ढोलबज्जा : ढोलबज्जा बाजार में सांसद निधि कोष से निर्माण किए जा रहे नाले को आधा-अधूरा छोड़ दिए जाने के कारण उसके पानी सड़कों पर बह रहे हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ढोलबज्जा के अभिषेक भगत ने इसकी जानकारी ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को ट्वीट पर देते हुए जल्द इस समस्या का निदान करने की मांग किया है. ट्वीट में अभिषेक ने लिखा है कि दो वर्ष बीत जाने के बाद भी ढोलबज्जा बाजार में हो रहे नाले का निर्माण आधा अधूरा छोड़ दिया गया है. जिससे बाजार के सारे पानी महादलित परिवारों के घर के आगे से सड़कों पर बह रहे हैं. जिससे स्थानी लोगों के साथ अन्य राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं कुछ घरों में तो बरसात के दिन इस नाली की पानी घरों में घुस जाते हैं. जिस जगह इस पानी का बहाव हो रहा है उसी जगह करीब 50 मीटर की दूरी पर मवि ढोलबज्जा को क्वारेंटिन सेंटर भी बनाया गया है. पिछले साल इसी गंदगी के कारण यहां दर्जनों लोग डेंगू के भी शिकार हुए थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें