सोमवार, 20 अप्रैल 2020

नवगछिया के छोटी परबत्ता के जहाजबा घाट के पास अपराधियों ने पुरानी दुश्मनी में भागलपुर से घर लौट रहे ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या GS NEWS


नवगछिया :इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता के जहाज घाट के पास सोमवार को घात लगाए बैठे अपराधियों ने इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के फुलकिया निवासी ग्रामीण चिकित्सक विनीत कुमार यादव 38 वर्ष उपेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी है।अपराधियों ने उसके चेहरे पर  दो गोली मारी है। चहरे पर गोली लगने के बाद विनीत कुमार यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना को छह की संख्या में आए मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है।अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सक की उस समय गोली मारकर हत्या की है जब वह भागलपुर से  अपने चचेरे भाई मुन्ना यादव के साथ अपने घर फुलकिया लौट रहा था। अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर गोली बारी करते हुए मौके से फरार हो गए। हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है। घटना की मिलने पर मौके पर पहुंची इस्माईलपुर पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल से पांच खोखा भी बरामद किया है। ग्रामीण चिकित्सक के साथ चल रहे हैं चचेरे भाई टुन्ना यादव ने बताया कि बीते वर्ष अगस्त माह में भी उन सभी अपराधियों ने मेरी हत्या करने की नियत से गोली मारी थी। लेकिन गोली मारने के बाद भी मै बच गया। उन्होंने कहा कि सोमवार को भी गोली से हुए घाव का बैंडेज कराने के लिए विनीत के साथ भागलपुर गए थे।भागलपुर से घाव को डॉक्टर से दिखाकर मरहम पट्टी करा के तीन बजे के आसपास लौटने के क्रम में जब छोटी परबत्ता के पास जहाजवा घाट के पास स्थिति पुलिया के पास पहुचे तो घाव में जर्क न लगे इस लिए मैं गाड़ी से नीचे उतर गया और वहीं पर लघुशंका करने लगा। इसी दौरान विनीत मोटरसाइकिल लेकर  आगे बढ़ गया। विनीत के आगे बढ़ने के साथ ही अपराधियों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और उसे गोली मार दी। जब मैंने पीछे से अपराधियों को गोली मारते देखा तो हल्ला किया। तो वे लोग  वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि अपराधियों में  इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड निवासी पिंटू शर्मा,  दीपक शर्मा, मुकेश यादव, पप्पू यादव, बलवा यादव एवं चंदा यादव था। सबसे पहली गोली पिंटू शर्मा ने मारी और दूसरी गोली दीपक शर्मा ने मारी है। इसके बाद में भी मक्के के खेत की तरफ भाग गया और सभी अपराधी भी गोली फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। इसके कुछ देर बाद वापस आकर फिर मेने जब देखा तो विनीत की मौत हो चुकी थी। नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने कहा कि हत्या के प्रतिशोध में अपराधियों द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के संदर्भ में इस्माईलपुर थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जिसमें छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। नामजद अभियुक्त में पुलिस ने एक अभियुक्त दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें