कुल पाठक

570,870

बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

नवोदय विद्यालय नगरपारा(नारायणपुर) में  शिक्षिका का विदाई समारोह

Gosaingaon Samachar
संकलन:-नवगछिया से राजेश भारती
बुधवार को नवगछिया अनुमंडल के जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा(नारायणपुर) में  सेवानिवृति समारोह आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के बांग्ला शिक्षिका श्रीमती गीतालि दासगुप्ता को सेवानिवृति उपरांत विदाई दी गई। विद्यालय के प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित की गई।मंच संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक रविन्द्र नाथ ठाकुर ने किया। विभिन्न वक्ताओं ने उनके जीवन दर्शन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य ने उनके क्रियाकलापों का वर्णन करते हुए उन्हें पूरे विद्यालय परिवार की ओर से असीम शुभकामनाएं दी तथा उन्हें एक सफलतम सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारीबवताया एवं विश्वास जताया कि सेवानिवृति उपरांत वे सामाजिक दायित्वों का भी सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे।विदित हो कि इस समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व में इस विद्यालय से स्थान्तरित शिक्षक डॉ उमाशंकर(जनवि सुपौल), अनिल ठाकुर(ज मनवि खगड़िया),एस के पंजियारा (जनवि दुमका) तथा कार्यालय अधीक्षक जोसफ पी जे (ज मनवि चामराजनगर,कर्नाटक)
 यहां पहुंचे थे। अपने आठ वर्षों के कार्यवधि में श्रीमती ने विद्यालय में अपनी अमिट छाप छोड़ी। श्रीमति दासगुप्ता ने फरवरी 1993 में नवोदय विद्यालय बस्ती, उत्तर प्रदेश में अपना प्रथम योगदान दिया था, तत्पश्चात स्थान्तरित होकर भागलपुर  से सफलतापूर्वक अपनी सेवा का निर्वहन करते हुए सेवा निवृत्त हुए। उनका पैतृक घर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता  है। उनकी कार्यक्षमता एवं मिलनसारिता ही थी कि स्थान्तरित कर्मचारी भी इस अवसर पर खिंचे चले आये ।इस अवसर पर विद्यालय द्वारा सेवानिवृत्त होने के बाद मिलनेवाली राशि का चेक भी प्राचार्य ने उन्हें प्रदान किया जो कि पूर्व कार्यालय अधीक्षक की त्वरित कार्यावाही का परिणाम है।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।


नारायणपुर - पसराहा : मालगाड़ी पटरी से उतरी


नवगछिया से राजेश  भारती
 कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच खगड़िया जिला के पसराहा स्टेशन से 1 km पूरव डस्ट गाड़ी की 4 चक्का पटरी पर से गिरने से आप डाउन ट्रेक बाधित। साढे 9 बजे की सूचना है।पटरी 4 पर थी मालगाडी।नारायणपुर स्टेशन प्रबंधक रामचंद्र मंडल ने बताया कि सुबह 9:35 से Up & down ट्रेन प्रभावित थी ।दस बजे तक डाउन लाइन पर परिचालन आरंभ किया गया अप लाइन ठप्प है.


नवगछिया की ओर से जीरो माइल भागलपुर में ही टेम्पू को रोकनें को लेकर ऑटो चालक का धरना

Gosaingaon Samachar

नवगछिया के nh31 मकनपुर चौक एवं बस स्टैंड स्टेशन की तरफ से भागलपुर स्टेशन तक जाने वाली फोटो के भागलपुर के नए यातायात नियम के अनुसार जीरोमाइल में ही रोक देने से नाराज ऑटो चालक द्वारा नवगछिया अनुमंडल परिसर में धरना दिया गया जिस में धरना की अगुवाई कर रहे आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा की ऑटो को आटो एवं टेंपो को भागलपुर जीरोमाइल में ही रोक देने से नवगछिया एवं गंगा पार के यात्रियों को जाने में काफी कठिनाइयां होती है एक जगह से दूसरी जगह जाने में रास्ते में दो बार ऑटो बदलना पड़ता है एवं साथ ही जब नए यातायात नियम के अनुसार ऑटो को जाने से रोक दिया गया तो बड़ी गाड़ी क्यों जा रही है क्योंकि बड़ी बस के ही कारण जाम लगता है शहर में और भुगतना ऑटो वालों को पड़ता है आज नवगछिया अनुमंडल के ऑटो चालक द्वारा नवगछिया अनुमंडल परिसर के सामने धरना दिया गया एवं मांग पत्र एसडीओ मुकेश कुमार को सौंपा गया ।







नगरपारा पीटीईसी में प्रशिक्षु से अवैध वसूली संकलन:नवगछिया से राजेश भारती


नारायणपुर(नवगछिया):प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय नगरपारा में मंगलवार को प्रशिक्षुओं ने उस नियम का विरोध किया जिस आधार पर प्रशिक्षु से एडमिट कार्ड देने के बदले एक सौ रुपये लिया जा रहा था।यह काम कॉलेज कर्मी की मिलीभगत से हो रहा था।जब प्रशिक्षु ने कॉलेज प्रबंधन से   जानना चाहा कि किस आधार पर एडमिट कार्ड देने के बदले सेवा शुल्क एक सौ लिया जा रहा है तो इस बारे में कालेजकर्मी ने कहा कि डाइट खर्च लिया जा रहा है।प्रशिक्षु ने कहा यदि डाइट खर्च लिया जा रहा है तो  इस बारे में डाइट के बेबसाइट पर दिखाइये।
मंगलवार को डीएलएड ओडीएल प्रशिक्षु का सत्र  2014-16
2013-2015,
2017-2018 का परीक्षा प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) दिया जा रहा था।एडमिट कार्ड देने के बदले एक सौ रुपये लेने का विरोध हुआ तो।कुछ देर के लिये रुपये लेना बंद हो गया। लेकिन उसके बाद प्रशिक्षु से पचास रुपये लिया गया।इस बारे में प्रशिक्षु मो मन्नान, मो एनामुल ने  बताया की एडमिट कार्ड के बदले पचास रुपए लिया गया है लेकिन इसका कोई रसीद नहीं दिया गया है।छात्रों से अवैध वसूली के बारे में प्रभारी प्राचार्य शंभुनाथ शर्मा से पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो वे कार्यालय कार्य मे व्यस्त थे।


मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018

गौरव : विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा सरदार पटेल की , मोदी ने किया अनावरण

सरदार  पटेल जी की जन्मदिन पर विशेष :

182 मीटर ऊंचाई वाली यह प्रतिमा विश्व में सबसे ऊंची है और अमेरिका के स्टैच्यू आॅफ लिबर्टी से लगभग दोगुनी है.

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी साढ़े तीन साल में बनकर तैयार हुई है.


स्टैच्यू आॅफ यूनिटी साढ़े तीन साल में बनकर तैयार हुई है.

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुधवार को गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की गगनचुंबी प्रतिमा ‘स्टैच्यू आॅफ यूनिटी’ का अनावरण किया । 182 मीटर ऊंचाई वाली यह प्रतिमा विश्व में सबसे ऊंची है और अमेरिका के स्टैच्यू आॅफ लिबर्टी से लगभग दोगुनी है. स्टैच्यू आॅफ यूनिटी साढ़े तीन साल में बनकर तैयार हुआ है. इसमें 5700 मीट्रिक टन स्ट्रक्चरल स्टील और 18500 मीट्रिक टन रिन्फोर्समेंट बार का इस्तेमाल हुआ है.

ये भी पढ़ें… ‘लोहा’ से बनकर तैयार हुई ‘Statue of Unity’, 10 तस्वीरों में 10 खास बातें

यह मूर्ति नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के पास साधु बेट टापू पर होगी. एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मोदी द्वारा प्रतिमा के अनावरण के बाद वायु सेना के तीन विमान उड़ान भरेंगे और भगवा, सफेद तथा हरे रंग से आसमान में तिरंगा बनाएंगे.

‘वॉल आॅफ यूनिटी’ का भी करेंगे उद्घाटन

पटेल की प्रतिमा के पास मोदी ‘वॉल आॅफ यूनिटी’ का भी उद्घाटन करेंगे. उस समय तीन जगुआर लड़ाकू विमान काफी नीचे से उड़ान भरते हुए जाएंगे. ‘वॉल आॅफ यूनिटी’ का उद्घाटन करने के बाद मोदी पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. बता दें कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती भी है. इसी दौरान दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर प्रतिमा पर पुष्पवर्षा करेंगे. इस दौरान कई आकर्षण होंगे, जिनमें 17 किलोमीटर लंबी फूलों की घाटी का उद्घाटन, प्रतिमा के पास पर्यटकों के लिए तंबुओं के शहर और पटेल के जीवन पर आधारित संग्रहालय का लोकार्पण भी शामिल है.

सोमवार, 29 अक्टूबर 2018

अनदेखी : ठग सा महसूस कर रहे शिक्षिकों ने कहा - अतिथि शिक्षक बनकर की बड़ी भूल , टूट रहा हैं भरोसा योगदान के चौथे महीने समाप्ति पर , लेकिन नहीं मिला पारिश्रमिक


लखीसराय :
 बिहार राज्य के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा देने वाले अतिथि शिक्षक के ऊपर काशी का जीवन गुजारने को विवश है जबकि सरकार द्वारा इन शिक्षकों को प्रतिदिन ₹1000 की पारिश्रमिक पर बहाल किया गया है इस साल जुलाई से अतिथि शिक्षक जिले के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं 3 महीने से ज्यादा वक्त गुजर गए लेकिन इन्हें अब तक पारिश्रमिक नहीं मिला है यह अपने संस्थानों एवं कोचिंग सेंटरों को छोड़ अतिथि शिक्षक बने आवेदन फॉर्म जमा करने से मेधा सूची के प्रकाशन तक और प्रतिस्पर्धा के बाद अतिथि शिक्षक बने अब यह इससे बड़ी भूल मान रहे हैं अतिथि शिक्षक ने कहा कि उम्मीद लेकर आए थे लेकिन यहां निराशा मिल रही है इनको पारिश्रमिक कब तक मिलेगा इसकी जानकारी ना तो स्कूल प्रधान को है ना ही शिक्षा विभाग के अधिकारी को सरकार से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है जिले में अंग्रेजी गणित फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी सहित कुल 6 विषयों के लिए अतिथि शिक्षक की बहाली निकाली गई थी आवेदन जमा हुए थे


प्लस टू के बाहर शिक्षक पढ़ा रहे नवमी और दशमी को

जिले के कई ऐसे भी प्लस टू स्कूल है जहां 12वीं के कोई भी विद्यार्थी नहीं है ऐसे में अतिथि शिक्षक नौवीं एवं दसवीं की कक्षा ले रहे हैं जबकि सरकार का अस्पष्ट निर्देश है कि अतिथि शिक्षक केवल 12 वीं एवं 12 वीं की कक्षा लेंगे इन शिक्षकों से अन्य कोई काम नहीं लिया जाएगा ऐसे में शिक्षक भी मजेदार में फंसे हुए हैं उन्हें पारिश्रमिक मिलेगा या नहीं यह सोच चिंतित हो रहे है भरोसा टूटता जा रहा है वहीं कई विद्यालयों में अतिथि शिक्षक की सेवा नवमी एवं दसवीं कक्षा में भी ली जा रही है


जीवन की भूल मान रहे अतिथि शिक्षक

के आर के आदर्श हाई स्कूल में केमेस्ट्री विषय के लिए अतिथि के रूप में बहाल बाल्मीकि कुमार यादव ने कहा कि वह मुंगेर राजकीय पोलटेक्निक कॉलेज कॉलेज में अतिथि शिक्षक थे ।
उम्मीद के साथ यहां आए  लेकिन अब  ठगा सा महसूस कर रहें हैं । भौतिकी के शिक्षक संटू कुमार ने कहा कि इसके पहले अपना कोचिंग सेंटर चलाते थे लेकिन अब वह भी बंद हो गया


 पारिश्रमिक के लिए नहीं मिला कोई दिशा-निर्देश


अतिथि शिक्षक के लिए सरकार से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है ऐसे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा अतिथि शिक्षकों के पारिश्रमिक के भुगतान के लिए कौन सी प्रक्रिया होगी पैसे कहां से आएंगे ऐसी कोई भी जानकारी विभाग के पास नहीं है ऊपर से जैसा भी आदेश आएगा वैसा किया जाएगा

रमेश पासवान
 डीपीओ
 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा


रविवार, 28 अक्टूबर 2018

गोसाईं गाँव : गाँव की बेटी नें अपने गाँव के बूढ़े बुजुर्ग के लिए लगाया योगा शिविर , कहा बाबा ऐना करे छै योगा

Gosaingaon Samachar
गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत गोसाईं गाँव के मिडिल स्कूल के समीप बजरंग बली मंदिर के प्रांगण में गाँव के ही प्रवीण शंभु यादव एवं रेखा देवी की पुत्री ऋचु कुमारी जो वर्तमान में पटना में रहकर पढ़ाई कर रही हैं  नें  सोमवार के सुबह अपनें गाँव के बूढें बुजुर्ग के लिए योग शिविर लगाया ।


योग शिविर में दर्जनों योगा के आसन को बेखूबी बताया भी , इसी बीच ग्रामीणों को समझाने एवं बताने का प्रयास अपनें भाषा से भी किया कहा कि "बाबा हो ऐना करे छै योगा । योग शिविर में ऋचु नें योगा करनें के सही तरीके को भी बताया   ऋचु ने बताया कि उसनें अपनें प्राथमिक विद्यालय से ही योग के कई  शिविर में शामिल हुई हैं , साथ कि उसनें के योग शिविर में जाकर योगा का ।प्रशिक्षण भी प्राप्त किया हैं , आज उसे अपनें जन्म भूमि पर इसे करनें बताने का अवसर  प्राप्त हुआ हैं ।


शिविर पूर्णिया से आई योगा प्रशिक्षिका सोनम कुमारी नें योगा के बारे में विस्तार रूप से बताया ।

मौके पर प्रभाकर प्रियदर्शी , टिंकू यादव , बरुण बाबुल , अमित कुमार , रौशन यादव , पूजा कुमारी , आरती कुमारी , सहित कई दर्जन लोग उपस्थित थे ।




शनिवार, 27 अक्टूबर 2018

आरक्षण की व्यवस्था कांग्रेस की देन-ललन यादव


रिपोर्ट:-राजेश भारती
आरक्षण की व्यवस्था  कांग्रेस की देन-ललन यादव
नारायणपुर:बिहार युवा कांग्रेस के प्रथम निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ललन यादव ने केंद्रीय मंत्री रामविलाश पासवान के उस बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने  कहा कि  कांग्रेस पार्टी पिछड़े, दलितों, आदिवासियों के  प्रति उदासीन है।श्री ललन ने कहा कि देश का संविधान जिसमें अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के लिये सरकारी नौकरी  एवं विधानसभा,लोकसभा में  वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था कांग्रेस की देन है।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पंडित नेहरू के मंत्रिमंडल में  जगजीवन राम जैसे दलित नेता को मंत्रिमंडल में स्थान देकर महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी दी गई।साथ हीं डॉ जाकिर हुसैन, के आर नारायणन,फखरुद्दीन अली अहमद, ज्ञानी जेल सिंह जैसे नेताओं को राष्ट्रपति के पद पर आसीन किया।राज्यों में उत्तर प्रदेश में चंद्रभान गुप्ता,बिहार में भोला पासवान शास्त्री, दरोगा  प्रसाद राय, अब्दुल गफूर  जैसे नेताओं को मुख्यमंत्री बनाया।ललन ने कहा कि रामविलास पासवान तो मौसम वैज्ञानिक हैं इसलिए उनको दलित वर्ग में परिवार के अलावे किसी अन्य का  हित नहीं दिखता।

नारायणपुर : रबी अभियान आयोजित

Gosaingaon Samachar
 नारायणपुर:-प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में शुक्रवार को रबी अभियान आयोजित हुआ ।जिसमें रबी से जुड़ी जानकारी किसानों को जिला कृषि पदाधिकारी संजय सिंह ने दी ।अभियान का उद्घाटन डीइओ संजय सिंह, प्रखंड प्रमुख रिंकु देवी यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कु सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।किसान अशोक कुमार यादव ने कृषि विभाग से किसानों को मिलनेवाली सुविधा उपलब्ध कराने की बात कहा।श्री अशोक ने किसानों के लिए कृषि आधारित उद्योग लगाने की मांग किया।किसान श्री गया यादव ने विभाग किसानों को सस्ते दर पर बीज, खाद उपलब्ध कराने की बात कहा।मौके पर की किसान व अशिकारी थे।
रिपोर्ट:-राजेश भारती


रविवार, 21 अक्टूबर 2018

रंग नें दी मौत को मात , पीड़िता बोली - काहे रोकी देल्हो ट्रेन , हमरा मरैले दे ...

Gosaingaon Samachar
पारिवारिक विवाद में अजीज आकर एक महिला रेलवे ट्रैक पर करने पहुंच गई लेकिन उसके नसीब में मौत भी ना लिखा था धुलियान पैसेंजर के ड्राइवर ने दूर से ही महिला को लाल रंग के कपड़े में देख कर चल रोक दी और महिला की जान जाते जाते रह गई अपने जीवन से हार चुकी महिला को मौत ने भी आखिरकार मायूस कर दिया और जलाकर वह चीख पड़ी है भगवान लगता है मौत भी मेरे मुकद्दर में नहीं.

वाकया भागलपुर और सबौर स्टेशन के बीच बहादुरपुर के नजदीक का है स्थानीय लोगों ने महिला को जब आत्महत्या करने की कोशिश करते देखा तो मामले की सूचना जीरो माइल थाने को दी मौके पर पहुंची महिला पुलिस को दी गई जहां उनके परिवार के लोगों को भी बुलाया गया फिर उसे समझा बुझाकर पति के साथ वापस भेज दिया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भागलपुर से सबौर की ओर रही धुलियान पैसेंजर के चालक को लाल सूट पहनी महिला पर नजर पड़ी.

चालक नें सूझबूझ का परिचय देते हुए पहलें तो हॉर्न बजाया , लेकिन फिर भी जब वह पटरी पर डटी रही तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया महिला ने बताया कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान देने आई थी ।

विक्रमशिला पुल पर भारी वाहनों के परिचालन पर होगा फैसला आज

Gosaingaon Samachar
विक्रमशिला सेतु के मरम्मत को लेकर 28 सितंबर से भारी वाहनों के परिचालन पर लगी रोक को खत्म करने के बारे में आज सोमवार को आम बैठक होगी डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में पुल निगम निगम के अभियंता के बैठक में फूल के मरम्मत कार्य होने के बारे में विस्तृत रिपोर्ट पर चर्चा होगी अभियंता द्वारा पुल के काम खत्म होने व भारी वाहन के लोड से आने के बारे में जवाब दिया जाएगा अगर अभियंता भारी वाहनों के परिचालन करने के बारे में अपनी सहमति जताई तो फिर परिचालन शुरू करने का निर्देश जारी किया जाएगा डीएम ने बताया कि पुल निर्माण निगम की रिपोर्ट के आधार पर परिचालन का नया निर्देश जारी होगा .





शहीद थानाध्यक्ष के परिजन को सरकार उपलब्ध करावे पेट्रोल पंप :ललन यादव सुशासन में अपराध बढ़ा है, विकास के नाम पर लूट है

Gosaingaon Samachar

यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य ललन यादव का रविवार को सम्मान नारायणपुर में किया गया।सम्मान समारोह नारायणपुर के पंचमुखी हनुमान मंदिर में किया गया।जिसकी अध्यक्षता भागलपुर कांग्रेस  पूर्व महासचिव सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुंदन यादव ने किया।मौके पर श्री ललन ने कहा कि खगड़िया जिला के शहीद पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह की शहादत पर उनके परिजन को राज्य,केंद्र सरकार को मिलकर पेट्रोल पंप उपलब्ध कराना चाहिए।ऐसे जाबांज थानाध्यक्ष के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आशीष के बच्चों को अच्छे विद्यालय में सरकारी खर्च पर पढ़ाना चाहिए।आशीष को किस परिसिथति  में कम बल के कारण वहाँ भेजा गया।जबकि जिला में बुलेट प्रूव जैकेट, नाईट विजन कैमरा, गाड़ी, बल आदि उपलब्ध है।इस मामले की जाँच के लिये एक कमिटी गठित होनी चाहिए।इसमें जो भी अधिकारी लापरवाह साबित होते हैं उसपर कारवाही होनी चाहिए।इस प्रकार की जांच होने से सही तस्वीर सामने आएगी।ऐसे में कनीय पुलिस अधिकारी का मनोबल बढ़ेगा।उक्त बातें रविवार को यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन यादव ने कहा।।ललन ने कहा कि सुशासन में अपराध चरम पर है।जिसका खामियाजा पसराहा थानाध्यक्ष को भुगतना पड़ा।सूबे में शहीद आशीष की शहादत पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।मीडिया में खबर आने पर वरीय अधिकारी आशीष के घर पहुंचते हैं।पहले वरीय अधिकारी ने सांत्वना के  लिए उनके आवास पर जाना उचित क्यों नहीं समझा।मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर है जो पुलिस के लिये चुनौती  है। अभी राज्य, केंद्र सरकार में विकास ठप हो गया है।विकास के नाम पर लूट मची है।खगड़िया, भागलपुर में विकास ठप हो गया है।जीएसटी, आरसीपी टैक्स से पूरा देश परेशान है।आगामी चुनाव में मतों से सत्ता परिवर्तन करने पर हीं राज्य, देश का विकास संभव है।मौके पर यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष सत्यम कुमार प्रियदर्शी उर्फ कुंदन यादव, वरिष्ठ राजद नेता अशोक यादव, मुखिया नरेंद्र यादव,
 खगड़िया जिला राजद किसान प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष संजीव कु उर्फ टिंकू  यादव,सुजीत यादव,जयजय राम यादव,
 हरिशेखर  यादव,नितेश नागर, डॉ धर्मेंद्र चौरासिया,
 बिनोद यादव, अशोक यादव, गौरव यादव, मो मासूम उर्फ छोटू,अधिवक्ता अशोक यादव, वार्ड सदस्य त्रिवेणी मलाकर आदि थे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के कार्यकर्ता के द्वारा गजाधर भगत महाविद्यालय में शोक सभा की आयोजित 


आज शाम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के कार्यकर्ता के द्वारा नगर मंत्री राहुल राज पाल के नेतृत्व में गजाधर भगत महाविद्यालय में शोक सभा की आयोजित किया गया तत्पश्चात कैंडल मार्च निकाल कर शोक संवेदना व्यक्त की गई।अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने मौके पर बताया कि हम सभी कार्यकर्ताओं ने उनके मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करते हैं साथ ही मृत आत्माओं को शांति प्रदान हो इसके लिए ईश्वर से कामना करते हैं, तथा अपने को खो चुके और तकलीफ में डुबे परिजनों को ईश्वर इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करे।नगर मंत्री राहुल राज पाल ने बताया कि रेल मंत्री के इस तरह की घटना आगे नहीं दुहराया जाय नियम कानून सख्त किया जाय।वही मौके पर मौजूद अभाविप के कार्यकर्ता नवीन कुमार, गौरव कुमार, विनित कुमार, सुमित, हीरो कुमार, चंदन कुमार, नितिश कुमार, राहुल कुमार, विक्रम कुमार आदि मौजूद थे।


शनिवार, 20 अक्टूबर 2018

नवगछिया : विजया दशमी के बाद ग्रामीण नें किया खिचड़ी महाप्रसाद का आयोजन

Gosaingaon Samachar

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव में विजयादशमी दशहरा के बाद खिचड़ी महाप्रसाद का आयोजन गोसाईं गाँव के ग्रामीणों एवं  मिथिला युवा नाट्य कला परिषद के सदस्यों के द्वारा किया गया खिचड़ी महाप्रसाद में जहां ग्रामीणों ने अपने घर से चावल दाल मसाला नमक पानी इत्यादि को एक स्थान पर लाया और गांव के ही स्वर्गीय हर किशोर झा के दरवाजे पर अपने से महाप्रसाद बनाकर भोग लगाने के पश्चात आपस में बांटा गया ।

 मौके पर मिथिला युवा नाट्य कला परिषद के कालीचरण मिश्रा ने बताया कि यह पहली बार आयोजन किया गया इस तरह आयोजन का मकसद  है कि पूजा में मैया का सुमिरन कर उनसे आशीष प्राप्त करना साथ ही  ग्रामीण क्षेत्र के वह लोग जो रोजगार के कारण गाँव से बाहर रहते हैं और दुर्गा पूजा में ही आते हैं आपस में भाईचारा एवं अपने आस्था को ग्रामीणों के सहयोग से उत्सव मनाने का होता हैं ।

मौके पर मिथिला युवा नाट्य कला परिषद गोसाई गांव के सतीश झा अमरनाथ झा बमबम  आलोक कुमार रंजीत कुमार, किशोर झा , मिरो झा, रजनीश बौवा ,  रूपेश झा आलोक पियूष कुमार झा सहित कई दर्जन युवा एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।

ग्रामीण एवं सदस्यों द्वारा  नीचे में पंगत में बिठा कर लोगों को खिचड़ी महाप्रसाद बांटीं  जा रही थी ।

Big Breaking भागलपुर : गुड़हट्टा चौक पर पूजा पंडाल में लगी आग , खाक हो गया सबकुछ

Gosaingaon Samachar
जरा सी लापरवाही पर गुड़हट्टा चौक स्थित मां दुर्गा का पूजा पंडाल शनिवार को जलकर खाक हो गया। रोक के बावजूद पंडाल के समीप किसी युवक ने पटाखा जला दिया। इसक बाद तो मानो......

जरा सी लापरवाही पर गुड़हट्टा चौक स्थित मां दुर्गा का पूजा पंडाल शनिवार को जलकर खाक हो गया। रोक के बावजूद पंडाल के समीप किसी युवक ने पटाखा जला दिया। जिसकी चिंगारी के से पंडाल के पिछले छोर में आग लगी। जो पूरे पंडाल में बड़ी तेजी से फैल गई। आग के कारण पंडाल में मौजूद मां दुर्गा की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की छह गाडिय़ों से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी होने पर मौके पर ट्रेनी आइएएस तरणजोत सिंह, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, सदर एसडीओ आशीष नारायण समेत अन्य पहुंचे थे।


आग पर कंट्रोल नहीं कर पाया फायर कंट्रोल सिलिंडर

मूर्ति विसर्जन में अचानक लगी आग के कारण वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। कुछ लोगों ने स्थानीय दुकानों में मौजूद फायर कंट्रोल सिलिंडर को निकालकर आग पर काबू पाना चाहा। मगर पंडाल का कपड़ा इतना पतला था कि आग तेजी से फैल गई। इस कारण सिलिंडर से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। तब तक मामले की जानकारी मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर अमर विश्वास को हुई। उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन कर घटना की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ससमय निकल गई। मगर कहीं कहीं जाम रहने के कारण गाड़ी को आने में विलंब हो गया था। मगर कुछ अंतराल पर सारी गाडिय़ा मौके पर पहुंच गई।


फिर से प्राण प्रतिष्ठा के बाद विसर्जन के लिए निकली प्रतिमा

आग के कारण मां दुर्गा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई थी। ऐसे में स्थानीय पूजा समिति के लोगों ने आग पर काबू पाने के बाद प्रतिमा के आसपास कपड़ों से घेर दिया और फिर से प्रतिमा को तैयार किया गया। इसके बाद फिर से प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। काफी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने प्रतिमा की पूजा की। इसके बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाया गया। इस दौरान कई महिलाओं और स्थानीय लोगों की आंखें भर आई। वहीं पंडाल में आग लगने के बाद लोग तरह तरह की बातें कर रहे थे। कुछ लोगों का कहना था कि शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के लिए निकल रही थी। इस कारण ऐसा हुआ है।




नारायणपुर : दंगल में पीयूष यादव को मिला साइकिल

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर:दसहरा में स्टेशन परिसर नारायणपुर में लगनेवाले  दो दिवसीय मेले में दंगल में सधोपुर के पीयूष यादव का जलवा रहा। उसे कुश्ती समिति की ओर से पुरस्कार में साईकिल दिया गया।कुश्ती समिति व निर्णायक कमिटी के अध्यक्ष निरंजन यादव ने बताया कि द्वितीय स्थान पर खगरिया जिला  से पौरा का अर्जुन यादव, तीसरे स्थान पर सधोपुर का सनोज मंडल रहा।कुश्ती में दीपक यादव, कैलाश यादव, नारायणपुर का भोला यादव,बबलू यादव, नारायणपुर के राकेश यादव ने दमखम दिखाया।पहलवानों की हौसलाअफजाई के लिए रेफरी में बाबूलाल यादव, अर्थों स्पेशलिस्ट डॉ कन्हैया लाल, मुखिया भूपल यादव, प्रभाष यादव,उद्घोषक मो जलाल ने सराहनीय योगदान दिया।अतिथि पहलवानों के लिए कुश्ती समिति की ओर से खीर भोज की व्यवस्था भी थी।प्रथम के अलावे अन्य पहलवानों को भी  प्रोत्साहन राशि दी गई।

बुधवार, 17 अक्टूबर 2018

गोसाईं गाँव समाचार का नवरात्री स्पेशल (9/11) :

Gosaingaon Samachar

 नवरात्री के नवमी दिन माँ सिद्धदात्री के रूप को प्रणाम करते हुए , मैया के दर्शन करनें चलते हैं  नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी ।


नवगछिया स्टेशन के सामने महज 100 मीटर दुरी पर नवगछिया का सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र राजेंद्र कॉलोनी हैं । कॉलोनी में ज्यादातर विस्थापित लोग कोशी नदी से हुए कटाव में घर गवाएं ,आकर बसें हैं । लोग ज़मीन खरीद कर घर बनाकर स्थाई रूप से रहनें लगे ।  पुनमा प्रतापनगर में स्थापित मैया भवानी के मंदिर भी कोशी में विलीन होनें पर मैया की धरा को गाँव वासियों ने अपने साथ राजेंद्र कॉलोनी लाया गया व माँ भगवती की ज्योत की स्थापना की गयी । यह विगत 10 वर्ष पहलें हुआ ।

कई चीजें हैं वर्जित :

मंदिर में परंपरा के अनुसार कई चीजें वर्जित हैं ।

1. राजपूत का ही प्रवेश :
मंदिर के गर्भगृह में सिर्फ राजपूत वंश के लोग ही प्रवेश कर सकतें हैं । वो भी मात्र पाठ करनें के लिए , इसके अलावे किसी भी जाति के लोगों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित ।

2. महिला प्रवेश पूर्णतया वर्जित :
मंदिर में महिला वर्ग का प्रवेश पूर्णतया वर्जित हैं । कोई भी महिला मन्दिर के बाहर ही पूजा कर सकती हैं बरामदें पर ही ।


3. व्यवस्था से चकाचोंध हैं मंदिर
मंदिर में हर तरह की व्यवस्था उपलब्ध हैं बड़े मैदान में कई आयोजन किये जाते हैं ।
मैया के इस दरबार में माँ भगवती साक्षात विराजमान हैं । कहतें हैं कि भक्त की विनती मैया बहुत जल्द सुनती हैं । मंदिर में प्रतिमा नहीं बिठाई जाती हैं । मगर कलश में माँ साक्षात् उपस्थित रहती हैं कष्ठ को हरनें जिसकें कारण बलि प्रथा में हर दशहरे के नवमी व दशमी में हजारों छागर की बलि दी जाती हैं । पुरे 10 दिनों तक मैया के पिंडी पर ज्योत जलतें रहता हैं ।
राजेंद्र कॉलोनी के लोग इस नवरात्रि महोत्सव को प्रत्येक वर्ष अपनें पूर्वजों द्वारा चलाये गये परंपरागत रूप से मनाते हैं ।


रचना : बरुण बाबुल
साभार : धरतीपुत्र मोनू

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट✍ फरार अपराधी दिनेश मुनि के घर कुर्की फ़ोटो :मंगलवार को थाना के तिहाय गांव में दिनेश मुनि के घर की कुर्की करती पसराहा पुलिस

Gosaingaon Samachar

:नवगछिया पुलिस
 जिला और खगड़िया जिला के सीमा पर दुधेला मोजमा दियारा में शुक्रवार देर रात पसराहा पुलिस और अशोक मंडल के बासा पर छिपे अपराधियों के मुठभेड़ में पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार शहीद हो गए,इस घटना में एक सिपाही सहित दो अपराधी के घायल होने की सूचना है।घटना के चार दिन बाद भी अब तक घायल अपराधी दिनेश मुनि पुलिस के हत्थे नही चढ़ा है। जबकि पुलिसिया कार्यवाही में घायल दिनेश मुनि जहाँ जहाँ अपना डेरा डाला पुलिस वहां तक पहुंची भी वहां खून के धब्बे भी मिले जो इस बात की पुष्टि भी करती है कि घायल अपराधी दिनेश मुनि दिनाचकला और महेंशखुंट में अपने संबंधी के यहाँ ठहरा था।इस संबंध में अपराधी के कई रिस्तेदार को गिरफ्तार  व हिरासत में लेकर पुलिस अपराधी पहुंचने का प्रयास कर रही है।वही डी एस पी मुख्यालय अमरकांत कुमार के नेतृत्व में पसराहा थाना ए एस आइ शशिभूषण सिंह,भानुप्रताप सिंह,मड़ैया थानाध्यक्ष राजकुमार,महेंशखुंट थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार, परबत्ता इंस्पेक्टर विनोद कुमार भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ तिहाय पहुंच कर फरार अपराधी दिनेश मुनि के घर मे कुर्की जब्ती की।पुलिस पहले ही दिनेश मुनि की पत्नी और भांजा को गिरफ्तार कर चुकी है।



सोमवार, 15 अक्टूबर 2018

नवरात्री स्पेशल पोस्ट (7/11) : नई दुर्गा मंदिर , ध्रुवगंज खरीक से ।

Gosaingaon Samachar


आज नवरात्रि का छठा पूजा  हैं मगर आज पूजन का 7वां दिवस हैं । आज गोसाईं गाँव समाचार की टीम पहुंची हैं  भागलपुर जिलें के बिहपुर विधान सभा क्षेत्र के खरीक प्रखंड के ध्रुवगंज में स्थित नई दुर्गा मंदिर ।

जो नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के एक प्रमुख मंदिर में से एक हैं । आज से लगभग 62 वर्ष पहले ध्रुवगंज चौक पर ग्रामीणों द्वारा मंदिर का निर्माण किया गया था ।
 मंदिर के साथ कई कहानियां जुडी हैं । कहा जाता हैं कि मैया के दरबार में जो भी सच्चे श्रद्धाभक्ति से आता हैं मैया उसकी मुरादें जरूर ही पूरा कर देती हैं ।  आज दरबार में काफी चहल-पहल हैं , मंदिर परिसर में मांगन बाबा के द्वारा श्रीमद भागवत कथा कही जा रही हैं । जिसमें सैकड़ों लोग उनके मुखारविंद ने निकलनें अनमोल वचन को सुन रहे हैं ।  मंदिर के पुजारी धीरज कुमार मिश्रा ने बताया मंदिर में वैदिक मंत्रों से पूजा कर मैया को प्रसन्न की जाती हैं । जिसके लिए हर दिन 11 पंडित एक साथ पाठ करतें हैं । ध्रुवगंज न्यू दुर्गा मेला कमिटी भी बनाई गयी हैं । जिसके संयोजक चितरंजन झा व सहयोगी में  कुमकुम कुमर, प्रेमरंजन कुमर सहित कई लोग हैं ।

मंदिर प्रांगण में मेला लगना शुरू हो गया हैं । बच्चों का हुजूम खिलौनें दुकान के पास अधिक लगा हैं ।

रचना :
बरुण बाबुल


रविवार, 14 अक्टूबर 2018

पसराहा : अपराधियों के सिंघम शहीद आशीष कुमार लौट कर नहीं आए, कुछ मासूम घर पर करतें रहें इंतजार , सुबह जाना था सहरसा, पढिये क्या सब हुआ था घटना की रात्रि

Gosaingaon Samachar
संकलन : राजेश भारती वरीय पत्रकार 

अपराधियों के लिए सिंघम थे आशीष
-पसराहा थानाध्यक्ष के शहादत को  कभी भुलाया नही जा सकेगा। अपराधियो के लिए ये सिंघम थे।पिछली बार मुफ्फसिल थाना में अपराधियों के मुठभेड़ में इसके पैर में गोली लगी थी।परिजन के साथ दोस्तो ने  समझाया था लेकिन कुछ कर गुजरने का जुनून इनके अंदर भड़ा था ।अपराधियोऔर पैड़वी पुत्रों को अपने दबंग स्टाइल में हमेशा औकात में रहने की नशीहत देते डालते थे।बच्चों की पढ़ाई से लेकर अपनी माँ की लंबी बीमारी सभी तरह की  जिम्मेदार पुलिस अधिकारी,एक जिम्मेदार बेटा, एक जिम्मेदार पिता , सामाजिक सरोकार सभी किरदार में वो सटीक भूमिका निभा रहे थे।अभी के दौर में जहां पुलिस पर अपराधियों से सांठ गांठ के लगातार आरोप लगते रहते है वैसे में सीने पर गोली खाने का कोई माद्दा रखता है और अपने फर्ज को निभाने के लिए वीरगति प्राप्त करता है तो  हमेशा ऐसे वीर लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं। आशीष हमेशा अपराधियों के दिमाग मे और नेक लोगों के दिल मे रहेगा।


शहीद थानाध्यक्ष के परिजन वेसुध।


- पसराहा थानाध्यक्ष आशिश कुमार सिंह का अपराधियों से मुठभेड़ की खबर सूनते ही उनके परिजनों का शनिवार की सुबह पसराहा थाना परिसर पहुंचने लगे।सबसे प्रथम आशिश कुमार सिंह सास ससुर थाना पहुंचकर दामाद के शहीद होने की जानकारी के बाद दहार मारकर रोने लगे।मधेपुरा जिला के उदाकिशुन थाना क्षेत्र के मुरलीचनवा गांव निवासी ससुर शंभू सिंह एवं सास कल्याणी देवी अपने दामाद के लिए दहार मारकर रोने लगे।ससुर शंभू सिंह बार बार रोकर कहरहे थे कि मना करने के बाद भी अपराधियों से मुठभेड़ करने गये।उन्होने कहा कि भारी संख्या छिपे अपराधियों को गिरफ्तार करने सिर्फ पांच पुलिस जवान एवं दो अन्य एस आइ के साथ क्यों चले गये।जबकि एस आइ भानू प्रताप सिंह एवं शंभूशरण शर्मा वगैर हथियार के कैसे अपराधियों से मुठभेड़ करने चले गये।वहीं सास रुकमणी देवी थाना पर मौजूद शहीद दरोगा आशिश सिंह के पुत्र पुत्री से लिपट कर रोने लगी।बतातें चलेंकि अपराधियों को पकड़ने जाने से पूर्व सिलल्लुगुड़ी में पढाइ कर रहे बेटा बेटी को पसराहा थाना मंगाया था।पसराहा थाना पर शुक्रवार शाम को पुत्र सुर्यवान सिंह राठौर एवं पुत्री आर्या को खाना खिलाकर बोले तुम सो जाओ हम गश्ती से लौट कर आते है।वहीं एक चौकीदार को बच्चे की देखभाल करने की जिम्मेदारी देते हूए बताया कि हम आपरेशन को अंजाम देकर लौटते है।तब शनिवार सुबह बच्चों को अपने घर सहरसा भेंजेगे।लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था ।अपराधियों को पकड़ने को गये आशिश कुमार सिंह को क्या पता था कि अपने बच्चों से उनकी आखिरी मुलाकात है।वहीं  आशिश कुमार सिंह के बारे में उनके घर खबर पहुंचते ही उनके भाइ एवं पत्नी भी पसराहा थाना पहुंचे।भाइ सिंटू कुमार भाइ के शहीद होने से काफी आहत थे।वहीं आशिश कुमार सिंह के पत्नी सरिता कुमारी भी पसराहा थाना पहुंचकर अपने पति को ढूंढने लगे।परिजनों ने पत्नी सरिता देवी को उनके पति के शहीद होने की जानकारी नहीं दी थी।पत्नी को सिर्फ ये बताया था कि उनके पति मुठभेड़ में गोली लगने से जख्मी है।इस बात से पत्नी सरिता कुमार अपने पति की जानकारी के लिए माता पिता एवं अन्य पुलिसकर्मी से जानकारी मांग रही थी।पति के बारे में अनहोनी से घबराये थाना परिसर में लोगों से बार बार मिलाने की विनती कर रही थी।शहीद की पत्नी कभी अपने बच्चों से लिपटकर कह रही बेटा पापा कहां गये है।तुम उन्हें रात में क्यों जाने दिया।शहीद आशिश कुमार के पत्नी के चित्कार से मौजूद लोग भी गमगीन थे।



पसराहा- परबत्ता थाना के सलारपुर दियारा में अपराधी-पुलिस मुठभेड़ में पसराहा (खगड़िया) के थानेदार आशीष कुमार सिंह शहीद हो गए हैं। एक सिपाही दुर्गेश कुमार को भी लगी गोली। पुलिस ने भी एक अपराधी को मार गिराया है। शहीद थानेदार आशीष कुमार सिंह सहरसा जिला के बलवाहाट ओपी सरोजा गांव निवासी गोपाल सिंह के पुत्र थे। तीन भाइयों में सबसे छोटे थे।
शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया पुलिस के सहयोग से भागलपुर ले जाया गया है।जहां से पोस्टमार्टम बाद खगड़िया जिला मुख्यालय ले जाया जायेगा।मिली जानकारी के मुताबिक पसराहा थानाध्यक्ष आशिश कुमार सिंह थाना क्षेत्र के तेहाय निवासी कुख्यात अपराधि दिनेश मुनि को गिरफ्तार करने खगड़िया भागलपुर जिले सीमावर्ती इलाके दूधैला मौजमा दियारा शुक्रबार को देर रात गयी थी।परबत्ता थानाक्षेत्र के सलारपुर गांव होते हूए देर रात दूधैला दियारा ट्रैक्टर से पहुंचे थे।गुप्त सूचना के आधार पर किये गये इस आपरेशन में दियारा स्थित अपराधियों के ठिकाने पर पहुंच कर ज्योहिं आपरेशन शुरु किया अपराधियों से मुठभेड़ हो गयी।मुठभेड़ में सबस









नवरात्रि स्पेशल पोस्ट (6/11 ) :- चलिए आपको भगवती स्थान तुलसीपुर जाने मंदिर एवं देवी कृपा के बारे में

Gosaingaon Samachar

माता भवानी दुर्गा के आज छठे रूप षष्ठी कात्यायनी के चरणों में लाल पुष्प , सिंदूर अर्पित कर श्रद्धा की दीप जलाने चलतें हैं आज नवगछिया अनुमण्डल के खरीक प्रखंड के तुलसीपुर गाँव ।

तुलसीपुर चौक, तेतरी ज़ीरो माइल से पश्चिम जानें वाली सड़क से महज 2 किलोमीटर की दुरी पर हैं । चौक के दाहिने अर्थात उत्तर मुह गाँव की मुख्य सड़क हैं । चौक पर हाट बाजार लगनें के कारण थोड़ी भीड़ लगती हैं । खैर उसे नजरअंदाज करते हुए भीड़ को चिरतें आगे लगभग 200 कदम पर  माँ भगवती का स्थान हैं ।
मंदिर का मुख्य पूर्व की और मुख्य द्वार सामनें की और हैं ।
गाँव में एक ही भगवती का मंदिर हैं और लोग श्रद्धा और आराधना हेतु हमेशा 365 दिन कोई ना कोई जरूर नज़र आता हैं । आज मंदिर में काफ़ी हलचल हैं । बाजें पर नवाह पाठ पूरें गाँव में गूंज रही हैं ।

मैया के इस दरबार में कई रोचक तथ्य हैं । यहाँ नवरात्री में 9 दिनों तक 24 घंटे का नवाह पाठ होता हैं । अर्थात पुरे दुर्गापूजा पाठ होता हैं । मैया अपनें भक्तों को वर देनें हेतु स्वगं विराजमान हैं ।  दरबार में पटैत द्वारा दुर्गा सप्तसी का पाठ जारी हैं ।
महिलाओं का एक जत्था पूजन अर्चना में लीन हैं ।
मैया के इस दरबार में काफ़ी रौनक हैं । गर्भगृह के सामने दुर्गा पूजा नवमी व दशमी में होनें वाले महाहवन के लिए बड़े साइज का हवन कुंड बनाया गया हैं । जिसमें हवन का कार्य होता हैं । दरबार में चारों और उच्च किस्म की टाइल्स मार्बल लगें हुए हैं । फूलों व बेलपत्र से दरबार के सामने का हिस्सा बगीचें की तरह बना हुआ हैं ।
दरबार में विराजमान मैया दुख पल भर में हर लेती हैं अगर कोई साँचे व पवित्र मन से मैया का आराधना करें तो ।
इस दरबार में बलि प्रथा बिलकुल निषेध हैं । सिर्फ धुप,दीप ,फूल माला व प्रवित्र मन से किये प्रार्थना  से ही मैया प्रसन्न हो जाती हैं ।

रचना :
बरुण बाबुल



शनिवार, 13 अक्टूबर 2018

नवरात्रि स्पेशल 5/11 : आज लगाएं नवगछिया के इस दरबार में हाजरी ।

Gosaingaon Samachar

नवरात्रि स्पेशल 5/11: माँ दुर्गा ,भवानी पूजा के आज पांचवी दिन स्कन्दमाता के चरणों में नमन करते आज चलतें हैं नवगछिया बाजार क्षेत्र  के श्री श्री 108 श्री जगतपति नाथ महादेव मंदिर सह गोपाल गौशाला स्थित मैया भवानी के दरबार में।
मकंदपुर चौक व नवगछिया बस स्टेंड से महज 2 किलोमीटर की दुरी पर नवगछिया बाजार के मुख्य सड़क पर स्थित बाबा बोलेनाथ विराजमान हैं । कुछ वर्ष पहलें ही बाबा भोलेनाथ की कृपा व समिति के निर्णय पर मैया के  मंदिर मंदिर का निर्माण हुआ । आज भी हर पूजा दिवस की भांति वैदिक उच्चारण से मैया का पाठ, महाआरती व महाप्रसाद का भोग लगाया गया ।

नवरात्रि में यहाँ प्रतिमा का निर्माण नहीं होता हैं । क्योंकि मैया  अपनें आशीष भक्तों को हर पल देनें सैदव विराज मान हैं । बलि प्रथा नहीं होती हैं । दरबार में भक्तों  में हमेशा श्रद्धा की भूख हमेशा लगी रहती हैं । वर्तमान में मैया जगदम्बा के दरबार में पुजारी सह पंडित रंजीत बाबा सेवा में हमेशा रहतें हैं ।
नवगछिया का सबसे अधिक मनमोहक नजारा , पोखर का नजारा , मंदिर के पीछे खेत- खलिहान ,गौशाला में गायों की सेवा करनें भक्तों का हजूम हमेशा लगा रहता हैं ।

रचना :
बरुण बाबुल


तो क्या सही में 17 अक्टूबर से विक्रमशिला सेतु पर होगा वाहनों का परिचालन संभव .??


Gosaingaon Samachar
विक्रमशिला सेतु का मरम्मत कार्य सोमवार तक खत्म हो जाएगा। इधर, गुरुवार एवं शुक्रवार को नंबर पाया के स्पेंडेड स्पैन को जैक से चार इंच चार उठाकर बॉल बियरिंग बदली गई। ...


 विक्रमशिला सेतु का मरम्मत कार्य सोमवार तक खत्म हो जाएगा। ऐसी स्थिति में 17 अक्टूबर की देर रात बाद वाहनों का परिचालन शुरू की पूरी संभावना है। इधर, गुरुवार एवं शुक्रवार को नंबर पाया के स्पेंडेड स्पैन को जैक से चार इंच चार उठाकर बॉल बियरिंग बदली गई।


शुक्रवार को सुबह आठ बजे बॉल बियरिंग को निकालने का काम शुरू किया गया। इसी बीच तेज हवा के साथ बारिश शुरू होने के कारण काम लगे मजदूरों और अभियंता काफी दिक्कतें महसूस करने लगी। पाया पर काम करने के दौरान हवा के दबाव के कारण संतुलन बिगड़ रहा था। इसलिए काम छोड़कर मजदूर और अभियंता को ऊपर आना पड़ा। हवा का दबाव और बारिश कम होने के बाद दोपहर बारह बजे के बाद फिर बियरिंग बदलने का काम शुरू हुआ। हालांकि सुरक्षा बेल्ट लगाकर काम किया जा रहा था। इस दौरान दो घंटे काम प्रभावित रहा। वहीं शनिवार को कार्य को पूरी तरह समाप्त करने में कर्मी एवं मजदूर लगे रहे

पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के अनुसार तेज हवा के साथ बारिश होने के कारण बीच गंगा में पाया का बॉल बियरिंग बदलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दो, तीन और चार नंबर पाये की बॉल बियङ्क्षरग बदलने का काम पूरा हो चुका है। सोमवार तक कार्बन फाइबर लगाने का काम पूरा होते ही सेतु की मरम्मत कार्य खत्म हो जाएगा। 17 अक्टूबर की रात 12 बजे के बाद वाहनों के परिचालन की पूरी तरह उम्मीद है।

तेज हवा के साथ बारिश होने के कारण मरीजों और आम लोगों के साथ वाहनों के परिचालन रोकने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेतु पर प्रतिनियुक्त जवानों और दंडाधिकारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्ट्रेचर या व्हील चेयर पर एक ओर से दूसरी ओर ले जाने के दौरान मरीजों को भी भींगने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं, उचित व्यवस्था के अभाव में जवानों और दंडाधिकारी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जवानों ने बताया कि जैसे-तैसे तंबू लगाकर बैठने की व्यवस्था कर दी गई। हवा और बारिश में तंबू उड़ गया। इसके कारण भींगकर ड्यूटी करना पड़ रहा है।

वही आज शनिवार को कार्य को समाप्त करने में मजदूरों की पूरी भागीदारी लगी है पुल निगम के करीब कर्मी कार्य समाप्त करने की और लगे हुए हैं

शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018

पसराहा में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में थाना प्रभारी शहीद, एक जवान जख्मी

Gosaingaon Samachar
पसराहा में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में थाना प्रभारी शहीद, एक जवान जख्मी


बिहार के खगड़िया जिला अंतर्गत पसराहा में कुख्यात अपराधी दिनेश मुनि गैंग के साथ हुए मुठभेड़ में पसराहा थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह की गोली लगने से मौत हो गई है. इस घटना में गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए भागलपुर भेज दिया गया है.


नवरात्रि स्पेशल पोस्ट (4/11) : माता की भक्ति से सराबोर आज चौथे , माँ के कुष्मांडा रूप के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करनें चलतें हैं रंगरा गाँव

Gosaingaon Samachar
नवरात्रि स्पेशल पोस्ट (4/11) :  माता की भक्ति से लगातार सराबोर आज चौथे दिन , माँ के कुष्मांडा रूप के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करनें चलतें हैं रंगरा गाँव ।
NH31 रंगरा चौक से 3 किलोमीटर दक्षिण रंगरा गाँव के विषहरी स्थान के परिसर में माँ जगत जननी का दरबार हैं । जिसका सन 1982 में अनुरूद्ध ठाकुर व ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का निर्माण हुआ था ।  इस मंदिर में राजसी विधि विधान व वैदिक रूप से पूजा अर्चना की जाती है । यहाँ स्थापित मैया की छवि बहुत ही शक्तिशाली हैं । प्राथनाएं  मैया बहुत ही कम समय में सुनती हैं । जो भी भक्त  श्रद्धा भक्ति से मैया के इस दरबार में मन्नत माँगता हैं उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती हैं । मनोकामना पूर्ण होनें पर प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा के नवमी व दशमी पूजा को भक्तों द्वारा  सैकड़ों छागर की बलि दी जाती हैं ।
साथ ही नवमी व  दशमी के रात में भक्ति जागरण भी होता है ।
मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष गौतम प्रसाद सिंह ने कहा की यहाँ  माता पूजा वैदिक धर्म के अनुसार किया जाता है ।  मंदिर में माँ के प्रतिमा का विसर्जन शोभा यात्रा के साथ एकादशी के सुबह सूर्योदय के पहले ही किया जाता है ।  मंदिर में पठैत की भीड़ लगी रहती हैं ।
मंदिर के पंडित शंभूनाथ के  द्वारा वैदिक मंगलाचरण के द्वारा पाठ किया जाता है ।
रचना : बरुण बाबुल


नवरात्रि में कुछ इस तरह जमाये कन्या व साथ में बटुक, पढ़े पूरी विधि।

Gosaingaon Samachar
नवरात्र में कन्‍या को नवमी तिथि दिन इन कन्याओं को नौ देवी का रूप मानकर इनका स्वागत किया जाता है । माना जाता है कि कन्याओं का देवियों की तरह आदर सत्कार और भोज कराने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को सुख समृधि का वरदान देती हैं।


नवरात्र पर्व के दौरान कन्या पूजन का बड़ा महत्व है. नौ कन्याओं को नौ देवियों के प्रतिबिंब के रूप में पूजने के बाद ही भक्त का नवरात्र व्रत पूरा होता है. अपने सामर्थ्य के अनुसार उन्हें भोग लगाकर दक्षिणा देने मात्र से ही मां दुर्गा प्रसन्न हो जाती है।

*कन्या पूजन की विधि*
- कन्‍या भोज और पूजन के लिए कन्‍याओं को एक दिन पहले ही आमंत्रित कर दिया जाता है।
- मुख्य कन्या पूजन के दिन इधर-उधर से कन्याओं को पकड़ के लाना सही नहीं होता है।
- गृह प्रवेश पर कन्याओं का पूरे परिवार के साथ पुष्प वर्षा से स्वागत करें और नव दुर्गा के सभी नौ नामों के जयकारे लगाएं।
- अब इन कन्याओं को आरामदायक और स्वच्छ जगह बिठाकर सभी के पैरों को दूध से भरे थाल या थाली में रखकर अपने हाथों से उनके पैर धोने चाहिए और पैर छूकर आशीष लेना चाहिए।
- उसके बाद माथे पर अक्षत, फूल और कुंकुम लगाना चाहिए।
- फिर मां भगवती का ध्यान करके इन देवी रूपी कन्याओं को इच्छा अनुसार भोजन कराएं.
- भोजन के बाद कन्याओं को अपने सामर्थ्‍य के अनुसार दक्षिणा, उपहार दें और उनके पुनः पैर छूकर आशीष लें।

*कन्या पूजन में कितनी हो कन्याओं की उम्र?*
कन्याओं की आयु दो वर्ष से ऊपर तथा 10 वर्ष तक होनी चाहिए और इनकी संख्या कम से कम 9 तो होनी ही चाहिए और एक बालक भी होना चाहिए जिसे हनुमानजी का रूप माना जाता है.  जिस प्रकार मां की पूजा भैरव के बिना पूर्ण नहीं होती , उसी तरह कन्या-पूजन के समय एक बालक को भी भोजन कराना बहुत जरूरी होता है. यदि 9 से ज्यादा कन्या भोज पर आ रही है तो कोई आपत्ति नहीं है.

आयु अनुसार कन्या रूप का पूजन
- नवरात्र में सभी तिथियों को एक-एक और अष्टमी या नवमी को नौ कन्याओं की पूजा होती है.
- दो वर्ष की कन्या (कुमारी) के पूजन से दुख और दरिद्रता मां दूर करती हैं. तीन वर्ष की कन्या त्रिमूर्ति रूप में मानी जाती है. त्रिमूर्ति कन्या के पूजन से धन-धान्‍य आता है और परिवार में सुख-समृद्धि आती है.
- चार वर्ष की कन्या को कल्याणी माना जाता है. इसकी पूजा से परिवार का कल्याण होता है. जबकि पांच वर्ष की कन्या रोहिणी कहलाती है. रोहिणी को पूजने से व्यक्ति रोगमुक्त हो जाता है.
- छह वर्ष की कन्या को कालिका रूप कहा गया है. कालिका रूप से विद्या, विजय, राजयोग की प्राप्ति होती है. सात वर्ष की कन्या का रूप चंडिका का है. चंडिका रूप का पूजन करने से ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
- आठ वर्ष की कन्या शाम्‍भवी कहलाती है. इसका पूजन करने से वाद-विवाद में विजय प्राप्त होती है. नौ वर्ष की कन्या दुर्गा कहलाती है. इसका पूजन करने से शत्रुओं का नाश होता है तथा असाध्य कार्यपूर्ण होते हैं.
- दस वर्ष की कन्या सुभद्रा कहलाती है. सुभद्रा अपने भक्तों के सारे मनोरथ पूर्ण करती है.

डॉ रजनीकांत देव ,नौगछिया


गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018

नवगछिया बाजार दुर्गा पूजा विशेष  : अभी धंधा शुरू भी नहीं हुए की फिरनें लगे मंसूबे पर पानी

Gosaingaon Samachar
नवगछिया में व्यवसायियों के चेहरे पर आई उदासी , ग्राहक के इंतजार में दिन भर बैठे रहें दुकानदार , 10% भी नहीं हुई बिक्री


भागलपुर विक्रमशिला सेतु बंद होने के कारण जिस तरह से दुर्गा पूजा की शुरुआती के साथ लगभग नवगछिया के व्यापारियों ने अपने दुकान और गोदाम में सामान भर भर लिया है और उन्हें यह उम्मीद है कि लगभग 10 से 15 साल से लगातार आ रही मंदी का इस बार यह काला बादल मिट जाएगा और रौनकता आ  जाएगी लेकिन उसके बिल्कुल विपरीत आज दूसरी पूजा के ही दिन बाजार शुरुआत होने से साथ ही मौसम ने पूरी तरह से फीका कर दिया लगभग व्यवसाई यूं ही बैठे रहे लगभग दुकानों में 2 से 5% सामानों की बिक्री हुई ।

कई दुकानदारों ने बताया कि कि उन्होंने इस बार दुर्गा पूजा में काफी कलेक्शन लाया है खासकर रेडीमेड के दुकानों में भागलपुर पुल बंद होने के कारण उन्हें ऐसा उम्मीद हैं कि भागलपुर जाने वाले ग्राहक भी नवगछिया ही आएंगे जिससे कि उनकी काफी बिक्री बढ़ेगी अभी माल आया ही है और सबों को दुकान में लगाया गया है लेकिन कई आइटम की एक भी पीस से शुरुआत नहीं हुई पूरे दिन झमाझम बारिश के कारण पूरी तरह से बाजार अस्त-व्यस्त रहा कई दुकानदारों की कुछ भी बिक्री नहीं हुई ।


ध्यान दें की बाजार में अभी व्यवसायियों के बीच खासकर कपड़े को लेकर काफी अधिक संख्या में और काफी अधिक पूंजी फंसा कर माल मंगाया गया है और ऐसा उम्मीद है कि इस बार काफी रौनक आएगी लेकिन उस शुरुआती बारिश ने ही सभी दुकानदारों का मूड खराब कर दिया है और आज  दूसरी पूजा से ही मौसम के चलते दुकानदारी पूरी तरह ठप हो गई है ।

नवरात्रि विशेष : दूसरे दिन कीजिये दर्शन , माँ दुर्गा के एक अनुपम रूप का , पचगछिया बाजार दुर्गा मंदिर से


Gosaingaonsamachar
नवरात्रि विशेष पोस्ट (2/11) :
दूसरे दिन कीजिये दर्शन , माँ दुर्गा के एक अनुपम रूपी दरबार का ।

आज दूसरी पूजा माँ ब्रह्मचारिणी के पूजनोत्सव  पर दर्शन करनें चलते हैं  नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के पचगछिया पंचायत के ही पचगछिया गाँव में स्थापित माँ दुर्गा मंदिर का ।

जहाँ अभी मैया की आज का पूजन प्रारंभ हैं । दरबार में  भक्त की मंडली द्वारा दुर्गा सप्तसी का पाठ जारी हैं । प्रतिमा बनकर तैयार ,  सप्तमी को मैया की प्रतिमा पिंडी पर विराजमान होंगीं ।

पूजन करने आई कई महिला भक्तों ने बताया कि मैया कृपा की बहुत ही धनी हैं । हर छण हर पल , गाँव के कण - कण में मैया विराजमान हैं ।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैया का दरबार सजावट व रंगीन लाइट से चकाचोंध कर इस उत्सव को पूरे ग्रामीण बहुत ही उल्लास से मनाते हैं ।

परंपरा गत चलती आ रहीं बलि प्रथा यहाँ बंद हैं । बस बलि वाले चढ़ावा को चढ़ाकर भक्त छागर को अपनें साथ ही लेते जाते हैं ।

बाजार क्षेत्र होनें के कारण हमेशा ही भीड़ लगी होती हैं । मगर दुर्गा पूजा में पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो जाता हैं ।

रचना
बरुण बाबुल

बुधवार, 10 अक्टूबर 2018

नवरात्री स्पेशल पोस्ट : आज कलश स्थापना माँ शैलपुत्री की पूजा और आपको दर्शन करवाते हैं मैया के एक अनोखें मंदिर का ।


Gosaingaonsamachar

नवरात्री स्पेशल :
आज कलश स्थापना माँ शैलपुत्री की पूजा और आपको दर्शन करवाते हैं मैया के एक अनोखें मंदिर का ।

माँ भगवती का मंदिर जहाँ होती हैं सिर्फ श्रद्धा की पूजा ,ना ही मिटटी की प्रतिमा स्थापित होती हैं , ना आजा- बाजा , ना ढोल नगाड़े , ना ही कलश स्थापित और ना ही बलि प्रथा।
सिर्फ जयंती और पाठ ।

नवगछिया  मकंदपुर चौक से महज़ 10 किलोमीटर दक्षिण गोपालपुर - सैदपुर रोड में नवटोलिया एक गाँव हैं जो डुमरिया - चपरघट पंचायत में आता हैं । गाँव के चौक से मात्र 40 क़दम की दुरी पर स्थित माँ भगवती का मंदिर , जिसे गाँव के लोग भगवती थान बोलतें हैं । जहाँ सज्जा के बिना सिर्फ श्रद्धाभक्ति  से ही पूजा होती हैं । माँ दुर्गा के सभी बहन एक ही पिंडी पर स्थापित हैं । जिनमें  माँ दुर्गा , माँ काली , माँ शीतला , माँ विषहरी , माँ लक्ष्मी ,माँ सरस्वती , माँ संतोषी एक साथ विराजमान हैं ।

मंदिर से महज 10 कदम की दुरी पर मंदिर के व्यवस्थापक शिक्षक विजय झा का घर हैं । जिनके पूर्वज के द्वारा मंदिर हेतु भूमि दान में सन 1862 ईo में मंदिर का निर्माण हुआ । मंदिर निर्माण में स्वर्गo जगदीश झा , स्वर्ग० जनार्दन झा व ग्रामीणों ने अपनें सहयोग से मंदिर का निर्माण करवाया ।
सन 2004 में मंदिर का नए रूप से जीणोंधार हुआ ।

अब हर दुर्गा पूजा में गाँव के लोगों की भीड़ लगी होती हैं । मनोकामना पूर्ण होने पर लोग मैया के सभी रूपों को एक साथ दर्शन करनें जरूर पहुंचतें हैं ।

रचना :
बरुण बाबुल

मन मोहक गिफ्ट और सजावट का सामान अगर हैं लेना तो मिनिमार्ट नवगछिया ही हैं जाना



जी हां नवगछिया में एक ऐसा भी दुकान है जो आपके लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत और सस्ते किफायती और और फैंसी गिफ्ट कलेक्शन आपका इंतजार कर रहा है नवगछिया के गोपाल गौशाला के पास आदर्श स्कूल के पास स्थित मिनीमार्ट की दुकान में आपको ₹50 से लेकर 500 ₹1000 तक की एक से बढ़कर एक खूबसूरत गिफ्ट हैंपर और तोहफा मिल सकता है कुछ ऐसी ऐसी भी आपको सजावट की सामान नजर आएगी जो आपने पहले कभी देखा नहीं हो इसलिए देरी ना करें एक से बढ़कर एक गिफ्ट सिंगार का सामान के लिए मिनी मार्ट गौशाला रोड नवगछिया जरूर पधारें इस दुकान की विशेषता है कि इनके पास कुछ ऐसी कलेक्शन है जो खासकर मुंबई और दिल्ली में मिलती है ।

आपके लिए प्रिंटिंग कॉफी मग प्रिंटिंग फोटो बुक एल्बम लग्जरी एल्बम फ्लिप बुक इन सब चीज प्रिंटिंग का भी व्यवस्था है एक ही दुकान के अंदर अनेक मनमोहक गिफ्ट तोहफा सजावट की सामान नारी सौंदर्य सामान के लिए पधारें मिनी मार्ट गौशाला रोड नवगछिया

अब आपके शहर नवगछिया में पाएं आकर्षक गिफ्ट आइटम, घर सजावट सामग्री एवं महिलाओं के लिए श्रृंगार सामग्री।
नवगछिया की एक मात्र विशिष्ट Gift Shop..

गिफ्ट हैं लेना तो मिनिमार्ट ही हैं जाना

प्रो० नीरज :  7808695886

नवरात्रि विशेष : प्रथम पूजा 10 अक्टूबर पर जाने ऐसे मंदिर की कहानी जहां घी का दीया माता की शक्ति का बयां कर रहा हैं


भागलपुर जिला के उत्तरी छोर पर पुलिस जिला नवगछिया से करीब 8 किलोमीटर पूरब दो प्रखंडों नवगछिया और गोपालपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के किनारे बसा है पचगछिया गांव ।

 गंगा और कोसी नदी के मध्य बसा इस गांव की आबादी लगभग 5000 की है यहां सभी देवी देवताओं के अलग-अलग मंदिर की स्थापना से ऐसा प्रतीत होता है कि प्राचीन काल से पूर्वजों में धर्म के प्रति अधिक आस्था रही होगी यूं तो यहां कई देवी-देवताओं के मंदिर है परंतु उनमें मां दुर्गा की विजय वाहिनी स्वरूप वाले अनोखे मंदिर अपने आप में विशेष महत्व रखता है इस गांव में प्रतिवर्ष दशहरा पूजा के अवसर पर बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा मिट्टी की प्रतिमा भी बनाई जाती है और धूमधाम से मेले का आयोजन किया जाता है लेकिन इस अनूठे मंदिर देवी दुर्गा की संगमरमर की बनी छोटी प्रतिमा की स्थापना सन 1955 में इस गांव के ही जमींदार युधिष्ठिर प्रसाद सिंह एवं तिलकधारी सिंह जी के सौजन्य से इन के जेष्ठ पुत्र बाबू राम नारायण सिंह के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ यह मंदिर वर्तमान में इन्हीं के वंशजों द्वारा संचालित है

शिव प्रसाद सिंह जो संस्थापक परिवार के सदस्य हैं का कहना है कि मंदिर की स्थापना का उद्देश्य धर्म के प्रति झुकाव के साथ-साथ आत्मरक्षा तथा पारिवारिक उत्थान की भावना से था स्वर्गीय राम नारायण सिंह जो कि मंदिर के संस्थापक थे को स्वप्न हुआ कि कलश पूजा किया जाए उन्होंने अपने स्वर्गीय कुंदन कुमार के सहयोग से एक झोपड़ी में कलश पूजा प्रारंभ की भक्ति भावनाओं से तथा ईश्वर में विश्वास रखने वाला या परिवार शक्ति की देवी की स्थापना के प्रति था या परिवार बड़ी ही नियम निष्ठा से धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मंदिर की स्थापना की ।

मंदिर में मुख्य प्रतिमा मां दुर्गा की महिसासुरमर्दनी रूपी है जो अपने अप्रतिम  तेज और दिव्य दृष्टि से अलंकृत है साथ ही प्रतिमा के बाएं और दाएं 2 योगिनीयां है । जो मां दुर्गा की सहयोगिनी हैं । मां दुर्गा का रूप अपने कारनामों से लोगों को प्रभावित करता है मां दुर्गा की विजयवाहिनी रूप और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है । कई सिद्ध साधक अपने मनोभिलाषित इच्छा  की पूर्ति के लिए तन मन धन से देवी की अर्चना और अपनी मंजिल को अंजाम देने में सफल हुए ।


दशहरा पूजा के समय मंदिर में दसों दिन दीपक निरंतर जलते रहता है दीपक का बुझना यहां के लोग और अशुभ सूचक मानते हैं तथा अनिष्ट की आशंका करते हैं ।

 एक बार की कहानी है कि अनायास ही आंधी तूफान उठ खड़ा हुआ मंदिर में खिड़की के पल्ले नहीं रहने के कारण दीपक बुझ जाने की आशंका थी उस भयंकर हवा के झोंके में दीपक का निरंतर जला रहना अद्भुत आश्चर्य आश्चर्य तो है ही यहां देवी की कृपा से समय-समय पर छोटी बड़ी अद्भुत घटनाएं होते होते टल जाती है जिससे लोगों के दिलों में आस्था और बढ़ती जाती है विनय कुमार सिंह का कहना है कि इस मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले के मनोरथ सिद्ध होते हैं यहां साधकों द्वारा किया जाने वाला महामृत्युंजय , बगलामुखी आदि जपों को  नियम पूर्वक करने पर उसका तत्कालिक प्रभाव देखा जाता है मंदिरों की व्यवस्था की देखरेख हेतू इसके संस्थापक ने 4 बीघा 5 कट्ठा  जमीन अंशदान दिया है वर्तमान में मंदिर के संचालक का भार सीता शरण सिंह के जिम्मे था जो कि अब उन्हीं के परिवार के सहयोगी द्वारा संपन्न कराया जाता हैं जो कि  संस्थापक परिवार के वंशज हैं ।

ये लोग दशहरा पूजा तथा दैनिक उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं का प्रबंध करते हैं मंदिर की दैनिक पूजा का भार गांव के ठाकुर वाली के पुजारी को सौंपा गया है । गोसाईं गाँव के पंडित कुशेश्वर झा द्वारा या कार्य संपन्न होता था परंतु उनके आकस्मिक निधन के पश्चात उनके पुत्र के सहयोग से यह कार्य संपन्न होता है वर्तमान में इस कार्य के लिए पंडित मनोज झा नियुक्त है । मंदिर में दुर्गा पूजा के समय में देवी की पूजा वृहत रूप में की  जाती है समय निष्ठा के साथ यहां पूजा स्थापना के समय से ही होती आ रही है दरभंगा निवासी पंडित मोहन मिश्रा जो कि इस परिवार के गुरु महाराज थे जिन्होंने इस परिवार के सदस्यों को गुरु मंत्र और गुरु दीक्षा देने का कार्य किया था के द्वारा ही आश्विन मास में होने वाली पूजा संपन्न होती आ रही थी ।

वह बहुत ही निर्धन परिवार के ब्राह्मण थे परंतु अपनी त्याग तपस्या तथा पूजा में आशक्ति के बदौलत उनकी निर्धनता संपन्नता में बदल गई ।

तेतरी निवासी पंडित विद्याधर कुँवर द्वारा दशहरा पूजन संपन्न किया जाता हैं ।

मंदिर के संस्थापक परिवार के लोगों ने बताया कि हाल ही में शिव शक्ति योग पीठ के संस्थापक स्वामी आगमानंद जी महाराज द्वारा सप्तशती का धाराप्रवाह पाठ संपन्न हुआ  जो कि अपने आप में काफी प्रभावशाली रहा ।  पूजा पाठ से मंदिर का दिव्य पुंज विद्यमान रहता है

मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018

आज से शुरू हो रही नवरात्रि , जाने कुछ खास जानकारी डॉ० रजनीकांत देव से


10 अक्टूबर 2018, आश्विन शुक्ल 1
नवरात्रि

नवरात्रि -
नवरात्रि एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ होता है 'नौ रातें'। इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान, शक्ति / देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है। दसवाँ दिन दशहरा के नाम से प्रसिद्ध है। नवरात्रि वर्ष में चार बार आता है। पौष, चैत्र,आषाढ,अश्विन प्रतिपदा से नवमी तक मनाया जाता है।
हमारी चेतना के अंदर सतोगुण, रजोगुण और तमोगुण- तीनों प्रकार के गन व्याप्त हैं। प्रकृति के साथ इसी चेतना के उत्सव को नवरात्रि कहते है। इन ९ दिनों में पहले तीन दिन तमोगुणी प्रकृति की आराधना करते हैं, दूसरे तीन दिन रजोगुणी और आखरी तीन दिन सतोगुणी प्रकृति की आराधना का महत्व है ।

माँ की आराधना -
नवरात्रि के नौ रातों में तीन देवियों - महालक्ष्मी, महासरस्वती या सरस्वती और दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा होती है जिन्हें नवदुर्गा कहते हैं। इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान, शक्ति / देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है। दुर्गा का मतलब जीवन के दुख कॊ हटानेवाली होता है। नवरात्रि एक महत्वपूर्ण प्रमुख त्योहार है जिसे पूरे भारत में महान उत्साह के साथ मनाया जाता है। माँ सिर्फ आसमान में कहीं स्थित नही हैं, ऐसा कहा जाता है कि -
"या देवी सर्वभुतेषु चेतनेत्यभिधीयते" -
"सभी जीव जंतुओं में चेतना के रूप में ही माँ / देवी तुम स्थित हो"

नौ देवियाँ :
शैलपुत्री - इसका अर्थ- पहाड़ों की पुत्री होता है।
ब्रह्मचारिणी - इसका अर्थ- ब्रह्मचारीणी।
चंद्रघंटा - इसका अर्थ- चाँद की तरह चमकने वाली।
कूष्माण्डा - इसका अर्थ- पूरा जगत उनके पैर में है।
स्कंदमाता - इसका अर्थ- कार्तिक स्वामी की माता।
कात्यायनी - इसका अर्थ- कात्यायन आश्रम में जन्मि।
कालरात्रि - इसका अर्थ- काल का नाश करने वली।
महागौरी - इसका अर्थ- सफेद रंग वाली मां।
सिद्धिदात्री - इसका अर्थ- सर्व सिद्धि देने वाली।

शक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र प्रतिपदा से नवमी तक निश्चित नौ तिथि, नौ नक्षत्र, नौ शक्तियों की नवधा भक्ति के साथ सनातन काल से मनाया जा रहा है। सर्वप्रथम श्रीरामचंद्रजी ने इस शारदीय नवरात्रि पूजा का प्रारंभ समुद्र तट पर किया था और उसके बाद दसवें दिन लंका विजय के लिए प्रस्थान किया और विजय प्राप्त की। तब से असत्य, अधर्म पर सत्य, धर्म की जीत का पर्व दशहरा मनाया जाने लगा। आदिशक्ति के हर रूप की नवरात्र के नौ दिनों में क्रमशः अलग-अलग पूजा की जाती है। माँ दुर्गा की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री है। ये सभी प्रकार की सिद्धियाँ देने वाली हैं। इनका वाहन सिंह है और कमल पुष्प पर ही आसीन होती हैं। नवरात्रि के नौवें दिन इनकी उपासना की जाती है।
नवदुर्गा और दस महाविद्याओं में काली ही प्रथम प्रमुख हैं। भगवान शिव की शक्तियों में उग्र और सौम्य, दो रूपों में अनेक रूप धारण करने वाली दशमहाविद्या अनंत सिद्धियाँ प्रदान करने में समर्थ हैं। दसवें स्थान पर कमला वैष्णवी शक्ति हैं, जो प्राकृतिक संपत्तियों की अधिष्ठात्री देवी लक्ष्मी हैं। देवता, मानव, दानव सभी इनकी कृपा के बिना पंगु हैं, इसलिए आगम-निगम दोनों में इनकी उपासना समान रूप से वर्णित है। सभी देवता, राक्षस, मनुष्य, गंधर्व इनकी कृपा-प्रसाद के लिए लालायित रहते हैं।
नवरात्रि उत्सव देवी अंबा (विद्युत) का प्रतिनिधित्व है। वसंत की शुरुआत और शरद ऋतु की शुरुआत, जलवायु और सूरज के प्रभावों का महत्वपूर्ण संगम माना जाता है। इन दो समय मां दुर्गा की पूजा के लिए पवित्र अवसर माने जाते है। त्योहार की तिथियाँ चंद्र कैलेंडर के अनुसार निर्धारित होती हैं। नवरात्रि पर्व, माँ-दुर्गा की अवधारणा भक्ति और परमात्मा की शक्ति (उदात्त, परम, परम रचनात्मक ऊर्जा) की पूजा का सबसे शुभ और अनोखा अवधि माना जाता है। यह पूजा वैदिक युग से पहले, प्रागैतिहासिक काल से है। ऋषि के वैदिक युग के बाद से, नवरात्रि के दौरान की भक्ति प्रथाओं में से मुख्य रूप गायत्री साधना का हैं।
नवरात्रि के पहले तीन दिन :
नवरात्रि के पहले तीन दिन देवी दुर्गा की पूजा करने के लिए समर्पित किए गए हैं। यह पूजा उसकी ऊर्जा और शक्ति की की जाती है। प्रत्येक दिन दुर्गा के एक अलग रूप को समर्पित है। त्योहार के पहले दिन बालिकाओं की पूजा की जाती है। दूसरे दिन युवती की पूजा की जाती है। तीसरे दिन जो महिला परिपक्वता के चरण में पहुंच गयी है उसकि पूजा की जाती है। देवी दुर्गा के विनाशकारी पहलु सब बुराई प्रवृत्तियों पर विजय प्राप्त करने के प्रतिबद्धता के प्रतीक है।
नवरात्रि के चौथा से छठे दिन :
व्यक्ति जब अहंकार, क्रोध, वासना और अन्य पशु प्रवृत्ति की बुराई प्रवृत्तियों पर विजय प्राप्त कर लेता है, वह एक शून्य का अनुभव करता है। यह शून्य आध्यात्मिक धन से भर जाता है। प्रयोजन के लिए, व्यक्ति सभी भौतिकवादी, आध्यात्मिक


नवरात्रि के दौरान सुहागिन महिलाओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम, जानिए

नवरात्रि के दौरान सुहागिन महिलाओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम, जानिए

संकलन : दीपिका भारती

10 अक्टूबर से पूरे भारत में नवरात्रि का उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं, इस लिए आज हम आपको नवरात्रि के दौरान महिलाओं को इन कामों को करने से बचना चाहिए, ये वो गलतियां हैं जो महिलाओं से अनजाने में हो जाती हैं, नवरात्रि के समय ज्यादातर लोग मंदिर जाकर मां के दर्शन करता है जिससे माता की कृपा उसके ऊपर सदैव बनी रहे, सुहागिन महिलाओं को इन नौ दिनों में बहुत ज्यादा इन बातों का ख्याल रखना चाहिए|

1. हर गृहणी को ध्यान रखना चाहिए कि उसके घर में इन नौ दिनों में लहसुन या प्याज का सेवन ना हो. इसकी गंध घर में फैलने से वातावरण दूषित हो जाता है|

2. जिस घर में माता का कलश स्थापित हो उन दिनों घर के लोगों दाढ़ी, नाखुन और बालों को नहीं कटवाना चाहिए. शास्त्रों में इन कामों को नवरात्रि के दौरान करने की सख्त मनाही है|

3. हिंदू धर्म में नवरात्रि के समय में व्यक्ति को मांस और मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए, वरना घर में उल्टे लेने के देने पड़ जाते हैं|

4. अगर नवरात्रि के समय आप 9 दिनों के व्रत में हैं तो आपको इसमें ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. आपको अपने पार्टनर से दूरी बनाकर रखना चाहिए, इससे माता की कृपा आप पर बसेगी|

5. सुबह जल्दी-जल्दी में महिलाएं अपना श्रंगार भी ठीक से नहीं कर पातीं और ना ही वे सिंदूर लगाती हैं. मगर इन नौ दिनों में आपको सुबह पूजा के समय खुद को अच्छा बनाना होगा खासकर महिलाओं को सिंदूर जरूर लगाना चाहिए|

जय माता दी|

रविवार, 7 अक्टूबर 2018

नारायणपुर : भवानीपुर ओपी प्रभारी की  कार्यशैली से नाराज है शाहपुर के ग्रामीण , डीजीपी पटना को दिया आवेदन

Gosaingaon Samachar

संकलन : राजेश भारती 

पुलिस जिला नवगछिया के भवानीपुर ओपी प्रभारी जयंत प्रकाश की कार्यशैली से शाहपुर गांव के लोग नाराज चल रहे हैं  इसको लेकर 220 ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन डीजीपी पटना डीआईजी भागलपुर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम नवगछिया को प्रेषित किया है ग्रामीणों ने ओपी प्रभारी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है मामला 19 अगस्त को शाहपुर में हरिलाल और उसकी पत्नी उमा देवी की मौत से जुड़ा है जमीन के लिए बड़े बेटे ध्रुव मंडल और उसकी पत्नी मंजू देवी उर्फ नीतू देवी ने जहर देकर मार डाला इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई थी इस बात को लेकर सूचना पर पहुंचे थे उस समय उमा देवी जीवित थी लेकिन पुलिस ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया, लिहाजा उनकी मौत हो गयी और सड़क पर विरोध में जन आक्रोश उमड़ पड़ा था इससे हार खाए ओपी प्रभारी ने सूचक गौतम सहित 17 नामजद एवं 50 अज्ञात के ख़िलाफ़ सड़क जाम सहित अन्य आरोप लगाकर  प्राथमिकी दर्ज कर दी ।

नवगछिया में पहली बार : लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के तत्वाधान में लायन्स सर्विस वीक चेलेंज के तहत बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में "बाल चिकित्सा शिविर" का आयोजन


Gosaingaon Samachar
आज दिनांक 08-10-2018 दिन सोमवार को लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के तत्वाधान में लायन्स सर्विस वीक चेलेंज के तहत बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में *बाल चिकित्सा शिविर* का आयोजन किया गया।इस शिविर का उद्घघाटन डिस्टिक चेयर पर्सन लायन पवन कुमार सर्राफ,उपाध्यक्ष बाल भारती श्री अजय कुमार रूंगटा,डा बी.पी.चौधरी,डा.बी.पी.राय, डा.ए.के.केजरीवाल,डा.बी.एल.चौधरी,डा.अरुण राय,डा.जमशेद अहमद,डा.बादल चौधरी,डॉ सौम्या चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस शिविर में करीबन 200 बच्चों की नेत्र जांच,दांत जांच,जनरल बॉडी चेकअप,हड्डी जांच और ब्लड ग्रुप जांच कराया गया।जिसके तहत बच्चों को जांच कर उचित परामर्श दिया गया।इस आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक बिनोद चिरानियाँ, मोहन लाल चिरानियाँ,अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी,सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा,प्रो.विजय कुमार,मनोज सर्राफ,नीलम चौधरी एवं अनुराधा पंसारी की भूमिका अहम रही।