कोरोना वायरस से बदले हालात के बीच बिहार विधानसभा चुनाव कराना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती है. आयोग की ओर से सभी जिलों के अधिकारियों की ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है.
ट्रेनिंग के दौरान प्रत्याशियों की ओर से किस तरह से ऑनलाइन नामांकन भरा जा सकता है. इसको लेकर विस्तार से जानकारी दी गई. वहीं आयोग की ओर से चुनाव संबंधी कार्यों, नामांकन पत्रों की समीक्षा, ईवीएम और आईडी से जुड़े कार्यो की भी पूरी जानकारी दी गई.
चुनाव आयोग की तैयारी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी डीएम, सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी और निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. सोमवार को देर शाम तक दिए गए प्रशिक्षण में नामांकन पत्रों को कैसे ऑनलाइन किया जाए उस पर विशेष फोकस रहा. साथ ही ईवीएम की जांच, वीवीपैट के इस्तेमाल सहित नामांकन पत्रों की जांच में बरती जाने वाली सावधानियों की चर्चा की गई. इस दौरान आईटी विशेषज्ञों ने तकनीकी जानकारी भी उपलब्ध कराई.
जिलों के अधिकारियों की ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू
आयोजित मीटिंग की अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने की. गौरतलब है कि कोविड-19 फैलने के बाद राज्य में चुनाव कराने के लिए कई नई प्रयोग किए जाना तय है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें