GS:
नवगछिया के नगरह गाँव में स्थित महाश्मशानी उग्रकालिका सिद्ध शक्ति पीठ में आयोजित होनें वाले श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा यज्ञ हेतु आज नगरह बैसी गाँव में कमिटी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी । महायज्ञ का आयोजन 8 नवम्बर को कलश यात्रा , 9 नवम्बर से 13 नवम्बर तक महायज्ञ होगा , मौकें पर कई कथावाचक व आकाशवाणी के कलाकारों की भक्तिमय प्रस्तुति होगी । आज के बैठक में स्वामी आगमानंद जी महाराज उर्फ़ रामु बाबा सहित कई ग्रामीण व बाबा के भक्त उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें