मंगलवार, 12 मई 2020

नवगछिया:कंस्ट्रक्शन की गाड़ी से 310 लीटर डीजल की हुई चोरी GS NEWS


नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर से साधुपुर तक सड़क  निर्माण करने वाली टॉप लाइन कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर कुंदन कुमार ने बताया कि सोमवार को देर रात भवानीपुर में खड़ी कंस्ट्रक्शन कार्य के लिए उपयोगी वाहन सॉइल कंपैक्टर और ग्रिएडर से लगभग 310 लीटर डीजल किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें