नवगछिया के बिहपुर व्यवसायी पप्पू पंडित की गत दिनों हुई हत्या पर नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. साथ में बीजेपी के वरिष्ठ नेता जिला उपाध्यक्ष महंथ नवल किशोर दास भी थे, जोकि इस मामले को सांगठनिक रूप से स्थानीय स्तर पर भी देख रहे हैं. नवगछिया भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश मणि ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने पीड़ित परिवार से मिलकर पीड़ित परिवार के समक्ष ही नवगछिया पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की और कहा था कि पीड़ित परिवार को अभी तक प्रशासन के द्वारा कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है. पीड़ित परिवार के घर पर अभी तक एक चौकीदार की भी व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे पीड़ित परिवार काफी डरे सहमे हुए हैं. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को कहा कि पीड़ित परिवार के सूचक एवं उनके पुत्र को अविलंब सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराई जाए एवं बिहपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा स्थाई कैम्प की व्यवस्था की जाए. इस संदर्भ में जिलाध्यक्ष ने बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जी से भी बात की और घटना की विस्तृत जानकारी दी. जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल के बातों पर संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने त्वरित नौगछिया पुलिस अधीक्षक से बात की और समुचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया. जिलाध्यक्ष के इस पहल के बाद आज नवगछिया पुलिस प्रशासन सक्रिय हुई और पीड़ित परिवार को सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया गया. साथ ही पुलिस प्रशासन कैम्प लगाकर इस घटना के संदर्भ में उचित कार्यवाही में जुट गई है. जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल जी ने कहा कि इस दुख और विपत्ति की घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके साथ है. पीड़ित परिवार को जो भी आवश्यक मदद है कि जाएगी और उन्हें न्याय मिलेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें