कुल पाठक

गुरुवार, 21 मई 2020

नवगछिया:पति की लंबी आयु के लिए करोना काल में वट सावित्री व्रत आज, नवगछिया अनुमंडल सहित पूरे भागलपुर जिले में सुहागिन महिला करेगी पूजा-अर्चना GS NEWS


पति की लंबी आयु के लिए किया जाना वाला वट सावित्री व्रत आज 22 मई शुक्रवार को मनाया जाएगा जेठ मास की अमावस्या के दिन मनाने मनाए जाने वाले इस व्रत के दिन महिलाएं मंदिर में पूजा-अर्चना करती है और वटवृक्ष में कच्चा सूत बांधकर अपने पति की लंबी आयु और स्वस्थ रहने की प्रार्थना करेंगी ।  
इस बार यह व्रत कोरोना महामारी के बीच लॉक डाउन में किया जा रहा है लोक डाउन में होने वाली इस पूजा को लेकर व्रतियों में काफी संशय भी है ।  लोक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के बीच इस व्रत को पूरा किया जाएगा
 वहीं इस व्रत को लेकर गुरुवार को बाजारों में भी काफी चहल-पहल रही. आज शुक्रवार को महिला सुहागिन अपने घर पर ही वट वृक्ष की पूजा कर अपने पति के लंबी आयु और स्वस्थ रहने की कामना करेंगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें