सोमवार, 4 मई 2020

नवगछिया पुलिस जिला के कुख्यात छोटुवा गिरोह का शार्प शूटर साजन सिंह मकंदपुर चौक से गिरफ्तार GS NEWS

BREAKING NEWS

नवगछिया पुलिस के लिए सर दर्द बने नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पंचगछिया निवासी कुख्यात अपराधी शुरू कर साजन सिंह को नवगछिया पुलिस ने सोमवार को गोपालपुर के मकनपुर चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को मिली  गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया थाना, गोपालपुर थाना एवं एसटीएफ की टीम के द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली है। नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी सजना यादव मकंदपुर चौक के पास है और यहां से फरार होने वाला है सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले दिनों छोटुवा की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ व गोलीबारी मामले में साजन सिंह भी शामिल था लेकिन वह उस समय मौके से फरार हो गया था। थानाध्यक्ष ने कहा कि साजन सिंह छोटुवा यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है। छोटुवा यादव साथ मिलकर उन्होंने हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट के मामलों में वांछित रहा है। गोपालपुर एवं नवगछिया थाना में उनके विरुद्ध हत्या लूट आर्म्स एक्ट के दस मामलों में वांछित रहा है। हाल ही मे की गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा में साजन सिंह ने छोटुवा के साथ मिलकर राजधर यादव के घर में घूस कर गोली मार कर हत्या कर दी थी।

नवगछिया से रणवीर कश्यप की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें