गुरुवार, 5 मार्च 2020

नवगछिया : बिकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन से कटने से मजदूर की मौत G.S.News

 

नवगछिया - कटिहार बरौनी रेल खंड के नवगछिया जीआरपी थाना क्षेत्र के काढ़ागोला और बकरी स्टेशन के पोल संख्या 28 किलोमीटर बाय 12/14 के बीच में गुरुवार को डॉउन रेल लाइन पर पटरी बिछा रहे मजदूर के उपर से 15631 बिकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गई. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक मजदूर कटिहार जिला के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के बखरी तिवारी टोला निवासी जोगिन्दर दास के 35 वर्षीय पुत्र परमेश्वर दास के रूप में हुई है. घटना के बाद मजदूर व स्थानीय लोगों ने ट्रेक को बाधित कर दिया. जिसके बाद नवगछिया जीआरपी पुलिस और लोकल पुलिस के द्वारा समझने बुझाने के बाद स्थानीय लोगों को शांत कराया गया. परिजनों का मांग था कि मृतक परमेश्वर दास को मुआवजा देने का काम ठेकेदार करें व रेल प्रशासन करें. काफी समझाने के बाद जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें