शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

नवगछिया :- टोल प्लाजा पर ट्रक चालक के साथ मारपीट GS NEWS

 

 नवगछिया थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर शुक्रवार की देर शाम टोल प्लाजा कर्मी के द्वारा ट्रक चालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट की घटना के संदर्भ में पीड़ित ट्रक चालक ठाकुर गंगटी थाना क्षेत्र के मोरडीहा निवासी सद्दाम मंसूरी ने ट्रक मालिक को सूचना दी.
ट्रक मालिक ने घटना की जानकारी  नवगछिया एसपी एवं नवगछिया थाना अध्यक्ष को दी. पीड़ित चालक ने कहा कि टॉल प्लाजा पर गाड़ी लगाने पर एक व्यक्ति द्वारा जबरन अधिक पैसा मांगने लगा विरोध करने पर वह मारपीट  करने लगा एवं मोबाइल भी छीन लिया. घटना की सूचना मिलने पर ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य स्थल पर पहुचे ओर पूरे मामले की जानकारी ली. ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएन सिंह ने कहा घटना निदंनीय है. इस संबंध में वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया गया है. टोल प्लाजा पर इस तरह की अक्सर होती है. इस संदर्भ में कार्रवाई की मांग की गई हैं. 

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें