Gosaingaon Samachar
नवगछिया में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में बहुमत जीत पर नवगछिया नगर भाजपा द्वारा जश्न मनाया गया , हिमाचल प्रदेश और गुजरात में मिली जीत की खुशी में भारतीय जनता पार्टी भागलपुर जिले के द्वारा स्थानीय महराज जी चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की एवं एक दूसरे को मिठाई खिला कर इजहार करने के बाद बाजार के मुख्य मार्ग में जुलूस निकाला और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद आदि नारेबाजी कर रहे थे और व्यवसाई व राहगीरों को भी मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे थे। इस मौके पर पूर्व सांसद अनिल यादव भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुबोध सिंह कुशवाहा नगर अध्यक्ष मुकेश राणा बिजेन्द्रे शर्मा जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह नगर महामंत्री मो नईम प्रदीप शर्मा जेम्स फाईटर नगर उपाध्यक्ष अशोक सिंह रामानंद सिंह नगर प्रवक्ता कौशल जयसवाल गौरव झा सुमित नगर मंत्री सलिल कसेरा जी नगर उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता आलोक सिंह बंटु कपिलदेव शर्मा राजकुमार रणधीर यादव अनीश यादव रमेश राय गौतम बासुकी मडल विष्णु गुप्ता अर्जून मो अंजार थे ।
Bir Billing, Bir Billing Paragliding, Bir Billing Paragliding Cost
जवाब देंहटाएंhttps://www.mybirbillingtrip.com
जवाब देंहटाएंBir Billing Paragliding packages, rajgundha valley, Camping in rajgundha, Trekking in Rajgundha
जवाब देंहटाएं