गुरुवार, 21 मई 2020

नवगछिया में 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 854 प्रवासी पहुंचे नवगछिया GS NEWS

नवगछिया स्टेशन पर आई चार श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गुरुवार को कुल 854 प्रवासी नवगछिया स्टेशन पर पहुचें. नवगछिया स्टेशन पर सुबह 6:50 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन 04438 स्टेशन पर पहची. उक्त ट्रेन से कुल 198 प्रवासी मजदूर उतरे. दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 03002 तीन बजे।स्टेशन पहुची. उक्त ट्रेन से कुल 421 प्रवासी उतरे. तीसरी श्रमिक  स्पेशल ट्रेन 05144 सुबह दस बजे स्टेशन पहुचीं. उक्त ट्रेन से कुल 149 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. 10: 50 बजे 09397 श्रमिक स्पेशल ट्रेन स्टेशन पर पहुची. उक्त ट्रेन से कुल 86 प्रवासी उतरे. नवगछिया स्टेशन पर उतरे सभी प्रवासी को अनुमंडल प्रशासन एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा कतारबद्ध किया गया. ट्रेन के आगमन को लेकर नवगछिया स्टेशन पर स्वास्थ्य टीम के बने काउंटर पर श्रमिकों की इंट्री के बाद उनकी स्क्रिनिंग की गई. 

स्क्रिनिंग के बाद  मौके पर मौजूद परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्रवासियों को बस के माध्यम से उनके गंतव्य जिले के कोरनर्टाइन सेंटर भेजा गया. ट्रेन से आए सभी प्रवासी भगालपुर, बांका, कटिहार, मुंगेर, मधेपुरा एवं खगड़िया जिले के थे.

 जिसे बस से स्क्रिनिंग के बाद भेजा गया. इस मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दूबे, जीआरपी प्रभारी शत्रुघन प्रसाद, नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा सहित पुलिस बल मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें