नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के मिरजाफरी में गुरुवार की रात दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने गए उस्मानपुर ग्राम कचहरी के सरपंच मोहम्मद अमानुल्लाह अंसारी को एक पक्ष की ओर से चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. चाकू लगने के बाद लहूलुहान घायल सरपंच इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक लाया गया. चिकित्सकों ने घायल सरपंच को बेहतर उपचार के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल भेज दिया.
ग्रामीणों से मिली सूचना के मुताबिक मिरजाफरी के माइन शमशीर और शगुन अंसारी के बीच विवाद हो रहा था. उसी विवाद को सुलझाने के लिए सरपंच अमानुल्लाह अंसारी मौके पर पहुंचे.कहा जा रहा है कि पंचायती के दौरान उस्मानपुर सरपंच ने एक पक्ष पर थप्पड़ चला दिया. सरपंच के द्वारा थप्पड़ चलाने से आक्रोशित युवक ने सरपंच के पेट में चाकू घोंप दिया जिससे सरपंच जख्मी होकर जमीन पर गिर गया. चाकू लगने से घायल सरपंच की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक थाना के अवर निरीक्षक श्यामानंद मिश्र ने बताया कि उस्मानपुर से सूचना मिली की पंचायती के दौरान उस्मानपुर सरपंच ने थप्पड़ चला दिया जिससे आक्रोशित व्यक्ति ने सरपंच पर छोड़ा से प्रहार कर दिया सरपंच को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. खरीक पीएचसी से घायल सरपंच को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. सरपंच का फर्द बयान दर्ज होने के बाद कार्यवाही की जाएगी. पुलिस सरपंच पर हमला करने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें