गंगा के पानी का जलस्तर बढ़नें के कारण गोसाईं गाँव लक्ष्मीपुर बांध के पास जलस्तर बढ़नें लगा है । बीती रात से ही जल स्तर से लोगों के बीच भय पैदा होने लगा है । गोसाईं गाँव के किसान सुबोध यादव ने बताया की जलस्तर में वृद्धि होना अशुभ संकेत है । कारण बड़े गड्ढे में पानी पहले से लबालब भरा है । पानी आने के चंद घंटों में पानी फ़ैल जायेगा । लोग फ़िर से तबाही की और आगे बढ़ जाएंगें ।
हालाकिं दोपहर 2 बजे तक जलस्तर बांध के नीचे ही है । मगर वृद्धि जारी हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें