सोमवार, 20 फ़रवरी 2017

नहीं रहीं नवगछिया में शिक्षा की अलख जलानें वाली दीप्ती मेम

GS:

नवगछिया की धरती पर अंग्रेजी माध्यम की अलख जलानें वाली तथा नवगछिया अनुमंडल में अंग्रेजी माध्यम के स्कुल की नींव रखनें वाली सावित्री पब्लिक स्कूल की प्राचार्य  दीप्ती दत्ता मेम का आज सुबह निधन हो गया । जिसे जहाँ ख़बर मिल रही हैं वहीं वो सुन अवाक् रह रहा हैं ।।

शिक्षा क्षेत्र के देवी कहें जानें वाली मेम के अंतिम दर्शन के लिए  नवगछिया के सावित्री पब्लिक में जहाँ नवगछिया के लोगों का ताँता लगा हुआ हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें