नारायणपुर - प्रखंड के मधुरापुर बाजार को एन एच 31 से जोड़ने वाली मुख्य सड़क किनारे एम आर टी मॉल के पास एवं भवानीपुर गॉव में रविवार की रात्रि आंधी, तुफान के साथ बारिश की वजह से पीपल का पेड़ गिरने से बिजली के हाइवोल्टेज तार टुटने से बिजली बाधित है तो आवागमन भी अवरुद्ध हो गया है. विभिन्न पंचायत के विभिन्न गॉव के किसानों की मकई की फसल गिरने से भारी क्षति हुई है. प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव, जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के मुखिया इशो यादव, पुर्व मुखिया जर्मनी मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य रंधीर मंडल सहित अन्य किसानों ने बताया कि इधर के लगभग किसानों का गंगा व कोसी दियारा में खेती होने के कारण बाढ को लेकर मात्र एक फसल किसानों को होती है प्रकृति की मार से किसान सिर पर हाथ रखकर रोने को मजबुर हैं. प्रखंड प्रमुख रिंकू यादव ने बताया कि किसानों की क्षति के लिए कृर्षि पदाधिकारी से संपर्क कर मुआवजा देने की मॉग किया जाएगा. वहीं प्रखंड कृर्षि पदाधिकारी राजैश कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार पंचायत वार कृर्षि सलाहकार के माध्यम से किसानों के क्षति का आकलन कर क्षति के रुप में मुआवजा राशि दिया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें