कुल पाठक

शुक्रवार, 22 मई 2020

नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव में हथियार व गोली के साथ अपराधी गिरफ्तार,पकरा में युवक को मारी थी गोली, लूट की घटनाओं में भी रहा है संलिप्त GS NEWS

नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव में 13 मई को दो पक्षों में तनाव के बाद देर रात एक अपराधी द्वारा पकरा के मो बदरुल को गोली मारकर घायल करने के मामले में नवगछिया पुलिस ने एक आपरधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान एक देशी पिस्तौल व एक गोली भी बरामद किया है। हथियार व गोली की बरामदगी मनीष कुमार के निशानदेही पर पुलिस ने केले के खेत से की है। यह सफलता नवगछिया थानाध्यक्ष पुनि राजकपूर कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा की गई कार्रवाई में मिली है। हथियार की बरामदगी के बाद मामले में थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है।  गिरफ्तारी के बाद मनीष कुमार ने पुलिस पूछताछ में 13 मई को दो पक्षों में तनाव से लेकर मो बदरुल को गोली मारे जाने के संदर्भ में कई अहम जानकारियां पुलिस को दी है। मनीष कुमार ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि हत्याकांड के मामले नवगछिया उपकार में बंद आपरधी खगेश सिंह के कहने पर मो बदरुल को गोली मारी थी। खगेश सिंह ने जेल से मोबाइल पर फोन कर इस घटना को अंजाम देने के लिए कहा था। इस घटना को अंजाम देने के लिए पकरा निवासी गौतम सिंह एवं सूरज सिंह ने मुझे हथियार व गोली एवं कुछ पैसे उपलब्ध कराए थे। घटना को अंजाम देने के बाद सूरज और गौतम ने मुझे वह हथियार ले भी लिया है। नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया की पकरा में गोली मारकर घायल करने के मामले में मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मनीष कुमार सड़क पर लूटपाट की घटना में भी संलिप्त रहा है। उसके पास से एक देशी पिस्तौल व गोली भी बरामद किया गया है। गोली मारकर घायल करने के मामले में अन्य दो आपरधी नाम भी सामने आए हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। हथियार व गोली बरामदगी के संदर्भ में पुलिस छापेमारी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें