशन, कोमल हंसराज, श्रवण,सूरज नीतीश, गुड्डू ,रमेश, गोवर्धन, सुमित आदि थे।शिविर चौदह अगस्त को समाप्त होगा।
प्राचार्य ने कहा कि स्वच्छ रहने से शरीर स्वस्थ रहता है इसलिए स्वच्छचता आवश्यक है।