नारायणपुर - युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के द्वारा जिले भर में जागरूकता फैलाने के लिए 40 हजार युवा कोरोना वोलेंटियर तैयार करेगा. भागलपुर के जिला युवा समन्वयक सह कोरोना वारियर्स नोडल पदाधिकारी कुंदन सागर ने बताया कि कार्य के लिए शनिवार को ऑनलाइन मीटिंग की गयी थी. इसमें जिले भर से 40 युवा मंडल के सदस्यों ने भाग लिया. युवाओं से बातचीत के दौरान डिपीओ नमामि गंगे पीयूष बाजपेई ने कहा कि जो युवा अभी इस अभियान से जुड़ेंगे निकट भविष्य में उन्हें नमामि गंगे प्रोजेक्ट के गंगा दूत में भी जगह मिल सकती है. अब देशभर में स्कूली बच्चों का गंगा से संबंधित क्विज चल रहा है भागलपुर से भी दर्जनों बच्चे भाग ले रहे हैं जिसमें चित्रकला ,गायन कविता आदि का भी प्रतियोगिता चल रहा है. मीटिंग में मृतुंज्य कुमार, मधुर मिलन नायक, अश्वनी आनंद, रौशन कुमार, कुमार गौरव सहित अन्य ने हिस्सा लिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें