गोसाईं गाँव समाचार
कुल पाठक
बुधवार, 19 अगस्त 2020
ओह ! तो इनलोगों को नहीं मिलेगा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, पढ़ें पूरी खबर GS NEWS
RJD को बड़ा झटका : चंद्रिका राय, जयवर्धन यादव और फराज फातमी ज्वाइन करेंगे JDU GS NEWS
मंगलवार, 18 अगस्त 2020
अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 3257 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 109875 GS NEWS
सोमवार, 17 अगस्त 2020
BREAKING कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण बिहार में 6 सितंबर तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, देखें पूरी खबर GS NEWS
इन 10 प्वाइंट्स में जानिए किस पर रहेगी पाबंदी-
1. केंद्र सरकार के कार्यालय अपने स्वायत्त/अधीनस्थ कार्यालय और सार्वजनिक निगम 50% कर्मियों के साथ काम करने की अनुमति (सुरक्षा बलों, सार्वजनिक उपयोगिताओं, आपदा प्रबंधन, बिजली उत्पादन और डाकघरों में कर्मचारियों की न्यूनतम संख्या के साथ कार्य करने की अनुमति दी गई है)
2. बैंकों, आईटी और संबंधित सेवाओं, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, इंटरनेट, दूरसंचार, ई कॉमर्स, पेट्रोल पंप, बिजली उत्पादन आदि के साथ खाद्य, किराना और कृषि आदानों से संबंधित दुकानें और सेवाओं को छूट दी गई है।
3. राज्य सरकार के कार्यालय, इसके स्वायत्त / अधीनस्थ अधिकारी और सार्वजनिक निगम 50 प्रतिशत कर्मियों के साथ काम कर सकेंगे। (सुरक्षा बल, आग और आपातकालीन, आपदा प्रबंधन, चुनाव, सार्वजनिक उपयोगिताओं, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, कृषि, पशुपालन, नगर निकाय, वन अधिकारी, सामाजिक कल्याण के कार्यालय में काम होगा
4. व्यवसायिक और निजी संस्थानों को खोलने की इजाजत होगी। दुकानें भी खुलेंगी। पहले इसकी इजाजात नहीं थी। हालांकि मॉल इसमें शामिल नहीं होंगे। यह जिला प्रशासन पर निर्भर करेगा की दुकानें कब और कितने देर के लिए खोली जाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एक अहम शर्त होगी।
5. लॉकडाउन के दौरान टैक्टी और ऑटो सेवा पूर्व की तरह चलेंगी। बस सेवा को पूरी तरह बंद रखा गया है। मालवाहक गाड़ियों के आनेजाने पर रोक नहीं होगी। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग निजी वाहनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
6. केवल होम डिलीवरी विकल्प के साथ रेस्तरां को खोलने की अनुमति दी गई है।
7. औद्योगिक प्रतिष्ठानों को आवश्यक एहतियात और सोशल डिस्टेंसिंग के सख्त कार्यान्वयन के उपायों के साथ काम करने की अनुमति होगी।
8. सभी शैक्षणिक, प्रशिक्षण, अनुसंधान और कोचिंग संस्थान आदि बंद रहेंगे।
9. जनभागीदारी वाले सभी पूजा स्थल बंद रहेंगे। बिना किसी अपवाद के किसी भी धार्मिक मंडली की अनुमति नहीं होगी। सभी सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, मनोरंजन, खेल, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोहों और कार्यों को प्रतिबंधित किया जाएगा। स्टेडियमों को दर्शकों के बिना खोलने की अनुमति होगी।
10. सभी चिकित्सा और आवश्यक सेवाएं लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधों के दायरे से बाहर रहेंगी।
गुरुवार, 13 अगस्त 2020
खरीक में बोलेरो की चोरी GS NEWS
गोपालपुर: मारपीट घायल विकास साह की मौत इलाज के दौरान सिलीगुडी में GS NEWS
मंगलवार, 11 अगस्त 2020
नवगछिया:राजनीति के तहत मुझे फंसाया जा रहा है, मैं दुर्गापुर में हूं - टीएन यादव GS NEWS
गोपालपुर:-गंगा प्रसाद धार में डिमाहा के निकट गरैया के अधेड़ का बोरी में बंद शव बरामद GS NEWS
नवगछिया :मृतक संतोष के पिता ने कहा नपं के उपाध्यक्ष टीएन यादव ने करा दी उसके पुत्र की हत्या GS NEWS
मामले में मृतक युवक के पिता सुभाष यादव के लिखित बयान पर दर्ज की गयी प्राथमिकी में नवगछिया नगर पंचायत उपाध्यक्ष अभिषेक रमन उर्फ टीएन यादव, उसके बॉडीगार्ड रंगरा थाना क्षेत्र के साधुवा निवासी अरविंद कुमार यादव, अंशु मियां, रसलपुर निवासी प्रवेश उर्फ राजा, नयाटोला निवासी अभिषेक कुमार सहित तीन अज्ञात अपराधियों को नामजद किया है. मालूम हो कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नयाटोला निवासी अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर लिया था. मृतक के पिता सुभाष यादव ने पुलिस को बताया है कि अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव ने पूरी साजिश के तहत मेरे पुत्र की हत्या करवाई है. उन्होंने कहा कि संतोष वर्षो से राजद नेता बाहुबली विनोद यादव के यहां चालक का काम करता था. वर्ष 2015 में विनोद यादव की हत्या के बाद टीएन ने पिता की विरासत को संभाला तो चालक संतोष उसका भरोसेमंद माना जाता था. एक माह पूर्व संतोष का टीएन यादव के बॉडी गार्ड अरविंद यादव से कुछ विवाद हुआ था. जिसके बाद टीएन यादव ने संतोष को काम से हटा दिया. इसके बाद संतोष खुद के काम पर ध्यान देने लगा. इसी दौरान उसने रविवार को एक गाड़ी खरीदी थी. गाड़ी खरीदने के बाद अपराधियों ने उसे आगे बढ़ता देख उसकी हत्या की साजिश रच डाली. प्रवेश उर्फ राजा ने उसे पार्टी देने के नाम पर उसके साथ घर से निकला रास्ते मे अरविंद एवं अंशु मियां भी उसके साथ हो गया. इसके बाद बंधु होटल के बगल स्थित ढाबा पहुचा. जहां अभिषेक कुमार सहित अपराधी पहुचें. सबों ने उसे विश्वास में लेकर उसके साथ खाना पीना किया और वहां से लक्ष्मी होटल की ओर बढ़े. लक्ष्मी होटल के पास पहुचने के बाद अपराधियों ने पूरी योजना के साथ संतोष की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि संतोष की हत्या के बाद अपराधी उसके शव को गायब करने की योजना में थे.
संतोष को गोली मारे जाने का बाद परिजनों को भ्रामक जानकारी मिलने के बाद उन्हें भटकना पड़ा. परिजनों एवं पुलिस की गायिविधि होने के कारण शव को लक्ष्मी होटल के पास ट्रेक्टर के नीचे शव को छोड़ कर सभी अपराधी फरार हो गए.