सोमवार, 18 मई 2020

नवगछिया प्रखंड के तेतरी गांव को किया जाएगा सील GS NEWS

 नवगछिया पीएचसी के तीन स्वास्थ्य कर्मी के एक साथ रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में दहशत का माहौल है. तीन स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद प्रशासन स्तर से उनके चेन को खंगालने में जुट गई है. एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि एक स्वास्थ्य कर्मी कहलगांव से आते जाते थे. इस लिए कहलगांव में कॉन्टेनमेट जोन बनाया गया है. जबकि एक स्वास्थ्य कर्मी का घर तेतरी गांव में है वहीं से वो आती जाती थीं. इस लिए तेतरी गांव को सील किया जाएगा. तीसरा स्वास्थ्य कर्मी कहा रहती थी उसका पता अभी लगाया जा रहा है.

2 टिप्‍पणियां: