रविवार, 19 अप्रैल 2020

ढोलबज्जा के कदवा दियारा में कम राशन देने की शिकायत मिलने पर जनप्रतिनिधियों ने किया है जविप्र दुकानों की जांच GS NEWS

 ढोलबज्जा : कदवा दियारा पंचायत में जन वितरण प्रणाली की दुकानदार दिनेश राम पर ज्यादा पैसे लेकर कम राशन देने की आरोप बगड़ी टोला के लाभुकों द्वारा लगाए जाने के बाद वहां के जनप्रतिनिधियों ने रविवार को जांच पड़ताल किया. जांचोपरांत वार्ड सदस्य कलानंद राम, कैलाश मिस्त्री, शिवनंदन सिंह, पुष्पा देवी, चुनचुन सिंह, सरपंच सिराज साह, पूर्व प्रमुख  अमोद कुमार सिंह, अनुश्रवण समिति के सदस्य गणेश सिंह, लखनलाल ठाकुर, गजाधर राय व मनिकेश्वर के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने बताया कि- राशन वितरण करने के शुरुआत में हीं नई दर मालूम नहीं रहने के कारण एक-दो ग्राहकों के साथ वहां के स्टाफ के द्वारा गलती से पुराने दर पर हीं ₹18 प्रति यूनिट पैसे ले लिया गया था. जैसे ही पता चला तो उस लाभुकों को तुरंत बुलाकर पैसे वापस किए गए. अभी प्रत्येक लाभुकों से ₹16 प्रति यूनिट के हिसाब से पूरा राशन माफ कर दिया जा रहा है. राशन माप-तोल करने वाला वाट मशीन की भी जांच पड़ताल किया गया जो ठीक-ठाक पाया. ज्ञात हो कि शुक्रवार को बगड़ी टोला के लाभुक उपेंद्र मंडल के साथ अन्य कई लोगों के यहां कम राशन देने का मामला सामने आया था. जब इसकी पूछताछ वहां के वार्ड कलानंद राम ने उपेंद्र की पत्नी मीरा देवी से किया तो उन्होंने बताई कि- हमको पूरा राशन मिला है. वहीं बगड़ी टोला कदवा के लाभुकों का विरोध प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा. जांच के दौरान वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने शिकायत कर्ताओं को बुलाकर सारी सच्चाई सामने बताने को कहा गया तो शिकायतकर्ता बोलने को तैयार नहीं हुए. वहीं नवगछिया विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विपिन यादव ने कदवा दियारा के सभी डीलरों की शिकायत नवगछिया अनुमंडलाधिकारी मुकेश कुमार को देते हुए इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें