कुल पाठक

570,885

रविवार, 9 अगस्त 2020

नारायणपुर में श्रमदान कर बनाया बॉस का पुल GS NEWS

 नारायणपुर -प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव के वार्ड संख्या छ: में बारिश का पानी एवं गंगा नदी के तरसोंय के पानी आने पर आवागमन बाधित होने पर युवाओं ने श्रमदान कर बॉस पुल का निर्माण कर आवागमन शुरू किया. मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार सहित अन्य युवाओं ने बढचढकर सहयोग किया. मौके पर बबलू यादव ,मनोज यादव ,नागे सिंह ,प्रजापति, नीतीश ,प्रोमद सिंह,पंकज सिंह, दीपक यादव व अन्य युवा बुजुर्ग सहित बलाहा के मुखिया तनीशी सिंह के  सहयोग से निर्माण को बताया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें