कुल पाठक

मंगलवार, 9 अक्तूबर 2018

नवरात्रि के दौरान सुहागिन महिलाओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम, जानिए

नवरात्रि के दौरान सुहागिन महिलाओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम, जानिए

संकलन : दीपिका भारती

10 अक्टूबर से पूरे भारत में नवरात्रि का उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं, इस लिए आज हम आपको नवरात्रि के दौरान महिलाओं को इन कामों को करने से बचना चाहिए, ये वो गलतियां हैं जो महिलाओं से अनजाने में हो जाती हैं, नवरात्रि के समय ज्यादातर लोग मंदिर जाकर मां के दर्शन करता है जिससे माता की कृपा उसके ऊपर सदैव बनी रहे, सुहागिन महिलाओं को इन नौ दिनों में बहुत ज्यादा इन बातों का ख्याल रखना चाहिए|

1. हर गृहणी को ध्यान रखना चाहिए कि उसके घर में इन नौ दिनों में लहसुन या प्याज का सेवन ना हो. इसकी गंध घर में फैलने से वातावरण दूषित हो जाता है|

2. जिस घर में माता का कलश स्थापित हो उन दिनों घर के लोगों दाढ़ी, नाखुन और बालों को नहीं कटवाना चाहिए. शास्त्रों में इन कामों को नवरात्रि के दौरान करने की सख्त मनाही है|

3. हिंदू धर्म में नवरात्रि के समय में व्यक्ति को मांस और मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए, वरना घर में उल्टे लेने के देने पड़ जाते हैं|

4. अगर नवरात्रि के समय आप 9 दिनों के व्रत में हैं तो आपको इसमें ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. आपको अपने पार्टनर से दूरी बनाकर रखना चाहिए, इससे माता की कृपा आप पर बसेगी|

5. सुबह जल्दी-जल्दी में महिलाएं अपना श्रंगार भी ठीक से नहीं कर पातीं और ना ही वे सिंदूर लगाती हैं. मगर इन नौ दिनों में आपको सुबह पूजा के समय खुद को अच्छा बनाना होगा खासकर महिलाओं को सिंदूर जरूर लगाना चाहिए|

जय माता दी|

रविवार, 7 अक्तूबर 2018

नारायणपुर : भवानीपुर ओपी प्रभारी की  कार्यशैली से नाराज है शाहपुर के ग्रामीण , डीजीपी पटना को दिया आवेदन

Gosaingaon Samachar

संकलन : राजेश भारती 

पुलिस जिला नवगछिया के भवानीपुर ओपी प्रभारी जयंत प्रकाश की कार्यशैली से शाहपुर गांव के लोग नाराज चल रहे हैं  इसको लेकर 220 ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन डीजीपी पटना डीआईजी भागलपुर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम नवगछिया को प्रेषित किया है ग्रामीणों ने ओपी प्रभारी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है मामला 19 अगस्त को शाहपुर में हरिलाल और उसकी पत्नी उमा देवी की मौत से जुड़ा है जमीन के लिए बड़े बेटे ध्रुव मंडल और उसकी पत्नी मंजू देवी उर्फ नीतू देवी ने जहर देकर मार डाला इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई थी इस बात को लेकर सूचना पर पहुंचे थे उस समय उमा देवी जीवित थी लेकिन पुलिस ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया, लिहाजा उनकी मौत हो गयी और सड़क पर विरोध में जन आक्रोश उमड़ पड़ा था इससे हार खाए ओपी प्रभारी ने सूचक गौतम सहित 17 नामजद एवं 50 अज्ञात के ख़िलाफ़ सड़क जाम सहित अन्य आरोप लगाकर  प्राथमिकी दर्ज कर दी ।

नवगछिया में पहली बार : लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के तत्वाधान में लायन्स सर्विस वीक चेलेंज के तहत बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में "बाल चिकित्सा शिविर" का आयोजन


Gosaingaon Samachar
आज दिनांक 08-10-2018 दिन सोमवार को लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के तत्वाधान में लायन्स सर्विस वीक चेलेंज के तहत बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में *बाल चिकित्सा शिविर* का आयोजन किया गया।इस शिविर का उद्घघाटन डिस्टिक चेयर पर्सन लायन पवन कुमार सर्राफ,उपाध्यक्ष बाल भारती श्री अजय कुमार रूंगटा,डा बी.पी.चौधरी,डा.बी.पी.राय, डा.ए.के.केजरीवाल,डा.बी.एल.चौधरी,डा.अरुण राय,डा.जमशेद अहमद,डा.बादल चौधरी,डॉ सौम्या चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस शिविर में करीबन 200 बच्चों की नेत्र जांच,दांत जांच,जनरल बॉडी चेकअप,हड्डी जांच और ब्लड ग्रुप जांच कराया गया।जिसके तहत बच्चों को जांच कर उचित परामर्श दिया गया।इस आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक बिनोद चिरानियाँ, मोहन लाल चिरानियाँ,अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी,सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा,प्रो.विजय कुमार,मनोज सर्राफ,नीलम चौधरी एवं अनुराधा पंसारी की भूमिका अहम रही।







नारायणपुर : गोली लगनें से युवक घायल , रेफर

संकलन : R K B

नरायणपुर:-
भवानीपुर व नगरपारा  के बीच तीन गछिया कोसी तटबंध  के पास भवानीपुर ओपी क्षेत्र के साहपुर गाँव के गुंजन कु यादव(डीलर मुनिलाल यादव का पुत्र)गोली लगने से जख्मी.हालत सामान्य है।बेहतर ईलाज के लिये उसे रेफर किया।

बहुत बड़ी खबर : भागलपुर में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा,इतने मिले हैं आपत्तिजनक समान की जानकर दंग रह जाएंगे आप


भागलपुर खुलासा : 
स्मृति जी 

भागलपुर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए इशीपुर बाराहात थाना क्षेत्र के झारखण्ड बॉर्डर से सटे बेलटिकरी गांव में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के आदे शानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान 9 युवकों और कई युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया तथा 9 युवकों एवं इस प्रकार के गतिविधियों के संचालन मे शामिल 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया.  इस दौरान तलाशी के दौरान 42 कॉन्डोम, 3 देसी पिस्टल, 17 गोली, 4 खोखा, 13 मोबाइल, CD 50 पीस, नशीला मादक पदार्थ, 2 पीस शराब की खाली बोतल, यौन शक्ति वर्धक दवाई एवं रुपया बरामद किया गया। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ एवं अग्रतर अनुसंधान कर रही है।

इस तरह के मामलों को भागलपुर पुलिस गंभीरता से ले रही है तथा सूचना मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।



नवगछिया : लूटकांड के आरोपी के भाई नें डीआईजी से लगाई अर्जी

Gosaingaon Samachar
गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईं गाँव निवासी संतोष कुमार यादव पिता तेज नारायण यादव  नें नवगछिया एसपी निधि रानी द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस में चर्चित गोसाईं गाँव के देवीलाल यादव पर लूटकांड के आरोप लगाने के बाद भागलपुर डीआईजी से एक अर्जी लगाई हैं ।


संतोष कुमार नें आवेदन में लिखा हैं कि उसके भाई की गिरप्तारी 30 /09/2018 को गोपालपुर थाना प्रभारी एवं गोसाईं गाँव चौकीदार द्वारा 4 लाख की लूटकांड , विडीओ फुटेज के आधार पर उसके भाई देवी लाल यादव को गिरप्तार करके ले गयी लेकिन नवगछिया थाना द्वारा उसे लूटकांड संख्या 335/2018 दिनांक 02/10/2018 पर केस दर्ज कर दिया गया हैं , जब उसका भाई 30 से ही पुलिस की गिरप्त में था तो वह कैसे लूटकांड कर सकता हैं ।



वहीं इस मामले में जब नवगछिया थाना प्रभारी से पूछा गया तो उनोहनें बताया कि देवीलाल पहलें से ही आरोपित अपराधी हैं , उस पर पहलें से ही अररिया में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हैं जिसके  तहत वह जेल जा चुका हैं अभी जमानत पर बाहर निकला हैं । 4 लाख डिक्की लूटकांड में उसनें अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया हैं वहीं दिनांक 02 अक्टूबर को हुई लूटकांड में अपनी भागीदारी को उसने स्वीकार किया हैं , जिसके तहत उसपर मामले दर्ज किए गए है

बुधवार, 3 अक्तूबर 2018

लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन द्वारा लायन्स सर्विस वीक चैलेंज के तहत बाल भारती विद्यालय,गौशाला रोड में नेत्र जांच शिविर का आयोजन 

आज दिनांक 03-10-2018 दिन बुधवार को लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन द्वारा लायन्स सर्विस वीक चैलेंज के तहत बाल भारती विद्यालय,गौशाला रोड में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें नवगछिया के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बी. एल. चौधरी एवं डॉ. बादल चौधरी   द्वारा 86 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण की जांच की गई। जाँच के पश्चात 65 व्यक्तियों को मेडिसिन एवं चश्में के लिए चिन्हित किया गया।इस शिविर के माध्यम से टीचर को डॉ बादल चौधरी द्वारा महत्वपूर्ण बातें बताई गई।जिसमें कहा गया कि बच्चें जितने समय माता-पिता के साथ रहते है करीबन उतने ही समय वो टीचर के पास भी पढ़ाई के माध्यम से रहते है।इसलिए बच्चें जब पढ़ाई करते है तो उनकी आखों की हर एक्टिविटी को ध्यान से देखना चाहिए।जैसे कि- बच्चें आंखों को ज्यादा मसल तो नही रहे,उनकी आंखों से पानी तो नही गिर रहा,पढ़ाई के दौरान वो किताबों को चेहरे से ज्यादा नजदीक कर पढ़ रहे हो,क्लास रूम में वो दिखाई नही देने पर आगे बैठना चाहते हो,इन सभी बातों पर माँ-बाप के साथ टीचर को भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।इस आयोजन में बाल-भारती के उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार रूंगटा,प्रिंसिपल राजीव कुमार,प्रशासक डी.पी.सिंह का सहयोग प्राप्त हुआ।इस नेत्र जांच शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक लायन अशोक कुमार गोपालका,लायन विवेक रूंगटा,अध्यक्ष लायन शिव कुमार पंसारी,सचिव लायन सुभाष चन्द्र वर्मा,लायन डॉ. अरुण राय, लायन कमलेश अग्रवाल,कोषाध्यक्ष लायन बिनोद केजरीवाल,लायन बिनोद चिरानियाँ, लायन प्रवीण भगत,लायन अनुराधा पंसारी की भूमिका सराहनीय थी।
अध्यक्ष-लायन शिव कुमार पंसारी
सचिव-लायन सुभाष चन्द्र वर्मा
लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन

मंगलवार, 2 अक्तूबर 2018

बाप रे : मात्र 18 वर्ष में दम फुलनें लगा विक्रमशिला सेतु का , पढिये वरीय पत्रकार राकेश कुमार रौशन के अनोखे रचना को


स्वतंत्र विचार..!
(राकेश कुमार रोशन)
भारत देश का 5वां सबसे बड़ा पुल व बिहार का दूसरा सबसे बड़ा पुल विक्रमशिला पुल की स्थिति ऐसी है कि इस पुल का मात्र 18 वर्षों में हीं दम फूलने लगा है.इसके कारण आज क्षेत्र की जनता को पुराने दिनों की याद आ गई जब इस पुल के निर्माण से पहले पैदल आया-जाया करते थे.विक्रमशिला पुल एन एच् 31 व एन एच् 80 को जोड़ती है.इस पुल से लोग एक राज्य से दूसरे राज्य आते जाते हैं.परंतु पुल खराब होने के कारण स्थिति ऐसी है कि लोग गाड़ी से जिला मुख्यालय भी नहीं जा सकते हैं.आखिर इसके जिम्मेदार कौन हैं?क्या इस पुल की डिज़ाइन गलत थी?क्या पुल की नींव गलत थी?क्या पुल को बनाने वाले इंजीनियर गलत थे?या फिर इस पुल के बनने के बाद प्रशासन पैसे लेकर ओवरलोड गाड़ी को आने जाने देते थे?इन सबमें क्या कारण था.ये लोगों के बीच चर्चा का विषय है.आपको बता दूं कि इस पुल की निगरानी का काम बिहार सरकार के जिम्मे था.कुछ माह पूर्व तक बिहार सरकार इस पुल से आने जाने वाले गाड़ियों से टैक्स वसूलती थी.फिर भी इसकी सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे रहा.वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी पैसे लेकर भाड़ी वाहनों को ओवरलोड निकालती थी.जिसकी कई बार खबर प्रशासन व आम जनता तक गई थी.कई बार दोषियों पर करवाई भी हुई,परंतु स्थिति वैसी ही रह गई.आपको बता दूं कि मरम्मत कर रहे इंजीनियर का कहना है कि मरम्मत के बाद अगर ओवरलोड गाड़ी चलेगी तो पुल को ज्यादा नुकसान होगा.अभी मरम्मत होने से पुल की 20 साल आयु बढ़ जाएगी.
आपको बता दूं कि इस पुल से लोग जिला मुख्यालय, अस्पताल ,विश्वविद्यालय, व्यापार करने जाते थे.आज स्थिति ऐसी हो चुकी है कि पुल का दम घुटने लगा है.हालांकि पुल ठीक किया जा रहा है.कार्य तेजी से चल रहा है.परंतु अभी पुल बंद होने से व्यपारियों को करोड़ों का नुकसान सहना पड़ रहा है.कई लोगों का कहना है कि पुल को छठ पर्व के बाद बंद करना चाहिए था.ताकि त्योहार में लोगों व व्यपारियों को दिक्कत नहीं आती.छठ पर्व तक छोटी गाड़ियों का आवागमन शुरू रहने देना चाहिए था.परंतु पुल की स्थिति को देखते हुए सभी गाड़ियों को अभी से बंद करना पड़ा.ये बंद वर्तमान में 17 अक्टूबर तक है.परंतु आगे क्या होगा ये आने वाला समय बताएगा.वहीं आपको बता दूं कि भारतीय इंजीनियर ने इस पुल का निर्माण किया था.जिसकी 18 वर्षों में हीं साँस थमने लगी.वहीं इसी जिले के कहलगाँव रेलवे स्टेशन के पास अंग्रेजों के द्वारा बनाये गए पुल को डायनामाइट से तोड़ना पड़ा....!


छात्र जीवन में राजनीति सफलता की राह में बाधक है-एसपीमहापुरुषों  के जीवन का करें अनुसरणआज के युवा देश  के भविष्य 

Gosaingaon Samachar
छात्र जीवन में राजनीति सफलता की राह में बाधक है-एसपी
महापुरुषों  के जीवन का करें अनुसरण
आज के युवा देश  के भविष्य

 *आर के भारती/आर आर भारती की कलम से*
नारायणपुर - जे पी कॉलेज नारायणपुर में मंगलवार को द इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन के तत्वावधान में महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घघाटन मुख्य अतिथि नवगछिया पुलिस कप्तान निधी रानी,पटना के कनवेनर प्रो. सत्य प्रकाश,मदन अहिल्या के प्रो.विंदेश्वरी सिंह, जीबी कॉलेज के प्रो.अशोक कु.झा,प्राचार्य डा.विभांशू मंडल, पुर्व प्राचार्य नलिन कुमार ने सामुहिक रुप से द्विप प्रज्जवलित कर किया.इससे पुर्व महाविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र छात्रा ने मुख्य अतिथि को फुल माला पुष्प गुच्छे एवं अंग वस्त्र  देकर सम्मानित किया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी निधि रानी ने महात्मा गांधी एवं पुर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पदचिन्हों पर चलने का मार्गदर्शन दिया  साथ ही कहा कि आज के युवा देश के भविष्य हैं.सही समय में पढाई का अध्ययन कर समाज का नाम रोशन करें व देश हित में बेहतर कार्य करें.इस उम्र में बहकावे में आकर राजनीति के चक्कर से दुर रहने की सलाह दी.एसपी कहती है कि छात्र जीवन में राजनीति सफलता की राह में बाधक है।शैक्षणिक संस्थान में छात्रों को राजनीति करने में पढ़ाई का समय बर्बाद नहीं करना चाहिये।मिलकर कार्य करने से समस्या का शीघ्र समाधान होता है।सकारात्मक कार्यों में युवा पीढ़ी को ऊर्जा खर्च लगाना चाहिए। कार्यक्रम के समापन के साथ ही कॉलेज परिसर में क्रिकेट टुर्नामेंट का एसपी निधी रानी ने फीता काटकर एवं नारियल तोड़, बल्ले पर शॉट लगाकर उद्घघाटन किया. एवं नारायणपुर एवं बिहपुर के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय पात्र की.मौके पर पुर्व प्राचार्य प्रो नलिन कुमार,राजेंद्र यादव,डॉ राजीव कुमार,धीरेंद्र झा,प्रशांत शंकर मिश्र,संजय यादव, सुमन मिश्र,मिथिलेश झा, रितेश कु साजन आदि थे।




प्रेस विज्ञप्ति:-
आज दिनांक 02-10-2018 दिन मंगलवार को लायन्स सर्विस वीक चेलेंज के तहत लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के तत्वाधान में नगर पंचायत के सहयोग से प्रातः सुबह 5:30से  महाराज जी चौक से श्री गोपाल गौशाला तक स्वच्छता अभियान के तहत सफाई व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया।इस कार्यक्रम में करीबन 125 लोगों ने अपनी उपस्थिति दी।यह आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती की श्रद्धाजंलि के रूप में मनाया गया। इस सफाई अभियान के बाद एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।जिसमें क्लब द्वारा नियमित सफाई कर्मी को स्वच्छता सिपाही के रूप में फूल माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।स्वच्छता ही सेवा के इस आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच, श्री गोपाल गौशाला,क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया,श्री श्याम भक्तमण्डल,शिवरात्रि कमिटी,नवगछिया नगर की सभी सामाजिक संस्था एवं आम नागरिक जनों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।इस आयोजन को सफल बनाने में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव नगर पंचायत के पार्षदगण कार्यक्रम संयोजक लायन डॉ ए.के.केजरीवाल,लायन नरसिंह चिरानियाँ  के साथ क्लब अध्यक्ष लायन शिव कुमार पंसारी,सचिव लायन सुभाष चन्द्र वर्मा,लायन अशोक कुमार गोपालका,लायन विवेक रूंगटा,लायन बिनोद कुमार केजरीवाल,लायन हाजी सैय्यद अहमद,लायन मो. इकराम सोनी, लायन प्रवीण भगत,लायन बिनोद चिरानिया,लायन प्रो.विजय कुमार की भूमिका सराहनीय रही।



नवगछिया : लायन्स सर्विस वीक चेलेंज के तहत लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के तत्वाधान में नगर पंचायत के सहयोग से स्वच्छता अभियान

Gosaingaon Samachar
 लायन्स सर्विस वीक चेलेंज के तहत लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के तत्वाधान में नगर पंचायत के सहयोग से प्रातः सुबह 5:30से  महाराज जी चौक से श्री गोपाल गौशाला तक स्वच्छता अभियान के तहत सफाई व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया।इस कार्यक्रम में करीबन 125 लोगों ने अपनी उपस्थिति दी।यह आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती की श्रद्धाजंलि के रूप में मनाया गया। इस सफाई अभियान के बाद एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।जिसमें क्लब द्वारा नियमित सफाई कर्मी को स्वच्छता सिपाही के रूप में फूल माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।स्वच्छता ही सेवा के इस आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच, श्री गोपाल गौशाला,क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया,श्री श्याम भक्तमण्डल,शिवरात्रि कमिटी,नवगछिया नगर की सभी सामाजिक संस्था एवं आम नागरिक जनों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।इस आयोजन को सफल बनाने में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव नगर पंचायत के पार्षदगण कार्यक्रम संयोजक लायन डॉ ए.के.केजरीवाल,लायन नरसिंह चिरानियाँ  के साथ क्लब अध्यक्ष लायन शिव कुमार पंसारी,सचिव लायन सुभाष चन्द्र वर्मा,लायन अशोक कुमार गोपालका,लायन विवेक रूंगटा,लायन बिनोद कुमार केजरीवाल,लायन हाजी सैय्यद अहमद,लायन मो. इकराम सोनी, लायन प्रवीण भगत,लायन बिनोद चिरानिया,लायन प्रो.विजय कुमार की भूमिका सराहनीय रही।


नवगछिया : गांधी जयंती पर सावित्री पब्लिक स्कूल के शिक्षक - बच्चों ने चलाया स्वक्षता अभियान ,लिया संकल्प

Gosaingaon Samachar

नवगछिया शहर के सावित्री पब्लिक स्कूल के शिक्षक ,छात्राओं के साथ विद्यालय के सभी कर्मी द्वारा नवगछिया शहर में झाड़ू लगाकर कचरा उठाकर स्वच्छता यात्रा निकाली गई जिसमें सावित्री पब्लिक स्कूल के दर्जनों बच्चे हाथ में झाड़ू लेकर डस्टबिन लेकर सड़कों की साफ-सफाई की मौके पर विद्यालय के निदेशक रामकुमार साहू ने कहा कि यह स्वच्छता जो गांधी जी का सपना था उनके जन्मदिवस पर इसे बढ़-चढ़कर मनाना चाहिए आज का दिन जागरूकता के लिए संकल्प लेने की होती है कि कम से कम अपने आसपास अपने घरों में खासकर के सार्वजनिक स्थलों पर लगातार साफ सुथरा करना चाहिए स्वच्छता से ही हर चीज मिलता है विद्यालय का भी प्रथम अध्याय स्वच्छता का ही होता है जो प्रात कालीन प्रारंभ होता है मौके पर  स्कूल के सचिव कृष्ण कुमार साहू , शिक्षक सुरेश सिंह ,अमित झा, शंभुनाथ झा, आकाश कुमार , राम बहादुर , अमित कुँवर , पंकज कुमार , संजीव झा, नवरत्न कुमार , भारतेंदु झा, अश्वनी कुमार  सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

सोमवार, 1 अक्तूबर 2018

नवगछिया : सड़क किनारे मिली लावारिस स्थिति में कुछ घंटे पूर्व जन्म ली बेहद खूबसूरत बच्ची, चाइल्ड लाइन को किया जमा

Gosaingaon Samachar

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत गोसाईं गाँव के पास 14 नंबर सड़क बजरंगबली मंदिर के पास सड़क  के किनारे केला खेत के निकट सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे एक कुछ घंटे पहले जन्म ली एक लावारिस बच्ची के मिलने की बात आग की फैल गयी ।

 मौके पर पहुंची गोसाई गांव समाचार टीम के एक सदस्य ने चाइल्डलाइन 1098 पर फोन किया जहां उसे पूरी जानकारी दी गई पुनः उस बच्चे को सिंधिया मकनपुर निवासी महेश झा जो पंडित हैं पूजा करने जा रहे थे उन्होंने इस बच्ची को गोद में लिया और उसे लेकर घर आए जिसकी सूचना चाइल्डलाइन को दे दी गई उसके बाद चाइल्ड लाइन के कर्मी गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सिंधिया मकनपुर के महेश झा से वह बच्चा ले लिया जानकारी प्राप्त होने पर उस बच्ची को एंबुलेंस से गोपालपुर पीएससी लेकर गए जाया गया जहां बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है मौके पर जिस समय वह बच्ची मिली थी आस पास की महिलाएं काफी संख्या में थी । कई रुआँसा हो गई थी क्योंकि वह बच्ची इतनी खूबसूरत थी कि जिसे देख कर हर किसी का चेहरा प्रसन्नता से मुस्कुरा होता था लेकिन अभी भी समाज में या बेटी फेंकने की एक अभिशाप चलंत है जिसका एक पुख्ता उदाहरण देखने को मिला ।