सोमवार, 6 मार्च 2017

नवगछिया : वाहन के धक्के से बच्चे की मौत , खून से लाल हुई NH31

GS:

नवगछिया के मड़वा चौक पर घटित हुई घटना

नवगछिया: बिहपुर प्रखंड के NH 31 महंथ स्थान चौक के पास अज्ञात वाहन के धक्के लगने से बच्चे की मौत ही गयी है सूत्रों में मिली जानकारी के अनुसार इस बच्ची का उम्र 10 वर्ष के आस पास है ग्रामीणइस घटना से उग्र हो कर सड़क जाम कर दिया मौके पर पुलिस पहुच चुकी है और अज्ञात वाहन की तलाश कर रही बच्ची की माँ का रो रो कर बुरा हाल हो गया है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे अपनी दादी के साथ बुवा को चढाने के लिये गया था उस वक्त वो बच्चे भी अपनी दादी के साथ ही था, जब उसकी दादी अपनी बेटी को बस पर चढ़ा कर वापस घर जाने के लिये NH 31 पार की तो उस समय बच्चे सड़क पार नहीं किया था तो वो अपनी दादी को सड़क पार होते देख कर अचानक सड़क पार होने लगा तो नियंत्रण हीन पिकअप ने कोरचक्का निवासी बालक का घटना स्थल पर ही मौत हो गयी घटना होने के बाद चालक पिकअप लेकर भागने में सफल रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें