रविवार, 24 मई 2020

लॉकडाउन के बीच पटना एयरपोर्ट से पहली उड़ान, चार शहरों के लिए हवाई यात्रा की शुरुआत GS NEWS



लॉक डाउन 4 के बीच आज पटना एयरपोर्ट से पहली उड़ान की शुरुआत हो रही है. 63 दिनों के लंबे इन्तजार के बाद सुबह सवेरे उड़ान भरने वाले सभी यात्री एयरपोर्ट पहुंचे. पटना एयरपोर्ट से दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और अमृतसर के लिए 11 जोड़ी उड़ानें शुरू की गई हैं.
बता दें कि पटना के लिए सबसे पहली फ्लाइट सुबह 7:15 पर मुंबई से आएगी जबकि सुबह 8 बजे पटना से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट जाएगी. यह दोनों उड़ाने इंडिगो एयरलाइंस की हैं. दिल्ली के लिए यात्रा करने वाले पैसेंजर सुबह से ही एयरपोर्ट पहुंचने लगे हैं.

पटना एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट के लिए पहुंचे यात्रियों की मेडिकल स्कैनिंग की जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है. सीआईएसएफ और एयरपोर्ट अथॉरिटी के लोग लगातार यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बोर्ड कराने में लगे हुए हैं.
पटना के डीएम कुमार रवि व एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने सोमवार से पटना एयरपोर्ट पर शुरू हो रहे परिचालन व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिये हैं. उन्होंने विमानों के परिचालन के दौरान एयरपोर्ट परिसर और टर्मिनल एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश दिया. एयरपोर्ट पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने और यात्रियों की सुविधा को लेकर हेल्पडेस्क की व्यवस्था रहेगी. एयरपोर्ट पर कार्यरत पदाधिकारी और सभी कर्मी के साथ ही सभी यात्री मास्क लगा कर रहेंगे. उनके सैनिटाइज को लेकर भी व्यवस्था रहेगी.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें