ढोलबज्जा : कदवा के तीनों पंचायतों कदवा दियारा, खैरपुर कदवा व ढोलबज्जा में, रविवार की रात आई तेज आंधी-बारिश से वहां के करीब दो सौ एकड़ में लगी मक्के की फसल बर्बाद हो गई है. कृषि सलाहकार बालमुकुंद कुमार मंडल ने बताया कि- आंधी बारिश से ढोलबज्जा में 50, खैरपुर कदवा में 100 व कदवा दियारा पंचायत में भी 100 मिलाकर करीब दो सौ एकड़ मक्के की फसल क्षति होने की आकलन की जा रही है. नवगछिया प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि- आंधी-बारिश से हुई फसल क्षति का सर्वे कराया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी 22 अप्रेल तक मौसम खराब रहने की अनुमान है. इसलिए उसके बाद हीं किसानों के क्षतिपूर्ति की सारी रिपोर्ट तैयार कर जिला को भेज उचित मुआवजे के लिए अनुशंसा कराई जाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें