शनिवार, 1 अक्टूबर 2016

GS खास : बांस की ख़तरनाक चचरी पुल से पार करते हैं लोग ।

गोसाईं गाँव समाचार GS:
मकंदपुर चौक से गोपालपुर रोड में बड़ी मकंदपुर धरहरा के पास 14नo मुख्य सड़क पर स्थित भमरा के पास बाढ़ से ध्वस्त हुए सड़क पर तात्कालिक बनें चचरी पुल से होकर मोटर सवार तक गुजरने में पीछे नहीं हो रहे हैं ।


बांस का बना चचरी पुल भी आवागमन के कारण कई स्थानों पर कमजोर पड़ गया हैं । जो किसी भी समय वजन अधिक होनें पर ध्वस्त हो सकती हैं और सवार की जान जा सकती हैं । भमरा के नीचें पानी नहीं हैं । बिलकुल सूखा बड़ा गड्ढा  होनें पर भी प्रशासन का ध्यान नहीं गया हैं जबकि हर दिन गोपालपुर प्रखंड के सभी कर्मचारी व अधिकारी भमरा के पास होते हुए धरहरा गाँव होकर गुजरते हैं ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें