कुल पाठक

बुधवार, 19 अगस्त 2020

ओह ! तो इनलोगों को नहीं मिलेगा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, पढ़ें पूरी खबर GS NEWS

वैसे किसान बंधु भाई जिन्हें  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत  ₹6000 वार्षिक मिलता है अब कुछ किसानों को यह लाभ नहीं मिल पाएगा । 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी इस योजना के तहत किसानों को ₹6000 वार्षिक आई के रूप में दिया जा रहा था परंतु अब उन सभी किसानों को जिनका जमीन उनके पिता या दादा के नाम पर है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता । 
जी हां बिल्कुल सही सुना आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की रकम वैसे किसान को नहीं मिल सकता है जिनका जमीन उनके पिता या उनके दादा के नाम पर है तो वह किसान इस योजना का लाभार्थी नहीं बन सकता है इतना ही नहीं उनके घर मैं किसी को सरकारी नौकरी या पेंशन धारी हैं तो उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है। 
इतना ही नहीं यदि कोई पेशेवर निकायों के पास रजिस्टर्ड डॉक्टर हो, इंजिनियर हो, वकील हो या चार्टर्ड अकाउंटेंट हो उन्हें भी इसका लाभ नहीं मिलेगा सेवारत या सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हो,पूर्व सांसद, विधायक या मंत्री हो, या भी इनके परिवार के लोग हों, ये सभी इस योजना के लाभार्थी नहीं बन सकते हैं.वैसे किसान को इसकी लाभ नहीं मिलेगी।। 

RJD को बड़ा झटका : चंद्रिका राय, जयवर्धन यादव और फराज फातमी ज्वाइन करेंगे JDU GS NEWS



तीनों विधायक लगातार गुरुवार को ज्वाइन करेंगे जदयू


 इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. राष्ट्रीय जनता दल में एक और बड़ी टूट की खबर है. आरजेडी के तीन विधायक पार्टी छोड़ अब जदयू का दामन थामेंगे.
जयवर्धन यादव और चंद्रिका राय गुरुवार को जदयू ज्वाइन करेंगे.


इससे पहले आरजेडी से निष्कासित किए गए दरभंगा के केवटी से विधायक फराज फातमी भी कल जदयू की सदस्यता लेंगे.


रामलखन सिंह यादव के पोते है जयवर्धन यादव

पूर्व सीएम दरोगा राय के बेटे है चंद्रिका राय

पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के बेटे है फराज फातमी
लालू यादव के समधी चंद्रिका राय गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो जायेंगे. चंद्रिका राय का जेडीयू में जाना पहले से ही तय माना जा रहा था लेकिन उनके खिलाफ पार्टी ने कोई एक्शन नहीं लिया लालू यादव ने अपने तीन विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था लेकिन चंद्रिका राय उसमें शामिल नहीं थे.

मंगलवार, 18 अगस्त 2020

अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 3257 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 109875 GS NEWS


 बिहार में जानलेवा वाइरस का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है प्रत्येक दिन हजारों की तादात में मरीजों की संख्या सामने आ रही है स्वस्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. 
इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 3257 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 109875 हो गई है. बिहार में फिलहाल 32626 कोरोना के एक्टिव मरीज है.
इससे पहले सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत हुई. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 542 हो गई है. 
मंगलवार को जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 3257 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 109875 हो गया है.

पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1,07,727 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 1787189 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 76706 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 71.94 फ़ीसदी है जबकि अभी भी 29,369 एक्टिव केस मौजूद हैं.

सोमवार, 17 अगस्त 2020

BREAKING कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण बिहार में 6 सितंबर तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, देखें पूरी खबर GS NEWS


अभी अभी इस वक्त की बड़ी खबर बिहार में बढ़ते संक्रमण के हालात को देखते हुए बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया बिहार में पुनः एक बार फिर लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया 
 6 सितंबर तक बिहार में लॉकडाउन बढाने का निर्णय लिया गया है आपको बता दें कि बिहार में संक्रमण का आंकड़ा प्रत्येक दिन दुगुना होते जा रहा है ! 

वहीं बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1लाख के पार पहुंच चुका है! बिहार में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर सरकार ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है. जिसमें पहले की तरह सारी पाबंदियां जारी रहेगी.

बिहार में 6 सितंबर तक बढ़ाया गया लॉकडाउन


मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया फैसला


पहले की तरह जारी रहेगी पाबंदियां

कोरोना की वजह से बढ़ाया गया लॉकडाउन

इन 10 प्वाइंट्स में जानिए किस पर रहेगी पाबंदी-

1. केंद्र सरकार के कार्यालय अपने स्वायत्त/अधीनस्थ कार्यालय और सार्वजनिक निगम 50% कर्मियों के साथ काम करने की अनुमति (सुरक्षा बलों, सार्वजनिक उपयोगिताओं, आपदा प्रबंधन, बिजली उत्पादन और डाकघरों में कर्मचारियों की न्यूनतम संख्या के साथ कार्य करने की अनुमति दी गई है) 

2. बैंकों, आईटी और संबंधित सेवाओं, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, इंटरनेट, दूरसंचार, ई कॉमर्स, पेट्रोल पंप, बिजली उत्पादन आदि के साथ खाद्य, किराना और कृषि आदानों से संबंधित दुकानें और सेवाओं को छूट दी गई है।

3. राज्य सरकार के कार्यालय, इसके स्वायत्त / अधीनस्थ अधिकारी और सार्वजनिक निगम 50 प्रतिशत कर्मियों के साथ काम कर सकेंगे। (सुरक्षा बल, आग और आपातकालीन, आपदा प्रबंधन, चुनाव, सार्वजनिक उपयोगिताओं, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, कृषि, पशुपालन, नगर निकाय, वन अधिकारी, सामाजिक कल्याण के कार्यालय में काम होगा


4. व्यवसायिक और निजी संस्थानों को खोलने की इजाजत होगी। दुकानें भी खुलेंगी। पहले इसकी इजाजात नहीं थी। हालांकि मॉल इसमें शामिल नहीं होंगे। यह जिला प्रशासन पर निर्भर करेगा की दुकानें कब और कितने देर के लिए खोली जाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एक अहम शर्त होगी।

5. लॉकडाउन के दौरान टैक्टी और ऑटो सेवा पूर्व की तरह चलेंगी। बस सेवा को पूरी तरह बंद रखा गया है। मालवाहक गाड़ियों के आनेजाने पर रोक नहीं होगी। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग निजी वाहनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।


6. केवल होम डिलीवरी विकल्प के साथ रेस्तरां को खोलने की अनुमति दी गई है।

7. औद्योगिक प्रतिष्ठानों को आवश्यक एहतियात और सोशल डिस्टेंसिंग के सख्त कार्यान्वयन के उपायों के साथ काम करने की अनुमति होगी।

8. सभी शैक्षणिक, प्रशिक्षण, अनुसंधान और कोचिंग संस्थान आदि बंद रहेंगे।

9. जनभागीदारी वाले सभी पूजा स्थल बंद रहेंगे। बिना किसी अपवाद के किसी भी धार्मिक मंडली की अनुमति नहीं होगी। सभी सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, मनोरंजन, खेल, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोहों और कार्यों को प्रतिबंधित किया जाएगा। स्टेडियमों को दर्शकों के बिना खोलने की अनुमति होगी।

10. सभी चिकित्सा और आवश्यक सेवाएं लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधों के दायरे से बाहर रहेंगी।


गुरुवार, 13 अगस्त 2020

खरीक में बोलेरो की चोरी GS NEWS



खरीक थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क के बगल में अज्ञात चोरों ने गुरुवार की देर रात क्लीनिक के आगे लगे चिकित्सक का वेलेरो गाड़ी की चोरी कर ली. सिवान निवासी गाड़ी चालक सुरेंद्र यादव ने इस संदर्भ में खरीक थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में चालक ने आरोप लगाया है कि सिवान से चिकित्सक को लेकर नवगछिया खरीक आया.रात्रि में बोलेरो गाड़ी आवास के सामने लगाया. सुबह करीब चार बजे जब नींद खुली तो बाहर निकल कर देखा. बोलेरो गायब थी.खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

गोपालपुर: मारपीट घायल विकास साह की मौत इलाज के दौरान सिलीगुडी में GS NEWS

                           
गोपालपुर - पिछले दिनों आपसी जमीन संबंधी विवाद में थाना क्षेत्र के मालपुर में विकास कुमार साह पिता महेन्द्र साह गंभीर रूप से घायल हो गया था.जिसे सीएचसी गोपालपुर से बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल भेज दिया गया था.परन्तु गंभीर स्थिति के कारण मायागंज अस्पताल से सिलीगुडी भेज दिया गया था.जहाँ गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई .परिजनों द्वारा एंबुलेस से शव को गोपालपुर थाना लाया गया.गोपालपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.मिली जानकारी के अनुसार अब आरपित जितेन्द्र साह व उसके भाइयों पर हत्या का मामला चलेगा.

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

नवगछिया:राजनीति के तहत मुझे फंसाया जा रहा है, मैं दुर्गापुर में हूं - टीएन यादव GS NEWS




नवगछिया नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव ने कहा कि उसके साथ राजनीति की जा रही है. हत्या उसके सबसे भरोसेमंद व्यक्ति की हुई है और उसे ही फंसाया जा रहा है. टीएन ने कहा कि वह सात अगस्त से ही पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हैं. संतोष को उसने हटाया नहीं था. सात अगस्त को भी उससे बात हुई है. उसे दुर्गापुर चलने को कहा था लेकिन वह निजी काम मे व्यस्त था. टीएन ने कहा इसी घटना के बहाने कुछ लोग अपना उल्लू सीधा करने में जुट गए हैं. लेकिन कानून पर उन्हें भरोसा है. उसके साथ जरूर न्याय होगा.

गोपालपुर:-गंगा प्रसाद धार में डिमाहा के निकट गरैया के अधेड़ का बोरी में बंद शव बरामद GS NEWS


गोपालपुर - गंगा प्रसाद धार में मध्य विद्यालय डिमाहा के निकट परवत्ता थाना क्षेत्र के 45 वर्षीय बबलू शर्मा का बोरे में बंधा शव बरामद किया गया. ग्रामीणों ने जब सब को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन की तो बबलू शर्मा के परिजन सामने आए और उन्हें उन लोगों ने शव की शिनाख्त की. 
मामले में गोपालपुर थाने में परिजनों के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है तो दूसरी ओर इस मामले में नवगछिया के एक लाइन होटल के संचालक शक के घेरे में है. पुलिस हर एक बिंदु को ध्यान में रखकर छानबीन में जुट गई है. 
जानकारी मिली है कि बबलू शर्मा पिछले 7 महीने से मानसिक रूप से बीमार हो गए थे. इसी कारण व इधर-उधर घूमता रहता था. परिजनों का कहना है कि इसी क्रम में वह नवगछिया विक्रमशिला सेतु पथ पर स्थित एक लाइन ढाबे में भी गया था जहां उसके साथ बुरा सलूक किया गया था. 
परिजनों का कहना है कि बबलू शर्मा के लापता हुए 10 से अधिक दिन हो गए हैं जबकि शव को देखने से भी प्रतीत होता है कि बबलू शर्मा की मृत्यु 7 से 8 दिन पहले ही हो गई होगी. पूरा सब काफी सूज गया है. घटना की सूचना मिलने पर गोपालपुर पुलिस व सर्किल इंसपैक्ट भारत भूषण घटनास्थल पर जाकर मामले की तहकीकात की है तो दूसरी तरफ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. 

बोरे में शव मिलना निश्चित रूप से हत्या की घटना की ओर इशारा कर रहा है लेकिन सवाल यह भी है कि आखिर मानसिक बीमारी से ग्रसित एक अधेड़ की कोई क्यों हत्या करेगा. बहरहाल पुलिस के आलाधिकारी भी इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहें हैं. पुलिस ने दावा भी किया है कि जल्द से जल्द घटना के रहस्यों से पर्दा उठाया जाएगा.

 अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसे किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा. गोपालपुर थानाध्यक्ष सह इंसपैक्टर श्रीकांत भारती ने बताया कि परिजनों के बयान पर मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस छानबीन में जुट गई है सच जल्द ही सामने होगा.

नवगछिया :मृतक संतोष के पिता ने कहा नपं के उपाध्यक्ष टीएन यादव ने करा दी उसके पुत्र की हत्या GS NEWS


 नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर लक्ष्मी होटल के पास सोमवार की देर रात अपराधियों द्वारा रसलपुर निवासी संतोष यादव की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मृतक के पिता सुभाष यादव ने पुलिस को बताया है कि नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव ने उसके पुत्र की हत्या करा दी है.
मामले में मृतक युवक के पिता सुभाष यादव के लिखित बयान पर दर्ज की गयी प्राथमिकी में नवगछिया नगर पंचायत उपाध्यक्ष अभिषेक रमन उर्फ टीएन यादव, उसके बॉडीगार्ड रंगरा थाना क्षेत्र के साधुवा निवासी अरविंद कुमार यादव, अंशु मियां, रसलपुर निवासी प्रवेश उर्फ राजा, नयाटोला निवासी अभिषेक कुमार सहित तीन अज्ञात अपराधियों को नामजद किया है. मालूम हो कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नयाटोला निवासी अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर लिया था. मृतक के पिता सुभाष यादव ने पुलिस को बताया है कि अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव ने पूरी साजिश के तहत मेरे पुत्र की हत्या करवाई है. उन्होंने कहा कि संतोष वर्षो से राजद नेता बाहुबली विनोद यादव के यहां चालक का काम करता था. वर्ष 2015 में विनोद यादव की हत्या के बाद टीएन ने पिता की विरासत को संभाला तो चालक संतोष उसका भरोसेमंद माना जाता था. एक माह पूर्व संतोष का टीएन यादव के बॉडी गार्ड अरविंद यादव से कुछ विवाद हुआ था. जिसके बाद टीएन यादव ने संतोष को काम से हटा दिया. इसके बाद संतोष खुद के काम पर ध्यान देने लगा. इसी दौरान उसने रविवार को एक गाड़ी खरीदी थी. गाड़ी खरीदने के बाद अपराधियों ने उसे आगे बढ़ता देख उसकी हत्या की साजिश रच डाली. प्रवेश उर्फ राजा ने उसे पार्टी देने के नाम पर उसके साथ घर से निकला रास्ते मे अरविंद एवं अंशु मियां भी उसके साथ हो गया. इसके बाद बंधु होटल के बगल स्थित ढाबा पहुचा. जहां अभिषेक कुमार सहित अपराधी पहुचें. सबों ने उसे विश्वास में लेकर उसके साथ खाना पीना किया और वहां से लक्ष्मी होटल की ओर बढ़े. लक्ष्मी होटल के पास पहुचने के बाद अपराधियों ने पूरी योजना के साथ संतोष की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि संतोष की हत्या के बाद अपराधी उसके शव को गायब करने की योजना में थे.
संतोष को गोली मारे जाने का बाद परिजनों को भ्रामक जानकारी  मिलने के बाद उन्हें भटकना पड़ा. परिजनों एवं पुलिस की गायिविधि होने के कारण शव को लक्ष्मी होटल के पास ट्रेक्टर के नीचे शव को छोड़ कर सभी अपराधी फरार हो गए. 
कहते हैं थानेदार
नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. हत्याकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

नवगछिया में फिर रिकॉर्ड टूटा, 53 लोग हुए कोरोना संक्रमित, नारायणपुर से सामने आए 25 मामले GS NEWS


नवगछिया में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं. 
नवगछिया अनुमंडल में विभिन्न जगहों से सामने आए मामलों में 53 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं.
 मालूम हो कि नवगछिया में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

गोपालपुर:- फिर मिले चार कोरोना संक्रमित GS NEWS


प्रतिनिधि गोपालपुर - मध्य विद्यालय बडी मकंदपुर में शिविर लगा कर पीएचसी गोपालपुर द्वारा 77 लोगों की जाँच रैपिड एंटीजन किट से किया गया.
 जिसमें चार ग्रामीण कोरोना संक्रमित पाये गये. यह जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय ने दी.