बुधवार, 17 जून 2020

गया में भाजपा द्वारा चीन राष्ट्रपति का किया गया पुतला दहन GS NEWS


    


गया में  बुधवार  शाम भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रपति शी.जिनपिंग  का पुतला दहन टावर चौक गया मे  किया गया ।
 पुतला दहन के बाद चीन में निर्मित समानों का बहिष्कार करने का उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि चीन धोखा देने में माहिर हैं, कोरोना वायरस के मामले में पूरे विश्व को गलत सूचना देकर लोगों का जान लेने का कार्य किया हैं ।

विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी  चीन ने जानकारी छूपाने का काम किया है।जानकारी के अभाव में कोरोना वायरस पूरे विश्व को अपने चपेट में ले लिया।आज जब पूरा विश्व कोरोना वायरस से लड़ रहा है तो चीन पूरे विश्व का ध्यान भटकाने के लिए भारत के साथ टकराने का काम किया है। भारत जनसंख्या के दृष्टिकोण से विश्व का दूसरा स्थान है अतः बाजार के हिसाब से भी विश्व में भी दूसरा स्थान है। भारत की तरक्की से चीन आहत है।



भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है।भारत के सेना चीन से काफी मजबूत है।चीन को भी मुँह को खानी पड़ेगी।आज देश नरेन्द्र मोदी के हाथों में मजबूत स्थिति में है।पूरा देश एकजुट होकर चीनी समानों का बहिष्कार कर हमलोग शहीद सैनिकों को प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर भाजपा नेता युगेश कुमार, जिलाउपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, अजय कुमार, जिला महामंत्री प्रशांत कुमार, किरण पाण्डेय, वंदना कुमारी युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, शंभू यादव सहित कई अन्य उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें