शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : नवोदय में नौवीं में नामांकन के लिए 189 छात्रों ने दी परीक्षा98 अनुपस्थित

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर:जवाहर नवोदय विद्यालय नगड़पारा भागलपुर में नौवीं कक्षा में नामांकन के लिये लेटरल इंट्री प्रवेश परीक्षा में   शनिवार को दो सौ सतासी छात्रों में से एक सौ नवासी छात्रों ने परीक्षा दी।जानकारी देते हुए  प्राचार्य डा.ब्रजैश कुमार ने बताया पुलिस बलों की मौजूदगी में कदाचार मुक्त परीक्षा सपन्न हुआ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें