Gosaingaon Samachar
अध्य्क्ष व सचिव के द्वारा पढ़ा गया उपलब्धियों का रिकार्ड।
बिहपुर के रेलवे मैदान पर मंगलवार को नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ ने अपना सात वां वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनाया।समारोह की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह व संचालन राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमर कर रहे थे।वर्षगांठ समारोह के मुख्य अतिथि परमेश्वर साह थे।मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।साथ ही अपने सम्बोधन में संघ के द्वारा ग्रामीण खेल व खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए किया जा रहे प्रयास की सराहना किया।वहीं समाजसेवि सह भाजपा नेता संजय राय व मुकुल चौधरी ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी।इस मौके पर संघ के अध्यक्ष व जिला सचिव ने बीते सात वर्षो के उपलब्धिये का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत पेश किया ।बताया गया कि इन सात वर्षो में संघ के जुड़े खिलाड़ियों ने राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की खेलों में अपनी सहभागिता निभाई।इस मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,राकेश कुमार,अमन कुमार,राजा कुमार,रवि राहुल कुमार,अविनास कुमार,गुलशन कुमार,सन्नी कुमार ,मुकुल कुमार,गौतम कुमार,सूरज कुमार आदि समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी व गणमान्य लोग शामिल हुए।
कुल पाठक
मंगलवार, 31 जुलाई 2018
नवगछिया : धूम धाम से मना नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ का सातवां वर्षगांठ।
नवगछिया : बाल भारती में मना भारत स्काउड गाइड का दीक्षांत समारोह
सोमवार, 30 जुलाई 2018
भागलपुर के एक ही परिवार के 7 लोगों ने रांची में की आत्महत्या
Gosaingaon Samachar
झारखंड की राजधानी रांची में 7 लोगों द्वारा सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है. सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. रांची में एक साथ एक ही परिवार के सात लोगों की आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सामूहिक आत्महत्या करने वाले भागलपुर के रहने वाले थे और काफी दिनों से रांची में रह रहे थे.
*कर्ज में डूबा था परिवार*
रांची के सीनियर एसपी अनीश कुमार गुप्ता के मुताबिक मृतक का परिवार कर्ज में डूबा था. भागलपुर निवासी दीपक झा के परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है. भागलपुर निवासी दीपक झा रांची में काफी दिनों से रह रहे थे. गोदरेज कंपनी में सेल्समेन का काम करने वाले दीपक झा आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे थे. मकान मालिक ने बताया कि कई महीने से किराया भी नहीं दिया था.
*स्कूल वैन के चालक के आने के बाद हुआ खुलासा*
दीपक झा की बेटी को स्कूल ले जाने के लिए स्कूल वैन का ड्राइवर आया था. काफी आवाज देने के बावजूद दीपक की बेटी बाहर नहीं निकली जबकि रोजाना वह दरवाजे पर इंतजार करती थी. इसी बीच मकान मालिक के घर से एक व्यक्ति ने जाकर दीपक की बेटी को आवाज़ देनी चाही. दीपक के घर के पास जाने के बाद सबों को लटकता हुआ पाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है. दीपक और उसके भाई रुपेश के शव फांसी के फंदे से लटके मिले जबकि बाकी लोग जमीन पर पड़े हुए थे. बताया जा रहा है कि हत्या और उसके बाद यह आत्महत्या का मामला है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नवगछिया : जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा भागलपुर में संकुल स्तरीय दो दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव

रविवार, 29 जुलाई 2018
नवगछिया : रंगरा प्रखंड के भवानीपुर गाँव की 105 वर्षीया सदिना खातून का निधन
Gosaingaon Samachar
नवगछिया-रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत की वरिष्ठ महिला सदिना खातून का निधन हो गया।उनकी उम्र लगभग 105 वर्ष थीं।मालूम हो कि वह स्वर्गीय मौलाना अब्दुल जब्बार साहब की धर्म पत्नी,तथा ब्रिटेन के एक संस्था मिल्नाब(MIlNAAB) के पूर्व चेयरमैन मौलाना शाहिद रज़ा नईमी की ताई थीं।जिन्हें पिछले वर्ष ब्रिटेन की महारानी के द्वारा विशेष पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था।उनके जनाज़े की नमाज़ आज प्रातः 10:45 बजे उनके निज निवास पर हुई।उनके जनाज़े को बड़ी संख्या में लोगों ने कंधे देकर भवानीपुर स्तिथ कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया।ज्ञात हो कि वह मुफ़्ती ए आज़म भागलपुर स्वर्गीय मौलाना शाहजहां रिज़वी की भाभी भी थीं।उनकी जनाज़े में युवा नेता सह सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती,भागलपुर के राजद जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, तनवीरअहमद,भवानीपुर के मुखिया दीपक शर्मा,विभूति भूषण,मुर्तजा अली,हिमांशु शेखर आदि उपस्थित होकर उनके आत्मा की शांति के लिए दुआएं मांगे।
शादी में लौवा गेले झौवा काटे, और बकलोल बभना जैसे गाना का प्रचलन बंद हो : प्रमोद कुमार नारायणपुर
Gosaingaon Samachar
शादी विवाह में ग्रामीण क्षेत्र में आजकल पौराणिक रीति-रिवाजों के ही अनुसार जाति विशेष गाने गाए जाते हैं जिससे आपसी भेदभाव में भी कहीं ना कहीं नजर आता हैं , यह कहना हैं प्रमोद कुमार का , पढिये प्रमोद कुमार नारायणपुर के कलम से लेखनी से
👇 👇 👇 👇 👇 👇
शुभ विवाह --
**
शुभ विवाह के अवसर पर हमलोग कुछ ऐसे गीत बजाते हैं । जिससे किसी विशेष जाति के लोगों को दु:ख होता है । ना चाहते हुए भी हमलोग उन्हें अपमानित करते हैं ।
जबकि हिन्दू धर्म में इनके बिना ( नाई और ब्राह्मण ) विवाह , मुण्डन और श्राद्ध शुभ नहीं माना जाता है ।
** जैसे -
लौआ गेलै झौआ काटे और बकलेल्ह बभना जैसे अनेकों गीत हम बजाकर उन्हें अपमानित करने का काम करते हैं ।
***
और इनके अलावे भी हमलोगों को पता नहीं विवाह के शुभ अवसर पर ही खराब से खराब गीत बजाने में क्यों मन लगता है ?
जबकि विवाह के बाद उस खराब गीत को हम सपरिवार नहीं सुन सकते हैं ।
**
अत: सबों से प्रार्थना है कि किसी जाति विशेष को अपमानित करने वाला और खराब गीत ना बजायें ।
**/ प्रमोद कुमार , बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष , विश्व मानवाधिकार परिषद
सह - जन अधिकार पार्टी जिला युवा उपाध्यक्ष , भागलपुर
शनिवार, 28 जुलाई 2018
नवगछिया : वयोवृद्ध रामावतार सर्राफ के अंतिम यात्रा में उमड़ पड़े शहर के लोग
Gosaingaon Samachar
नवगछिया शहर में आज रामावतार प्रसाद सराफ वयोवृद्ध समाजसेवी के निवास स्थान से शव यात्रा बरारी घाट भागलपुर के लिए प्रस्थान की जिसमें सैकड़ों लोगों ने भागीदारी दी । नगर भ्रमण के दौरान सामाजिक शिक्षा संस्थानों द्वारा पुष्पांजलि भी दी गई तथा समाज समिति के द्वारा माल्यार्पण भी किया गया कई संस्थाओं के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी जिसमें बसंतलालसराफ बालभारती मारवाड़ी विवाह भवन कृष्णा सागर सेवा समिति मारवाड़ी युवा मंच गोपाल गौशाला क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया नवगछिया गरीब नवगछिया सीपीआई बाल भारती विद्यालय बिहार खाद्यान्न व्यवसाई संघ अधिक विद्यालय में स्काउट एंड गाइड द्वारा उन्हें सलामी दी गई तथा मार्च बैंड बाजों के साथ उन्हें याद किया गया संस्था के अध्यक्ष पवन सराफ उपाध्यक्ष अजय गुप्ता सचिव जगदीश मावंड़िया जी ने विद्यालय परिवार के बीच माल्यार्पण किया प्राचार्यों ने पुष्पांजलि दी पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि करने वालों में अवकाश प्राप्त प्राचार्य विष्णु देव यादव विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार महावीर प्रसाद साहू केसरी नंदन प्रसाद प्रोफेसर सियारामशरण पद्धति BP सिंह प्रेम कुमार प्रसाद बच्चा प्रसाद केडिया यादव नागेश्वर प्रसाद ग्राम सोनी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव एे के केजरीवाल बी एल चौधरी रामसेवक भगत राजकुमार मुरारीलाल पंसारी टी एन यादव राजीव कुमार आदि प्रमुख है
शुक्रवार, 27 जुलाई 2018
नवगछिया : गूंज उठा साईं नाम का जयकार, ढोल बाजे के सज धज कर निकली साईं बाबा की पालकी
Gosaingaon Samachar
नवगछिया : नवगछिया बाजार स्थित पुरानी शीतला माता मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर साईं बाबा का विशेष पूजन किया गया और साईं भक्तों द्वारा साईं पालकी यात्रा निकाली गई. पालकी यात्रा पुरानी शीतला माता मंदिर से शुरु होकर नवगछिया बाजार भ्रमण करते हुए पुनः शीतला माता मंदिर में आकर समाप्त हुआ. पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में साईं भक्तों में भाग लिया.
इस अवसर पर दोपहर से शीतला माता मंदिर परिसर में प्रसाद का आयोजन किया गया. साईं चर्चा नामक कार्यक्रम में साईं भक्त वक्ता निर्मल चौधरी ने कहा कि साईं बाबा सर्व धर्म संभव के प्रतीक हैं. साईं अपने भक्तों को संदेश देते हैं वह आडंबरों से दूर रहें और सिर्फ ईश्वर में श्रद्धा रखें. कोई जरूरत नहीं ईश्वर को लजीज चढ़ावे या व्यंजन चढ़ाया जाए.
स्वर के लिए तो श्रद्धा से भक्तों द्वारा बनाया गया आंसू का एक बूंद काफी हो. श्री चौधरी ने कहा कि भारत के आंसू के एक बूंद में ईश्वर का अस्तित्व कृपा के रूप में बहकर वापस भक्त को मिल जाता है. सर पर अन्य वक्ताओं ने भी साई चर्चा में भाग लिया.
कार्यक्रम का संयोजन नवगछिया डॉट कॉम के संचालक मोहन पोद्दार ने किया. कार्यक्रम में पंडित विष्णु दत्त शर्मा द्वारा साईं आरती का भव्य आयोजन किया गया . इस अवसर पर रवि शर्मा, घनश्याम प्रसाद, केशव पोद्दार, रुपेश साह, गोलू, बजरंग पोद्दार, काशी गुप्ता, राहुल गुप्ता, नीतीश कुमार, विवेक कुमार, विक्की चौधरी, किशन साह, पंडित अजीत कुमार पांडेय आदि की भी भागीदारी थी.
शादी में बाराती को लोटा देकर खेत में शौच का प्रथा हो बंद : प्रमोद कुमार नारायणपुर
Gosaingaon Samachar
भागलपुर जिले के नारायण प्रखंड के प्रमोद कुमार का कहना हैं की विवाह में लोटा लेकर खेत में जाकर शौच करना अब बहुत शर्म की बात हैं ।
आजकल शादी विवाह में लाखों खर्च के बावजूद भी बारातियों के लिए व्यवस्था नहीं की जाती है एवम लोटा लेकर खेत भेज दिया जाता है इस पर प्रमोद कुमार ने कहा यह बहुत ही शर्म की बात है इसका भी निराकरण होना चाहिए । पढ़ें , क्या कहा प्रमोद कुमार ने नीचे लिखी उनकी बातें ,
प्रमोद के कलम से
👇👇👇
सुप्रथा
की शुरुआत --
-----
शादी - समारोह में हमलोग वरयात्रियों के लिए एक से बढ़कर एक खाने की प्रकार , महफिल की सजावट , डीजे पर रुपये खर्च करते हैं ।
परन्तु , सदियों से चली आ रही वरयात्री की लोटा प्रथा अभी तक खत्म नहीं हुई है ।
*** समय आ गया है कि हमलोग वरयात्रियों के सम्मान में अस्थाई शौचालय की व्यवस्था शादी - समारोह में अवश्य करें ।
जय हिन्द जय भारत
**/ प्रमोद कुमार , बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष , विश्व मानवाधिकार परिषद
सह -- जन अधिकार पार्टी जिला युवा उपाध्यक्ष , भागलपुर
गुरुवार, 26 जुलाई 2018
नवगछिया : सामाजिक क्षेत्र के महारथी , युवाओं के प्रेरणास्रोत, वहोवृद्ध रामावतार जी सर्राफ नहीं रहें
Gosaingaon Samachar
आज गुरु पूर्णिमा के दिन नवगछिया के प्रमुख वयोवृद्ध समाजसेवी, नवगछिया वाणिज्य परिषद के अध्यक्ष, बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के उपाध्यक्ष रामावतार प्रसाद सर्राफ अब हमारे बीच नहीं रहे। नौ बजे उन्होंने अपने निवास पर अंतिम सांस ली। जिनका अंतिम संस्कार कल किया जायेगा। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं।जिनके निधन से पूरा नवगछिया शोक संतप्त हो चुका है।
शुक्रवार, 20 जुलाई 2018
नवगछिया : तेजस्वी पब्लिक स्कूल के बच्चों नें सीखा प्राकृतिक आपदा से बचनें का उपाय
Gosaingaon Samachar
तेजस्वी पब्लिक स्कूल सिंघिया मुकंदपुर में अग्निशामन विभाग नवगछिया के द्वारा बच्चों को आग भूकंप एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचने एवं बचाव के उपायों के बारे में बताया गया कि घर में या स्कूल में या कहीं भी अन्य जगह पर आग लग जाने के बाद हम लोग किस तरह आग पर काबू पा सकेंगे इसके बारे में बताया गया एवं डेमो दिखाया इस कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य स्टाफ तेजस्वी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सीपीएम चौधरी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
रविवार, 15 जुलाई 2018
आईरा एकता : नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड में आईरा की बैठक आयोजित, लिए गए कई निर्णय
Gosaingaon Samachar
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड में आईरा की बैठक आयोजित हुई.इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस जिला के आईरा जिलाध्यक्ष बिपिन कुमार ठाकुर ने किया.इस बैठक में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व वेब मीडिया के कई पत्रकारगण उपस्थित हुए.बैठक में पुलिस जिला के पत्रकारों के साथ प्रशासन की तरफ से किये जा रहे विद्वेषपूर्ण व्यवहार पर कड़ी आपत्ति दर्ज की गई.उपस्थित सभी पत्रकारों ने एक-सुर में प्रशासन की इस रवैये के खिलाफ 1 अगस्त को अनुमंडल में एकदिवसीय धरना देने का एलान किया.बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई.साथ हीं आज के बैठक में राजीव रंजन को नारायणपुर आईरा का प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
इस बैठक में भागलपुर जिला के आईरा जिलाध्यक्ष राजेश भारती, नवगछिया पुलिस जिला के आईरा उपाध्यक्ष मोहम्मद राशिद असलम,ललन राय, कुमार स्मृति ठाकुर,राजीव रंजन,गिरधर कुमार,संजय कुमार,मनीष कुमार,कन्हैया कुमार झा,बालमुकुंद कुमार,राकेश कुमार रोशन उपस्थित हुए..!
नारायणपुर में आयोजित आइरा की बैठक में तीन महत्त्वपूर्ण निर्णय लिये गए ।
(1) नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन को सर्वसम्मति से बनाया गया.
(2)नवगछिया अनुमंडल में एक अगस्त को धरना आयोजित कर एक जुटता प्रदर्शित करना
(3) 19अगस्त को बिहपुर में बैठक आयोजित कर खरीक व बिहपुर प्रखंड अध्यक्षों की घोषणा
विपिन कुमार ठाकुर ,अध्यक्ष नवगछिया
सोमवार, 9 जुलाई 2018
नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 70 वे स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
Gosaingaon Samachar
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 70 वे स्थापना दिवस पर नवगछिया इकाई के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया, झंडोत्तोलन नवगछिया नगर इकाई के नगर उपाध्यक्ष अरविंद सर के द्वारा किया गया, वही उपाध्यक्ष अरविंद सर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र छात्राओं में ज्ञान शील एकता जैसे मूल्य तत्वों का समावेश करने वाला संगठन है क्योंकि बिना शिक्षा के अच्छे आचरण का निर्माण नहीं हो सकता और बिना अच्छे आचरण के हम संगठित नहीं हो सकते छात्र हित में सिर्फ नहीं बल्कि विभिन्न राष्ट्रवादी कार्यों में समाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी नियंत्रण बनाए वहीं मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने कहा कि छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ना हमारे लिए गौरव की बात होती है और हम और हम गर्व से यह कहते हैं कि विश्व के सबसे बड़े राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य हैं मैं एक ऐसे संगठन का सदस्य हूं जहां मैं तुम नहीं बल्कि हम की भावना है प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य राष्ट्रपति निर्माण का है और वो तब संभव है जब हम व्यक्ति निर्माण करेंगे व्यक्ति निर्माण के साथ समाज निर्माण समाज निर्माण के साथ राष्ट्र निर्माण का कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन एकमात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है और मार्क्स मेंकर के निर्देशक सुनील सर ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से आज तक छात्र हित में कार्य करते आ रही है और हवा भी पर एक ऐसा अच्छा संगठन है जो राजनीतिक दल करते ऊपर उठकर कार्य करती है
वह कार्यक्रम में उपस्थित थे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ओम कुमार कॉलेज अध्यक्ष अंजली कुमारी श्वेता कुमारी वर्षा कुमारी सुगंधा कुमारी प्राची कुमारी आशीष कुमार गौरव कुमार जितेंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रविवार, 8 जुलाई 2018
नवगछिया : राज्य बॉल बैडमिंटन विजेता खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
Gosaingaon Samachar
रविवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 1 से 3 जुलाई तक मुजफ्फरपुर के उच्च विद्यालय किशुनपुर मधुबन,कुढ़नी में सम्पन्न हुए 25 वीं बिहार राज्य जूनियर बालक/बालिका बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में लगातार छठी बार बालक टीम को विजेता बनने पर नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ कि ओर से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि ओमनी कोंचिंग सेंटर के निदेशक संजीव कुमार झा थे। सम्मानित होने बाले खिलाड़ियों में राजा कुमार (कप्तान) अमन कुमार (उपकप्तान) मुकुल कुमार,विद्यासागर कुमार,मो0 सैफ अली,अंकित कुमार शर्मा, अभिनाश कुमार व गुलशन कुमार टीम कोच राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह,राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव कुमार व परमेश्वर साह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दि और उसके उज्ज्वल भविष्य कि कामनायें की।
गुरुवार, 5 जुलाई 2018
कटिहार : जाली आधारकार्ड बनाने वाले सरगना को पुलिस से दबोचा
Gosaingaon Samachar
जाली कागजात बनाकर गलत कार्य करनें वाले के लिए बुरी खबर , कटिहार से सरगना गिरप्तार ।
कटिहार पुलिस ने अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है । कटिहार के बारसोई पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा निर्धारित मानक की अनदेखी करके एवं क्लोन फिंगर प्रिंट बनाकर आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के मास्टर माइण्ड मोहम्मद शाहिद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । मोहम्मद शाहिद कटिहार के मिरचाईबाड़ी का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि गत कुछ दिनों पहले उन्हें सूचना मिली थी कि बायोमिट्रिक मानक की अनदेखी करके तथा क्लोन फिंगर प्रिंट बनाकर आधार कार्ड बनाने वाले इस गिरोह के एक सदस्य को कटिहार के बारसोई अनुमंडल स्थित सुधानी बाजार से गिरफ्तार किया गया था जिससे पूछ-ताछ के बाद पुलिस मोफरगंज के अड़गड़ा चौक के सोनू उर्फ़ तहसीन रजा तक पहुंची और गिरफ्तार इन दोनों व्यक्तियों की निशानदेही पर पुलिस ने इस गिरोह के मुख्य सरगना मोहम्मद शाहिद अंसारी को कटिहार के मिरचाईबाड़ी से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने इस मामले में पिछले दिनों गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर कुछ उपकरण/अभिलेख बरामद किये थे । उस अभियुक्त से पूछताछ पर इस अवैध धन्धे से जुड़े अन्य लोगों के साथ गिरोह के मास्टर माइण्ड के रूप में मोहम्मद शाहिद अंसारी का नाम सामने आया था। गिरफ्तार अभियुक्त से अवैध ढंग से आधार कार्ड बनाने के नेटवर्क के बारे में महत्वूपर्ण नयी सूचनाएं मिली थी । जिसके आधार पर पुलिस ने ये करवाई की थी |
कई सरकारी जगहों पर है इसके करीबी का आधार केंद्र :-
कटिहार के कई सरकारी संस्थानों में अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाने के मास्टर माइण्ड मोहम्मद शाहिद अंसारी के खुद या उसके करीबी के आधार सेंटर हैं | कटिहार के जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में स्थित आधार केंद्र के भी तार इससे जुड़े है | इसके अलावा कई और सरकारी संस्थानों में इसके तार जुड़े है जिसकी पड़ताल पुलिस कर रही है |
क्या कहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने :-
अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है इस मामले में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) से भी सूचनाएं एकत्रित की जा रही है जिसके बाद कुछ और लोग पुलिस के गिरफ्त में होंगे | इस गिरोह के तार कई आधार केंद्रों में होने की बात सामने आ रही है |
वायरल का सच : वरमाला के दौरान दुल्हन ने आखिर क्यों जड़ा जोरदार तमाचा .???
Gosaingaon Samachar
अक्सर शादियों में ऐसे किस्से होते है जो चर्चा का विषय बन जाते है ऐसा ही एक किस्सा हुआ जब शादी में वरमाला के वक्त जीजा ने दुल्हन बनी अपनी साली के साथ स्टेज पर ऐसी हरकत कर दी कि बदले में दुल्हन ने सबके सामने उसे तमाचा जड़ दिया। इसके बाद जो हुआ वो काफी चौकाने वाला था। अक्सर हम शादियों में देखते है कि वरमाला के दौरान दूल्हे को उसके दोस्त गोद में उठाते हैं तो वहीं दुल्हन को उसके परिवारवालें या कोई रिश्तेदार गोद में उठाकर वर के गले में फूलों की माला डलवाकर शादी की इस रस्म को निभाते हैं। दरअसल, दूल्हा-दुल्हन को गोद में उठाने की यह रस्म हंसी-मजाक के लिहाज से निभाई जाती है लेकिन इस शादी में इसी रस्म को निभाए जाने के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि शादी में मौजूद हर इंसान हैरान रह गये। यह रस्म एक हंसी-मजाक के बजह एक विवाद का विषय बन गई। सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो में एक जयमाला कार्यक्रम को दिखाया गया है जिसकी शुरुआत में दूल्हा वरमाला में खुद को उठाने से इनकार करता है। बावजूद उसके दूल्हे का एक रिश्तेदार उसे गोद में उठा लेता है।
इसके बाद दुल्हन वरमाला पहनाने की कोशिश करती है लेकिन ऐसा नहीं हो पाता। वीडियो में थोड़ी देर तक दुल्हन की ओर से इस रस्म के लिए कोई आगे नहीं आता। लेकिन थोड़ी ही देर बाद दुल्हन का एक रिश्तेदार आकर उसे अपनी गोद में उठा लेता है। फिर वरमाला की रस्म पूरी होती है। दूल्हा दुल्हन को गोद में उठाना और जयमाल डालने तक सबकुछ सही चल रहा होता है। लेकिन जैसे ही दुल्हन को नीचे उतारा जाता है शादी का खुशनुमा माहौल एक दम बदल जाता है।
नीचे आते ही दुल्हन अपने ही रिश्तेदार को एक जोरदार तमाचा जड़ देती है। माना जा रहा है कि इस रस्म से दुल्हन खासी नाराज हो गई थी। ये भी कहा जा रहा है कि गोद में उठाने के दौरान रिश्तेदार ने उसके साथ कोई छेड़छाड़ की थी। इसी बात पर दुल्हन उसे थप्पड़ जड़ती है। लेकिन इसके बाद जो होता है वह और भी चौंकाने वाला है। जिस रिश्तेदार को दुल्हन थप्पड़ मारती है वह पास में खड़ी महिला को चांटा मारता है और स्टेज से तेजी से उतर जाता है।
वहीं, दूल्हा दुल्हन के पीछे खड़ा ये पूरा वाकया हैरानी भरी नजरों से देखता रहता है। यह वीडियो कब और कहां फिल्माया गया है, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन कुछ दिनों से ये वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जिसमें शादी में वरमाला के दौरान ऐसी घटना हुई है बल्कि इससे पहले भी कई फनी वीडियोज सामने आ चुकी है जो सोशल मीडिया पर हंसी-मजाक का कारण बन चुकी है। वैसे अभी तक कई लोग इस लड़की की हिम्मत को सराहना कर रहे हैं।
बुधवार, 4 जुलाई 2018
बम्पर बहाली : सितंबर तक 903 पशु चिकित्सकों की होगी नियुक्ति सैलेरी 41000
Gosaingaon Samachar
बिहार सरकार द्वारा पशु चिकित्सक चिकित्सक की भी बंपर बहाली निकाली जा रही है जिसमें सितंबर माह तक 903 पशु चिकित्सक वेटरनरी डॉक्टर की बहाली होगी जिसका वेतन 41,000 रुपया होगा इस बाबत मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि राज्य में सितंबर तक 903 रिक्त पशु चिकित्सकों की बहाली हो जाएगी। विभाग ने दो वर्ष पूर्व ही बीपीएससी को बहाली के लिए रिक्ति दिया था। बीपीएससी द्वारा इस पर कार्रवाई हो रही है। राज्य के मछली उत्पादन वाले सभी प्रखंडों में मत्स्य प्रसार पदाधिकारी होंगे। अपने कार्यालय कक्ष में पांच जिलों के लिए 38 मत्स्य प्रसार पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य के विभिन्न पशु चिकत्सालय सहित विभिन्न पदों के लिए 2100 पशु चिकित्सकों की आवश्कयता है। वर्तमान में लगभग 1200 पशु चिकित्सक कार्यरत हैं। इसमें 350 संविदा पर नियुक्त हैं। 38 मत्स्य प्रसार पदाधिकारियों की नियुक्ति के पहले 62 मत्स्य प्रसार पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। मत्स्य प्रसार पदाधिकारियों की बहाली संविदा के आधार पर की गई है। पहले इन्हें 15 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय निर्धारित था, जिसे बढ़ा कर अब 41 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है।