रविवार, 19 अप्रैल 2020

नवगछिया के पचगछिया में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संभावित कोरोना में 2100 लोगों का हुआ स्क्रीनिंग GS NEWS

 गोपालपुर - स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संभावित कोरोना मरीजों की खोज के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत पीएचसी गोपालपुर के द्वारा दो चिकित्सा पदाधिकारियों व दो दर्जन से अधिक एएनएम द्वारा अलग -अलग टीम बनाकर पचगछिया के वार्ड नंबर 9 ,10,11 व 12 में घर -घर जा कर लोगों से कोरोना के लक्षण व बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी ली. बताते चलें कि दो -तीन दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम को पचगछिया के इन वार्डों से लोगों ने घर -घर स्क्रीनिंग किये जाने से मना कर दिया. जिस कारण आज स्वये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार दल -बल के साथ पचगछिया पहुँचे थे. पचगछिया स्थित क्वारंटाइन केन्द्र पर उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैला कर लोगों को गुमराह कर दिया गया था. आज भी कुछ लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम देख कर बगीचा चले गये थे. परन्तु पूर्व उप प्रमुख अयूब अली व अन्य समाजसेवियों द्वारा सहयोग किये जाने के कारण वार्ड संख्या नौ, दस, गयारह व बारह में लगभग 1200 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया. यहाँ एक भी संदेहास्पद मामला नहीं मिला. उन्होंने बताया कि अबतक पाँच हजार से अधिक लोगों का स्क्रीनिंग किया जा चुका है.बाकी बचे हुए लोगों का भी स्क्रीनिंग किया जायेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें