नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनें साथी छात्राओं के बीच गुलाल लगाकर होली मनाया , मौके पर बीएससी की छात्रा अन्नू सिंह, राधिका, पूजा ,स्मृति सहित कई छात्राओं नें एक दूसरे से गले लगकर होली की शुभकामनाएं दी ।
मौके पर छात्रा अन्नू सिंह नें बताया कि होली रंगों का त्योहार हैं , लेकिन जीवन में रंग का अपना एक अलग महत्व हैं , होली पर्व पर हम सबों को संकल्प लेना चाहिए कि हम जिस धरती पर रहते हैं वो हमेशा रंगीन रहें जिसे हमेशा हरा-भरा रखने के लिए हमें ना सिर्फ पौधे को लगाना चाहिए बल्कि लगे हुए पौधों को संरक्षित कैसे रखा जाएं इसपर सोचकर प्राकृतिक चीजों को भी बचाना चाहिए हमारी धरती हरी भरी रहे इसके लिए मौसम अनुकूल पौधों को लगाना चाहिए लगने के बाद उसे संरक्षित सुरक्षित कैसे रखा जाए इस पर भी हमें जरूर सोचना चाहिए अगर धरती हरी रहेगी तो हमारा जीवन हरा-भरा रहेगा ।
वही मौके पर छात्रा राधिका ने कहा कि उन्हें कॉलेज में छात्राओं अपने दोस्त मित्रों के साथ होली खेलने में बहुत आनंद आता है हम सभी एक दूसरे को गुलाल लगाकर यह बतलाते हैं कि हम अपने पर्व त्यौहार के साथ साथ अपने रिश्ते के बारे में भी सोचते हैं हम सभी छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ अपने अन्य कार्यकलापों को भी कॉलेज में मिलजुलकर करते हैं इसलिए होली का पर्व हम लोगों के लिए खास होता है ।
वही छात्रा स्मृति ने कहा कि होली का त्यौहार रंगों का है हम सबों को अपने जीवन के रंगों को बचा कर रखना चाहिए जीवन रंगीन होगा तो दुनिया रंगीन होगी हमें अपने कार्यों में हमें अपने जागरूकता में लानी चाहिए समय के अनुसार हमें अपने में बदलाव लानी चाहिए । मौके पर अन्नू , शालिनी ,राधिका, स्मृति प्रिया,ब्यूटी, अंजली सहित दर्जनों छात्रों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया वह एक दूसरे से गले मिले और कॉलेज के शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें