कुल पाठक

सोमवार, 20 अप्रैल 2020

नवगछिया में आस्था रोजगार एंव उधार संस्था के सौजन्य से चलाई गई रोटी सहायता समूह (मिशन ) मंगलवार से बंद


लॉक डाउन के बाद नवगछिया में दिहाड़ी मजदूर व असहाय के बीच खाने के लाले पड़े हैं भूख से लोगों का बुरा हाल है वहीं इसके मद्देनजर 12.04.2020 से शुरू हुई मिशन को 20.04.2020 को बंद कर दिया जा रहा है। नवगछिया में रोटी सहायता समूह द्रारा करीब आठ दिनों में करीब दस से बारह हजार लोगों को भोजन बाँटा गया। अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव एवं पत्रकार सह आस्था रोजगार एंव उधार संस्था के सचिव विशाल कश्यप ने बताया कि आज 20.04.2020तक भोजन बाँट इस रोटी सहायता मिशन मिशन को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए हमारी सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि दान या किसी प्रकार से सहायता हेतु राशी या किसी प्रकार का राशन रोटी सहायता मिशन कि तरफ से अगर कोई माँग करे तो उन्हें मदद करने की कोई आवश्यकता नहीं। निदेश के बावजूद अगर किसी ने दान दे दिया तो उसकी जवाबदेही इस संस्था से जुड़े किसी भी लोगों की नही होगी। क्यों कि ये मिशन पूरी तरह बंद हो चुकी है। सदस्यों के आईडी कार्ड, बाईक बैनर,रद्द किए जाते है। एंव मंगलवार से कोई भी सदस्य अगर नवगछिया प्रशासन या कहीं ओर भी किसी प्रकार का अगर लाँक डाउन में बाईक में लगा बैनर या आईडी कार्ड दिखाते हैं तो इनपर कानूनी कार्रवाई करने का प्रशासन को पूरा हक है। आज से सचिव विशाल कश्यप ने बताया कि आज से इस मिशन के किसी भी सदस्य कोई नाता नहीं है। इसके बावजूद अगर ये हमारे नाम का या आईडी कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो इनपर प्रशासन एंव वेलफेयर ट्रस्ट द्रारा थाने में प्राथमिक दर्ज करा दी जाएगी। इस आस्था रोजगार एंव उधार संस्था के सौजन्य से बनाया गया एक रोटी सहायता समूह (12.04.2020 से(20.04.2020) निश्चित समय के लिए मिशन)  गरीबों के बीच बाँटी जा रही भोजन में जिसमें सबसे ज्यादा प्रोत्साहन अनुमंडलीय पदाधिकारी मुकेश कुमार सर के द्रारा मिला वही थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने भी दान देने के बावजूद इतने कडे सील में भी हमारे डिलीवरी सदस्यों को कोई दिक्कत नहीं आनी दी एंव ड्यूटी पर तैनात सभी मजिस्ट्रेट एंव तमाम बिहार पुलिस पदाधिकारी सहित जवान ने भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी दी।पुलिस लाईन के मेजर लाईन बाबू,मंत्रीजी एंव पूरी पुलिस लाईन हमारे सहयोग में लगे थे।इस सहानीय कार्य में दान करने वाले दाता नवगछिया के प्रतिष्ठित व्यवसायी सह बीजेपी लीडर प्रवीण भगत, गल्ला व्यवसायी टिंकू भगत, विनय केजरीवाल, आदित्य भगत,अशोक साह,प्लाँट व्यवसायी गुड्डू झा, अमित शर्मा, कन्हैया यादव,डीलर मुकेश साह एफसीआई एंव डीलर। दान सहित कार्य  में लगे सदस्य अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव,गोकुल यादव, पवन,अजय ,सद्दाम,राजा,अमित, राँबिन ,लालू,चंदन शिवा,एंव जितेंद्र। इस आयोजन में मेडिकल सेवा में लगे सुमित झा माँ काली मेडिकल हाँल, दिनेश टेंट हाउस, एंव कैलाश यादव बतन स्टाँल ने रोटी सहायता मिशन चलाने में सहायता के लिए हमेशा तात्पर्य रहे।इस आयोजन में लगे सभी लोगों का दिल से घन्यवाद आपने वो कर दिखाया जिसकी लोग कल्पना नही कर पाऐ। वही कश्यप ने लोगों को आशा दिया है कि वो जल्द न्यूज चैनल, सोशल मीडिया एंव विभिन्न न्यूज पेपर, वरीय पदाधिकारी एंव पुलिस प्रशासन से सहयोग लेकर बड़े पैमाने पर शुरुआत करा सकते हैं।इसी को लेकर वो सुबह 5बजे अपने एक चैनल मित्र के साथ डीएम आँफिस एंव अन्य पदाधिकारी से मुलाकात कर रहे।सभी से मुलाकात के बाद ही आगे की रणनीति बनाई जाऐगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें