सोमवार, 20 अप्रैल 2020

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा, बिना पोस्टमार्टम के ही शव के लेजाने किया प्रयास GS NEWS

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा, बिना पोस्टमार्टम के ही शव के लेजाने किया प्रयास अपराधियों द्वारा विनित यादव की हत्या कर दिए जाने के बाद नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित परिजन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस घर ले जाने लगे। इस दौरान परिजनों ने इस्माईलपुर पुलिस जमकर अपनी भड़ास निकाली और शव को लेकर अस्पताल के गेट के बाहर निकल गए। बिना पोस्टमार्टम के शव को ले जाने की सूचना मिलने पर नवगछिया, कदवा, परबत्ता, गोपालपुर थानाध्यक्ष सहित बीएमपी के जवान मौके पर पहुचे। परिजनों का कहना था कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही अपराधियों ने विनित की हत्या की है। टून्ना यादव ने बताया कि अगस्त माह में उन पर भी जानलेवा हमला हुआ था। इस मामले में इस्माईलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज है।अपराधियों ने उसे भी गोली मारी थी लेकिन मै बच गया। इस घटना में मुकेश यादव, पप्पू यादव, चंदन यादव सहित अन्य अपराधी शामिल थे।पुलिस द्वारा  घटना के बाद अब तक इन अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण ही उन लोगों ने मिलकर मेरे भाई की हत्या कर दी है। अगर अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाती तो विनित की जान नहीं जाती। पुलिस पदाधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों को शांत करअस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया। देर शाम शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने शव को परिजनों को सौप दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें