कुल पाठक

शनिवार, 23 मई 2020

आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन जिलों के प्रवासियों से करेंगे बात, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार GS NEWS

प्रदेश भर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासियों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को विभिन्न जिलों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर आवासित प्रवासियों से उनका हाल जानेंगे.
इन जिलों के प्रवासियों से करेंगे बात

मुजफ्फरपुर  समस्तीपुर  सारण गोपालगंज अररिया किशनगंज सहरसा  खगड़िया   सिवान

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शनिवार को कुल 20 क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासियों से मुखातिब होंगे. वे पिछली तीन दिनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रवासियों से बात कर रहे हैं.
प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी

बता दें कि दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासियों के प्रदेश लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. भारी संख्या में प्रवासी लौटकर घर आ रहे हैं. बाहर से आ रहे प्रवासियों को सरकार की ओर से संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है. जहां से आए दिन बदइंतजामी की खबरें आ रही थीं. मुख्यमंत्री ने अब खुद मोर्चा संभाल लिया है. वे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों से सीधे बातचीत कर सेंटर पर मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछ रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें