सोमवार, 20 अप्रैल 2020

नवगछिया का शार्प शूटर छोटुवा यादव गिरफ्तारी की सूचना, पुलिस ने नहीं की है पुष्टि GS NEWS

नवगछिया - भागलपुर जिले में  कई चर्चित हत्याकांडों में फरार चल रहे मोस्ट नवगछिया जिला पुलिस का वांटेड गोपालपुर थाना के लत्तरा निवासी पुरषोत्तम कुमार यादव उर्फ छोटुवा यादव को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि पुलिस की इस कार्रवाई में कुछ अन्य अपराधी भी गिरफ्तार हुए है. यह भी बात सामने आई है कि पुलिस ने एक कार्बाइन के साथ कुछ असलहा और मोबाइल भी बरामद किया है.  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों छोटुवा यादव मधेपुरा और नवगछिया जिले के सीमा क्षेत्र में छुप कर रह रहा था. पिछले 4 दिनों से छोटुवा के संभावित ठिकाने को पुलिस ने घेर रखा था. अथक परिश्रम के बाद पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है. गोपालपुर में राजधार यादव की हत्या के बाद छोटूवा की गिरफ्तारी के लिए नवगछिया पुलिस ने भी अत्यधिक दबिश दी थी. सूत्र बताते हैं कि छोटूवा को नवगछिया पुलिस मुख्यालय लाया गया है, जहां पुलिस के वरीय पदाधिकारी सघन पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने अभी तक ना तो गिरफ्तारी की पुष्टि की है और ना ही पुलिस की किसी कार्रवाई की पुष्टि की है लेकिन देर शाम तक उम्मीद है कि नवगछिया की एसपी निधि रानी पीसी करेंगी. वैसे तो छोटुवा का आपराधिक इतिहास दस वर्ष पुराना है लेकिन राजद नेता बाहुबली विनोद यादव की हत्या के बाद छोटुवा इलाकाई अपराध जगत में एक बड़ा नाम बन गया. विनोद यादव हत्याकांड में करीब एक वर्ष बाद गिरफ्तार होने के बाद छोटुवा जब जमानत पर बाहर आया तो उसने कई चौकाउ हत्याकांडों और दुस्साहसिक वारदातों को अंजाम दिया. इसी क्रम में जिलापार्षद गौरव राय के बड़े भाई सोनू राय हत्याकांड में भी छोटुवा का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया. भागलपुर के चर्चित धूरी यादव हत्याकांड में भी छोटुवा का नाम सामने आया था. पिछले दिनों ही राजधर यादव हत्याकांड में भी छोटुवा और उसके पूरे गिरोह का नाम सामने आया था. छोटूवा की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने चैन की सांस तो ली है लेकिन लोगों को संशय है कि एक - दो साल में वह फिर बाहर आएगा और एक बार फिर अपना आतंक कायम कर लेगा. मालूम हो कि नवगछिया पुलिस ने छोटूवा को तीसरी बार गिरफ्तार किया है.

ऋषव मिश्रा कृष्णा
मुख्य संपादक GS NEWS

1 टिप्पणी: