GS:
आस्था का महापर्व छठ पूजा आज सोमवार के प्रातःकालीन अर्घ के साथ संपन्न हो गया । छठ पूजा के अवसर पर गोसाईं गाँव के गंगा घाट पर भगवान भास्कर को श्रद्धापूर्ण अर्घ दी गयी । मौके पर नवगछिया अनुमंडल पुलिस प्रशासन व दंडाधिकारी रंजन कुमार गुप्ता के देख रेख में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गए । गोसाईं गाँव गंगा घाट पर तक़रीबन 3000 लोग जमा हुए , गंगा पानी में आराधना करनें में पुरुषों की संख्या से अधिक महिला व्रती की संख्या थी । गोसाईं गाँव के पूरे गाँव में जहां चकाचौध रौशनी के साथ - साथ घाट की सजावट की गयी थी तो वहीं मधुर संगीत व कई बैंड बाजों से माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया गया ।
Jai ho chati maiya ki
जवाब देंहटाएं