गुरुवार, 14 मई 2020

भागलपुर का नया बाज़ार हुआ सील, नवगछिया के अस्पताल स्वास्थ कर्मी किराये मकान में रहकर करतें थे आन- जान GS NEWS


  भागलपुर जिले के नवगछिया स्थित अनुमंडल अस्पताल के एक  स्वास्थ्यकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने यहाँ भागलपुर शहर के नयाबाजार से लेकर आदमपुर तक के एरिया को सील कर दिया जाएगा यह कर्मी वार्ड -18 के महंथ नारायण दास गली स्थित एक किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था ।वह प्रतिदिन अपने घर से आता -जाता रहता है ।
    फिलहाल, पता चलते ही उस स्वास्थ्यकर्मी को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है ।प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी हरकतमें आ गए हैं ।वैसे ,आज सुबह कर्मी के परिजनों ने घर पर पहुंची पुलिस को इस बारे में गलत सूचना दी थी ।लेकिन पड़ोस के जागरूक कुछ लोगोंके प्रयास से प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई ।बहरहाल ,इस गली और मोहल्ले के लोगों में कोरोना का भय बढ़ गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें