नवगछिया में राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया इकाई की बैठक रविवार को राजद कार्यालय में गोपालपुर विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी को लेकर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने करते हुए बताया कि बूथ कमेटी का गठन एवं बूथ प्रभारी का मनोनयन जल्द से जल्द किया जाना है। जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल एवं युवा नेता शैलेश यादव ने कहा कि राजद समर्थकों को ऑनलाइन के माध्यम से नए सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाए। आपदा के जिला अध्यक्ष अशोक यादव एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि सह कोषाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थिति परिस्थिति का सभी सदस्यों को पता लगाकर देखरेख भी करना है। वहीं जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि कोराना वायरस से उत्पन्न स्थिति एवं प्रवासी मजदूरों को अपने घर वापसी के बाद उनकी मदद के लिए राजद समर्थकों को आगे आना होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, प्रदेश महासचिव प्रतिमा सिन्हा, जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव, युवा नेता शैलेश यादव, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, अशोक यादव, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, धर्मेंद्र यादव, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, महिला जिला अध्यक्ष अभिलाषा कुमारी, रंगरा प्रखंड अध्यक्ष रीना देवी, लक्ष्मी कुमारी, रामविलास सिंह, अधिवक्ता हिमांशु यादव, हिमांशु शेखर झा, मुन्ना, मुकेश, बृजेश, लड्डू दास, पंकज दास, गौरी शंकर यादव उपस्थित हुए। वहीं प्रमुख सदस्यों को भागलपुर कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें