कुल पाठक

रविवार, 24 मई 2020

बिहार में कोरोना से 13 मौत, कुल संक्रमित आंकड़ा पहुंचा 2477 GS NEWS

बिहार में कोरोना का संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर
बिहार में कोरोना से 13वीं मौत हो चुकी है। सीवान के रामप्रवेश पंडित 22 मई को पटना के एनएमसीएच में भर्ती हुए थे, जो फेफड़ा, किडनी और डायबिटीज की भी बीमारी से पीड़ित थे। रविवार को उनकी मौत हो गई। एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा ने मरीज की मौत की पुष्टि की है। 
इस मौत के साथ ही बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 13 हो गया है. इससे पहले ही पटना, वैशाली और खगड़िया के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सारण (छपरा) सासाराम और बेगूसराय के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.
बिहार में रविवार को 83 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। राज्य पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर 2477 हो गई है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी पहले अपडेट के अनुसार रोहतास में 11, कैमूर में 3, अरवल,जहानाबाद, नवादा में एक-एक, औरंगाबाद, नालन्दा, भागलपुर, खगड़िया, बाँका में 2-2, गोपालगंज व मधुबनी में 3-3, कटिहार में 35, बेगूसराय में 9 और मुंगेर में 6 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।  स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2477 हो गई।
653 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 653 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और होम क्वारंटाइन में हैं, जबकि राज्य में 1680 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राज्य में अब तक 61 हजार 220 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल की जांच की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें