कुल पाठक

रविवार, 19 अप्रैल 2020

ढोलबज्जा कदवा के कोसी दियारा में पुलिस ने चलाया कांबिंग ऑपरेशन GS NEWS

 रविवार को ढोलबज्जा व कदवा थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से वहां के विभिन्न गांवों व कोसी दियारा में थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार के नेतृत्व में कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया.   ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने फ्लैग मार्च करते हुए ढोलबज्जा के मरकोश पछियारी, धोबिनिया बसा, कदवा के जंगली टोला, बिंदटोली बुटनी घाट समीप कोसी बांध के भागलपुर व मधेपुरा सीमा पर, ठाकुर जी कचहरी टोला, बालू घाट समीप कोसी नदी के मारा धार पार होकर वहां के दियारा क्षेत्रों से होते हुए कदवा के मिलन चौक के रास्ते झड़कहवा, नवीन नगर पुनामा में व लक्ष्मीनिया कदवा के बाद पुनः थाना परिसर पहुंचे. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि दियारा क्षेत्रों में फसल कटनी की शुरुआत होने से किसानों को भयमुक्त कर पुलिस के प्रति प्रेम व अपराधियों में भय पैदा करने को लेकर यह आपरेशन किया जा रहा है. ताकि किसान शांति ढंग से अपनी फसल की कटनी कर सके. इस बीच किसी भी अपराधियों व दबंगई करने वाले का चेहरा सामने आया तो उसे बख्शे नहीं जायेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें